621: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. भारत में 2.5 लाख रुपए वार्षिक आय आयकर से मुक्त है |
2. भारत में ₹10 लाख से अधिक की आय पर कर की दर 40% है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में 2.5 लाख रुपए वार्षिक आय आयकर से मुक्त है |
भारत में ₹10 लाख से अधिक की आय पर कर की दर 30% है |
ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक परंतु 80 वर्ष से कम है कि ₹3 लाख तक की आय तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति की 5 लाख तक की आय आयकर से मुक्त है |
621: Consider the following statements
1. Annual income of Rs 2.5 lakhs in India is exempt from income tax.
2. The tax rate on income above ₹ 10 lakh is 40% in India.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
2.5 lakhs annual income in India is exempt from income tax.
The tax rate on income above ₹ 10 lakh in India is 30%.
Individuals whose age is more than 60 years but less than 80 years that income up to ₹ 3 lakh and income of person above 80 years up to 5 lakh is exempt from income tax.
622: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. वर्ष 2019-20 में करों से कुल 24.6 लाख करोड़ रुपए की प्राप्ति का अनुमान है |
2. कर राजस्व में सर्वाधिक हिस्सा वस्तु एवं सेवा कर का है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
वर्ष 2,019-20 में करों से कुल 24.6 लाख करोड़ रुपए की प्राप्ति का अनुमान है |
कर राजस्व में सर्वाधिक हिस्सा निगम कर (7.66 लाख करोड़ों रुपए) का है | इसके बाद वस्तु एवं सेवा कर (6.63 लाख करोड़ रुपए) व आयकर (5.69 लाख करोड़ रुपए) शीर्ष हिस्सेदारी रखते हैं |
622: Consider the following statements-
1. A total of Rs 24.6 lakh crore is expected to be collected from taxes in the year 2019-20.
2. Goods and Services Tax accounts for the largest share of tax revenue.-
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Total revenue of Rs 24.6 lakh crore is estimated from taxes in the year 2019-20.
Corporation tax (7.66 lakh crores rupees) accounts for the largest share of tax revenue. After this, Goods and Services Tax (Rs. 6.63 lakh crore) and Income Tax (Rs. 5.69 lakh crore) hold the top share.
623: भारत में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस किस कम्पनी का है ?
(A) अमेजन
(B) फ्लिप्कार्ट
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) सिओमी
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने 21 अगस्त 2019 को यहां अपने दुनिया के सबसे बड़े परिसर का शुभारंभ किया। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह अमेरिका के बाहर अमेजन के स्वामित्व वाला यह एकमात्र परिसर है। इसमें 15,000 कर्मचारी काम करेंगे। भारत में अमेजन के कर्मचारियों की संख्या 62,000 तक पहुंच गई है। बयान में कहा गया है कि कुल क्षेत्रफल के हिसाब से यह अमेजन की एक ही स्थान पर दुनियाभर में सबसे बड़ी इमारत है। इसमें 18 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल है और यह 30 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनी है। अमेजन ने इस परिसर की आधाशिला 30 मार्च, 2016 को रखी थी।
623: Which company has the world's largest office located in India?
(A) Amazon
(B) Flipkart
(C) Microsoft
(D) Xiomi
E-commerce giant Amazon launched its world's largest campus here on 21 August 2019. The statement issued by the company said that this is the only Amazon owned campus outside the US. It will employ 15,000 employees. Amazon's workforce in India has reached 62,000. The statement said that according to the total area, it is the largest building in the world at one place by Amazon. It has 18 lakh square feet of office space and is built on an area of 3 million square feet. On March 30, 2016, Amazon laid the foundation stone of this complex.
624: भारत में प्राथमिक घाटे की अवधारणा को किस वर्ष प्रारंभ किया गया ?
(A) 1995-96 के बजट से
(B) 1997-98 के बजट से
(C) 1991-92 के बजट से
(D) इनमें से कोई नहीं
प्राथमिक घाटा वर्ष 2019-20 में जीडीपी का मात्र 0.2 प्रतिशत ही अनुमानित है | भारत में प्राथमिक घाटे की अवधारणा को वर्ष 1997-98 के बजट से प्रारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य गणना वर्ष के राजकोषीय घाटे की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है |
624: In which year was the concept of primary deficit introduced in India?
(A) From the budget of 1995-96
(B) From 1997-98 budget
(C) From the 1991-92 budget
(D) None of these
The primary deficit is estimated to be only 0.2 percent of GDP in the year 2019-20.
The concept of primary deficit in India has been started from the budget of 1997-98 which is intended to assess the actual situation of the fiscal deficit of the calculation year.
625: अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टाक्स फोर्स (एफएटीएफ) ने हाल ही में, किस एशियाई देश को काली सूची में शामिल किया ?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टाक्स फोर्स (एफएटीएफ) के एशिया पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) ने 23 अगस्त 2019 को पाकिस्तान को वैश्विक मानकों को पूरा करने में विफलता के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। यह फैसला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में दो दिन चली बैठक में किया गया। पाकिस्तान अभी तक एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल था।
625: Which Asian country was included in the black list by the international body Financial Action Task Force (FATF) recently?
(A) China
(B) Bangladesh
(C) Pakistan
(D) None of these
Recently, the Asia Pacific Group (APG) of the Financial Action Talks Force (FATF), an international body tracking Terror funding, put Pakistan on the blacklist for its failure to meet global standards on 23 August 2019. The decision was taken in a two-day meeting in the Australian capital of Canberra. Pakistan was yet included in the FATF gray list.
626: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. किसी वर्ष विशेष में सरकार द्वारा लिए गए समस्त आंतरिक एवं बाह्य ऋणों का योग ही राजकोषीय घाटा कहलाता है |
2. वर्ष 2019-20 में यह जी.डी.पी. का 5.5 प्रतिशत अनुमानित है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
किसी वर्ष विशेष में सरकार द्वारा लिए गए समस्त आंतरिक एवं वाह्य ऋणों का योग ही राजकोषीय घाटा कहलाता है |
2019-20 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.3% अनुमानित है |
626: Consider the following statements- 1. The sum of all internal and external debts taken by the government in a particular year is called fiscal deficit. 2. In the year 2019-20, this is estimated at 5.5 percent of G.D.P.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The fiscal deficit is the sum of all internal and external debts taken by the government in a particular year.
The fiscal deficit is estimated at 3.3% of GDP in 2019-20.
627: भारत में बजट की प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा जाता है | इन चरणों में सम्मिलित हैं-
1.बजट का निर्माण
2.अधिनियमन
3.पुनर्विलोकन
4.अंकेक्षण
5. क्रियान्वयन
6. संक्षेपण
(A) केवल 1,2, 3 व 4
(B) केवल 1,2, 3 व 6
(C) केवल 1, 2, 4 व 5
(D) केवल 1,3, 5 व 6
भारत में बजट की प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा जाता है, बजट का निर्माण, अधिनियमन, क्रियान्वयन तथा अंकेक्षण |
627: The budgeting process in India is divided into four phases. These steps include-
1. Construction of budget
2.Administration
3. Review
4. Audit
5. Implementation
6. Condensation
(A) 1,2, 3 and 4 only
(B) 1,2, 3 and 6 only
(C) 1, 2, 4 and 5 only
(D) 1,3, 5 and 6 only
The budgeting process in India is divided into four phases, budget formulation, enactment, implementation and audit.
628: इनमे से कौन हाल ही में, BCCI का टाइटल स्पॉन्सर बना है?
(A) S.B.I.
(B) MI
(C) Paytm
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, पेटीएम की मालिक “वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड” ने बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिये प्रायोजन अधिकार बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की |
628: Which of the following has recently become the title sponsor of BCCI?
(A) S.B.I.
(B) MI
(C) Paytm
(D) None of these
Recently, Paytm's owner "One 97 Communications Private Limited" succeeded in retaining BCCI's sponsorship rights for international and domestic matches.
629: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.भारत में बजट पद्धति की शुरुआत भारत के पहले वायसराय लॉर्ड कर्जन के कार्यकाल में हुई।
2. स्वतंत्रता के बाद भारत का प्रथम बजट आर.के. षणमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को प्रस्तुत किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है।
(D) कोई भी सही नहीं है।
भारत में बजट पद्धति की शुरुआत भारत के पहले वायसराय लॉर्ड कैनिंग के कार्यकाल में हुई । स्वतंत्रता के बाद भारत का प्रथम बजट आर.के. षणमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को प्रस्तुत किया।
629: Consider the following statements-
1. The budget system in India started during the tenure of Lord Curzon, the first Viceroy of India.
2. India's first budget after independence, R.K. Shanmukham Chetty presented on 26 November 1947.
Which of the above statements is / are correct ?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct.
(D) Nobody is right.
The budget system in India began during the tenure of Lord Canning, the first Viceroy of India. India's first budget after independence, R.K. Shanmukham Chetty presented on 26 November 1947.
630: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. राजस्व मद में घाटा राजस्व घाटा कहलाता है।
2. वर्ष 2019-20 हेतु प्रस्तुत बजट में 4.85 लाख करोड़ रुपए का राजस्व घाटा अनुमानित है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है।
(C) 1 और 2 दोंनो सही है।
(D) इनमे से कोई नहीं।
राजस्व प्राप्तियों के तुलना में राजस्व व्यय के अधिक हो जाने से राजस्व घाटा उत्पन्न होता है |
वर्ष 2019-20 हेतु प्रस्तुत बजट में 4.85 लाख करोड़ रुपए का राजस्व घाटा अनुमानित है जो वर्ष 2019-20 हेतु अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 2.3% है ।
630: Consider the following statements -
1. The deficit in the revenue head is called the revenue deficit.
2. In the budget presented for the year 2019-20, a revenue loss of Rs. 4.85 lakh crore is estimated.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct.
(D) None of these.
Revenue deficit arises due to higher revenue expenditure than revenue receipts.
In the budget presented for the year 2019-20, a revenue deficit of Rs 4.85 lakh crore is estimated which is 2.3% of the estimated GDP for the year 2019-20.