• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 611: किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां” सम्मान से नवाजा ?
  • (A) बहरीन
  • (B) कुवैत
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) अफगानिस्तान
  • 612: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है | 2. इस योजना के तहत एक करोड़ खुदरा व्यापारी एवं छोटे दुकानदार लाभान्वित होंगे | उपरोक्त कथनों में कौन से सही है /हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 613: अगस्त 2019 में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने वाली खिलाड़ी कौन हैं ?
  • (A) दीपिका कुमारी
  • (B) कोमालिका बारी
  • (C) बोम्बयला देवी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 614: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. बजट 2019-20 में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा की गई है | 2. वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करने हेतु जीरो बजट फार्मिंग पर जोर दिया जाएगा |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 615: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ?
  • (A) सायना नेहवाल
  • (B) अश्विनी पोनप्पा
  • (C) पी.वी. सिंधु
  • (D) ज्वाला गुट्टा
  • 616: 'द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी' पुस्तक का लोकार्पण किसने किया ?
  • (A) प्रहलाद सिंह पटेल
  • (B) सुषमा स्वराज
  • (C) नरेन्द्र मोदी
  • (D) अरुण जेटली
  • 617: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. वर्ष 2019-20 हेतु प्रस्तुत बजट में वित्त मंत्री ने निकट भविष्य में भारत को 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का एक बड़ा लक्ष्य रखा है | 2. 1 जुलाई 2019 को विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत 2.73 बिलियन डॉलर की जी.डी.पी. के साथ विश्व की सातवीं सर्वाधिक बड़ी अर्थव्यवस्था है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 618: अरुण जेटली का हाल में निधन हो गया | उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए- 1. वे सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री रहे | 2. वे भारत सरकार में वित्त मंत्री रहे | 3. वे अहमदाबाद सीट से लोक सभा सदस्य रहे | 4. वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे |
  • (A) केवल 1 व 3 सही हैं
  • (B) केवल 1,2 व 3 सही हैं
  • (C) केवल 2 व 3 सही हैं
  • (D) केवल 1, 2 व 4 सही हैं
  • 619: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. बजट 2019-20 में कुल 338949.5 करोड रुपए की सब्सिडी प्रस्तावित है जो सकल व्यय का लगभग 12% है | 2. वर्ष 2019-20 हेतु प्रस्तावित कुल सब्सिडी में खाद्य, उर्वरक, पेट्रोलियम तथा ब्याज भुगतान सब्सिडी की प्रमुख मदें हैं |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 620: 'विरासत विवाद समाधान योजना' का सम्बन्ध है-
  • (A) कर विवादों के समाधान से
  • (B) निगम कर से
  • (C) पेट्रोल और डीजल पर विशेष अतिरिक्त शुल्क से
  • (D) कर के नगद भुगतान से