611: किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां” सम्मान से नवाजा ?
(A) बहरीन
(B) कुवैत
(C) सऊदी अरब
(D) अफगानिस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निमंत्रण पर अधिकारिक रूप से बहरीन की यात्रा पर गये थे। वे बहरीन के यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। बहरीन के राजा के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन के सम्मान “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां” से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान बहरीन भारत और बहरीन के द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए दिया गया है।
611: Which country honored Prime Minister Modi with "The King Hamad Order of the Renaissance"?
(A) Bahrain
(B) Kuwait
(C) Saudi Arab
(D) Afghanistan
Prime Minister Narendra Modi officially visited Bahrain at the invitation of Prince Khalifa bin Salman Al Khalifa. He is the first Indian Prime Minister to visit Bahrain. Prime Minister Narendra Modi was awarded Bahrain's honor "The King Hamad Order of the Renaissance" during a meeting with the King of Bahrain. He has been given this honor for strengthening the bilateral relations between Bahrain India and Bahrain.
612: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है |
2. इस योजना के तहत एक करोड़ खुदरा व्यापारी एवं छोटे दुकानदार लाभान्वित होंगे |
उपरोक्त कथनों में कौन से सही है /हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
छोटे कारोबारियों को पेंशन सहायता उपलब्ध कराने हेतु 1.5 करोड़ रुपए से कम का वार्षिक कारोबार करने वाले खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों को पेंशन सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है इस योजना के तहत 3 करोड़ खुदरा व्यापारी एवं छोटे दुकानदार लाभान्वित होंगे |
612: Consider the following statements
1. In the budget 2019-20, it has been decided to start the Pradhan Mantri Karma Yogi Maandhan Yojana.
2. One crore retail traders and small shopkeepers will be benefited under this scheme.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
To provide pension assistance to small traders, it has been decided to introduce Pradhan Mantri Karma Yogi Maandhan Yojana to provide pension assistance to retail traders and shopkeepers having an annual turnover of less than Rs 1.5 crore and under this scheme 3 crore retailers and Small shopkeepers will benefit.
613: अगस्त 2019 में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने वाली खिलाड़ी कौन हैं ?
(A) दीपिका कुमारी
(B) कोमालिका बारी
(C) बोम्बयला देवी
(D) इनमें से कोई नहीं
टाटा तीरंदाजी अकादमी की कोमलिका बारी ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुई विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में स्वर्णिम निशाना साधकर इतिहास रच दिया। कोमलिका ने 25 अगस्त को खेले गए फाइनल में जापान की वाका सोनोडा पर 7-3 से जीत के बाद महिला कैडेट रिकर्व श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। 17 साल की कोमलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी तीरंदाज बनीं। उनसे पहले दीपिका कुमारी ने 2009 में यह खिताब जीता था।
613: Who is the player to win the World Youth Archery Championship title in August 2019?
(A) Deepika Kumari
(B) Komalika Bari
(C) Bombayla Devi
(D) None of these
Komalika Bari of Tata Archery Academy created history by targeting gold in the final of the World Youth Archery Championship held in Madrid, capital of Spain. Komalika won the gold medal in the women's cadet recurve category after a 7-3 win over Japan's Waka Sonoda in the final played on 25 August. 17-year-old Komalika became India's second archer in the under-18 category to become world champion. Before him, Deepika Kumari won this title in 2009.
614: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. बजट 2019-20 में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा की गई है |
2. वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करने हेतु जीरो बजट फार्मिंग पर जोर दिया जाएगा |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
बजट 2019-20 में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा की गई है |
वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने हेतु जीरो बजट फार्मिंग पर जोर दिया जाएगा
614: Consider the following statements-
1. Prime Minister Matsya Sampada Yojana has been announced in the budget 2019-20 with an aim to promote fisheries.
2. Zero budget farming will be emphasized to double the income of farmers by the year 2024.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Prime Minister Matsya Sampada Yojana has been announced in the budget 2019-20 with the objective of promoting fisheries. Zero budget farming will be emphasized to double the income of farmers by the year 2022
615: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ?
(A) सायना नेहवाल
(B) अश्विनी पोनप्पा
(C) पी.वी. सिंधु
(D) ज्वाला गुट्टा
25 अगस्त 2019 को भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा दिया।
वे इस टूर्नामेंट के 42 साल के इतिहास में चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय बन गईं। सिंधु 2018, 2017 में रजत और 2013, 2014 में कांस्य पदक जीती थीं। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों में साइना नेहवाल 2015 के फाइनल में हार गई थीं। पुरुषों में 1983 में प्रकाश पादुकोण और इस साल बी साई प्रणीत कांस्य पदक जीते थे। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 2011 में महिला डबल्स में कांस्य जीती थी।
615: Who became the first Indian player to win the World Badminton Championship?
(A) Saina Nehwal
(B) Ashwini Ponnappa
(C) P.V. Sindhu
(D) Jwala Gutta
On 25 August 2019, India's star shuttler P.V. Sindhu defeated Japan's Nozomi Okuhara in the final of the World Badminton Championship.
She became the first Indian to become the champion in the 42-year history of the tournament. Sindhu won silver in 2018, 2017 and bronze in 2013, 2014. Earlier Saina Nehwal among the Indian players had lost in the 2015 final. Among the men, Prakash Padukone won bronze medals in 1983 and B. Sai Praneeth this year. Jwala Gutta and Ashwini Ponnappa won bronze in women's doubles in 2011.
616: 'द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी' पुस्तक का लोकार्पण किसने किया ?
(A) प्रहलाद सिंह पटेल
(B) सुषमा स्वराज
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) अरुण जेटली
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा नई दिल्ली में ‘द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी’ का लोकार्पण किया गया । इस पुस्तक को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के साथ मिलकर तैयार किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोती मनु गाँधी की डायरी के प्रथम खंड का गुजराती से अंग्रेजी में अनुवाद डॉ. त्रिदिप सुहृद ने किया है।
इस डायरी में गांधी जी की 1943 से 1944 के बीच की दिनचर्या दर्ज़ है। मनु गाँधी (मृदुला) महात्मा गाँधी के भतीजे जयसुखलाल अमृतलाल गाँधी की पुत्री थीं। वे 30 जनवरी, 1948 तक गांधीजी के साथ रही थीं।
616: Who released the book 'The Diary of Manu Gandhi'?
(A) Prahlada Singh Patel
(B) Sushma Swaraj
(C) Narendra Modi
(D) Arun Jaitley
The Diary of Manu Gandhi was released by Union Minister Prahlad Singh Patel in New Delhi. This book has been produced by the National Archives of India in association with Oxford University Press. The first volume of the diary of Manu Gandhi, granddaughter of the Father of the Nation Mahatma Gandhi, has been translated from Gujarati into English by Dr. Tridip Suhrid. This diary records Gandhiji's routine from 1943 to 1944. Manu Gandhi (Mridula) was the daughter of Mahatma Gandhi's nephew Jayasuklal Amritlal Gandhi. She was with Gandhiji till January 30, 1948.
617: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. वर्ष 2019-20 हेतु प्रस्तुत बजट में वित्त मंत्री ने निकट भविष्य में भारत को 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का एक बड़ा लक्ष्य रखा है |
2. 1 जुलाई 2019 को विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत 2.73 बिलियन डॉलर की जी.डी.पी. के साथ विश्व की सातवीं सर्वाधिक बड़ी अर्थव्यवस्था है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
वर्ष 2019 20 हेतु प्रस्तुत बजट में वित्त मंत्री ने निकट भविष्य में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का एक बड़ा लक्ष्य रखा है
1 जुलाई 2019 को विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत 2.73 बिलियन डॉलर की जी.डी.पी. के साथ विश्व की सातवीं सर्वाधिक बड़ी अर्थव्यवस्था है |
617: Consider the following statements-
1. In the budget presented for the year 2019-20, the Finance Minister has set a major goal of making India a $ 7 trillion economy in the near future.
2. According to data released by the World Bank on 1 July 2019, India had a GDP of $ 2.73 billion is the seventh largest economy in the world.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
In the budget presented for the year 2019 20, the Finance Minister has set a big goal to make India a $ 5 trillion economy in the near future.
According to the data released by the World Bank on 1 July 2019, India had a GDP of $ 2.73 billion. Is the seventh largest economy in the world.
618: अरुण जेटली का हाल में निधन हो गया | उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. वे सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री रहे |
2. वे भारत सरकार में वित्त मंत्री रहे |
3. वे अहमदाबाद सीट से लोक सभा सदस्य रहे |
4. वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे |
(A) केवल 1 व 3 सही हैं
(B) केवल 1,2 व 3 सही हैं
(C) केवल 2 व 3 सही हैं
(D) केवल 1, 2 व 4 सही हैं
हाल ही में, भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 24 अगस्त 2019 को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया है।
वे सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री रहे |
वे भारत सरकार में वित्त मंत्री रहे |
वे अहमदाबाद सीट से लोक सभा सदस्य नहीं रहे |
वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे |
618: Arun Jaitley died recently. With regard to them consider the following:
1. He was the Minister of State for Information and Broadcasting.
2. He was the Finance Minister in the Government of India.
3. He was a member of Lok Sabha from Ahmedabad seat.
4. He was a Rajya Sabha member from Uttar Pradesh.
(A) Only 1 and 3 are correct
(B) Only 1,2 and 3 are correct
(C) Only 2 and 3 are correct
(D) Only 1, 2 and 4 are correct
Recently, former Finance Minister of India Arun Jaitley has died on 24 August 2019 at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in Delhi.
He was the Minister of State for Information and Broadcasting.
He was the Finance Minister in the Government of India.
He was no longer a member of Lok Sabha from Ahmedabad seat.
He was a Rajya Sabha member from Uttar Pradesh.
619: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. बजट 2019-20 में कुल 338949.5 करोड रुपए की सब्सिडी प्रस्तावित है जो सकल व्यय का लगभग 12% है |
2. वर्ष 2019-20 हेतु प्रस्तावित कुल सब्सिडी में खाद्य, उर्वरक, पेट्रोलियम तथा ब्याज भुगतान सब्सिडी की प्रमुख मदें हैं |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
बजट 2019-20 में कुल 338949.5 करोड रुपए की सब्सिडी प्रस्तावित है जो सकल व्यय का लगभग 12% है |
वर्ष 2019 20 हेतु प्रस्तावित कुल सब्सिडी में खाद्य, उर्वरक, पेट्रोलियम तथा ब्याज भुगतान सब्सिडी के प्रमुख मदे हैं कुल सब्सिडी में इनका योगदान लगभग 96.5% है भारत में कुल सब्सिडी के आधे से अधिक 54.4% का अकेले खाद्य मद में व्यय का अनुमान है |
619: Consider the following statements
1. A total subsidy of Rs 338949.5 crore is proposed in the budget 2019-20, which is about 12% of the gross expenditure.
2. Food, fertilizer, petroleum and interest payment subsidy are the main items in the total subsidy proposed for the year 2019 20.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
A total subsidy of Rs 338949.5 crore is proposed in the budget 2019-20, which is about 12% of the gross expenditure.
Food, fertilizers, petroleum and interest payment subsidy are the main items of the total subsidy proposed for the year 2019 20. It contributes to about 96.5% of the total subsidy. Food expenditure alone is estimated at 54.4% of the total subsidy in India.
620: 'विरासत विवाद समाधान योजना' का सम्बन्ध है-
(A) कर विवादों के समाधान से
(B) निगम कर से
(C) पेट्रोल और डीजल पर विशेष अतिरिक्त शुल्क से
(D) कर के नगद भुगतान से
विरासत विवाद समाधान योजना, का संबंध कर विवादों के समाधान से है |
620: 'Legacy dispute resolution scheme' is related to-
(A) Resolution of tax disputes
(B) Corporation tax
(C) Special additional charges on petrol and diesel
(D) Cash payment of tax
Legacy Dispute Resolution Scheme is concerned with the resolution of disputes.