601: इनमे से कौनसा देश पहली बार संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पार्टियों (कॉप-14) के 14वें सत्र की मेजबानी करेगा ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) ब्राज़ील
भारत ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पार्टियों (कॉप-14) के 14वें सत्र की मेजबानी किया। यह सम्मेलन 02 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का प्रयास खराब जमीन को उपजाऊ जमीन में बदलने का प्रयास है। इस अवसर पर कई देशों के वैज्ञानिकों ने अपने-अपने नवोनवेशों को प्रदर्शित किया ।
601: Which of these countries will host the 14th session of the United Nations Conference of Parties (COP-14) of the United Nations Conference (UNCCD) for the first time?
(A) Bangladesh
(B) Nepal
(C) India
(D) Brasil
India hosted the 14th session of the United Nations Conference of Parties (COP-14) of the United Nations Conference (UNCCD) for the first time. The conference was held from 02 September to 13 September. This conference is an attempt to convert degraded land into fertile land. Scientists from many countries demonstrated their innovations on this occasion.
602: हाल में किस स्टेडियम का नाम बदलकर ‘अरुण जेटली स्टेडियम’ कर दिया गया ?
(A) वानखेड़े स्टेडियम
(B) फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
(C) जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम
(D) इनमें से कोई नहीं
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने दिवंगत राजनेता और खेल प्रशासक अरुण जेटली की याद में फिरोजशाह कोटला का नाम बदलने का फैसला किया। अब इस स्टेडियम को ‘अरुण जेटली स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा। इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा। डीडीसीए ने इसकी पूर्व में घोषणा की थी। समारोह का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम किया जायेगा।
602: Which stadium was recently renamed as 'Arun Jaitley Stadium'?
(A) Wankhede Stadium
(B) Ferozeshah Kotla Stadium
(C) Jawaharlal Nehru Stadium
(D) None of these
The Delhi and District Cricket Association (DDCA) decided to rename Ferozeshah Kotla in memory of the late politician and sports administrator Arun Jaitley. Now this stadium will be known as 'Arun Jaitley Stadium'. A stand in it will also be named after Indian captain Virat Kohli. It was announced earlier by DDCA. The ceremony will be organized at Jawaharlal Nehru Stadium.
603: रोजर फेडरर को किसी सेट में हराने वाला पहला भारतीय कौन है ?
(A) सुमित नागल
(B) पी. कश्यप
(C) अजय जयराम
(D) युकी भाम्बरी
भारत के सुमित नागल का ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के पहले राउंड में बीस बार के ग्रैंड स्लेम विजेता रोजरर फेडरर से मुकाबला हुआ। सुमित नागल ने पहले ही सेट में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को 6-4 से हराकर सबको चौंका दिया। सुमित नागल किसी सेट में रोजर फेडरर को हराने वाले पहले भारतीय हैं। साथ ही सुमित नागल विश्व के ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यूएस ओपन में रोजर फेडरर के विरुद्ध पहला सेट जीता है। उनसे पहले पीटर वेसल (नीदरलैंड्स), जोस अकासुओ (अर्जेंटीना) और फ्रांसिस टिफायो (अमेरिका) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोजर फेडरर के खिलाफ यूएस ओपन में पहला सेट जीता है।
603: Who is the first Indian to defeat Roger Federer in a set?
(A) Sumit Nagal
(B) P. Kashyap
(C) Ajay Jayaram
(D) Yuki Bhambri
Sumit Nagal of India faced twenty-time Grand Slam winner Roger Federer in the first round of the Grand Slam US Open. In the first set, Sumit Nagal shocked the world number three and the highest in men's singles, Grand Slam winner Roger Federer, 6-4. Sumit Nagal is the first Indian to defeat Roger Federer in a set. Also, Sumit Nagal is the fourth player in the world to have won the first set against Roger Federer at the US Open. Before them Peter Vessel (Netherlands), Jose Acasuo (Argentina) and Francis Tifayo (US) are the players who have won the first set at the US Open against Roger Federer.
604: भारत में आयात की दृष्टि से शीर्ष 5 देशों का अवरोही क्रम है-
(A) चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इराक
(B) चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, इराक
(C) इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, चीन, इराक, संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत में आयात की दृष्टि से शीर्ष 5 देशों का अवरोही क्रम है-
चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब,इराक
604: The descending order of the top 5 countries in terms of import into India is-
(A) China, United States of America, United Arab Emirates, Saudi Arabia, Iraq
(B) China, Saudi Arabia, United Arab Emirates, United States of America, Iraq
(C) Iraq, Saudi Arabia, United Arab Emirates, China, United States of America
(D) United Arab Emirates, Saudi Arabia, China, Iraq, United States of America
The descending order of the top 5 countries in terms of import into India is-
China, United States of America, United Arab Emirates, Saudi Arabia, Iraq
605: ‘कंचन चौधरी भट्टाचार्य’ का निधन हुआ है, वह थीं-
(A) भारत की पहली महिला पुलिस महानिदेशक
(B) भारत की पहली महिला राज्यमंत्री
(C) भारत की पहली महिला उपराज्यपाल
(D) भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी
भारत की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) कंचन चौधरी भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद 26 अगस्त 2019 को मुंबई में निधन हो गया। कंचन चौधरी भट्टाचार्य 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं। उन्होंने साल 2004 में उस समय इतिहास रचा था जब वे उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक बनीं थीं। 31 अक्टूबर 2007 को वे पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुईं। किरण बेदी के बाद कंचन चौधरी भट्टाचार्य देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी भी थीं।
605: 'Kanchan Chaudhary Bhattacharya' has passed away, she was-
(A) India's first woman director general of police
(B) India's first woman minister of state
(C) First female lieutenant governor of India
(D) India's first female IAS officer
India's first female director general of police (DGP) Kanchan Chaudhary Bhattacharya died in Mumbai on 26 August 2019 after a long illness. Kanchan Chaudhary Bhattacharya was a 1973 batch IPS officer. She made history in 2004 when she became the Director General of Police of Uttarakhand. On 31 October 2007, she retired as Director General of Police. Kanchan Chaudhary Bhattacharya was also the second woman IPS officer in the country after Kiran Bedi.
606: दुग्ध उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
खाद्य और कृषि संगठन कॉर्पोरेट स्टैटिस्टिकल डेटाबेस (FAOSTAT) के उत्पादन आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन गया है। साल 2021-22 में भारत ने दुनिया की कुल हिस्से का 24 फीसदी योगदान देकर पहले स्थान प्राप्त किया है।
606: What is the place of India in the world in terms of milk production?
(A) First
(B) Second
(C) Third
(D) Fourth
According to the production data from the Food and Agriculture Organization Corporate Statistical Database (FAOSTAT), India has become the world's largest milk producer. In the year 2021-22, India has secured the first position by contributing 24 per cent of the total share of the world.
607: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 को घोषित किया है-
(A) निर्माण वर्ष
(B) जल वर्ष
(C) खाद्यान्न वर्ष
(D) हरित वर्ष
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 को निर्माण वर्ष घोषित किया है वर्ष 2014-15 में प्रतिदिन 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण होता था जबकि वर्ष 2018-19 में प्रतिदिन 30 किलोमीटर की दर से सड़कों का निर्माण हुआ |
607: The Ministry of Road Transport and Highways has declared the year 2018-19-
(A) Manufacturing year
(B) Water year
(C) Food year
(D) Green year
The Ministry of Road Transport and Highways has declared the year 2018-19 as the construction year, in the year 2014-15, 12 km of roads were constructed daily, while in the year 2018-19, roads were constructed at the rate of 30 km per day.
608: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. भारतीय कपड़ा उद्योग दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा निर्माता और निर्यातक है |
2. कपड़ा और वस्त्र के वैश्विक व्यापार में भारत का हिस्सा 12% है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारतीय कपड़ा उद्योग दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा निर्माता और निर्यातक है | कपड़े और वस्त्र के वैश्विक व्यापार में भारत का हिस्सा 5% है |
608: Consider the following statements
1. Indian textile industry is the second largest manufacturer and exporter in the world.
2. India accounts for 12% of the global trade of cloth and textiles.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Indian textile industry is the second largest manufacturer and exporter in the world. India accounts for 5% of the global trade of clothing and textiles
609: 14 जून 2019 की स्थिति के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार है -
(A) 422.2 बिलियन डॉलर
(B) 425.3 बिलियन डॉलर
(C) 428 बिलियन डॉलर
(D) 405.3 बिलियन डॉलर
14 जून 2019 की स्थिति के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 422.2 बिलियन डालर है |
609: India's foreign exchange reserves as on 14 June 2019 are -
(A) 422.2 billion dollars
(B) 425.3 billion dollars
(C) 428 billion dollars
(D) 405.3 billion dollars
As on 14 June 2019, India's foreign exchange reserves are 422.2 billion dollars.
610: क्रय शक्ति की समानता के समायोजन के साथ अंतरराष्ट्रीय डालर में भारत की जी.डी.पी. का स्थान, विश्व में क्या है -
(A) दूसरा
(B) सातवां
(C) तीसरा
(D) दसवां
आर्थिक समीक्षा के अनुसार वर्ष 2018 में भारत अमेरिकी डॉलर में जीडीपी के संदर्भ में विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है |
क्रय शक्ति की समानता के समायोजन के साथ अंतरराष्ट्रीय डालर में भारत की जी.डी.पी. का स्थान विश्व में तीसरा है |
610: India's GDP in international dollars with the adjustment of purchasing power parity. What is the place of the world -
(A) Second
(B) Seventh
(C) Third
(D) Tenth
According to the Economic Review, India is the seventh largest economy in the world in terms of GDP in US dollars in the year 2018. India's GDP in international dollars with the adjustment of purchasing power parity. Ranked third in the world.