• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 601: इनमे से कौनसा देश पहली बार संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पार्टियों (कॉप-14) के 14वें सत्र की मेजबानी करेगा ?
  • (A) बांग्लादेश
  • (B) नेपाल
  • (C) भारत
  • (D) ब्राज़ील
  • 602: हाल में किस स्टेडियम का नाम बदलकर ‘अरुण जेटली स्टेडियम’ कर दिया गया ?
  • (A) वानखेड़े स्टेडियम
  • (B) फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
  • (C) जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 603: रोजर फेडरर को किसी सेट में हराने वाला पहला भारतीय कौन है ?
  • (A) सुमित नागल
  • (B) पी. कश्यप
  • (C) अजय जयराम
  • (D) युकी भाम्बरी
  • 604: भारत में आयात की दृष्टि से शीर्ष 5 देशों का अवरोही क्रम है-
  • (A) चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इराक
  • (B) चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, इराक
  • (C) इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (D) संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, चीन, इराक, संयुक्त राज्य अमेरिका
  • 605: ‘कंचन चौधरी भट्टाचार्य’ का निधन हुआ है, वह थीं-
  • (A) भारत की पहली महिला पुलिस महानिदेशक
  • (B) भारत की पहली महिला राज्यमंत्री
  • (C) भारत की पहली महिला उपराज्यपाल
  • (D) भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी
  • 606: दुग्ध उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ
  • 607: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 को घोषित किया है-
  • (A) निर्माण वर्ष
  • (B) जल वर्ष
  • (C) खाद्यान्न वर्ष
  • (D) हरित वर्ष
  • 608: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. भारतीय कपड़ा उद्योग दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा निर्माता और निर्यातक है | 2. कपड़ा और वस्त्र के वैश्विक व्यापार में भारत का हिस्सा 12% है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 609: 14 जून 2019 की स्थिति के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार है -
  • (A) 422.2 बिलियन डॉलर
  • (B) 425.3 बिलियन डॉलर
  • (C) 428 बिलियन डॉलर
  • (D) 405.3 बिलियन डॉलर
  • 610: क्रय शक्ति की समानता के समायोजन के साथ अंतरराष्ट्रीय डालर में भारत की जी.डी.पी. का स्थान, विश्व में क्या है -
  • (A) दूसरा
  • (B) सातवां
  • (C) तीसरा
  • (D) दसवां