591: नागरिकों को बेहतर मतदान सेवाएं प्रदान करने तथा निर्वाचन आयोग तथा मतदाताओं के बीच संवाद को बेहतर बनाने किये लिए चुनाव आयोग ने निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम प्रारंभ किया ?
(A) सरल मतदान कार्यक्रम
(B) इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम
(C) वोटिंग मस्ट प्रोग्राम
(D) वोट फॉर इंडिया प्रोग्राम
निर्वाचन आयोग ने 01 सितंबर 2019 को पूरे देश में इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम (EVP) प्रारंभ किया । यह निर्वाचन आयोग का मतदाता विवरणों को सत्यापित और प्रमाणित करने के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है। यह कार्यक्रम 01 सितंबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक चला । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को बेहतर बनाना है, नागरिकों को बेहतर मतदान सेवाएं प्रदान करना है तथा आयोग तथा मतदाताओं के बीच संवाद को बेहतर बनाना है।
591: Which of the following programs was started by the Election Commission to provide better polling services to the citizens and to improve the dialogue between the Election Commission and the voters?
(A) Simple voting program
(B) Elector Verification Program
(C) Voting must program
(D) Vote for India Program
The Elector Commission started Election Verification Program (EVP) across the country on 01 September 2019. It is a one stop solution of Election Commission to verify and authenticate voter details. The event ran from 01 September 2019 to 15 October 2019. The main objective of the program is to improve the voter list, provide better voting services to the citizens and improve the dialogue between the Commission and the voters.
592: T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज ( 01 सितंबर 2019 तक ) कौन है ?
(A) लसिथ मलिंगा
(B) मिचेल स्टार्क
(C) शाहिद अफरीदी
(D) आर. अश्विन
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। लसिथ मलिंगा 01 सितंबर 2019 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 99वें विकेट के साथ खेल के इस प्रारूप में यह कारनामा कर दिखाया। लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में कोलिन मुनरो को आउट (बोल्ड) करके शाहिद अफरीदी के 98 विकेट की बराबरी की। इसके बाद मलिंगा ने न्यूजीलैंड के कोलिन डि ग्रैंडहोम को 44 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके अपने 74वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया रिकार्ड बनाया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
592: Who is the highest wicket taker in T20 international cricket (till 01 September 2019)?
(A) Lasith Malinga
(B) Mitchell Starc
(C) Shahid Afridi
(D) R. Ashwin
Sri Lankan fast bowler Lasith Malinga has become the first bowler to take the highest wicket in T20 International cricket. Lasith Malinga performed this feat in this format of the game with the 99th wicket in the first T20 International against New Zealand on 01 September 2019. Lasith Malinga has broken the very special record of former Pakistan all-rounder Shahid Afridi in the first T20 International against New Zealand. Malinga equaled Shahid Afridi's 98 wickets by dismissing Colin Munro in the first over of New Zealand's innings. Malinga then bowled New Zealand's Colin de Grandhom to a personal score of 44 to set a new record in his 74th T20 International. Former Pakistan captain Shahid Afridi has played 99 T20 Internationals.
593: UEFA मैन्स प्लेयर ऑफ इयर (2018-19) का अवॉर्ड किस खिलाड़ी ने जीता ?
(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) वर्जिल वान डिक
(C) लियोनल मेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
नीदरलैंड और लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक ने यूईएफए मैन्स प्लेयर ऑफ इयर (2018-19) का अवॉर्ड जीत लिया। गुरुवार को मोनाको में यूरोपियन फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने इसकी घोषणा की। वान डिक ने तीन बार इस अवॉर्ड को जीत चुके पुर्तगाल और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दो बार के अवॉर्ड विजेता अर्जेंटीना और बार्सिलोना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया। उन्हें डिफेंडर ऑफ द इयर भी चुना गया। हालांकि, मेसी फॉरवर्ड ऑफ द इयर चुने गए। वहीँ नीदरलैंड के युवा फुटबॉलर फ्रैंकी डी जॉन्ग को मिडफील्डर ऑफ द इयर चुना गया। ब्राजील के एलिसन बेकर गोलकीपर ऑफ द इयर चुने गए।
इंग्लैंड महिला फुटबॉलर लूसी ब्रॉन्ज वुमन्स प्लेयर ऑफ इयर चुनी गईं। उन्होंने खिताब की दौड़ में अपनी टीम की खिलाड़ी एडा हेगरबर्ग और एमेंडिन हेनरी को पीछे छोड़ दिया।
593: Which player won the UEFA Men's Player of the Year (2018-19) award?
(A) Cristiano Ronaldo
(B) Virgil van Dyk
(C) Leonel Messi
(D) None of these
Netherlands and Liverpool defender Virgil Van Dyk won the UEFA Men's Player of the Year (2018-19) award. The announcement was made by the European Football Governing Body in Monaco on Thursday. Van Dyk overtook Cristiano Ronaldo of Portugal and Yuventus, who won the award three times, and two-time award winners Argentina and Leonel Messi of Barcelona. He was also voted Defender of the Year. However, Messi was elected forward of the year. The Netherlands' young footballer Frankie De Jong was named the midfielder of the year. Alison Baker of Brazil was elected Goalkeeper of the Year.
England women's footballer Lucy Bronze Women's was named Player of the Year. He overtook his team players Ada Hegerberg and Emendin Henry in the title race.
594: सचिवालय में जींस, टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाला राज्य है-
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश
बिहार सरकार ने राज्य सचिवालय में सभी कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार सरकार द्वारा दिए गये ये आदेश सभी पदों के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू होगा। सरकार ने कर्मचारियों को कार्यालय में सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक कपड़े पहनने का आदेश दिया है।
594: The state has banned the wearing of jeans, T-shirts in the secretariat.
(A) Bihar
(B) Uttar Pradesh
(C) Haryana
(D) Himachal Pradesh
The Bihar government has banned all employees in the state secretariat from wearing jeans and T-shirts. These orders given by the Bihar government will be applicable to the employees and officers of all posts. The government has ordered the employees to wear soft, dignified, comfortable clothes in the office.
595: निम्नलिखित में से किस शहर में भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक (9000 फीट) बनाया गया ?
(A) पुणे
(B) जम्मू
(C) मनाली
(D) अल्मोड़ा
मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में 9,000 फीट की ऊंचाई पर भारत का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ बनाया गया है। ट्रैक का सफलतापूर्वक परीक्षण 29 अगस्त 2019 को किया गया था। इस ट्रैक की लंबाई 350 मीटर है।
595: In which of the following cities, India's highest sky cycling track (9000 ft) was built?
(A) Pune
(B) Jammu
(C) Manali
(D) Almora
India's highest 'sky cycling track' has been built at an altitude of 9,000 feet at Gulaba, the tourist destination of Manali. The track was successfully tested on 29 August 2019. The length of this track is 350 meters.
596: प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत किस तिथि को की ?
(A) 1 अगस्त 2019
(B) 15 अगस्त 2019
(C) 21 अगस्त 2019
(D) 29 अगस्त 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को यानी राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘फिट इंडिया मूवमेंट’का शुभारंभ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से किया। इस अभियान का मुख्य उदेश्य देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। सरकार इस अभियान को स्वच्छता अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ाएगी।
596: On which date did Prime Minister Modi launch the Fit India Movement?
(A) 1 August 2019
(B) 15 August 2019
(C) 21 August 2019
(D) 29 August 2019
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the 'Fit India Movement' on National Sports Day on 29 August 2019 from the Indira Gandhi Indoor Stadium in Delhi. The main objective of its campaign is to make people health conscious in the country. The government will pursue this campaign on the lines of cleanliness campaign.
597: 29 अगस्त को प्रत्येक साल भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस किसके जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है ?
(A) मिल्खा सिंह
(B) मेजर ध्यानचंद
(C) हवा सिंह
(D) बाबू के. डी. सिंह
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का 115वां जन्मदिन 29 अगस्त 2019 को मनाया गया। साल 1905 में 29 अगस्त को इलाहाबाद में उनका जन्म हुआ था। ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया था। भारत के राष्ट्रपति द्वारा ध्यानचंद की जयंती के दिन ही खेल जगत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेलों में विशेष योगदान देने हेतु राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।
इसी दिन सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार आदि दिए जाते हैं। इस वर्ष का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पैरा ऐथलीट दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया को दिया जाएगा।
597: On whose birthday is National Sports Day celebrated in India on 29 August every year?
(A) Milkha Singh
(B) Major Dhyanchand
(C) Hawa Singh
(D) Babu K. D. Singh
The 115th birthday of hockey magician Major Dhyanchand was celebrated on 29 August 2019. He was born in Allahabad in August 1905 on 29 August. Dhyanchand won India a gold medal in the Olympic Games. On the day of Dhyanchand's birth anniversary by the President of India, the best performers in sports are awarded with National Sports Awards for their special contribution to sports.
On this day, the highest sports honor, Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, Arjuna Award, Dhyanchand Award and Dronacharya Award, etc. are given. This year's Rajiv Gandhi Khel Ratna Award will be given to para athlete Deepa Malik and wrestler Bajrang Punia.
598: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चीन ने अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का हाल में सफलतापूर्वक परीक्षण किया |
2. ये मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
पाकिस्तान ने अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का 29 अगस्त 2019 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ये मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है। इस मिसाइल का परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज में किया गया। पाकिस्तान का नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) पंजाब (पाकिस्तान) के फतेहजंग में है, जहां से इसे ट्रैक किया जाएगा।
598: Consider the following statements-
1. China recently successfully test-fired its ballistic missile Ghaznavi.
2. This missile is capable of hitting 290 kilometers.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct
Pakistan successfully test-fired its ballistic missile Ghaznavi on 29 August 2019. This missile can hit 290 kilometers. The missile was tested at the Sonamiani Flight Test Range near Karachi. Pakistan's National Development Complex (NDC) is in Fatehjung in Punjab (Pakistan) from where it will be tracked.
599: तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार प्रथम बार किस आईपीएस अधिकारी को प्रदान किया गया ?
(A) अपर्णा कुमार
(B) साधना कुमारी
(C) प्रश्वी प्रकाश
(D) गीता पंवार
आईपीएस (IPS) अधिकारी अपर्णा कुमार का तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार -2018 हेतु चयन किया गया। राष्ट्रीय साहसिक कार्य हेतु दिए जाने वाला देश का सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाली अपर्णा कुमार पहली आईपीएस अधिकारी हैं। इस सम्मान से अपर्णा कुमार को राष्ट्रपति 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सम्मानित किया गया।
599: Which IPS officer was awarded the Tenzing Norgay National Award for the first time?
(A) Aparna Kumar
(B) Sadhana Kumari
(C) Prashvi Prakash
(D) Geeta Panwar
IPS officer Aparna Kumar was selected for Tenzing Norgay National Adventure Award-2018. Aparna Kumar is the first IPS officer to win the country's highest award for national adventure. With this honor, Aparna Kumar was honored at a function in Rashtrapati Bhavan on the occasion of National Sports Day on 29 August 2019.
600: हाल में कौन भारत की पहली महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर बनी ?
(A) एस धामी
(B) अंजलि त्रिपाठी
(C) रेशम जहाँ
(D) रिया कश्यप
भारतीय वायुसेना (IAF) की विंग कमांडर एस धामी फ्लाइंग यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनने वाली देश की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। वे देश की पहली ऐसी महिला वायुसेना अधिकारी हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने हाल ही में हिंडन वायुसैनिक अड्डे में चेतक हेलीकॉप्टर के फ्लाइट कमांडर का प्रभार ग्रहण किया है।
विंग कमांडर एस धामी हिंडन एयरबेस पर ‘चेतक’ हेलिकॉप्टर की एक यूनिट की फ्लाइट कमांडर का जिम्मेदारी संभालेंगी। वायुसेना की कमांड यूनिट में फ्लाइट कमांडर का पद दूसरे स्थान का पद है। भारतीय वायुसेना में साल 1994 में पहली बार महिलाओं को शामिल किया गया था। भारतीय वायुसेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा और वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है।
600: Recently who became the first woman flying unit commander of India?
(A) S Dhami
(B) Anjali Tripathi
(C) Resham Jahan
(D) Riya Kashyap
Wing Commander S Dhami of the Indian Air Force (IAF) has become the first woman officer in the country to become the flight commander of the flying unit. She is the first woman Air Force officer in the country who has been given this responsibility. He has recently assumed the charge of Flight Commander of Chetak Helicopter at Hindon Air Base.
Wing Commander S Dhami will assume the responsibility of flight commander of a unit of 'Chetak' helicopter at Hindon airbase. The rank of flight commander is the second position in the command unit of the Air Force. Women were inducted for the first time in the Indian Air Force in the year 1994. The Indian Air Force is a part of the Indian Armed Forces which performs vital work of air combat, air safety and air surveillance for the country.