• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 591: नागरिकों को बेहतर मतदान सेवाएं प्रदान करने तथा निर्वाचन आयोग तथा मतदाताओं के बीच संवाद को बेहतर बनाने किये लिए चुनाव आयोग ने निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम प्रारंभ किया ?
  • (A) सरल मतदान कार्यक्रम
  • (B) इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम
  • (C) वोटिंग मस्ट प्रोग्राम
  • (D) वोट फॉर इंडिया प्रोग्राम
  • 592: T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज ( 01 सितंबर 2019 तक ) कौन है ?
  • (A) लसिथ मलिंगा
  • (B) मिचेल स्टार्क
  • (C) शाहिद अफरीदी
  • (D) आर. अश्विन
  • 593: UEFA मैन्स प्लेयर ऑफ इयर (2018-19) का अवॉर्ड किस खिलाड़ी ने जीता ?
  • (A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • (B) वर्जिल वान डिक
  • (C) लियोनल मेसी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 594: सचिवालय में जींस, टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाला राज्य है-
  • (A) बिहार
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) हरियाणा
  • (D) हिमाचल प्रदेश
  • 595: निम्नलिखित में से किस शहर में भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक (9000 फीट) बनाया गया ?
  • (A) पुणे
  • (B) जम्मू
  • (C) मनाली
  • (D) अल्मोड़ा
  • 596: प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत किस तिथि को की ?
  • (A) 1 अगस्त 2019
  • (B) 15 अगस्त 2019
  • (C) 21 अगस्त 2019
  • (D) 29 अगस्त 2019
  • 597: 29 अगस्त को प्रत्येक साल भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस किसके जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है ?
  • (A) मिल्खा सिंह
  • (B) मेजर ध्यानचंद
  • (C) हवा सिंह
  • (D) बाबू के. डी. सिंह
  • 598: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. चीन ने अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का हाल में सफलतापूर्वक परीक्षण किया | 2. ये मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 599: तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार प्रथम बार किस आईपीएस अधिकारी को प्रदान किया गया ?
  • (A) अपर्णा कुमार
  • (B) साधना कुमारी
  • (C) प्रश्वी प्रकाश
  • (D) गीता पंवार
  • 600: हाल में कौन भारत की पहली महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर बनी ?
  • (A) एस धामी
  • (B) अंजलि त्रिपाठी
  • (C) रेशम जहाँ
  • (D) रिया कश्यप