• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 581: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये- 1. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 6240 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं | 2. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 10000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 582: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में एक जनपद, एक उत्पाद योजना के लिए कितने रुपए आवंटित किये गए हैं ?
  • (A) 250 करोड़ रुपए
  • (B) 500 करोड़ रुपए
  • (C) 750 करोड़ रुपए
  • (D) 1000 करोड़ रुपए
  • 583: उत्तर प्रदेश सरकार के 2019-20 के बजट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.वृद्धावस्था तथा किसान पेंशन योजना के तहत 2579 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है | 2.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 584: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-2019 वाशिंगटन के नजदीक ज्वाइंट बेस लेविस मैकार्ड में सम्पन्न हुआ | 2. यह युद्धाभ्यास का 10 वां संस्करण था |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 585: निम्न कथनों पर विचार कीजिये- 1. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 7 फरवरी 2019 को प्रस्तुत किए गए बजट का आकार 479701.10 करोड़ों रुपए है | 2. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए पेश किए गए बजट का आकार अभी तक पेश किए गए बजट में सबसे बड़ा है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 586: भारत के साथ निर्यात की दृष्टि से शीर्ष 5 देशों का अवरोही क्रम है-
  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, हांगकांग, सिंगापुर
  • (B) चीन, हांगकांग, सिंगापुर,संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात,
  • (C) चीन, हांगकांग, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदीअरब
  • (D) चीन, हांगकांग, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात,सिंगापुर
  • 587: पांचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान किस देश में विकास हेतु भारत ने एक अरब डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की ?
  • (A) रूस
  • (B) चीन
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) अफगानिस्तान
  • 588: किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने (सितम्बर 2019 में) T-20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया ?
  • (A) हरमनप्रीत कौर
  • (B) मिताली राज
  • (C) पूनम यादव
  • (D) झूलन गोस्वामी
  • 589: हाल में किस राज्य सरकार द्वारा फसली ऋणों पर 4,750 करोड़ रु. का ब्याज और जुर्माना माफ किया गया ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) हरियाणा
  • (D) ओड़िसा
  • 590: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस कार्य हेतु बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया ?
  • (A) स्वच्छ भारत मिशन के लिए
  • (B) समावेशी विकास के लिए
  • (C) जनधन योजना के लिए
  • (D) उज्ज्वला योजना के लिए