581: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
1. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 6240 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं |
2. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 10000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 6240 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं |
उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 5156 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं |
581: Consider the following statements regarding Uttar Pradesh Budget 2019-20 -
1. 6240 crores has been allocated for Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural).
2. 10000 crores has been allocated for Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban).
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
6240 crore has been allocated for the Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural) in the Uttar Pradesh Budget 2019-20. 5156 crore has been allocated for the Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) in the Uttar Pradesh Budget 2019-20.
582: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में एक जनपद, एक उत्पाद योजना के लिए कितने रुपए आवंटित किये गए हैं ?
(A) 250 करोड़ रुपए
(B) 500 करोड़ रुपए
(C) 750 करोड़ रुपए
(D) 1000 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में,एक जनपद, एक उत्पाद योजना के लिए 250 करोड़ रुपए आवंटित किये गए है |
582: How many rupees have been allocated for one district, one product scheme in Uttar Pradesh budget 2019-20?
(A) 250 crores
(B) 500 crores
(C) 750 crores
(D) 1000 crores rupees
In the Uttar Pradesh Budget 2019-20, Rs 250 crore has been allocated for one district, one product scheme.
583: उत्तर प्रदेश सरकार के 2019-20 के बजट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.वृद्धावस्था तथा किसान पेंशन योजना के तहत 2579 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है |
2.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
उत्तर प्रदेश के वर्ष 2019-20 के बजट में युवाओं को स्वरोजगार, श्रमिकों को सम्मान, और बुजुर्गों को सहारा देने हेतु अनेक कदम उठाए गए हैं, जहां वृद्धावस्था तथा किसान पेंशन योजना के तहत 2579 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि आवंटित की गई है, वहीं सभी वर्गों की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है |
583: Consider the following statements about the 2019-20 budget of Uttar Pradesh government-
1. An amount of Rs 2579 crore has been allocated under old age and Kisan Pension Scheme.
2. A provision of Rs 500 crore has been made for the Chief Minister Samuhik Vivah Scheme.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
In the year 2019-20 budget of Uttar Pradesh, several steps have been taken to provide self-employment to the youth, respect to the workers, and support to the elderly, where a large amount of Rs 2579 crore has been allocated under the old age and farmer pension scheme. A provision of Rs 250 crore has been made for the Chief Minister Group Marriage Scheme for the marriage of daughters of families living below the poverty line of all classes.
584: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-2019 वाशिंगटन के नजदीक ज्वाइंट बेस लेविस मैकार्ड में सम्पन्न हुआ |
2. यह युद्धाभ्यास का 10 वां संस्करण था |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-2019 वाशिंगटन के नजदीक ज्वाइंट बेस लेविस मैकार्ड में सम्पन्न हुआ। यह अभ्यास 05 सितम्बर से 18 सितंबर 2019 तक चला। युद्ध अभ्यास-2019 सबसे लंबे चलने वाले संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों में से एक है। यह युद्धाभ्यास भारत तथा अमेरिका के बीच एक प्रमुख दि्वपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रयास है। यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्त सैन्यख प्रशिक्षण और रक्ष सहयोग है। यह युद्धाभ्यास दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किए जाते है। यह युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण था।
584: Consider the following statements
1. Joint military maneuver between India and US-2019 concluded at Joint Base Lewis McCard near Washington.
2. This was the 10th edition of the exercise.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
Joint military maneuvers between India and the US-2019 concluded at Joint Base Lewis McCard near Washington. The exercise lasted from 05 September to 18 September 2019. War exercise-2019 is one of the longest running joint military training exercises. The exercise is a major counterpart defense effort between India and the United States. It is the largest joint military training and defense cooperation between India and the United States. These maneuvers are conducted in turn between the two countries. This was the 15th edition of the exercise.
585: निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
1. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 7 फरवरी 2019 को प्रस्तुत किए गए बजट का आकार 479701.10 करोड़ों रुपए है |
2. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए पेश किए गए बजट का आकार अभी तक पेश किए गए बजट में सबसे बड़ा है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए कुल 479701.10 करोड़ रुपए का बजट 7 फरवरी 2019 को पेश किया गया जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है | इस कुल बजट में 363957.04 करोड रुपए का राजस्व लेखे का व्यय तथा 115744.06 करोड रुपए पूंजी लेखे का व्यय शामिल है, बजट में 21,212.95 करोड़ रुपए की नई योजनाएं भी सम्मिलित की गई हैं |
585: Consider the following statements-
1. The size of the budget presented by the Uttar Pradesh government on 7 February 2019 is 479701.10 crores rupees.
2. The size of the budget presented for the year 2019-20 by the Uttar Pradesh government is the largest in the budget presented so far.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
A total budget of Rs 479701.10 crore for the year 2019-20 was presented by the Government of Uttar Pradesh on 7 February 2019, which is the largest budget till date. This total budget includes expenditure of revenue account of Rs. 363957.04 crore and expenditure of capital account of Rs. 115744.06 crore, new schemes of Rs. 21,212.95 crore have also been included in the budget.
586: भारत के साथ निर्यात की दृष्टि से शीर्ष 5 देशों का अवरोही क्रम है-
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, हांगकांग, सिंगापुर
(B) चीन, हांगकांग, सिंगापुर,संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात,
(C) चीन, हांगकांग, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदीअरब
(D) चीन, हांगकांग, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात,सिंगापुर
भारत के साथ निर्यात की दृष्टि से शीर्ष 5 देशों का अवरोही क्रम निम्न है-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका 15.9 %
2. संयुक्त अरब अमीरात 9.1 %
3. चीन 5.1 %
4. हांगकांग 3.9%
5. सिंगापुर 3.5%
586: The descending order of the top 5 countries in terms of exports with India is-
(A) United States, United Arab Emirates, China, Hong Kong, Singapore
(B) China, Hong Kong, Singapore, United States, United Arab Emirates,
(C) China, Hong Kong, Singapore, United States, Saudi Arabia
(D) China, Hong Kong, United States, United Arab Emirates, Singapore
Following is the descending order of the top 5 countries in terms of exports with India -
1. United States 15.9%
2. United Arab Emirates 9.1%
3. China 5.1%
4. Hong Kong 3.9%
5. Singapore 3.5%
587: पांचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान किस देश में विकास हेतु भारत ने एक अरब डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 सितंबर 2019 को कहा कि भारत रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास हेतु उसके साथ मिलकर काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने संसाधन से भरपूर क्षेत्र के विकास हेतु रूस को एक अरब डॉलर की कर्ज सुविधा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस दौर के आखिरी दिन 05 सितंबर को पांचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) के मंच पर पूरे विश्व के सामने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने फोरम को संबोधित करते हुए कहा की भारत, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।
587: During the Fifth Eastern Economic Forum meeting, India announced a billion dollar loan for development in which country?
(A) Russia
(B) China
(C) Bangladesh
(D) Afghanistan
Prime Minister Narendra Modi said on 05 September 2019 that India will work closely with it to develop the Far East region of Russia. Prime Minister Modi announced a billion dollar loan facility to Russia for the development of resource-rich area. Prime Minister Modi took a pledge to make India an economic superpower in front of the whole world on the last day of the Russia round on 05 September on the platform of the Fifth Eastern Economic Forum. Addressing the forum, he said that India is moving forward with the support of all, development of all and faith of all.
588: किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने (सितम्बर 2019 में) T-20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया ?
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) मिताली राज
(C) पूनम यादव
(D) झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने T-20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब मिताली वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगी। मिताली राज ने भारतीय महिला टीम का 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में नेतृत्व किया है। इसमें तीन महिला T-20 विश्व कप भी शामिल हैं।
दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2012 (श्रीलंका) में, साल 2014(बांग्लादेश) में और साल 2016(भारत) में टी20 वर्ल्ड कप में की थी।
588: Which Indian female cricketer (in September 2019) announced his retirement from T-20 international cricket?
(A) Harmanpreet Kaur
(B) Mithali Raj
(C) Poonam Yadav
(D) Jhulan Goswami
Mithali Raj, the former captain of the Indian women's team, has announced her retirement from T-20 international cricket. Now Mithali will focus on ODI World Cup. Mithali Raj has led the Indian women's team in 32 T20 Internationals. It also includes three Women's T-20 World Cups.
Right-handed batsman Mithali Raj captained the Indian team in 2012 (Sri Lanka), in 2014 (Bangladesh) and in the T20 World Cup in 2016 (India).
589: हाल में किस राज्य सरकार द्वारा फसली ऋणों पर 4,750 करोड़ रु. का ब्याज और जुर्माना माफ किया गया ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) ओड़िसा
हरियाणा सरकार ने 02 सितम्बर 2019 को सहकारी बैंकों से लिए गए फसली ऋणों पर 4,750 करोड़ रुपये का ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के दस लाख किसानों को फायदा होगा। इस घोषणा का लाभ प्राथमिक सहकारी कृषि समितियों (पैक्स), जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास बैंक के ऋणी किसानों को मिलेगा। किसानों को अब बैंक से ली गई मूल ऋण राशि ही केवल चुकानी होगी।
589: Recently which state government waived interest and penalty of 4,750 crores on crop loans?
(A) Uttar Pradesh
(B) Madhya Pradesh
(C) Haryana
(D) Odisha
Haryana government waived interest and penalty of Rs 4,750 crore on crop loans taken from cooperative banks on 02 September 2019. This decision of the government will benefit one million farmers of the state. The benefit of this announcement will be extended to the indebted farmers of Primary Cooperative Agricultural Societies (PACS), District Central Cooperative Bank, Haryana Land Reforms and Development Bank. The farmers will now have to repay only the original loan amount taken from the bank.
590: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस कार्य हेतु बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया ?
(A) स्वच्छ भारत मिशन के लिए
(B) समावेशी विकास के लिए
(C) जनधन योजना के लिए
(D) उज्ज्वला योजना के लिए
प्रधानमंत्री मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए अमेरिका यात्रा के दौरान बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया |
590: For which work was Prime Minister Narendra Modi honored by the Bill Melinda Gates Foundation?
(A) For Clean India Mission
(B) For inclusive growth
(C) For Jan Dhan Yojana
(D) For Ujjwala scheme
Prime Minister Modi was honored by the Bill & Melinda Gates Foundation during his visit to America for the Clean India Campaign.