• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 41: राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया-
  • (A) 1-30 अगस्त के बीच
  • (B) 1- 7 अगस्त के बीच
  • (C) 1-30 सितम्बर के बीच
  • (D) 1-7 सितम्बर के बीच
  • 42: आई.एन.एस. सागर ध्वनि पोत का विकास किसके द्वारा किया गया है ?
  • (A) इसरो
  • (B) डीआरडीओ
  • (C) टाटा रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • (D) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
  • 43: धान क्रय नीति के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में उत्तर प्रदेश में सामान्य श्रेणी के धान हेतु निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य है-
  • (A) 1815 रूपये प्रति क्विंटल
  • (B) 1835 रूपये प्रति क्विंटल
  • (C) 1840 रूपये प्रति क्विंटल
  • (D) 1855 रूपये प्रति क्विंटल
  • 44: भारत के किस प्रदेश में बाघों की संख्या सर्वाधिक दर्ज की गई है ?
  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) गुजरात
  • 45: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. भारत में ज्वारीय ऊर्जा की कुल संभावित क्षमता लगभग 12,455 मेगावाट अनुमानित है | 2. भारत में तरंग ऊर्जा की कुल अनुमानित क्षमता देश के तटीय क्षेत्र में लगभग 20,000 मेगावाट है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 46: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा, निम्नलिखित में से किस स्थान पर, बायोफ्यूल प्लांट का शिलान्यास किया गया ?
  • (A) प्रयागराज
  • (B) नोएडा
  • (C) गोरखपुर
  • (D) कानपुर
  • 47: बाल प्रगति सूचकांक, 2019 में उत्तर प्रदेश के शीर्ष और अंतिम स्थान वाले जिले क्रमशः हैं-
  • (A) प्रयागराज व बलरामपुर
  • (B) गौतम बुद्ध नगर व श्रावस्ती
  • (C) गौतम बुद्ध नगर व बलरामपुर
  • (D) गाज़ियाबाद व श्रावस्ती
  • 48: मोजैइक मिशन का संबंध किस देश से है ?
  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) जर्मनी
  • (D) दक्षिण कोरिया
  • 49: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. नासा की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में, ओजोन छिद्र 1982 के बाद सबसे छोटा (Smallest) देखा गया है | 2. पिछले 40 वर्षों में यह दूसरा अवसर है जब मौसमी परिस्थितियों ने ओजोन रिक्तिकरण की प्रक्रिया को सीमित किया है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 50: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 24 अक्टूबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के सदस्य देशों ने सतत नाइट्रोजन प्रबंधन पर कोलंबो घोषणा को अपनाया है | 2. कोलंबो घोषणा के तहत, वर्ष 2025 तक नाइट्रोजन कचरे को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है