राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर 2019 तक संचालित किया गया | भारत सरकार द्वारा इस वर्ष पोषण माह के लिए 5 थीमों- जीवन के प्रथम 1000 दिन,ऊपरी पूरक आहार, एनीमिया की रोकथाम, दस्त प्रबंधन, साफ सफाई व स्वच्छता का निर्धारण किया गया |
41: National Nutrition Month was celebrated-
(A) Between 1-30 August
(B) Between 1-7 August
(C) Between 1-30 september
(D) Between 1-7 September
National Nutrition Month was conducted from 1 to 30 September 2019. The Government of India has determined 5 themes for the month of Nutrition this year - First 1000 days of life, Upper Supplements, Prevention of Anemia, Diarrhea Management, Cleanliness and Hygiene.
42: आई.एन.एस. सागर ध्वनि पोत का विकास किसके द्वारा किया गया है ?
(A) इसरो
(B) डीआरडीओ
(C) टाटा रिसर्च इंस्टीट्यूट
(D) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
18 जुलाई, 2019 को डीआरडीओ की प्रयोगशाला ‘एनपीओएल’ का एक ‘समुद्र विज्ञानीय अनुसंधान पोत’ आई.एन.एस. सागर ध्वनि अपने 2 महीने लंबे वैज्ञानिक अभियान पर कोच्चि से रवाना हुआ | भारतीय नौसेना एवं एनपीओएल द्वारा संचालित यह मिशन दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाएगा | इसी कारण इस मिशन को सागर मैत्री नाम दिया गया है |
42: INS Sagar sound vessel has been developed by-
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) Tata Research Institute
(D) Goa Shipyard Limited
On July 18, 2019, INS, a 'oceanographic research vessel' of DRDO's laboratory 'NPOL' Sagar Sound departed from Kochi on its 2-month long scientific expedition. This mission, conducted by the Indian Navy and NPOL, will strengthen relations with South-East Asian countries. For this reason, this mission has been named Sagar Friendship.
43: धान क्रय नीति के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में उत्तर प्रदेश में सामान्य श्रेणी के धान हेतु निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य है-
(A) 1815 रूपये प्रति क्विंटल
(B) 1835 रूपये प्रति क्विंटल
(C) 1840 रूपये प्रति क्विंटल
(D) 1855 रूपये प्रति क्विंटल
धान क्रय नीति के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में उत्तर प्रदेश में सामान्य श्रेणी के धान हेतु निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रूपये प्रति क्विंटल है | ग्रेड-ए धान के लिए 1835 रूपये प्रति कुंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया |
43: Under the Paddy Purchase Policy, the minimum support price fixed for general category paddy in Uttar Pradesh in the Kharif marketing year 2019-20 is-
(A) Rs 1815 per quintal
(B) Rs 1835 per quintal
(C) Rs 1840 per quintal
(D) Rs 1855 per quintal
Under the Paddy Purchase Policy, the minimum support price fixed for general category paddy in Uttar Pradesh in the Kharif marketing year 2019-20 is Rs 1815 per quintal. A minimum support price of Rs 1835 per quintal was fixed for Grade-A paddy.
44: भारत के किस प्रदेश में बाघों की संख्या सर्वाधिक दर्ज की गई है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
नवीनतम बाघ गणना रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बाघों की सर्वाधिक संख्या मध्यप्रदेश में ‘526’ दर्ज की गई है, इसके बाद क्रमशः कर्नाटक ‘524 बाघ’ एवं उत्तराखंड ‘442 बाघ’ का स्थान है | वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या 173 दर्ज की गई है |
44: Which state of India has the highest number of tigers recorded?
(A) Andra Pradesh
(B) Chhattisgarh
(C) Madhya Pradesh
(D) Gujarat
According to the latest tiger census report, the highest number of tigers in India has been recorded as '526' in Madhya Pradesh, followed by Karnataka '524 tigers' and Uttarakhand '442 tigers' respectively. In the year 2018, Uttar Pradesh has recorded 173 tigers.
45: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. भारत में ज्वारीय ऊर्जा की कुल संभावित क्षमता लगभग 12,455 मेगावाट अनुमानित है |
2. भारत में तरंग ऊर्जा की कुल अनुमानित क्षमता देश के तटीय क्षेत्र में लगभग 20,000 मेगावाट है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की कुल संभावित क्षमता लगभग 12,455 मेगावाट अनुमानित है |
भारत में तरंग ऊर्जा की कुल अनुमानित क्षमता देश के तटीय क्षेत्र में लगभग 40,000 मेगावाट है |
45: Consider the following statements
1. The total potential tidal power potential in India is estimated at around 12,455 MW.
2. The total estimated capacity of wave energy in India is about 20,000 MW in the coastal region of the country.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The total potential tidal power potential in India is estimated at around 12,455 MW. The total estimated capacity of wave energy in India is about 40,000 MW in the coastal region of the country.
46: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा, निम्नलिखित में से किस स्थान पर, बायोफ्यूल प्लांट का शिलान्यास किया गया ?
(A) प्रयागराज
(B) नोएडा
(C) गोरखपुर
(D) कानपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा, बायोफ्यूल प्लांट का शिलान्यास गोरखपुर में किया गया |
46: At which of the following places, the foundation stone of a biofuel plant was laid by Chief Minister Yogi Adityanath and Union Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan?
(A) Prayagraj
(B) Noida
(C) Gorakhpur
(D) Kanpur
The foundation stone of the biofuel plant was laid in Gorakhpur by Chief Minister Yogi Adityanath and Union Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan.
47: बाल प्रगति सूचकांक, 2019 में उत्तर प्रदेश के शीर्ष और अंतिम स्थान वाले जिले क्रमशः हैं-
(A) प्रयागराज व बलरामपुर
(B) गौतम बुद्ध नगर व श्रावस्ती
(C) गौतम बुद्ध नगर व बलरामपुर
(D) गाज़ियाबाद व श्रावस्ती
'इंस्टीटयूट फॉर कम्पटीटिवनेस' द्वारा जारी बाल प्रगति सूचकांक की गणना उसके तीन आयामों -मानव की आधारभूत आवश्यकताओं, फाउंडेशन ऑफ बेलबीइंग तथा अवसर के स्कोर औसत के रूप में की जाती है | उत्तर प्रदेश में इस सूचकांक के अंतर्गत 71 जिलों को शामिल किया गया जिसमें गौतम बुद्ध नगर प्रथम स्थान पर तथा बलरामपुर 71 में स्थान पर रहा प्रयागराज का इस सूचकांक में 14वां स्थान था |
47: The top and last ranked districts of Uttar Pradesh in Child Progress Index, 2019 are respectively-
(A) Prayagraj and Balrampur
(B) Gautam Buddha Nagar and Shravasti
(C) Gautam Buddha Nagar and Balrampur
(D) Ghaziabad and Shravasti
The Child Progress Index released by the 'Institute for Competitiveness' is calculated as an average of its three dimensions - the basic needs of the human being, the Foundation of Belbeing and the Scores of Opportunity. In Uttar Pradesh, 71 districts were included under this index, of which Gautam Buddha Nagar was ranked first and Balrampur was ranked 71, Prayagraj was ranked 14th in this index.
48: मोजैइक मिशन का संबंध किस देश से है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) दक्षिण कोरिया
20 सितंबर, 2019 में जर्मनी का अनुसंधान जलपोत ‘पोलरस्टर्न’ आर्कटिक जलवायु के अध्ययन हेतु ट्राम्सो, नार्वे से रवाना हुआ इस अभियान को 'मोजैइक' नाम दिया गया है | आर्कटिक जलवायु प्रणाली के अन्वेषण हेतु मध्य आर्कटिक महासागर में संचालित होने वाला यह पहला 1 वर्षीय अभियान है |
48: The Mozaic Mission is related to which country?
(A) United States of america
(B) Japan
(C) Germany
(D) South Korea
On 20 September 2019, Germany's research ship 'Polarstern' sailed from Tromsø, Norway for the study of the Arctic climate, the expedition has been named 'Mojaic'. This is the first 1-year expedition in the Central Arctic Ocean to explore the Arctic climate system.
49: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. नासा की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में, ओजोन छिद्र 1982 के बाद सबसे छोटा (Smallest) देखा गया है |
2. पिछले 40 वर्षों में यह दूसरा अवसर है जब मौसमी परिस्थितियों ने ओजोन रिक्तिकरण की प्रक्रिया को सीमित किया है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
नासा की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में, ओजोन छिद्र 1982 के बाद सबसे छोटा (Smallest) देखा गया है | पिछले 40 वर्षों में यह तीसरा अवसर है, जब मौसमी परिस्थितियों ने ओजोन रिक्तिकरण की प्रक्रिया को सीमित किया है |
49: Consider the following statements
1. According to NASA report, in the year 2019, the ozone hole has been seen as the smallest since 1982.
2. This is the second time in the last 40 years when seasonal conditions have limited the process of ozone depletion.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
According to the NASA report, in the year 2019, the ozone hole has been seen as the smallest since 1982. This is the third time in the last 40 years that seasonal conditions have limited the process of ozone depletion.
50: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 24 अक्टूबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के सदस्य देशों ने सतत नाइट्रोजन प्रबंधन पर कोलंबो घोषणा को अपनाया है |
2. कोलंबो घोषणा के तहत, वर्ष 2025 तक नाइट्रोजन कचरे को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
24 अक्टूबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के सदस्य देशों ने सतत नाइट्रोजन प्रबंधन पर कोलंबो घोषणा को अपनाया है | कोलंबो घोषणा के तहत, वर्ष 2030 तक नाइट्रोजन कचरे को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है |
50: Consider the following statements
1. On October 24, 2019, the member countries of the United Nations Environment Program adopted the Colombo Declaration on Sustainable Nitrogen Management.
2. Under the Colombo Declaration, a target has been set to reduce nitrogen waste by 2025.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On October 24, 2019, the member countries of the United Nations Environment Program adopted the Colombo Declaration on Sustainable Nitrogen Management. Under the Colombo Declaration, the target is to reduce nitrogen waste by 2030.