• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 571: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एन्सेफलाइटिस के उन्मूलन के लिए चलाए गए अभियान का नाम है-
  • (A) दस्तक
  • (B) राहत
  • (C) बचाव
  • (D) उन्मूलन
  • 572: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन-2019 का खिताब जीता | 2. यह उनके करियर का पहला यूएस ओपन का ख़िताब है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 573: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 फरवरी, 2019 को ‘सारथी संध्या वाहिनी’ की शुरुआत की | इसका उद्देश्य क्या है ?
  • (A) कुपोषण से मुक्ति दिलाना
  • (B) शौचालय प्रयोग को बढ़ावा देना
  • (C) परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता फैलाना
  • (D) प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना
  • 574: निम्न कथनों पर विचार कीजिये- 1. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य का बजट वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने 7 फरवरी, 2019 को विधानसभा में पेश किया | 2. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का यह लगातार दूसरा बजट था |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 575: हाल ही में ‘रॉबर्ट मुगाबे’ का निधन हो गया, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ?
  • (A) घाना
  • (B) दक्षिणी अफ्रीका
  • (C) जिम्बाब्वे
  • (D) सूडान
  • 576: साइबर अपराध जांच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
  • (A) भोपाल
  • (B) बंगलुरु
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) जयपुर
  • 577: निम्न कथनों पर विचार कीजिये- 1. 15वें वित्त आयोग की सिफारिशें 1 अप्रैल, 2017 से 5 वर्ष की अवधि के लिए लागू होंगी | 2. यह आयोग अपनी सिफारिशें देने के लिए वर्ष 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों का प्रयोग करेगा |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 578: निम्न कथनों पर विचार कीजिये- 1. भारत सरकार ने राष्ट्रपति की स्वीकृति से 27 नवंबर, 2017 को 15वें वित्त आयोग के गठन की घोषणा की है | 2. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष ए. एन. झा हैं | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 579: निम्न कथनों पर विचार कीजिये- 1. मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है | 2. उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लिए 845 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 580: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. सम्पूर्ण भारत में शिक्षक दिवस 05 सितंबर को मनाया जाता है | 2. 05 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जाती है | 3. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस 05 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 1 व 2 सही हैं
  • (C) केवल 2 व 3 सही हैं
  • (D) केवल 1 व 3 सही हैं