571: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एन्सेफलाइटिस के उन्मूलन के लिए चलाए गए अभियान का नाम है-
(A) दस्तक
(B) राहत
(C) बचाव
(D) उन्मूलन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एन्सेफलाइटिस के उन्मूलन के लिए 'दस्तक' अभियान शुरू किया गया है, इसका उद्देश्य विभिन्न रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना है | एन्सेफलाइटिस सबसे आम वायरस संक्रमण है जो हल्के फ्लू जैसे लक्षण तथा सिर दर्द और बुखार का कारण बनता है |
571: The name of the campaign launched by the Uttar Pradesh government to eradicate encephalitis is-
(A) Dastak
(B) Rahat
(C) Bachav
(D) Unmulan
The 'Dastak' campaign has been started by the Government of Uttar Pradesh for the eradication of encephalitis, its objective is to spread awareness about various diseases and provide medical assistance to the needy. Encephalitis is the most common virus infection that causes mild flu-like symptoms and headaches and fever.
572: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन-2019 का खिताब जीता |
2. यह उनके करियर का पहला यूएस ओपन का ख़िताब है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 08 सितम्बर 2019 को यूएस ओपन-2019 का खिताब जीत लिया है। राफेल नडाल ने करियर का चौथा यूएस ओपन का ख़िताब जीता है। उऩ्होंने 08 सितम्बर को हुए फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया। यह राफेल नडाल का 19वां ग्रैंड स्लैंम खिताब है। उन्होंने इससे पहले साल 2010, साल 2013 और साल 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। यह नडाल का साल 2019 का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे इससे पहले फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं।
572: Consider the following statements -
1. Spanish star tennis player Rafael Nadal won the US Open-2019 title.
2. This is the first US Open title of his career.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct
Spain's star tennis player Rafael Nadal has won the US Open-2019 title on 08 September 2019. Rafael Nadal has won the fourth US Open title of his career. They defeated Russia's Danil Medvedev 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 in the final match on 08 September. This is Rafael Nadal's 19th Grand Slam title. He had earlier won the US Open in 2010, 2013 and 2017. This is Nadal's second Grand Slam title of the year 2019. He has also previously won the French Open title.
573: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 फरवरी, 2019 को ‘सारथी संध्या वाहिनी’ की शुरुआत की | इसका उद्देश्य क्या है ?
(A) कुपोषण से मुक्ति दिलाना
(B) शौचालय प्रयोग को बढ़ावा देना
(C) परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता फैलाना
(D) प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 फरवरी, 2019 को ‘सारथी संध्या वाहिनी’ की शुरुआत की |
‘सारथी संध्या वाहिनी’ का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता फैलाना है |
573: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath launched 'Sarathi Sandhya Vahini' on 1 February 2019. What is its purpose?
(A) Relieving malnutrition
(B) Promote toilet use
(C) Spreading awareness about family planning
(D) Promoting Primary Education
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath launched ‘Sarathi Sandhya Vahini’ on 10 February 2019. 2. The purpose of ‘Sarathi Sandhya Vahini’ is to spread awareness about family planning in urban and rural areas.
574: निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
1. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य का बजट वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने 7 फरवरी, 2019 को विधानसभा में पेश किया |
2. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का यह लगातार दूसरा बजट था |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य का बजट वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने 7 फरवरी, 2019 को विधानसभा में पेश किया | योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का यह लगातार तीसरा बजट था |
574: Consider the following statements-
1. The budget of the state of Uttar Pradesh for the financial year 2019-20 was presented by the Finance Minister Shri Rajesh Agarwal in the Vidhan Sabha on February 7, 2019.
2. This was the second consecutive budget of the BJP government led by Yogi Adityanath.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The budget of the state of Uttar Pradesh for the financial year 2019-20 was presented by the Finance Minister, Shri Rajesh Agarwal in the Vidhan Sabha on February 7, 2019. This was the third consecutive budget of the BJP government led by Yogi Adityanath.
575: हाल ही में ‘रॉबर्ट मुगाबे’ का निधन हो गया, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ?
(A) घाना
(B) दक्षिणी अफ्रीका
(C) जिम्बाब्वे
(D) सूडान
जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का 06 सितम्बर 2019 को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 95 साल के थे। उन्हें आजादी के नायक के रूप में भी जाना जाता है लेकिन वे बहुत से विवादों में भी घिरे रहे। उन्होंने देश में ही नहीं पूरे अफ्रीका महाद्वीप में संघर्ष किया। उनको देश में बड़ा जनसमर्थन हासिल था। रॉबर्ट मुगाबे स्वतंत्रता युद्ध के बाद अफ्रीकियों के नायक के तौर पर उभर कर सामने आये थे। वे पहली बार साल 1960 में चर्चा में आए जब रोडेशिया में गोरे लोगों के विरुद्ध छापामार युद्ध छेड़ा था।
575: Recently Robert Mugabe passed away, he was the former President of which country?
(A) Ghana
(B) South Africa
(C) Zimbabwe
(D) Sudan
Former Zimbabwe President Robert Mugabe died on 06 September 2019 in a hospital in Singapore. He was 95 years old. He is also known as the hero of independence but has also been involved in many controversies. They fought not only in the country but in the whole continent of Africa. He had great public support in the country. Robert Mugabe emerged as the hero of Africans after the independence war. They first came into prominence in 1960, when a guerrilla war was fought against white people in Rhodesia.
576: साइबर अपराध जांच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) भोपाल
(B) बंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर
साइबर अपराध जांच और साइबर फोरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 4-5 सितंबर 2019 को नई दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने किया।
सीबीआई की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में अंतर-राज्यीय अपराधों एवं अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाले मामलों की जांच से संबंधित एजेंसी की जिम्मेदारी पर चर्चा हुई। सम्मलेन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी अनुसंधान संगठन, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस, कई केंद्रीय एजेंसियों, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, डिजिटल प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ ओर शिक्षाविदों समेत लगभग 50 लोग हिस्सा लिये थे।
576: Where was the first National Conference on Cybercrime Investigation held?
(A) Bhopal
(B) Bangalore
(C) New Delhi
(D) Jaipur
The first National Conference on Cybercrime Investigation and Cyber Forensics was held on 4-5 September 2019 at the Central Bureau of Investigation (CBI) headquarters in New Delhi. The conference was inaugurated by CBI Director Rishi Kumar Shukla. In the two-day conference organized by CBI, the responsibility of the agency related to the investigation of inter-state crimes and cases of international influence was discussed. The conference was attended by about 50 people including National Investigation Agency, National Technology Research Organization, Police of States and Union Territories, several central agencies, senior officials of the Ministry of Home Affairs, experts in digital technology and academics.``
577: निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
1. 15वें वित्त आयोग की सिफारिशें 1 अप्रैल, 2017 से 5 वर्ष की अवधि के लिए लागू होंगी |
2. यह आयोग अपनी सिफारिशें देने के लिए वर्ष 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों का प्रयोग करेगा |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
15वें वित्त आयोग की सिफारिशें 1 अप्रैल 2020 से 5 वर्ष की अवधि के लिए लागू होंगी | यह आयोग अपनी सिफारिशें देने के लिए वर्ष 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों का प्रयोग करेगा |
577: Consider the following statements-
1. The recommendations of the 15th Finance Commission will be applicable for a period of 5 years from April 1, 2017.
2. This commission will use the population data of the year 2013 to make its recommendations.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The recommendations of the 15th Finance Commission will be in force for a period of 5 years from 1 April 2020. This commission will use the population data of the year 2011 to make its recommendations.
578: निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
1. भारत सरकार ने राष्ट्रपति की स्वीकृति से 27 नवंबर, 2017 को 15वें वित्त आयोग के गठन की घोषणा की है |
2. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष ए. एन. झा हैं |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत सरकार ने राष्ट्रपति की स्वीकृति से 27 नवंबर, 2017 को 15वें वित्त आयोग के गठन की घोषणा की है |
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह होंगे, इनके अलावा वित्त आयोग के चार अन्य सदस्य निम्न है- ए.एन. झा, डॉ अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी, डॉ. रमेशचंद्र |
578: Consider the following statements-
1. The Government of India has announced the formation of the 15th Finance Commission on 27 November 2017 with the approval of the President.
2. 15th Finance Commission Chairman is A. N. Jha.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The Government of India has announced the formation of the 15th Finance Commission on 27 November 2017 with the approval of the President. The Chairman of the 15th Finance Commission, Shri N.K. Singh There will be besides these four other members of the Finance Commission are- A.N. Jha, Dr. Anoop Singh, Dr. Ashok Lahiri, Dr. Rameshchandra |
579: निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
1. मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है |
2. उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लिए 845 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना केंद्र सरकार की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है |
उत्तर प्रदेश, बजट 2019-20 में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लिए 845 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं |
579: Consider the following statements-
1. The Chief Minister Farmer and Sarvahit Bima Yojana is one of the major schemes of the Central Government.
2.In the Uttar Pradesh Budget 2019-20, 845 crore rupees have been allocated for the Chief Minister Kisan and Sarvahit Bima Yojana. Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Chief Minister Kisan and Sarvhit Bima Yojana is not the plan of the Central Government but of the Government of Uttar Pradesh.
Uttar Pradesh, in the budget 2019-20, 845 crore rupees have been allocated for the Chief Minister Kisan and Sarvhit Bima Yojana.
580: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. सम्पूर्ण भारत में शिक्षक दिवस 05 सितंबर को मनाया जाता है |
2. 05 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जाती है |
3. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस 05 अक्टूबर को मनाया जाता है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 1 व 2 सही हैं
(C) केवल 2 व 3 सही हैं
(D) केवल 1 व 3 सही हैं
सम्पूर्ण भारत में शिक्षक दिवस (Teachers Day) 05 सितंबर को मनाया जाता है। भारत में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है वहीं, अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन 05 अक्टूबर को होता है। भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 05 सितंबर को होती है। उन्हीं की याद में प्रत्येक साल 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
580: Consider the following statements
1. Teacher's day is celebrated all over India on 05 September.
2. On 05 September, the birth anniversary of former President APJ Abdul Kalam is celebrated.
3. International Teacher's Day is celebrated on 05 October.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 1 and 2 are correct
(C) Only 2 and 3 are correct
(D) Only 1 and 3 are correct
Teachers' Day is celebrated all over India on 05 September. Teacher's day is celebrated on 05 September in India, while International Teacher's Day is held on 05 October. The birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, the first Vice-President of India and the second President, falls on 05 September. In his memory, Teachers' Day is celebrated on 05 September every year.