विश्व में सर्वाधिक जनघनत्व वाले देशों का क्रम है- मकाउ (चीन) 20778 प्रति वर्ग किलोमीटर, सिंगापुर 7953 प्रति वर्ग किलोमीटर, हांगकांग (चीन) 7096 प्रति वर्ग किलोमीटर, जिब्राल्टर 3372 प्रति वर्ग किलोमीटर, बहरीन 2017 प्रति वर्ग किलोमीटर |
561: The country with the highest people density in the world is-
(A) Bahrain
(B) Singapore
(C) Hong Kong
(D) Macau (China)
The order of the most populous countries in the world is - Macau (China) 20778 per sq km, Singapore 7953 per sq km, Hong Kong (China) 7096 per sq km, Gibraltar 3372 per sq km, Bahrain 2017 per sq km.
562: विश्व में संसद में सर्वाधिक महिला भागीदारी वाला देश है-
(A) रवांडा
(B) मैक्सिको
(C) क्यूबा
(D) कोस्टारिका
विश्व में संसद में सर्वाधिक महिला भागीदारी वाले देशों का क्रम है- रवांडा 61%, बोलीविया व क्यूबा 53%, मैक्सिको 48%, ग्रेनेडा 47%, निकारागुआ, कोस्टारिका, नामीबिया व स्वीडन 46% |
562: The country with the most female participation in Parliament in the world is-
(A) Rwanda
(B) Mexico
(C) Cuba
(D) Costa Rica
The countries with the highest female participation in parliament in the world are Rwanda 61%, Bolivia and Cuba 53%, Mexico 48%, Grenada 47%, Nicaragua, Costa Rica, Namibia and Sweden 46%.
563: विश्व में सर्वाधिक सकल भूमि क्षेत्रफल के प्रतिशत में वनाच्छादित क्षेत्र वाला देश है-
(A) सूरीनाम
(B) गैबन
(C) सेशेल्स
(D) पलाऊ
विश्व में सर्वाधिक वनाच्छादित पांच देश हैं- सूरीनाम 98.3%, माइक्रोनेशिया 91.9%, गैबन 90%, सेशेल्स 88.4%, पलाऊ 87.6%
563: The country with forest cover in the percentage of the highest gross land area in the world is-
(A) Suriname
(B) Gabon
(C) Seychelles
(D) Palau
The five most forested countries in the world - Suriname 98.3%, Micronesia 91.9%, Gabon 90%, Seychelles 88.4%, Palau 87.6%
564: निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही है ?
1. एशिया में शहरीकरण का स्तर लगभग 50प्रतिशत है।
2. अफ्रीका में ज़्यादातर ग्रामीण आबादी है।
3. दुनिया में सबसे शहरीकृत क्षेत्र यूरोप है।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) केवल 1 और 3
• सबसे अधिक शहरीकृत क्षेत्रों में उत्तरी अमेरिका (वर्ष 2018 तक शहरी क्षेत्रों में रहने वाली आबादी 82प्रतिशत), लैटिन अमेरिका और कैरिबियन (81प्रतिशत), यूरोप (74प्रतिशत) तथा ओशिनिया (68प्रतिशत) शामिल हैं।
• एशिया में शहरीकरण का स्तर लगभग 50प्रतिशत है।
• अफ्रीका में ज़्यादातर ग्रामीण आबादी है, इसकी 43प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है।
564: Which of the following statement is correct?
1. The level of urbanization in Asia is about 50 percent.
2. Africa has a mostly rural population.
3. Europe is the most urbanized region in the world.
(A) only 1 and 2
(B) only 2 and 3
(C) only 3
(D) only 1 and 3
• The most urbanized regions include North America (with 82 percent of the population living in urban areas as of 2018), Latin America and the Caribbean (81 percent), Europe (74 percent), and Oceania (68 percent).
• The level of urbanization in Asia is about 50 percent.
• Africa has a largely rural population, with 43 percent of its population living in urban areas.
565: विश्व का सर्वाधिक नगरीकृत देश है-
(A) सिंगापुर
(B) बेल्जियम
(C) भारत
(D) क़तर
विश्व के कई देशों में नगरीकरण 100% है जैसे- सिंगापुर, केमैन, आइसलैंड, कुवैत, सेंट मार्टिन, मकाउ (चीन), नौरू, मोनाको, हांगकांग, बरमूडा, जिब्राल्टर इसके अतिरिक्त कतर में नगरीकरण 99% है जबकि बेल्जियम में 98% है |
565: The most urbanized country in the world is-
(A) Singapore
(B) Belgium
(C) India
(D) Qatar
Urbanization is 100% in many countries of the world such as Singapore, Cayman, Iceland, Kuwait, St. Martin, Macau (China), Nauru, Monaco, Hong Kong, Bermuda, Gibraltar. Apart from that urbanization in Qatar is 99% while Belgium has 98%. |
566: 9 अगस्त, 2019 को, किसने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार संभाला-
(A) अजय कुमार शुक्ला
(B) विजय कुमार शुक्ला
(C) अरुण कुमार शुक्ला
(D) वीरेंद्र कुमार सिंह
9 अगस्त, 2019 को अजय कुमार शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के नये मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार सम्हाला है |
566: On 9 August 2019, who took over as the new Chief Electoral Officer of Uttar Pradesh-
(A) Ajay Kumar Shukla
(B) Vijay Kumar Shukla
(C) Arun Kumar Shukla
(D) Virendra Kumar Singh
On August 9, 2019, Ajay Kumar Shukla took charge as the new Chief Electoral Officer of Uttar Pradesh.
567: 13 जून, 2019 को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कहां पर ‘अशफाक उल्ला’ प्राणी उद्यान के नाम से नए उद्यान की स्थापना हेतु प्रस्ताव पास हुआ है ?
(A) गोरखपुर में
(B) इलाहाबाद में
(C) कुशीनगर में
(D) बहराइच में
11 जून, 2019 को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में गोरखपुर में ‘अशफाक उल्ला प्राणी उद्यान’ के नाम से नए उद्यान की स्थापना हेतु प्रस्ताव पास हुआ है |
567: In the Uttar Pradesh Cabinet meeting on June 13, 2019, where has the proposal for the establishment of a new park called 'Ashfaq Ulla' zoological park passed?
(A) In Gorakhpur
(B) In Allahabad
(C) In Kushinagar
(D) In Bahraich
On June 11, 2019, in the meeting of the Uttar Pradesh Cabinet, the proposal for the establishment of a new park called 'Ashfaq Ulla Zoological Park' in Gorakhpur has been passed.
568: 11 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ का शुभारंभ कहां से किया गया ?
(A) मथुरा (उत्तर प्रदेश)
(B) नैनी (इलाहाबाद)
(C) ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
(D) आगरा (उत्तर प्रदेश)
11 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा (उत्तर प्रदेश) से किया गया |
568: Where was the 'National Animal Disease Control Program' launched by Prime Minister Narendra Modi on September 11, 2019?
(A) Mathura (Uttar Pradesh)
(B) Naini (Allahabad)
(C) Greater Noida (Uttar Pradesh)
(D) Agra, Uttar Pradesh)
The National Animal Disease Control Program was launched from Mathura (Uttar Pradesh) by Prime Minister Narendra Modi on September 11, 2019.
569: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 29 जनवरी, 2019 को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में 600 किलोमीटर लंबे दुनिया के सबसे लंबे, एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी गई |
2. यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मेरठ के बीच बनेगा, जिसे गंगा एक्सप्रेस-वे कहा जाएगा |
उपरोक्त कथनों में कौन से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
29 जनवरी, 2019 को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में 600 किलोमीटर लंबे दुनिया के सबसे लंबे एक्सप्रेस, एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी गई | यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मेरठ के बीच बनेगा, जिसे गंगा एक्सप्रेस-वे कहा जाएगा |
569: Consider the following statements
1. The UP Cabinet meeting held on 29 January 2019 approved the construction of the world's longest, 600 km long expressway.
2. This expressway will be built between Prayagraj to Meerut, which will be called Ganga Expressway.
Which of the above statements is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
UP Cabinet meeting held on January 29, 2019, approved the construction of the world's longest expressway, the expressway, 600 kilometers long. This expressway will be built between Prayagraj to Meerut, which will be called Ganga Expressway.
570: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 1 मार्च 2019 को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक द्वारा गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान की आधारशिला रखी गई |
2. यह संस्थान उत्तर भारत में यूनानी चिकित्सा का सबसे बड़ा संस्थान होगा |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
1 मार्च 2019 को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक द्वारा गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान की आधारशिला रखी गई | यह संस्थान उत्तर भारत में यूनानी चिकित्सा का सबसे बड़ा संस्थान होगा |
570: Consider the following statements-
1. The foundation stone of National Institute of Unani Medicine was laid in Ghaziabad on 1 March 2019 by Union Minister of AYUSH Shripad Naik.
2. This institute will be the largest institute of Unani medicine in North India.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On 1 March 2019, the foundation stone of the National Institute of Unani Medicine was laid in Ghaziabad by Union Minister of AYUSH Shripad Naik. This institute will be the first largest institute of Unani Medicine in North India.