• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 561: विश्व में सर्वाधिक जनघनत्व, वाला देश है-
  • (A) बहरीन
  • (B) सिंगापुर
  • (C) हांगकांग
  • (D) मकाऊ (चीन)
  • 562: विश्व में संसद में सर्वाधिक महिला भागीदारी वाला देश है-
  • (A) रवांडा
  • (B) मैक्सिको
  • (C) क्यूबा
  • (D) कोस्टारिका
  • 563: विश्व में सर्वाधिक सकल भूमि क्षेत्रफल के प्रतिशत में वनाच्छादित क्षेत्र वाला देश है-
  • (A) सूरीनाम
  • (B) गैबन
  • (C) सेशेल्स
  • (D) पलाऊ
  • 564: निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही है ? 1. एशिया में शहरीकरण का स्तर लगभग 50प्रतिशत है। 2. अफ्रीका में ज़्यादातर ग्रामीण आबादी है। 3. दुनिया में सबसे शहरीकृत क्षेत्र यूरोप है।
  • (A) केवल 1 और 2
  • (B) केवल 2 और 3
  • (C) केवल 3
  • (D) केवल 1 और 3
  • 565: विश्व का सर्वाधिक नगरीकृत देश है-
  • (A) सिंगापुर
  • (B) बेल्जियम
  • (C) भारत
  • (D) क़तर
  • 566: 9 अगस्त, 2019 को, किसने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार संभाला-
  • (A) अजय कुमार शुक्ला
  • (B) विजय कुमार शुक्ला
  • (C) अरुण कुमार शुक्ला
  • (D) वीरेंद्र कुमार सिंह
  • 567: 13 जून, 2019 को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कहां पर ‘अशफाक उल्ला’ प्राणी उद्यान के नाम से नए उद्यान की स्थापना हेतु प्रस्ताव पास हुआ है ?
  • (A) गोरखपुर में
  • (B) इलाहाबाद में
  • (C) कुशीनगर में
  • (D) बहराइच में
  • 568: 11 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ का शुभारंभ कहां से किया गया ?
  • (A) मथुरा (उत्तर प्रदेश)
  • (B) नैनी (इलाहाबाद)
  • (C) ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • (D) आगरा (उत्तर प्रदेश)
  • 569: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. 29 जनवरी, 2019 को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में 600 किलोमीटर लंबे दुनिया के सबसे लंबे, एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी गई | 2. यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मेरठ के बीच बनेगा, जिसे गंगा एक्सप्रेस-वे कहा जाएगा | उपरोक्त कथनों में कौन से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 570: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. 1 मार्च 2019 को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक द्वारा गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान की आधारशिला रखी गई | 2. यह संस्थान उत्तर भारत में यूनानी चिकित्सा का सबसे बड़ा संस्थान होगा | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है