551: निम्न में से कौन सा कथन सही है-
1. भारत में कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन अपतटीय क्षेत्र में होता है |
2. राज्यों में कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान में होता है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन अपतटीय क्षेत्र में होता है |
राज्यों में कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान में होता है |
पेट्रोलियम का सर्वाधिक उत्पादन बॉम्बे हाई में होता है जो कि अपतटीय क्षेत्र में शामिल है |
551: Which of the following statements are correct-
1. India's maximum production of crude oil is in offshore area.
2. Rajasthan is the largest producer of crude oil in the states.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The highest production of crude oil in India is in offshore area.
Rajasthan is the largest producer of crude oil in the states.
The maximum production of petroleum is in Bombay High, which is included in the offshore sector.
552: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में लौह अयस्क के शीर्ष भंडारण में पहला स्थान कर्नाटक का है |
2. भारत में लौह अयस्क के उत्पादन में शीर्ष स्थान छत्तीसगढ़ का है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में लौह अयस्क के भंडारण में शीर्ष राज्यों का क्रम है- कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश जबकि लौह अयस्क के उत्पादन में शीर्ष क्रम है- ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड |
552: Consider the following statements-
1. Karnataka ranks first in the top storage of iron ore in India.
2. Chhattisgarh occupies the top position in iron ore production in India.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The top states in iron ore storage in India are - Karnataka, Odisha, Jharkhand, Chhattisgarh, Andhra Pradesh while the top order in iron ore production - Odisha, Chhattisgarh, Karnataka, Jharkhand.
553: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में स्वर्ण धातु भंडार का 45.44 प्रतिशत मध्य प्रदेश में है |
2. भारत में सोने की खाने कर्नाटक में कोलार, रायचूर, तुमकुट, तथा आंध्र प्रदेश में अनंतपुर एवं चित्तूर में है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में स्वर्ण धात भंडार का 47.44% कर्नाटक में है | भारत में स्वर्ण की खाने, कर्नाटक में कोलार, रायचूर, तुमकुट तथा आंध्र प्रदेश में अनंतपुर एवं चित्तूर में है |
553: Consider the following statements
1. Madhya Pradesh has 45.44 percent of the gold metal reserves in India.
2. Gold mines in India are in Kolar, Raichur, Tumkut in Karnataka, and Anantapur and Chittoor in Andhra Pradesh.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Karnataka has 47.44% of the gold reserves in India. In India, the mines of gold is in Kolar, Raichur, Tumkut in Karnataka and Anantapur and Chittoor in Andhra Pradesh.
554: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. ताम्र अयस्क भंडार की दृष्टि से भारत का शीर्ष राज्य राजस्थान है |
2. खेतड़ी की तांबे की खानें राजस्थान के झुंझुनू में है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं ।
(D) कोई भी सही नहीं है ।
ताम्र अयस्क भंडार की दृष्टि से भारत के शीर्ष तीन राज्य हैं- राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश | कुल ताम्र अयस्क भंडार का लगभग 92.10 फीसदी हिस्सा इन्हीं तीन राज्यों में है | खेतड़ी की तांबे की खानें राजस्थान के झुंझुनू में हैं |
554: Consider the following statements -
1. Rajasthan is the top state of India in terms of copper ore deposits.
2. The copper mines of Khetri are in Jhunjhunu, Rajasthan.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct.
(D) Nobody is right.
The top three states of India in terms of copper ore deposits are Rajasthan, Jharkhand, Madhya Pradesh. These three states account for about 92.10 percent of the total copper ore reserves. Khetri's copper mines are in Jhunjhunu, Rajasthan.
555: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से शीर्ष राज्य झारखंड है |
2. भारत में कोयले का शीर्ष उत्पादक राज्य उड़ीसा है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में कुल संचित भंडार तथा प्रमाणिक भंडार की दृष्टि से झारखंड प्रथम स्थान पर है |
जबकि भारत में कोयले का शीर्ष उत्पादक राज्य उड़ीसा है |
555: Consider the following statements-
1. Jharkhand is the top state in terms of accumulated coal reserves in India.
2. The top coal producing state in India is Orissa.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Jharkhand ranks first in terms of total accumulated reserves and authentic reserves in India. While the top producing state of coal in India is Orissa.
556: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में स्थित मंगम पेट भंडार विश्व का सबसे बड़ा अकेला बाइराइट्स का भंडार है |
2. अकेले आंध्र प्रदेश में बाइराइट्स का 50% संसाधन है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में स्थित मंगम पेट भंडार विश्व का सबसे बड़ा अकेला बाइराइट्स का भंडार है | अकेले आंध्र प्रदेश में बाइराइट्स का 92 प्रतिशत संसाधन है | शेष प्रतिशत में अन्य सभी राज्य शामिल हैं |
556: Consider the following statements
1. MangamPet Store situated in Kadapa district of Andhra Pradesh is the world's largest alone biorites store.
2. Andhra Pradesh alone has 50% resource of biorites.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
MangamPet Store located in Kadapa district of Andhra Pradesh is the world's largest lone biorites store. Andhra Pradesh alone has 92 percent resources of biorites. The remaining percentage includes all other states.
557: भारत में बॉक्साइट के उत्पादन और भंडारण में किस राज्य का पहला स्थान है ?
(A) गुजरात
(B) झारखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) महाराष्ट्र
वर्ष 2017-18 के दौरान भारत में समग्र बॉक्साइट उत्पादन में मात्रा की दृष्टि से सर्वाधिक (लगभग 51 फीसदी) का अंशदान उड़ीसा का है | इसके बाद गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र का स्थान है, जबकि मूल्य के अनुसार भी पहला स्थान उड़ीसा का ही है | बॉक्साइट के भण्डार की दृष्टि से भी उड़ीसा का सर्वोच्च स्थान है |
557: Which state ranks first in the production and storage of bauxite in India?
(A) Gujarat
(B) Jharkhand
(C) Orissa
(D) Maharashtra
Orissa accounts for the largest (about 51 percent) contribution in overall bauxite production in India during the year 2017-18. After this, Gujarat, Jharkhand, Chhattisgarh and Maharashtra are ranked, while Orissa also ranks first in terms of value. Orissa is also the highest place in terms of bauxite deposits.
558: निम्न में से कौन भारत में योजनाबद्ध नगर नहीं है ?
(A) बंगलुरु, (कर्नाटक)
(B) भुवनेश्वर (ओडिसा)
(C) चंडीगढ़
(D) नैनी (प्रयागराज)
भारत में बेंगलुरु (कर्नाटक), भुवनेश्वर (ओड़िशा), चंडीगढ़ योजनाबद्ध नगरों में शामिल हैं जबकि नैनी (प्रयागराज) योजनाबद्ध नगर में शामिल नहीं है |
558: Which of the following is not a planned city in India?
(A) Bangalore, (Karnataka)
(B) Bhubaneswar (Odisha)
(C) Chandigarh
(D) Naini (Prayagraj)
In India, Bengaluru (Karnataka), Bhubaneswar (Odisha), Chandigarh are included in the planned cities while Naini (Prayagraj) is not included in the planned cities.
559: विश्व में सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत में सर्वाधिक सैन्य व्यय करने वाला देश है-
(A) ओमान
(B) भारत
(C) सउदी अरब
(D) पाकिस्तान
विश्व में सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत में सर्वाधिक सैन्य व्यय करने वाले देश का नाम सऊदी अरब है, जो अपने जी.डी.पी. का 8.8% सैन्य व्यय में खर्च करता है | जबकि भारत अपने जी.डी.पी. का 2.4% ही सैन्य व्यय में खर्च करता है |
559: The country with the highest military expenditure in percentage of GDP in the world is-
(A) Oman
(B) India
(C) Saudi arabia
(D) Pakistan
Saudi Arabia, the country which has the highest military expenditure in percentage of GDP in the world, is named as its GDP. 8.8% of the expenditure is in military expenditure. While India has its own G.D.P. Only 2.4% of the expenditure is in military expenditure.
560: विश्व में वर्ष 2018 में सर्वाधिक विदेशी ऋण ग्रस्त, देश है-
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) रुश
(D) भारत
वर्ष 2018 में विश्व में सर्वाधिक विदेशी ऋण ग्रस्त देश का नाम चीन है | चीन का विदेशी ऋण 1962304.43 मिलियन डॉलर का है, चीन के बाद दूसरा ऋणग्रस्त देश ब्राजील है तथा तीसरा ऋणग्रस्त देश का नाम भारत है |
560: The country has the highest foreign debt in the year 2018 is-
(A) Brazil
(B) China
(C) Rush
(D) India
In the year 2018, China is the name of the country with the highest foreign debt. China's foreign debt is 1962304.43 million dollars, the second indebted country after China is Brazil and the third indebted country is India.