• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 541: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार, वनावरण में सर्वाधिक वृद्धि मध्यप्रदेश में हुई है | 2. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार, वनावरण में सर्वाधिक कमी त्रिपुरा में हुई है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 542: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार, उत्तर प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र के 6.88% पर वनों का विस्तार है | 2. यह विस्तार भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 2.17% है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 543: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत में मैंग्रोव आवरण विश्व की संपूर्ण मैंग्रोव वनस्पति का लगभग 3.3% है | 2. भारत में सर्वाधिक मैंग्रोव आच्छादित राज्य गुजरात है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) न तो 1 न ही 2 सही है
  • 544: भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वनों का विस्तार है ?
  • (A) 23.23%
  • (B) 25.24%
  • (C) 21.67%
  • (D) 19.23 %
  • 545: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. विश्व में हीरे का सर्वाधिक संचित भंडार रूस में है | 2. विश्व में ऑस्ट्रेलिया हीरे के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 546: कच्चे तेल का सर्वाधिक संचित भंडार विश्व में किस देश में है ?
  • (A) बेनेजुएला
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) कनाडा
  • (D) इरान
  • 547: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. विश्व में कोयला उत्पादन में चीन का प्रथम स्थान है | 2. कोयला उत्पादन में भारत का विश्व में चौथा स्थान है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 548: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. विश्व में तांबे के उत्पादन में, शीर्ष स्थान चीन का है | 2. विश्व में तांबे के संचित भंडार की दृष्टि से, पेरू का पहला स्थान है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 549: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. विश्व में बॉक्साइट के भंडारण में शीर्ष स्थान गिनी का है | 2. विश्व में बॉक्साइट के उत्पादन में शीर्ष स्थान चीन का है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 550: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. निजी क्षेत्र की तेल शोधनशाला, रिलायंस देश में सबसे बड़ी है | 2. सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल शोधनशाला असम में है | इनमें से कौन सा सही है ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) इनमें से कोई नहीं