531: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रधान सचिव व प्रधान सलाहकार कौन बनाये गए हैं ?
(A) प्रमोद कुमार मिश्रा
(B) जय प्रकाश पाण्डेय
(C) नृपेन्द्र मिश्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
डा. प्रमोद कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रधान सचिव व प्रधान सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ लंबा वक्त गुजारने वाले प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा की जगह ली है।
531: Who has been appointed the new Principal Secretary and Principal Advisor to Prime Minister Narendra Modi?
(A) Pramod Kumar Mishra
(B) Jai Prakash Pandey
(C) Nripendra mishra
(D) None of these
Dr. Pramod Kumar Mishra has been appointed as the new Principal Secretary and Principal Advisor to Prime Minister Narendra Modi. He has replaced Principal Secretary Nripendra Mishra, who spent a long time with the Prime Minister.
532: जम्मू-कश्मीर के विभाजन की देखरेख हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, निम्नलिखित में से कौन इसमें शामिल नहीं था ?
(A) संजय मित्रा
(B) प्रशांत किशोर
(C) अरुण गोयल
(D) गिरिराज प्रसाद
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दो केंद्र शासित राज्यों के गठन की प्रक्रिया की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति जम्मू-कश्मीर की संपत्तियों के बंटवारे पर भी फैसला करेगी। इस समिति में संजय मित्रा, सेवनिवृत आईएएस अरुण गोयल तथा भारतीय नागरिक लेखा सेवा (आईसीएएस) के पूर्व अधिकारी गिरिराज प्रसाद शामिल हैं, इस समिति के अध्यक्ष पूर्व रक्षा सचिव संजय मित्रा हैं।
यह कमेटी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच परिसंपत्तियों और देनदारियों के वितरण की देखरेख करेगी। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर औपचारिक रूप से 31 अक्टूबर 2019 को अस्तित्व में आ जाएंगे।
532: A three-member committee was formed to oversee the partition of Jammu and Kashmir, which of the following was not involved?
(A) Sanjay mitra
(B) Prashant Kishore
(C) Arun Goyal
(D) Giriraj Prasad
The Central Government has constituted a three-member committee to oversee the process of formation of two Union Territories from Jammu and Kashmir. This committee will also decide on the division of assets of Jammu and Kashmir. The committee consists of Sanjay Mitra, retired IAS Arun Goyal and former Indian Civil Accounts Service (ICAS) officer Giriraj Prasad, the chairman of this committee is former Defense Secretary Sanjay Mitra.
This committee will oversee the distribution of assets and liabilities between Jammu and Kashmir and Ladakh. Ladakh and Jammu and Kashmir will formally come into existence on 31 October 2019.
533: किसानों को सशक्त बनाने तथा उनकी आय को दोगुना करने हेतु 'राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण' कार्यक्रम का शुभारम्भ कहाँ से किया गया ?
(A) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(B) रांची, झारखण्ड
(C) अटल नगर, छत्तीसगढ़
(D) होशियारपुर, पंजाब
PM मोदी ने 11 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में ‘राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कदम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना तथा उनकी आय को दोगुना करना है, जैसा कि केंद्रीय बजट के तहत वादा किया गया था।
केन्द्र सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषण के 12,652 करोड़ रुपये की लागत वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 500 मिलियन से अधिक पशुधन का टीकाकरण है। इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर को मुखपका-खुरपका रोग से बचाना है।
533: From where was the 'National Animal Disease Control' program launched to empower farmers and double their income?
(A) Mathura, Uttar Pradesh
(B) Ranchi, Jharkhand
(C) Atal Nagar, Chhattisgarh
(D) Hoshiarpur, Punjab
PM Modi launched the 'National Animal Disease Control' program in Mathura, Uttar Pradesh on 11 September 2019. The main objective of this move is to empower the farmers and double their income, as promised under the Union Budget.
The main objective of this program, with a cost of Rs. 12,652 crore of 100 percent funding by the Central Government, is the vaccination of more than 500 million livestock. Under this, cow, buffalo, sheep, goat and boar have to be protected from oral disease.
534: हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के साथ पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया ?
(A) बांग्लादेश
(B) चीन
(C) अफगानिस्तान
(D) नेपाल
प्रधानमंत्री मोदी ने 10 सितम्बर 2019 को भारत-नेपाल पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह पाइपलाइन नेपाल के अमलेखगंज से बिहार के मोतिहारी के बीच बिछाई गई है। पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस पाइपलाइन का उद्घाटन किया।
यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन है। फिलहाल भारत तथा नेपाल के बीच पेट्रोलियम उत्पाकदों का ट्रांसपोर्ट साल 1973 में बनाए गए नियमों के आधार पर ही हो रहा है।
534: Recently with which country did Prime Minister Modi inaugurate the petroleum product pipeline?
(A) Bangladesh
(B) China
(C) Afghanistan
(D) Nepal
Prime Minister Modi inaugurated the Indo-Nepal Petroleum Products Pipeline on 10 September 2019. The pipeline is laid between Amlekhganj in Nepal to Motihari in Bihar. PM Modi inaugurated the pipeline through video conferencing with Nepal Prime Minister KP Sharma Oli.
It is the first cross-border petroleum pipeline in South Asia. Currently, the transport of petroleum products between India and Nepal is being done on the basis of rules made in 1973.
535: राम जेठमलानी का हाल में निधन हो गया। उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित में से सत्य कथनों की पहचान कीजिए-
1. वह एक एक सुप्रसिद्ध भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ थे।
2. वह भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे ।
3. वह, अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट से 2004 का चुनाव लड़ा था ।
(A) केवल 1 व 3
(B) केवल 1 व 2
(C) केवल 2 व 3
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं
राम जेठमलानी का 8 सितंबर 2019 को निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे।
वह भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ थे। 6वीं व 7वीं लोक सभा में वे भारतीय जनता पार्टी से मुंबई से दो बार चुनाव जीते थे। बाद में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय कानून मन्त्री व शहरी विकास मन्त्री रहे थे। किसी विवादास्पद बयान के चलते उन्हें जब भाजपा से निकाल दिया था तो उन्होंने वाजपेयी के ही खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट से 2004 का चुनाव लड़ा था किन्तु हार गये। 7 मई 2010 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था।
535: Ram Jethmalani died recently. Identify the following true statements regarding him-
1. He was a noted Indian lawyer and politician.
2. He was an MP from the Bharatiya Janata Party.
3. He contested 2004 election from Lucknow Lok Sabha seat against Atal Bihari Vajpayee.
(A) 1 and 3 only
(B) 1 and 2 only
(C) 2 and 3 only
(D) All of the above are correct
Ram Jethmalani died on 8 September 2019. He was 95 years old.
He was an Indian lawyer and politician. In the 6th and 7th Lok Sabha, he had twice won elections from the Bharatiya Janata Party from Mumbai. Later, in Atal Bihari Vajpayee's government, he was the Union Law Minister and Urban Development Minister. When he was expelled from the BJP due to a controversial statement, he contested 2004 election from Lucknow Lok Sabha seat against Vajpayee but lost. On 7 May 2010, he was elected President of the Supreme Court Bar Association.
536: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. प्राकृतिक रबर के उत्पादन में भारत विश्व में सातवें स्थान पर है |
2. प्राकृतिक रबर के उत्पादन में विश्व में थाईलैंड का पहला स्थान है
इनमे से कौन सा सही है /हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
विश्व में प्राकृतिक रबड़ उत्पादक देशों का क्रम निम्न है- थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम, भारत |
536: Consider the following statements -
1. India ranks seventh in the world in the production of natural rubber.
2. Thailand ranks first in the production of natural rubber,
which of the following is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The following is the order of natural rubber producing countries in the world - Thailand, Indonesia, Vietnam, India.
537: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. चाय के उत्पादन में भारत का विश्व में पहला स्थान है |
2. चाय के उत्पादन में विश्व में चीन का दूसरा स्थान है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
चाय के उत्पादन में विश्व में चीन पहले स्थान पर है, जबकि भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है |
537: Consider the following statements-
1. India is the first in the world in the production of tea.
2. China is the second largest producer of tea in the world.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
China ranks first in the world in tea production, while India ranks second in the world.
538: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. मसालों के उत्पादन में भारत का विश्व में द्वितीय स्थान है |
2. मसालों के उत्पादन में चीन का विश्व में पहला स्थान है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
मसालों के उत्पादन में भारत का विश्व में पहला स्थान है, जबकि चीन का विश्व में चौथा स्थान है |
538: Consider the following statements-
1. India is second in the world in the production of spices.
2. China ranks first in the world in the production of spices.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
India is ranked first in the world in the production of spices, while China ranks fourth in the world.
539: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. विश्व में चावल के उत्पादन में चीन का प्रथम स्थान है |
2. विश्व में चावल उत्पादन में भारत का तृतीय स्थान है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
विश्व में चावल के उत्पादन में चीन का प्रथम स्थान है, जबकि विश्व में चावल उत्पादन में भारत का द्वितीय स्थान है |
539: Consider the following statements-
1. China is first in the world in rice production.
2. India ranks third in rice production in the world.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
China ranks first in rice production in the world, while India ranks second in rice production in the world.
540: कुल फल उत्पादन में भारत का अग्रणी राज्य है-
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गुजरात
2017-18 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार कुल फल उत्पादन में भारत के अग्रणी राज्यों का क्रम है- आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात |
540: India's leading state in total fruit production is-
(A) Maharashtra
(B) Uttar Pradesh
(C) Andra Pradesh
(D) Gujarat
According to the final figures of 2017-18, the order of India's leading states in total fruit production is - Andhra Pradesh, Maharashtra, Uttar Pradesh, Gujarat.