• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 531: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रधान सचिव व प्रधान सलाहकार कौन बनाये गए हैं ?
  • (A) प्रमोद कुमार मिश्रा
  • (B) जय प्रकाश पाण्डेय
  • (C) नृपेन्द्र मिश्रा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 532: जम्मू-कश्मीर के विभाजन की देखरेख हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, निम्नलिखित में से कौन इसमें शामिल नहीं था ?
  • (A) संजय मित्रा
  • (B) प्रशांत किशोर
  • (C) अरुण गोयल
  • (D) गिरिराज प्रसाद
  • 533: किसानों को सशक्त बनाने तथा उनकी आय को दोगुना करने हेतु 'राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण' कार्यक्रम का शुभारम्भ कहाँ से किया गया ?
  • (A) मथुरा, उत्तर प्रदेश
  • (B) रांची, झारखण्ड
  • (C) अटल नगर, छत्तीसगढ़
  • (D) होशियारपुर, पंजाब
  • 534: हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के साथ पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया ?
  • (A) बांग्लादेश
  • (B) चीन
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) नेपाल
  • 535: राम जेठमलानी का हाल में निधन हो गया। उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित में से सत्य कथनों की पहचान कीजिए- 1. वह एक एक सुप्रसिद्ध भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ थे। 2. वह भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे । 3. वह, अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट से 2004 का चुनाव लड़ा था ।
  • (A) केवल 1 व 3
  • (B) केवल 1 व 2
  • (C) केवल 2 व 3
  • (D) उपर्युक्त सभी सही हैं
  • 536: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. प्राकृतिक रबर के उत्पादन में भारत विश्व में सातवें स्थान पर है | 2. प्राकृतिक रबर के उत्पादन में विश्व में थाईलैंड का पहला स्थान है इनमे से कौन सा सही है /हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 537: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. चाय के उत्पादन में भारत का विश्व में पहला स्थान है | 2. चाय के उत्पादन में विश्व में चीन का दूसरा स्थान है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 538: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. मसालों के उत्पादन में भारत का विश्व में द्वितीय स्थान है | 2. मसालों के उत्पादन में चीन का विश्व में पहला स्थान है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 539: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. विश्व में चावल के उत्पादन में चीन का प्रथम स्थान है | 2. विश्व में चावल उत्पादन में भारत का तृतीय स्थान है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 540: कुल फल उत्पादन में भारत का अग्रणी राज्य है-
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) गुजरात