• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 521: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए- 1. भारत ने 'अस्त्र' मिसाइल का विकास रूस की सहायता से किया है। 2. हवा से हवा में मार करने में सक्षम 'अस्त्र' मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 522: भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने हेतु 7 समझौतों पर हस्तााक्षर किए है?
  • (A) स्लोवेनिया
  • (B) नवातु
  • (C) नीदरलैंड
  • (D) केन्या
  • 523: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए- 1.16 सितम्बर 2019 को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। 2. विश्व ओजोन दिवस 2019 की थीम “32 years and Healing” है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 524: हाल में किस राज्य की सरकार ने फैसला किया कि भविष्य में किसी भी कैबिनेट मंत्री या मुख्यमंत्री का आयकर रिटर्न सरकारी खजाने से नहीं भरा जाएगा ?
  • (A) उत्तरप्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) हरियाणा
  • (D) राजस्थान
  • 525: अंडर-19 एशिया कप, 2019 का ख़िताब किस देश की टीम ने जीता ?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) भारत
  • (C) जापान
  • (D) बांग्लादेश
  • 526: हाल में निम्नलिखित में से किस भारतीय की नियुक्ति, यमन में UN मिशन के प्रमुख के तौर पर की गयी है ?
  • (A) नरेश चौधरी
  • (B) अभिजीत गुहा
  • (C) रुइया बरनवाल
  • (D) प्रभु कुमार
  • 527: निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म की पहचान कीजिए- तिथि - दिवस 1. 5 सितम्बर- भातीय शिक्षक दिवस 2. 14 सितम्बर- हिंदी दिवस 3. 23 सितम्बर- हैफा दिवस
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1, 2 व 3 सभी सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 528: मैत्री अभ्यास के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सत्य है/हैं- 1. यह भारत व बांग्लादेश के बीच में होने वाला संयुक्त अभ्यास है। 2. 2019 में यह अभ्यास मेघालय के उमरोई में संपन्न हुआ। 3. यह अभ्यास प्रतिवर्ष भारत में ही आयोजित किया जाता है।
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 2
  • (C) केवल 1 व 3
  • (D) केवल 2 व 3
  • 529: हैंस क्रिश्चियन ग्रैम का सम्बन्ध है-
  • (A) रसायन शास्त्र
  • (B) भौतिक शास्त्र
  • (C) माइक्रो बायोलॉजी
  • (D) गणित
  • 530: स्वच्छता ही सेवा-2019 अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया जिसका विषय है-
  • (A) प्लास्टिक रिमेक प्रोग्राम
  • (B) प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन
  • (C) हर घर में शौचालय
  • (D) हर घर में झाड़ू