521: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
1. भारत ने 'अस्त्र' मिसाइल का विकास रूस की सहायता से किया है।
2. हवा से हवा में मार करने में सक्षम 'अस्त्र' मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल का परीक्षण सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से किया गया । इसका परीक्षण ओडिसा के तट पर किया गया है। इसने परीक्षण के दौरान अपने निशाने पर सटीक वार किया। अस्त्र मिसाइल पूरी तरह से देश में बनी है। अस्त्र मिसाइल “बीवीआर”( बियोंड विजुअल रेंज) हवा से हवा मारक क्षमता वाली मिसाइल है। इस मिसाइल की रेंज 70 किलोमीटर है।
521: Consider the following statements and choose the correct answer from the given options -
1. India has developed the 'Astra' missile with the help of Russia.
2. The 'Astra' missile, capable of air-to-air firing, has a range of 70 k.m.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct
The Defense Research and Development Organization (DRDO) has successfully tested the air-to-air weapon missile. The missile was tested with Sukhoi-30 MKI fighter aircraft. It has been tested off the coast of Odisha. It hit its target accurately during the test. The weapon missile is completely made in the country. The Astra missile "BVR" (Beyond Visual Range) is an air-to-air missile. The range of this missile is 70 km.
522: भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने हेतु 7 समझौतों पर हस्तााक्षर किए है?
(A) स्लोवेनिया
(B) नवातु
(C) नीदरलैंड
(D) केन्या
भारत के राष्ट्रापति रामनाथ कोविंद और स्लोवेनिया के राष्ट्रअपति बोरूत पाहोर ने दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क तथा सांस्कृतिक संबंधों पर विचार व्यक्त किया । भारत तथा स्लोवेनिया के बीच निवेश, खेल, संस्कृति, स्वच्छ गंगा मिशन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। गौरतलब है कि साल 1991 में स्लोवेनिया की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद किसी भारतीय राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा है।
522: India has recently signed 7 agreements to promote bilateral relations with which country?
(A) Slovenia
(B) Navatu
(C) Netherlands
(D) Kenya
The President of India Ramnath Kovind and the President of Slovenia Borut Pahor expressed their views on the mutual contact and cultural relations between the people of the two countries. Several important agreements were signed between India and Slovenia including investment, sports, culture, Clean Ganga Mission, Science and Technology. Significantly, this is the first visit by an Indian President since the independence of Slovenia in 1991.
523: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
1.16 सितम्बर 2019 को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है।
2. विश्व ओजोन दिवस 2019 की थीम “32 years and Healing” है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
16 सितम्बर 2019 को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया है। इसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों के बीच पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वाइलट किरणों से बचाने तथा हमारे जीवन को संरक्षित रखनेवाली ओजोन परत के विषय में जागरूक करना है। विश्व ओजोन दिवस 2019 की थीम “32 years and Healing” है।
523: Consider the following statements and choose the correct answer from the given alternatives-
1.World Ozone Day is celebrated all over the world on 16 September 2019.
2. The theme of World Ozone Day 2019 "32 years and Healing"
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct
World Ozone Day has been celebrated all over the world on 16 September 2019. Its purpose is to make people aware about the ozone layer that protects the earth from the harmful ultra violet rays of the sun and protects our lives among the people all over the world. The theme of World Ozone Day 2019 is "32 years and Healing".
524: हाल में किस राज्य की सरकार ने फैसला किया कि भविष्य में किसी भी कैबिनेट मंत्री या मुख्यमंत्री का आयकर रिटर्न सरकारी खजाने से नहीं भरा जाएगा ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के इनकम टैक्स भरने के मामले में चार दशक पुरानी व्यवस्था को खत्म करते हुए आदेश दिया है। इसके साथ ही यूपी के मंत्रियों को अब अपना आयकर (इनकम टैक्स) देना होगा। सरकार अब तक मंत्रियों का सरकारी खजाने से आयकर रिटर्न दाखिल किया करती थी।
524: Recently, which state government decided that in future no income tax returns of any cabinet minister or chief minister will be filled from the state treasury?
(A) Uttar Pradesh
(B) Karnataka
(C) Haryana
(D) Rajasthan
Chief Minister Yogi Adityanath has ordered the repeal of the four-decade-old system in Uttar Pradesh in the matter of filing income tax of the Chief Minister and ministers. With this, the UP ministers will now have to pay their income tax. Till now the government used to file income tax returns of ministers from the state treasury.
525: अंडर-19 एशिया कप, 2019 का ख़िताब किस देश की टीम ने जीता ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) जापान
(D) बांग्लादेश
भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवरों में सिर्फ 106 रनों पर ही सिमट गई। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भी 33 ओवरों में सिर्फ 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने सातवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वह 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018 में भी यह खिताब जीत चुकी है। गौरतलब है कि भारत ने बीते चार साल में तीसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है।
525: Which country's team won the Under-19 Asia Cup, 2019 title?
(A) Pakistan
(B) India
(C) Japan
(D) Bangladesh
India beat Bangladesh by 5 runs to clinch the Under-19 Asia Cup title. The Indian team, batting first, were reduced to just 106 runs in 32.4 overs. Bangladesh's team, chasing the target with ease, was all out for just 101 runs in 33 overs. India has won the Under-19 Asia Cup title for the seventh time. She has also won this title in 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018. Significantly, India has the distinction of becoming the champion for the third time in the last four years.
526: हाल में निम्नलिखित में से किस भारतीय की नियुक्ति, यमन में UN मिशन के प्रमुख के तौर पर की गयी है ?
(A) नरेश चौधरी
(B) अभिजीत गुहा
(C) रुइया बरनवाल
(D) प्रभु कुमार
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत गुहा को यमन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अभिजीत गुहा को यमन के हुदैदा शहर में यूएन मिशन का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
पिछले कुछ साल से यमन में गृह युद्ध के हालात हैं, जिसके कारण से हजारों लोगों की जान चली गई है। ये ज़िम्मेदारी अभिजीत गुहा से पहले लेफ्टिनेंट जनरल माइकल ललेसगार्ड संभाल रहे थे। इन्होने इस पद पर 31 जनवरी से लेकर 31 जुलाई 2019 तक काम किया था।
526: Which of the following Indians has recently been appointed as the head of the UN mission in Yemen?
(A) Naresh Chaudhary
(B) Abhijeet Guha
(C) Ruia Barnwal
(D) Prabhu Kumar
United Nations (UN) Secretary-General Antonio Guterres has assigned important responsibility in Yemen to retired Lieutenant General Abhijit Guha of the Indian Army. Abhijeet Guha has been appointed as the head of the U.N. mission in the city of Hudayda, Yemen.
There have been civil war situations in Yemen since last few years, due to which thousands of people have lost their lives. These responsibilities were handled by Lieutenant General Michael Lalesgaard before Abhijeet Guha. He worked on this post from 31 January to 31 July 2019.
527: निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म की पहचान कीजिए-
तिथि - दिवस
1. 5 सितम्बर- भातीय शिक्षक दिवस
2. 14 सितम्बर- हिंदी दिवस
3. 23 सितम्बर- हैफा दिवस
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1, 2 व 3 सभी सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
1. 5 सितम्बर- भातीय शिक्षक दिवस
2. 14 सितम्बर- हिंदी दिवस
3. 23 सितम्बर- हैफा दिवस
527: Identify the following correctly matched pair:
Date day
1. 5September - Indian Teachers' Day
2. 14 September - Hindi Day
3. 23 September - Haifa Day
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) 1, 2 and 3 are all correct
(D) None of the above is correct
1. 5 September - Indian Teachers' Day
2. 14 September - Hindi Day
3. 23 September - Haifa Day
528: मैत्री अभ्यास के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सत्य है/हैं-
1. यह भारत व बांग्लादेश के बीच में होने वाला संयुक्त अभ्यास है।
2. 2019 में यह अभ्यास मेघालय के उमरोई में संपन्न हुआ।
3. यह अभ्यास प्रतिवर्ष भारत में ही आयोजित किया जाता है।
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 व 3
(D) केवल 2 व 3
भारत और थाइलैंड के बीच मैत्री 2019 नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास 16 सितम्बर से 29 सितम्बर 2019 तक मेघालय के उमरोई में फॉरेन ट्रेनिंग नोड में आयोजित किया गया । इस अभ्यास में भारत और थाइलैंड की सेनाओं के 50-50 सैनिकों ने हिस्सा लिया ।
इसका मुख्य उद्देश्य अपने-अपने देशों में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों के दौरान प्राप्त किए गए अनुभवों को साझा करना है। यह अभ्यास मैत्री एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसे साल 2006 से थाइलैंड और भारत में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
528: Which of the following statements is / are true about friendship practice-
1. It is a joint exercise between India and Bangladesh.
2. In 2019, this exercise took place in Umroi, Meghalaya.
3. This exercises is held annually in India.
(A) 1 and 2 only
(B) only 2
(C) 1 and 3 only
(D) 2 and 3 only
A joint military exercise called Friendship 2019 between India and Thailand was held from 16 September to 29 September 2019 at the Foreign Training Node at Umroi, Meghalaya. In this exercise 50-50 soldiers from the armies of India and Thailand took part.
Its main objective is to share experiences gained during counter-terrorism operations in their respective countries. This practice friendship is an annual training program. It is held in rotation in Thailand and India since 2006.
529: हैंस क्रिश्चियन ग्रैम का सम्बन्ध है-
(A) रसायन शास्त्र
(B) भौतिक शास्त्र
(C) माइक्रो बायोलॉजी
(D) गणित
सुप्रसिद्ध माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैंस क्रिश्चियन ग्रैम की 13 सितंबर 2019 को 166वीं जयंती मनाई गयी है। गूगल ने ऐसे में उनको डूडल के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित की है।
हैंस को माइक्रोबायोलॉजी के ग्राउंडब्रेकिंग खोज की तकनीक का पता लगाने का श्रेय जाता है। उन्होंने बैक्टीरिया से जुड़े फैक्ट्स और तकनीक की खोज साल 1884 में की थी।
529: Hans Christian Gramm is related to-
(A) Chemistry
(B) Physics
(C) Micro biology
(D) Mathematics
The 166th birth anniversary of well-known microbiologist Hans Christian Gramm has been celebrated on 13 September 2019. In such a situation, Google has paid tribute to him through Doodle.
Hans is credited with discovering the technique of groundbreaking discovery of microbiology. In 1884, he discovered the facts and techniques associated with bacteria.
530: स्वच्छता ही सेवा-2019 अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया जिसका विषय है-
(A) प्लास्टिक रिमेक प्रोग्राम
(B) प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन
(C) हर घर में शौचालय
(D) हर घर में झाड़ू
PM मोदी ने 12 सितंबर 2019 को मथुरा में स्वच्छता पर एक व्यापक देशव्यापी जागरूकता अभियान - स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2019 का शुभारंभ किया। स्वच्छता ही सेवा-2019 के तहत ‘प्लास्टिक कचरा जागरूकता और प्रबंधन’ पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसे 11 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की स्वच्छता ही सेवा का विषय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग के अभियान की सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
530: Swachhata Hi Seva-2019 campaign was launched by Prime Minister Modi, the subject of which is-
(A) Plastic remake program
(B) Plastic waste management
(C) Toilets in every house
(D) Broom in every house
PM Modi launched a comprehensive nationwide awareness campaign on cleanliness in Mathura on 12 September 2019 - Swachhata Hi Seva (SHS) 2019. Special emphasis is being laid on 'Plastic waste awareness and management' under Swachhta Hi Sewa-2019. It is being held from September 11 to October 2, 2019. The subject of this year's cleanliness service is plastic waste management.
The Department of Industry and Internal Trade Promotion (DPIIT) of the Ministry of Commerce and Industry is playing a key role for the success of the campaign of the Department of Drinking Water and Sanitation of the Ministry of Water Power.