511: FIFA द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2019 पुरस्कार किस पुरुष खिलाडी ने जीता ?
(A) लियोनेल मेसी
(B) लुका मोड्रिक
(C) लुएस सुरेज
(D) इनमें से कोई नहीं
FIFA द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2019 पुरस्कार से लियोनेल मेसी को सम्मानित किया गया। वे यह पुरस्कार छह बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। लियोनेल मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीता था।
इसके साथ ही महिला खिलाड़ियों में पहली बार फीफा “वूमेन ऑफ द ईयर” का ख़िताब मेगन रपिनो ने जीता। मेगन रैपिनो ने अमेरिका की टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस पुरस्कार समारोह में अमेरिकी टीम की कोच जिल एलिस को “सर्वश्रेष्ठ महिला कोच” के अवार्ड से सम्मानित गया जबकि लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन ने फीफा बेस्ट गोलकीपर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला।
511: Which male player won the Best Player 2019 award organized by FIFA?
(A) Lionel Messi
(B) Luka Modric
(C) Luis Suarez
(D) None of these
Lionel Messi was honored with the Best Player 2019 Award organized by FIFA. He has become the first player to win this award six times. Lionel Messi had previously won the award in 2009, 2010, 2011, 2012 and 2015.
Along with this, Megan Rapinoe won the FIFA "Women of the Year" title for the first time among women players. Megan Rapinoe played a key role in winning the World Cup to the US team.
At the award ceremony, US team coach Jill Ellis was awarded the "Best Female Coach" award, while Liverpool goalkeeper Allison received the FIFA Best Goalkeeper of the Year Award.
512: नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने हेतु एक पहल का शुभारंभ किया गया है, इसका नाम है-
(A) 'उम्मीद'
(B) 'कर्त्तव्य'
(C) 'निष्ठा'
(D) इनमें से कोई नहीं
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने UMMID - (वंशानुगत विकारों के उपचार एवं प्रबंधन की विलक्षण पद्धतियां) पहल का शुभारंभ किया तथा NIDAN - (राष्ट्रीय वंशानुगत रोग प्रबंधन) केंद्रों का उद्घाटन किया। इन केन्द्रों की स्थापना के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। डॉ. हर्षवर्धन ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह पहल आरंभ की गई है।
512: An initiative has been launched to tackle genetic diseases in newborns, its name is-
(A) 'UMMID'
(B) 'KARTAVYA'
(C) 'NISHTHA'
(D) None of these
Health and Family Welfare Minister Dr. Harsh Vardhan launched the UMMID - (Unique Methods of Treatment and Management of Hereditary Disorders) initiative and inaugurated the NIDAN - (National Hereditary Disease Management) Centers. The establishment of these centers is being assisted by the Department of Biotechnology (DBT), Ministry of Science and Technology. Dr. Harsh Vardhan, while expressing his views said that this initiative has been started to make people aware of genetic diseases in newborns.
513: ‘माधव आप्टे’ का हाल में निधन हो गया, वह थे-
(A) अभिनेता
(B) राजनेता
(C) हिंदी लेखक
(D) क्रिकेटर
23 सितम्बर 2019 को पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे और 5 अक्टूबर को 87 साल के होने वाले थे। माधव आप्टे ने भारत की और से 7 टेस्ट मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। माधव आप्टे एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने 1953 में वेस्टइंडीज दौरे में 460 रन बनाए थे।
513: Madhav Apte passed away recently, he was-
(A) Actor
(B) Politician
(C) Hindi writer
(D) Cricketer
Former Cricketer Madhav Apte has passed away on 23 September 2019. He was 86 years old and was 87 years old on 5 October. Madhav Apte played 7 Test matches from India. He has a unique record in Test cricket. Madhav Apte was the first Indian opener to score more than 400 runs in a Test series. He scored 460 runs in the West Indies tour in 1953.
514: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने है?
(A) अमित पंघाल
(B) शिव थापा
(C) विजेंद्र सिंह
(D) योगेश्वर दत्त
एशियन चैंपियन भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने 21 सितम्बर 2019 को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए। पंघाल को खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव ने मात दी। पंघाल को ओलिंपिक चैंपियन के खिलाफ एकतरफा फैसले से हार का सामना करना पड़ा। पंघाल ने पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है।
514: Who became the first Indian male boxer to win a silver medal at the World Boxing Championships?
(A) Amit Panghal
(B) Shiva Thapa
(C) Vijendra Singh
(D) Yogeshwar Dutt
Asian champions India's star boxer Amit Panghal (52 kg) created history by securing a silver medal at the World Boxing Championships on 21 September 2019. He became the first Indian male boxer to win a silver medal at the World Championship. Panghal was defeated by Shakhobidin Joirov of Uzbekistan in the title match. Panghal lost by a unilateral decision against the Olympic champions. Panghal has already achieved the Olympic quota.
515: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. भारतीय डाक विभाग ने हाल में 6 और देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा प्रारंभ की।
2. भारतीय डाक विभाग स्पीड पोस्ट सेवा 1986 में शुरू की गयी थी।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
भारतीय डाक विभाग द्वारा छह अन्य देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा आरंभ की गई है। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग द्वारा यह सेवा यूरोप, अमेरिका और एशिया के देशों के लिए आरंभ की गई है। डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही एक्सप्रेस मेल सर्विस (EMS) द्वारा इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।
EMS एक विशेष सेवा है, इसके द्वारा उपयोगकर्ता कम समय में दस्तावेज तथा मर्चेंडाईज भेज सकते हैं। इसमें वस्तु को इन्टरनेट पर ट्रैक भी किया जा सकता है।
भारतीय डाक विभाग ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं में बढ़ोतरी करते हुए बोस्निया व हेर्ज़ेगोविना, इक्वेडोर, ब्राज़ील, लिथुआनिया, कजाखस्तान, तथा नार्थ मैसिडोनिया के लिए स्पीड पोस्ट सेवा आरंभ की है।
515: Consider the following statements -
1. The Indian Postal Department recently started international speed post service for 6 more countries.
2. Indian Postal Department Speed Post Service was started in 1986.
Which of the above statements is / are correct ?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
International speed post service for six other countries has been started by the Indian Postal Department. The service has been introduced to countries in Europe, America and Asia by the Department of Posts under the Union Ministry of Telecommunications. This service can be availed by Express Mail Service (EMS) run by the postal department.
EMS is a specialized service, through which users can send documents and merchandise in less time. In this, the object can also be tracked on the Internet.
The Indian Postal Department has expanded its international services to introduce speed post services to Bosnia and Herzegovina, Ecuador, Brazil, Lithuania, Kazakhstan, and North Macedonia.
516: विश्व शांति दिवस, किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 12 अक्टूबर
(B) 02 अक्टूबर
(C) 21 सितंबर
(D) 16 नवम्बर
दुनिया भर में 21 सितंबर 2019 को विश्व शांति दिवस मनाया गया है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जिसका उद्देश्य विश्व में झगड़ों और विवादों की समाप्ति तथा शांति व्यवस्था कायम करना है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की थीम का नाम है “शांति के लिए क्लाइमेट एक्शन” (Climate Action for Peace)।
516: World Peace Day is observed on which date?
(A) 12 October
(B) 02 October
(C) 21 September
(D) 16 November
World Peace Day is celebrated on 21 September 2019 across the world. This day is an international day declared by the United Nations, which aims to end conflicts and disputes in the world and maintain peace. The theme of the International Day of Peace this year is "Climate Action for Peace".
517: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimers Day) मनाया जाता है।
2. अल्जाइमर को सामान्य तौर पर भूलने की बीमारी के रूप में जाना जाता है।
3. यह सामान्यतः 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अधिक होता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 2 व 3
(C) केवल 1 व 3
(D) 1, 2 व 3 सभी
दुनिया भर में 21 सितंबर 2019 को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया गया है। इसे आमतौर पर भूलने की बीमारी के नाम पर जाना जाता है जैसे फोन कहीं रख कर भूल जाना, जिस काम से घर से निकले थे, रास्ते में वह काम भूल जाना आदि इस बीमारी के कुछ उदहारण हैं।
पिछले कुछ वर्षों में अल्जाइमर के रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। मस्तिष्क में प्रोटीन की संरचना में गड़बड़ी पाए जाने और पैथोलॉजिकल बदलाव होने के कारण अल्जाइमर रोग हो जाने का अधिक डर रहता है। अभी तक इसका कोई सटीक इलाज नहीं ढूँढा गया है।
यह सामान्यतः 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अधिक होता है।
517: Consider the following statements -
1. World Alzheimers Day is celebrated on 21 September.
2.Alzheimer's is commonly known as amnesia.
3. It is generally higher in people over the age of 60.
Which of the above statements is / are correct?
(A) 1 and 2 only
(B) 2 and 3 only
(C) 1 and 3 only
(D) 1, 2 and 3 all
World Alzheimer's Day is observed on 21 September 2019 across the world. It is commonly known in the name of amnesia, such as forgetting to put the phone somewhere, forgetting the work that you left home, on the way, etc. There are some examples of this disease.
The number of Alzheimer's patients has seen a significant increase in the last few years. There is a greater risk of Alzheimer's disease due to disturbances in protein structure and pathological changes in the brain. No exact treatment has been found so far.
It is usually higher in people over 60 years of age.
518: अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
(A) आनंद कुमार
(B) रोहित आंनद
(C) राहुल प्रज्ज्वल
(D) इनमें से कोई नहीं
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ प्रदान किया गया । उन्हें यह अवार्ड जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए दिया गया है। इस सम्मान समारोह का आयोजन फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस संगठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित किया गया था।
518: Who among the following was awarded 'The Education Excellence Award 2019' related to education in America?
(A) Anand Kumar
(B) Rohit Anand
(C) Rahul prajwal
(D) None of these
Anand Kumar, founder of Super-30, was awarded 'The Education Excellence Award 2019' related to education in America. He has been given this award for providing education to needy students. The ceremony was held in San Jose, California to mark the 25th year of the Foundation for Excellence organization.
519: IIFA अवार्ड 2019 में, बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किस फिल्म को मिला ?
(A) राजी
(B) पद्मावत
(C) अन्धाधुन
(D) इनमें से कोई नहीं
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कारों की घोषणा की गयी। काफी समय बाद इस बार मुंबई में आयोजित हुआ। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड इस बार राजी को मिला है। राजी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला है। राजी फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसका किरदार आलिया भट्ट ने निभाया है। फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड रणवीर सिंह को मिला है।
519: Which film won the Best Film Award at the IIFA Awards 2019?
(A) Razi
(B) Padmavat
(C) Andhadhun
(D) None of these
International Indian Film Academy (IIFA) Awards were announced. After a long time, this time it was held in Mumbai. Raji has won the Best Film Award this time. Alia Bhatt has won the Best Actress Award for the film Raazi. Raji film is the story of an Indian detective, played by Alia Bhatt. Ranveer Singh has won the Best Actor (Male) award for the film Padmavat.
520: तेजस विमान से उड़ान भरने वाले भारत के पहले/पहली रक्षामंत्री हैं-
(A) राजनाथ सिंह
(B) निर्मला सीतारमण
(C) मनोहर पर्रीकर
(D) अरुण जेटली
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19 सितम्बर 2019 को बेंगलुरु में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस में सफल उड़ान भरी। वे तेजस में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गये हैं। तेजस विमान को तीन साल पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था।
पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरी थी। सुखोई दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है वहीं तेजस एक इंजन वाला लड़ाकू विमान है।
520: India's first Defense Minister to fly by Tejas aircraft-
(A) Rajnath Singh
(B) Nirmala Sitharaman
(C) Manohar Parrikar
(D) Arun Jaitley
Union Defense Minister Rajnath Singh made a successful flight in the indigenous light fighter aircraft Tejas in Bengaluru on 19 September 2019. He has become the first Defense Minister of the country to fly in Tejas. The Tejas aircraft was inducted into the Indian Air Force three years ago.
Former defense minister Nirmala Sitharaman had earlier flew in Sukhoi, a fighter aircraft. Sukhoi is a two-engine fighter aircraft while Tejas is a single-engine fighter.