• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 511: FIFA द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2019 पुरस्कार किस पुरुष खिलाडी ने जीता ?
  • (A) लियोनेल मेसी
  • (B) लुका मोड्रिक
  • (C) लुएस सुरेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 512: नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने हेतु एक पहल का शुभारंभ किया गया है, इसका नाम है-
  • (A) 'उम्मीद'
  • (B) 'कर्त्तव्य'
  • (C) 'निष्ठा'
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 513: ‘माधव आप्टे’ का हाल में निधन हो गया, वह थे-
  • (A) अभिनेता
  • (B) राजनेता
  • (C) हिंदी लेखक
  • (D) क्रिकेटर
  • 514: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने है?
  • (A) अमित पंघाल
  • (B) शिव थापा
  • (C) विजेंद्र सिंह
  • (D) योगेश्वर दत्त
  • 515: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. भारतीय डाक विभाग ने हाल में 6 और देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा प्रारंभ की। 2. भारतीय डाक विभाग स्पीड पोस्ट सेवा 1986 में शुरू की गयी थी। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 516: विश्व शांति दिवस, किस तिथि को मनाया जाता है ?
  • (A) 12 अक्टूबर
  • (B) 02 अक्टूबर
  • (C) 21 सितंबर
  • (D) 16 नवम्बर
  • 517: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimers Day) मनाया जाता है। 2. अल्जाइमर को सामान्य तौर पर भूलने की बीमारी के रूप में जाना जाता है। 3. यह सामान्यतः 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अधिक होता है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 2 व 3
  • (C) केवल 1 व 3
  • (D) 1, 2 व 3 सभी
  • 518: अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) आनंद कुमार
  • (B) रोहित आंनद
  • (C) राहुल प्रज्ज्वल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 519: IIFA अवार्ड 2019 में, बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किस फिल्म को मिला ?
  • (A) राजी
  • (B) पद्मावत
  • (C) अन्धाधुन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 520: तेजस विमान से उड़ान भरने वाले भारत के पहले/पहली रक्षामंत्री हैं-
  • (A) राजनाथ सिंह
  • (B) निर्मला सीतारमण
  • (C) मनोहर पर्रीकर
  • (D) अरुण जेटली