501: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया.
2. यह पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है.
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) न तो 1 न ही 2
हाल ही में प्रसिद्ध हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया, उन्हें यह सम्मान के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा उनके काव्य संग्रह “जितने लोग उतने प्रेम” के लिए दिया गया है।
लीलाधर जगूड़ी का जन्म उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में हुआ था। उन्हें 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त उन्हें साहित्य अकादमी अवार्ड, आकाशवाणी राष्ट्रीय पुरस्कार, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान तथा उत्तराखंड गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
व्यास सम्मान के बारे में
व्यास सम्मान एक प्रमुख साहित्यिक सम्मान है, इसकी शुरुआत 1991 में हुई थी। यह पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को 4 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं। इस पुरस्कार के लिए साहित्यिक कार्य हिंदी भाषा में होना चाहिए तथा इसका प्रकाशन पिछले 10 वर्ष में होना चाहिए। पिछले वर्ष ममता कालिया को दुक्खम सुक्खम के लिए व्यास सम्मान प्रदान किया गया था।
501: Consider the following statements -
1. Hindi writer Liladhar Jagudi was awarded the Vyas Samman 2018.
2. The award Provided by the K.K. Birla Foundation. Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) Neither 1 nor 2
Recently, the famous Hindi writer Liladhar Jagudi was awarded the Vyas Samman 2018, this award was given to him by K.K. His poetic collection has been given by the Birla Foundation for "as many as love".
Liladhar Jagudi was born in Tehri Garhwal, Uttarakhand. He was awarded the Padma Shri in 2004. Apart from this, he has also been honored with Sahitya Akademi Award, Akashvani National Award, Uttar Pradesh Hindi Sansthan and Uttarakhand Gaurav Samman.
About Vyas Samman
Vyas Samman is a major literary honor, it started in 1991. The award K.K. Is provided by the Birla Foundation. The winner of this award is given Rs 4 lakh. The literary work for this award should be in Hindi language and it should be published in the last 10 years. Last year, Mamta Kalia was awarded the Vyas Samman for Dukkham Sukkham.
502: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया।
2. यह पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) न तो 1 न ही 2
हाल ही में प्रसिद्ध हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया, उन्हें यह सम्मान के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा उनके काव्य संग्रह “जितने लोग उतने प्रेम” के लिए दिया गया है।
लीलाधर जगूड़ी का जन्म उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में हुआ था। उन्हें 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त उन्हें साहित्य अकादमी अवार्ड, आकाशवाणी राष्ट्रीय पुरस्कार, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान तथा उत्तराखंड गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
व्यास सम्मान के बारे में
व्यास सम्मान एक प्रमुख साहित्यिक सम्मान है, इसकी शुरुआत 1991 में हुई थी। यह पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को 4 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं। इस पुरस्कार के लिए साहित्यिक कार्य हिंदी भाषा में होना चाहिए तथा इसका प्रकाशन पिछले 10 वर्ष में होना चाहिए। पिछले वर्ष ममता कालिया को दुक्खम सुक्खम के लिए व्यास सम्मान प्रदान किया गया था।
502: Consider the following statements -
1. Hindi writer Liladhar Jagudi was awarded the Vyas Samman 2018.
2. This award K.K. Provided by the Birla Foundation.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) Neither 1 nor 2
Recently, the famous Hindi writer Liladhar Jagudi was awarded the Vyas Samman 2018, this award was given to him by K.K. His poetic collection has been given by the Birla Foundation for "as many as love".
Liladhar Jagudi was born in Tehri Garhwal, Uttarakhand. He was awarded the Padma Shri in 2004. Apart from this, he has also been honored with Sahitya Akademi Award, Akashvani National Award, Uttar Pradesh Hindi Sansthan and Uttarakhand Gaurav Samman.
About Vyas Samman
Vyas Samman is a major literary honor, it started in 1991. The award K.K. Is provided by the Birla Foundation. The winner of this award is given Rs 4 lakh. The literary work for this award should be in Hindi language and it should be published in the last 10 years. Last year, Mamta Kalia was awarded the Vyas Samman for Dukkham Sukkham.
503: मध्य प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए किसे “तानसेन पुरस्कार 2018” से सम्मानित किया ?
(A) मंजू मेहता को
(B) महिमा मंडल को
(C) राधिका राम को
(D) कुसुमनाथ को
मध्य प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए सितारवादक मंजू मेहता को “तानसेन पुरस्कार 2018” से सम्मानित किया। 74 वर्षीय मंजू मेहता को यह सम्मान ग्वालियर में तानसेन संगीत उत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदान किया। उन्हें 2 लाख रुपये और एक मोमेंटो प्रदान किया गया। 2017 के लिए राजा मानसिंह तोमर सम्मान वाराणसी के संकट मोचन प्रतिष्ठान जबकि 2018 के लिए नटरंग प्रतिष्ठान को प्रदान किया गया।
मंजू मेहता संगीत के क्षेत्र में कई पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्होंने संगीत की शिक्षा पंडित रवि शंकर से प्राप्त की थी। प्रतिवर्ष तानसेन संगीत उत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा महान संगीतकार तानसेन की समृति में किया जाता है। इस उत्सव का आयोजन ग्वालियर में पिछले 94 वर्षों से किया जा रहा है।
503: Who was awarded the "Tansen Award 2018" by the Government of Madhya Pradesh for contribution in the field of music?
(A) To Manju Mehta
(B) To Mahima Mandal
(C) To Radhika Ram
(D) To Kusumnath
The Madhya Pradesh government honored the sitarist Manju Mehta with the "Tansen Award 2018" for his contribution in the field of music. 74-year-old Manju Mehta was conferred the honor by Union Minister Narendra Singh Tomar during the inauguration ceremony of Tansen Music Festival in Gwalior. He was awarded Rs 2 lakh and a Momento. The Raja Mansingh Tomar Award for 2017 was conferred on the Sankat Mochan Pratishthan of Varanasi while the Natrang Pratishthan for 2018.
Manju Mehta has won many awards in the field of music. He received music education from Pandit Ravi Shankar. Every year the Tansen Music Festival is organized by the Madhya Pradesh Culture Department in memory of the great musician Tansen. This festival is being organized in Gwalior for the last 94 years.
504: वर्ष 2018 के लिए बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) शिवा कान्त
(B) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(C) विजय भार्गव
(D) सत्य नारायण
राजस्थान की लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ को 2018 के लिए बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया,उन्हें यह सम्मान उनके उपन्यास ‘स्वप्नपाश’ के लिए प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार का नाम प्रसिद्ध हिंदी कवि बिहारी के नाम पर रखा गया है। यह पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
504: Who was awarded the Bihari Award for the year 2018?
(A) Shiva Kant
(B) Manisha Kulshrestha
(C) Vijay Bhargava
(D) Satya narayan
Rajasthan writer Manisha Kulshrestha was honored with the Bihari Award for 2018, for her novel 'Swapnapash'. The award is named after the famous Hindi poet Bihari. The award K.K. Is provided by the Birla Foundation.
505: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. तेलुगु कवि के. सिवा रेड्डी को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान प्रदान गया है।
2. प्रतिवर्ष यह सम्मान संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज भाषाओं में प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को हिंदी संस्थान द्वारा दिया जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) न तो 1 न ही 2
तेलुगु कवि के. सिवा रेड्डी को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान प्रदान गया है, उन्हें यह सम्मान उनके काव्य संग्रह 'पक्काकी ओट्टीगिलिते' के लिए प्रदान किया गया। इस काव्य संग्रह का प्रकाशन 2016 में हुआ था।
सरस्वती सम्मान के बारे में -
प्रतिवर्ष यह सम्मान संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज भाषाओं में प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को दिया जाता है। यह सम्मान के के बिड़ला फ़ाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला साहित्य पुरस्कार है।
हिंदी के साहित्यकार डॉ हरिवंश राय बच्चन को पहला सरस्वती सम्मान उनकी चार खंडों की आत्मकथा के लिए दिया गया था। सरस्वती सम्मान की शुरुआत 1991 में बिरला फाउंडेशन द्वारा की गयी थी। इस पुरस्कार के विजेता को 15 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह इनामस्वरुप दिए जाते हैं।
505: Consider the following statements -
1. Telugu poet K.K. Siva Reddy has been awarded the prestigious Saraswati Award.
2.Every year this award is given by the Hindi Institute to a masterpiece written in the languages recorded in the Eighth Schedule of the Constitution.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) Neither 1 nor 2
Telugu poet K.K. Siva Reddy has been conferred with the prestigious Saraswati award, for his poetic collection 'Pakkaki Ottigilite'. This poetry collection was published in 2016.
About Saraswati Award -
Every year this honor is given to a masterpiece published in the languages recorded in the eighth schedule of the constitution. It is a literary award given by the K K Birla Foundation.
The first Saraswati Award was given to the Hindi litterateur Dr. Harivansh Rai Bachchan for his four-volume autobiography. The Saraswati Samman was instituted in 1991 by the Birla Foundation. The winner of this award is given Rs 15 lakh, a citation and a logo.
506: 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(A) अक्कितम अचुथन नम्बूदरी
(B) अमिताव घोष
(C) अमृता प्रीतम
(D) काशीनाथ सिंह
मलयालम कवि ने 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीत लिया है । अक्कितम अचुथन नम्बूदरी का जन्म 1926 में हुआ था, उन्हें अक्कितम नाम से जाना जाता है। अक्कितम ने अब तक 55 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। उनकी कुछ एक प्रमुख रचनाएं हैं : खंड काव्य, कथा काव्य, चरित काव्य इत्यादि।
506: Who was awarded the 55th Gyaan Peeth Award?
(A) Akkitam Achuthan Namboodri
(B) Amitav Ghosh
(C) Amrita Pritam
(D) Kashinath Singh
Malayalam poet has won the 55th Jnanpith Award. Akkitam Achuthan Namboodri was born in 1926, he is known as Akkitam. Akkitam has written more than 55 books. Some of his major compositions are: Khand Kavya, Katha Kavya, Charit Kavya etc.
507: 54 वाँ ज्ञान पीठ पुरस्कार, 2018 किसे प्रदान किया गया ?
(A) अमिताव घोष
(B) अरविन्द अदिगा
(C) फरहान खान
(D) इनमें से कोई नहीं
• ज्ञानपीठ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 12 दिसंबर 2018 को प्रतिभा रॉय की अध्यक्षता में आयोजित ज्ञानपीठ चयन समिति की बैठक में अंग्रेजी के लेखक अमिताव घोष को वर्ष 2018 के लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया.
• अमिताव घोष अंग्रेज़ी भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं. इनके द्वारा रचित एक उपन्यास द शैडो लाइन्स के लिये उन्हें वर्ष 1989 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. घोष साहित्य अकादमी और पद्मश्री सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.
• उनकी प्रमुख रचनाओं में 'द सर्किल ऑफ रीजन', 'दे शेडो लाइन', 'द कलकत्ता क्रोमोसोम', 'द ग्लास पैलेस', 'द हंगरी टाइड', 'रिवर ऑफ स्मोक' और'फ्लड ऑफ फायर' प्रमुख हैं.
• ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने वर्ष 2021 और 2022 के लिए क्रमश: 56वें और 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा कर दी है।
• असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन और कोंकणी के साहित्यकार दामोदर मौउजो को यह सम्मान दिया जाएगा।
• साल 1933 में जन्मे नीलमणि फूकन का असमिया साहित्य में खास स्थान है। उन्होंने कविता की 13 पुस्तकें लिखी हैं। उनको पद्मश्री, साहित्य अकादमी, असम वैली अवॉर्ड और साहित्य अकादमी फैलोशिप जैसे पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
• साल 1944 में जन्मे दामोदर मौउजो ने करीब 50 साल के अपने लेखन करियर में छह कहानी संग्रह, चार उपन्यास, दो आत्मकथात्मक कृतियां और बाल साहित्य की रचनाएं की है।
507: Who was awarded the 54th Gyan Peeth Award, 2018?
(A) Amitav Ghosh
(B) Arvind Adiga
(C) Farhan Khan
(D) None of these
• In a release issued by Jnanpith, it was informed that in the meeting of the Jnanpith Selection Committee held under the chairmanship of Pratibha Roy on December 12, 2018, it was decided to give the 54th Jnanpith Award for the year 2018 to English writer Amitav Ghosh.
• Amitav Ghosh is a famous writer of the English language. He was awarded the Sahitya Akademi Award in the year 1989 for his novel The Shadow Lines. Ghosh has been honored with several awards including Sahitya Akademi and Padma Shri.
• Among his major works are 'The Circle of Reason', 'The Shadow Line', 'The Calcutta Chromosome', 'The Glass Palace', 'The Hungry Tide', 'River of Smoke' and 'Flood of Fire'.
• The Jnanpith Awards Selection Committee has announced the 56th and 57th Jnanpith Awards for the years 2021 and 2022 respectively.
• Assamese litterateur Nilamani Phukan and Konkani litterateur Damodar Moujo will be given this honor.
• Born in the year 1933, Nilamani Phukan has a special place in Assamese literature. He has written 13 books of poetry. He has been awarded awards like Padma Shri, Sahitya Akademi, Assam Valley Award, and Sahitya Akademi Fellowship.
• Born in 1944, Damodar Moujo has written six story collections, four novels, two autobiographical works, and works of children's literature in a writing career spanning nearly 50 years.
508: अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार, 2018 के विजेता कौन हैं ?
(A) विवेकानन्द केंद्र
(B) अक्षयपात्र फाउंडेशन व सुलभ इंटर नेशनल
(C) एकल अभियान ट्रस्ट
(D) योहेई सासाकावा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गाँधी शांति पुरस्कार प्रदान किये। यह पुरस्कार 2015, 2016, 2017 तथ 2018 के लिए प्रदान किये गये।
अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार के विजेता हैं : कन्याकुमारी में विवेकानंद केंद्र (2015), अक्षय पात्र फाउंडेशन तथा सुलभ इंटरनेशनल (2016), एकल अभियान ट्रस्ट (2017) तथा योहेई सासाकावा (2018) ।
कन्याकुमारी में विवेकानंद केंद्र को ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा प्राकृतिक संसाधनों के विकास में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
अक्षय पात्र फाउंडेशन को देश में बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सम्मानित किया गया।
सुलभ इंटरनेशनल को भारत में स्वच्छता सुविधा को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया।
एकल अभियान ट्रस्ट को ग्रामीण तथा जनजातीय क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
योहेई सासाकावा निप्पोन फाउंडेशन के चेयरपर्सन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के गुडविल एम्बेसडर हैं। उन्हें कुष्ठरोग को समाप्त करने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
508: Who is the winner of the International Gandhi Peace Prize, 2018?
(A) Vivekananda kendra
(B) Akshaypatra Foundation and Sulabh International
(C) Ekal Abhiyan Trust
(D) Yohei Sasakawa
President Ram Nath Kovind presented the Gandhi Peace Prize. The awards were presented for 2015, 2016, 2017 and 2018.
The winners of the International Gandhi Peace Prize are: Vivekananda Kendra (2015), Akshaya Patra Foundation and Sulabh International (2016), Ekal Abhiyan Trust (2017) and Yohei Sasakawa (2018) at Kanyakumari.
The Vivekananda Center at Kanyakumari was honored for its contribution to rural development, education and the development of natural resources.
Akshaya Patra Foundation was honored for providing mid-day meals to children in the country.
Sulabh International was awarded for promoting sanitation in India.
Ekal Abhiyan Trust was awarded for working for the education of children in rural and tribal areas.
Yohei Sasakawa is the chairperson of the Nippon Foundation and the Goodwill Ambassador of the World Health Organization. He was honored for his contribution in ending leprosy.
509: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए कितने रुपए आवंटित किये गए हैं ?
(A) 892 करोड़
(B) 500 करोड़
(C) 962 करोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 892 करोड़ रुपए आवंटित किये गए है |
509: How many rupees have been allocated for the National Agricultural Development Scheme in the Uttar Pradesh Budget 2019-20?
(A) 892 Crore
(B) 500 crores
(C) 962 crores
(D) None of these
In the Uttar Pradesh Budget 2019-20, Rs 892 crore has been allocated for the National Agricultural Development Scheme.
510: वर्ष 2019-20 में प्राथमिक घाटा जीडीपी का कितने प्रतिशत अनुमानित है ?
(A) 0.2 प्रतिशत
(B) 0.3 प्रतिशत
(C) 0.4 प्रतिशत
(D) 0.5 प्रतिशत
प्राथमिक घाटा वर्ष 2019-20 में जीडीपी का मात्र 0.2 प्रतिशत ही अनुमानित है |
510: What is the approximate primary deficit in the year 2019-20 GDP?
(A) 0.2 percent
(B) 0.3 percent
(C) 0.4 percent
(D) 0.5 percent
The primary deficit is estimated to be only 0.2 percent of GDP in the year 2019-20.