• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 501: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया. 2. यह पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है. उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 502: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। 2. यह पुरस्कार के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 503: मध्य प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए किसे “तानसेन पुरस्कार 2018” से सम्मानित किया ?
  • (A) मंजू मेहता को
  • (B) महिमा मंडल को
  • (C) राधिका राम को
  • (D) कुसुमनाथ को
  • 504: वर्ष 2018 के लिए बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
  • (A) शिवा कान्त
  • (B) मनीषा कुलश्रेष्ठ
  • (C) विजय भार्गव
  • (D) सत्य नारायण
  • 505: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. तेलुगु कवि के. सिवा रेड्डी को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान प्रदान गया है। 2. प्रतिवर्ष यह सम्मान संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज भाषाओं में प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को हिंदी संस्थान द्वारा दिया जाता है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 506: 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) अक्कितम अचुथन नम्बूदरी
  • (B) अमिताव घोष
  • (C) अमृता प्रीतम
  • (D) काशीनाथ सिंह
  • 507: 54 वाँ ज्ञान पीठ पुरस्कार, 2018 किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) अमिताव घोष
  • (B) अरविन्द अदिगा
  • (C) फरहान खान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 508: अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार, 2018 के विजेता कौन हैं ?
  • (A) विवेकानन्द केंद्र
  • (B) अक्षयपात्र फाउंडेशन व सुलभ इंटर नेशनल
  • (C) एकल अभियान ट्रस्ट
  • (D) योहेई सासाकावा
  • 509: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए कितने रुपए आवंटित किये गए हैं ?
  • (A) 892 करोड़
  • (B) 500 करोड़
  • (C) 962 करोड़
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 510: वर्ष 2019-20 में प्राथमिक घाटा जीडीपी का कितने प्रतिशत अनुमानित है ?
  • (A) 0.2 प्रतिशत
  • (B) 0.3 प्रतिशत
  • (C) 0.4 प्रतिशत
  • (D) 0.5 प्रतिशत