• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 491: निम्नलिखित राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों और उनकी श्रेणी से सही सुमेलित युग्मों का चुनाव कीजिए- 1.द्रोणाचार्य पुरस्कार- विगत चार वर्षों में खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 2. अर्जुन पुरस्कार- खेल प्रशिक्षकों को 3. मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी- खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्व विद्यालयों को 4. ध्यान चंद पुरस्कार- जीवन पर्यंत उपलब्धियों हेतु
  • (A) केवल 1, व 4
  • (B) केवल 1,2 व 3
  • (C) केवल 3 व 4
  • (D) उपर्युक्त सभी सही हैं
  • 492: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है | 2. पर्यटन के समग्र विकास के लिए आँध्रप्रदेश को प्रथम स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 493: लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए कौन-सी भारतीय फिल्म नामित हुई ?
  • (A) मोती बाग
  • (B) लाल बाग
  • (C) रामपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 494: 92 वें आस्कर पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि कौन सी फिल्म है ?
  • (A) केसरी
  • (B) गली बॉय
  • (C) न्यूटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 495: रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 के विजेता हैं-
  • (A) गिरिराज किशोर
  • (B) चित्रा मुद्गल
  • (C) राणा दासगुप्ता
  • (D) ममता कालिया
  • 496: डॉ कलाम स्मृति इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) खालिदा जिया
  • (B) शेख हसीना
  • (C) तसलीमा नसरीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 497: सास्त्रा रामानुजम पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) एडम हार्पर
  • (B) बिल गेट्स
  • (C) आनंद कुमार
  • (D) एन्तोनिता रोजी
  • 498: देश के सर्वोच्च सिनेमा सम्मान, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, 2018 के लिए किसे चुना गया ?
  • (A) जया प्रदा
  • (B) अमिताभ बच्चन
  • (C) विनोद खन्ना
  • (D) शशि कपूर
  • 499: महाराष्ट्र सरकार के 'लता मंगेशकर पुरस्कार' (2019-20) से किसे सम्मानित किया गया ?
  • (A) राजेश रोशन
  • (B) विजय पाटिल
  • (C) खय्याम
  • (D) उषा खन्ना
  • 500: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 2017और 18 किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) चंडी प्रसाद भट्ट
  • (B) राजेंद्र सिंह
  • (C) कैलाश चन्द्र शर्मा
  • (D) विक्रम यादव