491: निम्नलिखित राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों और उनकी श्रेणी से सही सुमेलित युग्मों का चुनाव कीजिए-
1.द्रोणाचार्य पुरस्कार- विगत चार वर्षों में खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर
2. अर्जुन पुरस्कार- खेल प्रशिक्षकों को
3. मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी- खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्व विद्यालयों को
4. ध्यान चंद पुरस्कार- जीवन पर्यंत उपलब्धियों हेतु
(A) केवल 1, व 4
(B) केवल 1,2 व 3
(C) केवल 3 व 4
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं
1.द्रोणाचार्य पुरस्कार- खेल प्रशिक्षकों को
2. अर्जुन पुरस्कार- विगत चार वर्षों में खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर
3. मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी- खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्व विद्यालयों को
4. ध्यान चंद पुरस्कार- जीवन पर्यंत उपलब्धियों हेतु
491: Choose the correct matches from the following National Sports Awards and their category-
1. Dronacharya Award - Based on the outstanding performance of the players in the last four years.
2. Arjuna Award - to sports coaches
3. Maulana Abul Kalam Azad Trophy - best performing universities in sports
4. Dhyan Chand Award - For lifetime achievements
(A) 1, and 4 only
(B) 1,2 and 3 only
(C) 3 and 4 only
(D) All of the above are correct
1. Dronacharya Award - For Sports Coaches
2. Arjuna Award - Based on the outstanding performance of the players in the last four years
3. Maulana Abul Kalam Azad Trophy - best performing universities in sports
4. Dhyan Chand Award - For lifetime achievements
492: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है |
2. पर्यटन के समग्र विकास के लिए आँध्रप्रदेश को प्रथम स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 27 सितम्बर, 2019 को 2017-18 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये। विभिन्न श्रेणियों में कुल 76 पुरस्कार प्रदान किये गये।
राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2017-18 विजेता
आन्ध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश ने पर्यटन के विस्तृत विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता। आंध्र प्रदेश में पर्यटन में ओवरआल ग्रोथ के लिए पुरस्कार जीता।
गोवा और मध्य प्रदेश : इन दोनों राज्यों को साहसिक पर्यटन श्रेणी में संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
उत्तराखंड : उत्तराखंड ने फिल्म निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता।
तेलंगाना : तेलंगाना ने आईटी के नवोन्मेषी उपयोगी के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता।
राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के बारे में
राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रतिवर्ष केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रदान किये जाते हैं। यह पुरस्कार राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेशों, क्लासिफाईड होटल, हेरिटेज होटल,मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर तथा पर्यटक परिवहन ऑपरेटर को प्रदान किये जाते हैं। इसका उद्देश्य देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर बल देना है। विजेताओं का चयन गठित समिति द्वारा किया जाता है।
492: Consider the following statements
1. World Tourism Day is celebrated on 27 September.
2. Andhra Pradesh was awarded first place for overall development of tourism.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
President M. Venkaiah Naidu presented the National Awards for 2017-18 on September 27, 2019. A total of 76 awards were presented in various categories.
National Tourism Award 2017-18 winner
Andhra Pradesh: Andhra Pradesh won the Best State Award for its comprehensive development of tourism. Won award for overall growth in tourism in Andhra Pradesh.
Goa and Madhya Pradesh: These two states were declared joint winners in the adventure tourism category.
Uttarakhand: Uttarakhand won the best state award for film production.
Telangana: Telangana won the Best State Award for innovative use of IT.
About National Tourism Award
National Tourism Awards are given every year by the Union Ministry of Tourism. The awards are given to state government / union territories, classifieds hotels, heritage hotels, recognized travel agents, tour operators and tourist transport operators. It aims to emphasize healthy competition to promote tourism in the country. The winners are selected by a committee formed.
493: लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए कौन-सी भारतीय फिल्म नामित हुई ?
(A) मोती बाग
(B) लाल बाग
(C) रामपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत ने 92वें ऑस्कर पुरस्कार के लघु फिल्म ( Documentary films ) केटिगरी में मोती बाग ' (Moti Bagh) को नामित किया गया है | यह फिल्म उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वात जिले के कत्लीखात ब्लॉक स्थित सांगुहा गांव के 83 वर्षीय किसान विद्यादत शर्मा पर बनी है |
मोती बाग को केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म समारोह (International short film festival) में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है |
59 मिनट की लघु फिल्म ' मोती बाग'को अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los angeles) में भी प्रदर्शित किया जाएगा |
इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन फिल्मकार व निर्माता चन्द्र डंडरियाल ने किया है.
फिल्म की पटकथा कृषि , बागवानी , मधुमक्खी पालन , जल संरक्षण , रोजगार और पलायन समेत अन्य कई मुदो पर आधारित है |
493: Which Indian film was nominated for an Oscar in the short film category?
(A) Moti Bagh
(B) Lal Bagh
(C) Rampur
(D) None of these
India has nominated Moti Bagh in the 92nd Oscar Award short film category. The film is based on Vidyadat Sharma, an 83-year-old farmer from Sanguha village in Katlikhat block of Pauri Garhwat district in Uttarakhand. Moti Bagh has won first prize at the International Short Film Festival held in Kerala. The film 'Moti Bagh' will also be screened in Los Angeles (Los Angeles) in the US. The film is produced and directed by filmmaker and producer Chandra Dund Iyal has been based on the film's script agriculture, gardening, beekeeping, water conservation, employment and migration, including many other issues |
494: 92 वें आस्कर पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि कौन सी फिल्म है ?
(A) केसरी
(B) गली बॉय
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
21 सितंबर, 2019 को बॉलीवुड फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) 92वें ऑस्कर पुरस्कार, 2020 में फीचर फिल्म वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित की गई।
फिल्म निर्देशक जोया अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
494: Which film is India's official entry for the 92nd Oscar Awards?
(A) Kesari
(B) Gully Boy
(C) Newton
(D) None of these
On September 21, 2019, the Bollywood film 'Gully Boy' was selected for India's official entry into the feature film category at the 92nd Oscar Awards, 2020. Directed by film director Zoya Akhtar, the film was one of the best foreign film awards at the Oscars Will represent India in the category.
495: रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 के विजेता हैं-
(A) गिरिराज किशोर
(B) चित्रा मुद्गल
(C) राणा दासगुप्ता
(D) ममता कालिया
रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 राणा दासगुप्ता को उनके 2010 के उपन्यास “सोलो” के लिए दिया गया।
यह रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार का दूसरा संस्करण है। रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार का उद्देश्य जीवन को परिवर्तित कर देने वाली कविताओं तथा पुस्तकों को पुनर्जीवित करना है। इस पुरस्कार के विजेता को 10,000 डॉलर, टैगोर की मूर्ती तथा साहित्य में योगदान के लिए एक प्रमाणपत्र दिया जाता है।
495: The winners of the Rabindra Nath Tagore Literary Award 2019 are-
(A) Giriraj Kishore
(B) Chitra Mudgal
(C) Rana Dasgupta
(D) Mamta Kalia
The Ravindra Nath Tagore Literature Award 2019 was given to Rana Dasgupta for his 2010 novel "Solo".
This is the second edition of the Rabindra Nath Tagore Sahitya Puraskar. The Ravindra Nath Tagore Sahitya Puraskar aims to revive life-changing poems and books. The winner of this award is given $ 10,000, a certificate for contribution to Tagore's sculpture and literature.
496: डॉ कलाम स्मृति इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
(A) खालिदा जिया
(B) शेख हसीना
(C) तसलीमा नसरीन
(D) इनमें से कोई नहीं
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को डॉ कलाम स्मृति इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 प्रदान किया गया है। उन्हें यह सम्मान दक्षिण एशिया के लिए शांति तथा समृद्धि के लिए उनके विज़न के लिए प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार के द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए उनके योगदान को सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार की स्थापना भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में 2016 में की गयी है।
496: Dr. Kalam Smriti International Excellence Award 2019 was given to which of the following?
(A) Khaleda Jiya
(B) Sheikh hasina
(C) Taslima Nasreen
(D) None of these
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has been conferred with Dr. Kalam Smriti International Excellence Award 2019. He has been awarded this honor for his vision for peace and prosperity for South Asia. The award recognizes his contribution to strengthening relations between India and Bangladesh. The award has been instituted in 2016 in memory of former President of India, Dr. APJ Abdul Kalam.
497: सास्त्रा रामानुजम पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया गया ?
(A) एडम हार्पर
(B) बिल गेट्स
(C) आनंद कुमार
(D) एन्तोनिता रोजी
वार्विक विश्वविद्यालय इंग्लैंड में असिस्टेंट प्रो.के रूप में कार्यरत एडम हार्पर को गणित में उल्लेखनीय योगदान के लिए सास्त्रा विश्वविद्यालय तन्जाउर द्वारा सास्त्रा रामानुजम पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया | यह 32 वर्ष से कम उम्र के गणितज्ञों को ही प्रदान किया जाता है |
497: Who was awarded the Sastra Ramanujam Award 2019?
(A) Adam harper
(B) Bill Gates
(C) Anand Kumar
(D) Antonita Rosie
Adam Harper, who worked as Assistant Professor at Warwick University England, was awarded the Sastra Ramanujam Award 2019 by the University of Sastra Tanjaur for his outstanding contribution to mathematics. It is provided only to mathematicians under 32 years of age.
498: देश के सर्वोच्च सिनेमा सम्मान, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, 2018 के लिए किसे चुना गया ?
(A) जया प्रदा
(B) अमिताभ बच्चन
(C) विनोद खन्ना
(D) शशि कपूर
महान अभिनेता अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च सिनेमा सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया है, उन्हें यह सम्मान सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है।अमिताभ बच्चन अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ फिल्म से की थी। उन्होंने अपने करियर ने काफी सारी बेहतरीन फ़िल्में की।उन्हें 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्मभूषण तथा 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। 2007 में फ़्रांसिसी सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान “The Knight of the Legion of Honour” से सम्मानित किया था। वे अब तक 4 नेशनल अवार्ड तथा 15 फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं।
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में
भारतीय सिनेमा में किसी व्यक्ति विशेष को उसके आजीवन योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। दादा साहेब फाल्के के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 से इस पुरस्कार की शुरुआत हुई । इस पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति को 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिया जाता है। यह पुरस्कार सर्वप्रथम देविका रानी को प्रदान किया गया था।
498: Who was selected for the country's highest cinema honor, Dadasaheb Phalke Award, 2018?
(A) Jaya Prada
(B) Amitabh Bachchan
(C) Vinod Khanna
(D) Shashi Kapoor
Legendary actor Amitabh Bachchan has been selected for the Dadasaheb Phalke Award 2018, the country's highest cinema honor, being given for his contribution to cinema. Amitabh Bachchan started his film career in 1969 with the film 'Saat Hindustani' was. He made a lot of great films in his career. He has been awarded Padma Shri in 1984, Padma Bhushan in 2001 and Padma Vibhushan in 2015. In 2007 the French government awarded him the highest civilian honor, "The Knight of the Legion of Honor". He has so far won 4 National Awards and 15 Filmfare Awards.
About Dadasaheb Phalke Award
This award is given to a person for his lifetime contribution to Indian cinema. The award commenced in the year 1969, the birth centenary of Dadasaheb Phalke. The person honored with this award is given 10 lakh rupees and Swarna Kamal. The award was first presented to Devika Rani.
499: महाराष्ट्र सरकार के 'लता मंगेशकर पुरस्कार' (2019-20) से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) राजेश रोशन
(B) विजय पाटिल
(C) खय्याम
(D) उषा खन्ना
महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े ने दिग्गज संगीत निर्देशक उषा खन्ना को 2019-2020 के लिए महाराष्ट्र सरकार के 'लता मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित किये जाने की घोषणा की।
इस पुरस्कार के तहत 5,00,000 रुपये नकद व एक मोमेंटो दिया जाता है। यह 78 वर्षीय खन्ना को बाद में दिए जाएंगे।
इस पुरस्कार की स्थापना राज्य सरकार ने 1993 में की थी और अब तक इसे कृष्णा काले, राम-लक्ष्मण, उत्तम सिंह, पुष्पा पगधारे और अन्य हस्तियों को दिया जा चुका है।
499: Who was honored with the 'Lata Mangeshkar Award' (2019-20) of the Government of Maharashtra?
(A) Rajesh Roshan
(B) Vijay Patil
(C) Khayyam
(D) Usha Khanna
Culture Minister of Maharashtra Vinod Tawde announced that veteran music director Usha Khanna will be honored with the Maharashtra Government's 'Lata Mangeshkar Award' for 2019-2020.
The award carries a cash prize of Rs 5,00,000 and a momento. It will be given to 78-year-old Khanna later.
The award was instituted by the state government in 1993 and has so far been awarded to Krishna Kale, Ram-Laxman, Uttam Singh, Pushpa Pagdhare and other celebrities.
500: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 2017और 18 किसे प्रदान किया गया ?
(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) राजेंद्र सिंह
(C) कैलाश चन्द्र शर्मा
(D) विक्रम यादव
प्रसिद्ध पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिया गया । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा 31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके तहत 10 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
500: Who was awarded Indira Gandhi National Integration Award, 2017 and 18 ?
(A) Chandi Prasad Bhatt
(B) Rajendra Singh
(C) Kailash Chandra Sharma
(D) Vikram Yadav
Renowned environmentalist Chandi Prasad Bhatt was given the Indira Gandhi National Integration Award. The award was conferred on 31 October by Congress President Sonia Gandhi on the death anniversary of former Prime Minister Indira Gandhi. Under this, Rs 10 lakh cash and citation was provided.