481: स्टाकहोम वाटर प्राइज, 2019 किसे प्रदान किया गया ?
(A) डॉ जैकी किंग
(B) कार्ल गुस्ताफ
(C) राजेंद्र सिंह
(D) इल्हाम तोहती
स्टाकहोम वाटर प्राइज 2019, डॉ जैकी किंग को प्रदान किया गया |
481: Who was awarded the Stockholm Water Prize, 2019?
(A) Dr. Jackie King
(B) Karl Gustaf
(C) Rajendra Singh
(D) Ilham tohti
Stockholm Water Prize 2019, conferred on Dr. Jackie King.
482: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. रसायन विज्ञान के क्षेत्र में जॉन बी- गुडएनफ, एम स्टैनली विटिंघम, और अकीरा योशिनो को 2019 का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
2. यह पुरस्कार लीथियम आयन बैटरी विकसित करने के लिए दिया जा रहा है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में जॉन बी- गुडएनफ, एम स्टैनली विटिंघम, और अकीरा योशिनो को लीथियम आयन बैटरी विकसित करने के लिए नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई। रॉयल स्वीडिश एकेदमी ऑफ साइंसेस ने इन विजेताओं के नाम की घोषणा की।
नोबेल पुरस्कार देने वाले निर्णायक मंडल ने इस खोज को क्रांतिकारी बताया।
निर्णायक मंडल ने कहा, इन हल्की, फिर रिचार्ज होने वाली और शक्तिशाली बैटरियों का इस्तेमाल अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों तक में होता है। इनमें सौर और पवन ऊर्जा की अच्छी खासी मात्रा संग्रहीत की जा सकती है जिससे पेट्रोल-डीजल जैसे जीवाश्म ईंधनों से मुक्त समाज की ओर बढ़ना संभव होगा।
482: Consider the following statements
1. In the field of chemistry, it was announced that the 2019 Nobel Prize was awarded to John B. Goodenough, M. Stanley Wittingham, and Akira Yoshino.
2. The award is given for developing lithium ion batteries.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
In the field of chemistry, John B. Goodenough, M. Stanley Wittingham, and Akira Yoshino were announced to receive the Nobel Prize for developing lithium ion batteries. The names of these winners were announced by the Royal Swedish Academy of Sciences. The Nobel Prize awardee termed the discovery as revolutionary. The jury said, these lightweight, recharged and powerful batteries are now used in everything from mobile phones to laptops and electronic vehicles. A significant amount of solar and wind energy can be stored in them, which will make it possible to move towards a society free from fossil fuels like petrol and diesel.
483: शांति का नोबेल पुरस्कार, 2019 के विजेता हैं-
(A) अबी अहमद अली
(B) मुहम्मद नासिर
(C) ग्रेटा थुन्बेर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई। यह पुरस्कार उनके देश के चिर शत्रु इरिट्रिया के साथ संघर्ष को सुलझाने के लिए दिया जाएगा। नोबेल पुरस्कार जूरी ने बताया अबी को शांति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के प्रयासों के लिए और विशेष रूप से पड़ोसी इरिट्रिया के साथ सीमा संघर्ष को सुलझाने के निर्णायक पहल के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
483: The winners of the Nobel Prize of Peace, 2019 are-
(A) Abi Ahmed Ali
(B) Muhammad Nasir
(C) Greta Thunberg
(D) None of these
The Nobel Prize for Peace was announced to Ethiopian Prime Minister Abi Ahmed. The award will be given to resolve conflict with their country's arch enemy Eritrea. The Nobel Prize jury stated that Abi would be awarded this award for his efforts to achieve peace and international cooperation, and in particular the decisive initiative to resolve border conflicts with neighboring Eritrea.
484: 2018 और 2019 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा एक साथ की गई। इसके सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 2018 का पुरस्कार पीटर हैंडके को दिया गया, जो आस्ट्रियाई मूल के लेखक हैं।
2. 2019 का पुरस्कार लेखिका व सामाजिक कार्यकर्ता, ओल्गा टोकारजुक को दिया गया।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
2019 का पुरस्कार पीटर हैंडके को दिया गया, जो आस्ट्रियाई मूल के लेखक हैं। पीटर को भाषा में नवीनतम प्रयोगों के लिए ये पुरस्कार मिला। जबकि लेखिका के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाने वाली ओल्गा टोकारजुक को 2018 का साहित्य का नोबेल दिया गया।
484: The 2018 and 2019 Nobel Prize for Literature were announced simultaneously. With regard to this, consider the following statements-
1. The 2018 award was given to Peter Handke, author of Austrian origin.
2. The 2019 award was given to writer and social worker, Olga Tokarjuk.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The 2019 award was given to Peter Handke, a writer of Austrian origin. Peter received this award for his latest experiments in language. While Olga Tokarjuk, who plays the writer as well as a social worker, was awarded the Nobel of Literature for 2018.
485: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और डिडिएर क्यूलॉज को भौतिकी के नोबेल से नवाजे जाने की घोषणा की गई।
2. ब्रह्मांड के राज खोलने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया ।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
ब्रह्मांड के राज खोलने के लिए जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और डिडिएर क्यूलॉज को भौतिकी के नोबेल से नवाजे जाने की घोषणा की गई। कनाडियन-अमेरिकन वैज्ञानिक जेम्स पीबल्स को भौतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान में सैद्धांतिक खोज के लिए और स्विस वैज्ञानिक मिशेल मेयर तथा डिडिएर क्यूलॉज को संयुक्त रूप से एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए सम्मान दिया गया है।
485: Consider the following statements -
1. James Peebles, Michel Mayer and Didier Qilouze were announced to be awarded the Nobel of Physics.
2. This award was given for opening the secrets of the universe.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
James Peebles, Michel Mayer, and Didier Culloz were announced to be awarded the Nobel of Physics for opening the secrets of the universe. Canadian-American scientist James Peebles is honored for his theoretical discoveries in physical cosmology, and Swiss scientists Michel Mayer and Didier Culloz for jointly exploring exoplanets.
486: औषधि/फिजियोलॉजी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2019 तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है, इनमें से कौन उनमें शामिल नहीं हैं ?
(A) जी. केलिन
(B) पीटर जे. रैटक्लिफ
(C) ग्रेग एल. सेमेंज़ा
(D) मर्रे जेल-मैन
इस बार तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से औषधि/फिजियोलॉजी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है, यह विजेता वैज्ञानिक हैं विलियम जी. केलिन, पीटर जे. रैटक्लिफ तथा ग्रेग एल. सेमेंज़ा। विलियम जी. केलिन तथा ग्रेग एल. सेमेंज़ाअमेरिकी हैं, जबकि पीटर जे. रैटक्लिफ ब्रिटिश वैज्ञानिक हैं।
इन तीनों वैज्ञानिकों को कोशिका पर किये गये खोज कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इस खोज से यह ज्ञात होता है कि कोशिकाएं किस प्रकार अनुभव करती हैं तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता के मुताबिक रूपांतरित होती हैं।
486: This time three scientists have been jointly awarded the Nobel Prize in the field of medicine / physiology, which of them is not included in them?
(A) G. Kalin
(B) Peter j. Ratcliffe
(C) Greg L. Semenza
(D) Marre gel-man
This time three scientists have been jointly awarded the Nobel Prize in the field of medicine / physiology, the winning scientist is William G. Kellyn, Peter J. Ratcliffe and Greg L. Semenza. William G. Kellyn and Greg L. Semenza is American, while Peter J. Ratcliffe is a British scientist.
These three scientists are being given this award for the work done on the cell. This discovery determines how cells perceive and adapt to oxygen availability.
487: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1.अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 2019 अभिजीत बनर्जी, एस्थर डफ्लो तथा माइकल क्रेमर ने जीता।
2. यह पुरस्कार वैश्विक निर्धनता पर उनके कार्य के लिए दिया गया है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 2019 की घोषणा की गयी, इस वर्ष यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अभिजीत बनर्जी, एस्थर डफ्लो तथा माइकल क्रेमर ने जीता। अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं, उनकी पत्नी एस्थर डफ्लो को भी नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार वैश्विक निर्धनता पर उनके कार्य के लिए दिया गया है।
अभिजीत बनर्जी का जन्म 1961 में हुआ था। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंसी कॉलेज तथा जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई की। बाद में उन्होंने 1988 में हार्वर्ड से पीएचडी की। एस्थर डफ्लो अभिजीत बनर्जी की पत्नी हैं। एस्थर डफ्लो और अभिजीत बनर्जी मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में कार्य करते हैं जबकि माइकल क्रेमर हार्वर्ड विश्वविद्यालय में कार्य करते हैं।
487: Consider the following statements-
1. The Nobel Prize in Economics was won by 2019 Abhijeet Banerjee, Esther Dufflow and Michael Kramer.
2. This award has been given for his work on global poverty.
Which of the statements given above is / are correct
?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The Nobel Prize in Economics 2019 was announced, this year the prestigious award was won by Abhijeet Banerjee, Esther Dufflow and Michael Kramer. Abhijeet Banerjee is an Indian-American economist, his wife Esther Dufflow has also been selected for the Nobel Prize. He has been given this award for his work on global poverty.
Abhijeet Banerjee was born in 1961. He did his studies from Presidency College of Calcutta University and Jawaharlal Nehru University. He later did his PhD from Harvard in 1988. Esther Dufflow is Abhijeet Banerjee's wife. Esther Dufflow and Abhijeet Banerjee work at the Massachusetts Institute of Technology, while Michael Kramer works at Harvard University.
488: बुकर पुरस्कार, 2019 निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
(A) डेविड हुर्सले व एंजिला मार्केस को
(B) एंजिला मार्केस व मार्गरेट एटवुड को
(C) मार्गरेट एटवुड और बर्नाडिन एवारिस्तो को
(D) इनमें से कोई नहीं
मार्गरेट एटवुड और बर्नाडिन एवारिस्तो को संयुक्त रूप से 2019 बुकर पुरस्कार दिया गया। आमतौर पर यह पुरस्कार संयुक्त रूप से नही दिया जाता। परन्तु इस बार इन नियमों को दरकिनार किया गया है।
79 वर्षीय कनाडा की लेखिका मार्गरेट एटवुड को ‘द टेस्टामेंट’ के लिए तथा बर्नाडिन एवारिस्तो को ‘गर्ल, वीमेन, अदर ‘के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। एवारिस्तो इस पुरस्कार को जीतने वाली प्रथम अश्वेत(ब्लैक) महिला है।
488: Booker Prize, 2019 Which of the following was conferred?
(A) To David Hursley and Angela Markes
(B) To Angela Marques and Margaret Atwood
(C) To Margaret Atwood and Bernadine Avaristo
(D) None of these
Margaret Atwood and Bernadine Avaristo were jointly given the 2019 Booker Prize. Usually this award is not given jointly. But this time these rules are bypassed.
79-year-old Canadian writer Margaret Atwood was awarded the award for 'The Testament' and Bernadine Avaristo for 'Girl, Women, Other'. Avaristo is the first black woman to win this award.
489: भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित करने की सिफारिश की ?
(A) वीर चक्र
(B) पदम चक्र
(C) परम वीर चक्र
(D) अशोक चक्र
भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए “वीर चक्र” की सिफारिश की है। गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनन्दन विश्व के एकमात्र पायलट हैं जिन्होंने F-16 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान को बहुत पुराने मिग-21 बाईसन से मार गिराया है।
489: Which award was recommended by the Indian Air Force to Wing Commander Abhinandan for shooting down Pakistan's F-16 fighter aircraft?
(A) Veer Chakra
(B) Padam Chakra
(C) Param Vir Chakra
(D) Ashoka chakra
The Indian Air Force has recommended Wing Commander Abhinandan "Veer Chakra" to shoot down Pakistan's F-16 fighter aircraft. Significantly, Wing Commander Abhinandan is the only pilot in the world to have shot down a fighter fighter aircraft like the F-16 with a very old MiG-21 bison.
490: सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति (सूची-1) क्षेत्र (सूची-2)
A. मिर्जाबेन पटेल 1. हॉकी
B. संजय भारद्वाज 2. क्रिकेट
C. रामवीर सिंह खोखर 3.कबड्डी
D. संदीप गुप्ता 4.टेनिस
कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
(A) A1- B2- C3- D4
(B) A2- B1- C3- D4
(C) A1- B3- C2 - D4
(D) A4- B3- C2- D1
उपर्युक्त सभी विकल्प सही सुमेलित हैं |
A. मिर्जाबेन पटेल 1. हॉकी
B. संजय भारद्वाज 2. क्रिकेट
C. रामवीर सिंह खोखर 3.कबड्डी
D. संदीप गुप्ता 4.टेनिस
490: Match List-1 and List-2.
Person (List-1) Area (List-2)
A. Mirzaben Patel 1. Hockey
B. Sanjay Bhardwaj 2. Cricket
C. Ramveer Singh Khokhar 3.kabuddy
D. Sandeep Gupta 4.Tennis
Choose the correct answer from the code-
(A) A1- B2- C3- D4
(B) A2-B1-C3- D4
(C) A1- B3- C2 - D4
(D) A4- B3- C2- D1
All the above options are correctly matched.
A.Mirzaben Patel 1. Hockey
B. Sanjay Bhardwaj 2. Cricket
C. Ramveer Singh Khokhar 3. Kabaddi
D. Sandeep Gupta 4. Tennis