• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 481: स्टाकहोम वाटर प्राइज, 2019 किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) डॉ जैकी किंग
  • (B) कार्ल गुस्ताफ
  • (C) राजेंद्र सिंह
  • (D) इल्हाम तोहती
  • 482: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. रसायन विज्ञान के क्षेत्र में जॉन बी- गुडएनफ, एम स्टैनली विटिंघम, और अकीरा योशिनो को 2019 का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। 2. यह पुरस्कार लीथियम आयन बैटरी विकसित करने के लिए दिया जा रहा है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 483: शांति का नोबेल पुरस्कार, 2019 के विजेता हैं-
  • (A) अबी अहमद अली
  • (B) मुहम्मद नासिर
  • (C) ग्रेटा थुन्बेर्ग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 484: 2018 और 2019 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा एक साथ की गई। इसके सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 2018 का पुरस्कार पीटर हैंडके को दिया गया, जो आस्ट्रियाई मूल के लेखक हैं। 2. 2019 का पुरस्कार लेखिका व सामाजिक कार्यकर्ता, ओल्गा टोकारजुक को दिया गया। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 485: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और डिडिएर क्यूलॉज को भौतिकी के नोबेल से नवाजे जाने की घोषणा की गई। 2. ब्रह्मांड के राज खोलने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया । उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 486: औषधि/फिजियोलॉजी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2019 तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है, इनमें से कौन उनमें शामिल नहीं हैं ?
  • (A) जी. केलिन
  • (B) पीटर जे. रैटक्लिफ
  • (C) ग्रेग एल. सेमेंज़ा
  • (D) मर्रे जेल-मैन
  • 487: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1.अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 2019 अभिजीत बनर्जी, एस्थर डफ्लो तथा माइकल क्रेमर ने जीता। 2. यह पुरस्कार वैश्विक निर्धनता पर उनके कार्य के लिए दिया गया है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 488: बुकर पुरस्कार, 2019 निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) डेविड हुर्सले व एंजिला मार्केस को
  • (B) एंजिला मार्केस व मार्गरेट एटवुड को
  • (C) मार्गरेट एटवुड और बर्नाडिन एवारिस्तो को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 489: भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित करने की सिफारिश की ?
  • (A) वीर चक्र
  • (B) पदम चक्र
  • (C) परम वीर चक्र
  • (D) अशोक चक्र
  • 490: सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए- व्यक्ति (सूची-1) क्षेत्र (सूची-2) A. मिर्जाबेन पटेल 1. हॉकी B. संजय भारद्वाज 2. क्रिकेट C. रामवीर सिंह खोखर 3.कबड्डी D. संदीप गुप्ता 4.टेनिस कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
  • (A) A1- B2- C3- D4
  • (B) A2- B1- C3- D4
  • (C) A1- B3- C2 - D4
  • (D) A4- B3- C2- D1