• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 31: मित्र- शक्ति सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 2019 किन देशों की सेनाओं के मध्य आयोजित हुआ ?
  • (A) जापान और कनाडा
  • (B) चीन और पाकिस्तान
  • (C) चीन और श्रीलंका
  • (D) भारत और श्रीलंका
  • 32: मई, 2019 में हुए पैसिफिक वैन्गार्ड संयुक्त नौसैन्य अभ्यास में किस देश ने भाग नहीं लिया ?
  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) दक्षिण कोरिया
  • (D) भारत
  • 33: प्रयागराज कुंभ मेला, 2019 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में, शामिल करने का निम्नलिखित में से आधार नहीं था-
  • (A) सबसे बड़ी यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना
  • (B) बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा
  • (C) सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान तंत्र
  • (D) पेंट माय सिटी योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग
  • 34: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. अस्त्र मिसाइल हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइल है | 2. अस्त्र मिसाइल का विकास इसरो द्वारा किया गया है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 35: इम्नेक्सअभ्यास, 2019 किन दो देशों की नौ सेनाओं के मध्य आयोजित किया गया ?
  • (A) भारत एवं वियतनाम
  • (B) चीन एवं जापान
  • (C) जापान एवं अमेरिका
  • (D) भारत व म्यांमार
  • 36: स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट, 2019 के अनुसार राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर, प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा ?
  • (A) प्रयागराज
  • (B) नोएडा
  • (C) बरेली
  • (D) गाजियाबाद
  • 37: 6 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जलाशय पर 150 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की ?
  • (A) मौदहा जलाशय
  • (B) रिहंद जलाशय
  • (C) गोकुल जलाशय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 38: 'प्रधानमंत्री जी-वन योजना' का संबंध किससे है ?
  • (A) किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • (B) एकीकृत बायोएथेनॉल परियोजनाओं हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • (C) कृषकों को खाद्य सब्सिडी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • (D) ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • 39: हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व की विशालतम मधुमक्खी को पुन: खोजने में सफलता प्राप्त की है ?
  • (A) अमेरिका एवं कनाडा के जीव वैज्ञानिकों ने
  • (B) अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया के जीव वैज्ञानिकों ने
  • (C) चीन एवं जापान के जीव वैज्ञानिकों ने
  • (D) जापान एवं कोरिया के जीव वैज्ञानिकों ने
  • 40: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किस वर्ष तक प्रदेश में वनाच्छादन को 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है ?
  • (A) 2020
  • (B) 2021
  • (C) 2022
  • (D) 2025