31: मित्र- शक्ति सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 2019 किन देशों की सेनाओं के मध्य आयोजित हुआ ?
(A) जापान और कनाडा
(B) चीन और पाकिस्तान
(C) चीन और श्रीलंका
(D) भारत और श्रीलंका
26 मार्च से 8 अप्रैल 2019 के मध्य भारत और श्रीलंका की थल सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास (मित्र शक्ति, 2019) संपन्न हुआ |
31: Mitra-Shakti military training exercise 2019 was held between which country's armies?
(A) Japan and Canada
(B) China and Pakistan
(C) China and Sri Lanka
(D) India and Sri Lanka
Joint military training exercise (Mitra Shakti, 2019) was concluded between 26 March to 8 April 2019 between the Indian and Sri Lankan armies.
32: मई, 2019 में हुए पैसिफिक वैन्गार्ड संयुक्त नौसैन्य अभ्यास में किस देश ने भाग नहीं लिया ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) भारत
22-28 मई, 2019 के मध्य पश्चिमी प्रशांत महासागर क्षेत्र के माइक्रोनेशिया में स्थित गुआम द्वीप के तट पर पैसिफिक वैन्गार्ड संयुक्त नौसैन्य अभ्यास का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया | इस युद्धाभ्यास में संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान एवं दक्षिण कोरिया के 3000 से अधिक नौसैनिकों ने भाग लिया |
32: Which country did not participate in the Pacific Vanguard Joint Naval Exercise held in May 2019?
(A) United States of america
(B) Japan
(C) South Korea
(D) India
The Pacific Vanguard Joint Naval Exercise was successfully conducted off the coast of the island of Guam in Micronesia, in the Central Western Pacific Ocean region, from 22–28 May 2019. More than 3000 marines from USA, Australia, Japan and South Korea participated in this exercise.
33: प्रयागराज कुंभ मेला, 2019 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में, शामिल करने का निम्नलिखित में से आधार नहीं था-
(A) सबसे बड़ी यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना
(B) बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा
(C) सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान तंत्र
(D) पेंट माय सिटी योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग
प्रयागराज कुंभ 2019 5 जनवरी से 4 मार्च 2019 तक संपन्न हुआ | 'भव्य और दिव्य कुंभ' में 24 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया |
निम्नलिखित तीन आधारों पर प्रयागराज कुंभ 2019 को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया-
1.सबसे बड़ी यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना,
2. पेंट माय सिटी योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग,
3. सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान तंत्र
33: The inclusion of Prayagraj Kumbh Mela, 2019 in the Guinness World Record, was not the basis of the following:
(A) Largest Traffic and Congestion Management Plan
(B) Large gathering of people
(C) Largest Sanitation and Waste Disposal Mechanism
(D) Largest painting in public places under Paint My City Scheme
Prayagraj Kumbh 2019 concluded from 5 January to 4 March 2019. Over 24 crore people bathed in the 'grand and divine Kumbh' by setting a world record. Prayagraj Kumbh 2019 was included in the Guinness World of Records on the following three grounds -
1. The largest traffic and congestion management scheme,
2. Largest painting in public places under the Paint My City scheme,
3. Largest Sanitation and Waste Disposal Mechanism
34: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. अस्त्र मिसाइल हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइल है |
2. अस्त्र मिसाइल का विकास इसरो द्वारा किया गया है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
अस्त्र मिसाइल दृश्य सीमा से परे स्वदेश निर्मित हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल है | इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा किया गया है |
34: Consider the following statements-
1. Astra missile is air-to-ground missile.
2. Astra missile has been developed by ISRO.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Weapon missile is an indigenously built air-to-air missile beyond the visible range. It has been developed by the Defense Research and Development Organization.
35: इम्नेक्सअभ्यास, 2019 किन दो देशों की नौ सेनाओं के मध्य आयोजित किया गया ?
(A) भारत एवं वियतनाम
(B) चीन एवं जापान
(C) जापान एवं अमेरिका
(D) भारत व म्यांमार
18-22 अक्टूबर, 2019 के मध्य इम्नेक्स अभ्यास का आयोजन भारत व म्यांमार की नौसेनाओं के मध्य विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में किया गया |
35: The Imnex exercise, 2019 was organized between the navies of which two countries?
(A) India and Vietnam
(B) China and Japan
(C) Japan and America
(D) India and Myanmar
The Imnex exercise was held between 18-22 October 2019 between the navies of India and Myanmar in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.
36: स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट, 2019 के अनुसार राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर, प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा ?
(A) प्रयागराज
(B) नोएडा
(C) बरेली
(D) गाजियाबाद
स्वच्छ सर्वेक्षण, 2019 के अंतर्गत राष्ट्रीय रैंकिंग में गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया | समग्र रैंकिंग में इसका 13वां स्थान रहा |
36: According to the Clean Survey Report, 2019, which city of Uttar Pradesh ranked first in the state in the national ranking?
(A) Prayagraj
(B) Noida
(C) Bareilly
(D) Ghaziabad
In the national rankings under the Swachh Survekshan, 2019, Ghaziabad secured the first position for the second consecutive time in Uttar Pradesh. It ranked 13th in the overall ranking.
37: 6 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जलाशय पर 150 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की ?
(A) मौदहा जलाशय
(B) रिहंद जलाशय
(C) गोकुल जलाशय
(D) इनमें से कोई नहीं
6 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने रिहंद जलाशय पर 150 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की |
37: Uttar Pradesh government approved the installation of 150 MW floating solar power plant on which reservoir on 6 August 2019?
(A) Moudha reservoir
(B) Rihand Reservoir
(C) Gokul reservoir
(D) None of these
On 6 August 2019, the Government of Uttar Pradesh approved the establishment of 150 MW floating solar power plant at Rihand reservoir.
38: 'प्रधानमंत्री जी-वन योजना' का संबंध किससे है ?
(A) किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
(B) एकीकृत बायोएथेनॉल परियोजनाओं हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
(C) कृषकों को खाद्य सब्सिडी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
(D) ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
प्रधानमंत्री जी-वन योजना का उद्देश्य एकीकृत बायोएथेनॉल परियोजनाओं हेतु वित्तीय सहायता का प्रावधान करना है |
38: 'Pradhan Mantri Ji-van Yojana' is related-
(A) Providing financial assistance to farmers
(B) Providing financial support for integrated bioethanol projects
(C) Providing financial assistance to farmers for food subsidy
(D) Providing financial assistance to the poor in rural areas
The objective of the Pradhan Mantri Ji-van scheme is to provide financial assistance for integrated bioethanol projects.
39: हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व की विशालतम मधुमक्खी को पुन: खोजने में सफलता प्राप्त की है ?
(A) अमेरिका एवं कनाडा के जीव वैज्ञानिकों ने
(B) अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया के जीव वैज्ञानिकों ने
(C) चीन एवं जापान के जीव वैज्ञानिकों ने
(D) जापान एवं कोरिया के जीव वैज्ञानिकों ने
हाल ही में उत्तरी अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलियाई जीव वैज्ञानिकों के एक दल ने विश्व की विशालतम मधुमक्खी को पुन: खोजने में सफलता प्राप्त की है इस मधुमक्खी को ‘वालिस जायंट-B’ और ‘फ्लाइंग बुलडॉग’ आदि लोकप्रिय नामों से भी जाना जाता है |
39: Recently, which country's scientists have succeeded in rediscovering the world's largest bee?
(A) American and Canadian biologists
(B) American and Australian biologists
(C) Biologists from China and Japan
(D) Biologists from Japan and Korea
Recently a team of North American and Australian biologists have succeeded in rediscovering the world's largest bee, the bee is also known by popular names like 'Wallis Giant-B' and 'Flying Bulldog'.
40: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किस वर्ष तक प्रदेश में वनाच्छादन को 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) 2020
(B) 2021
(C) 2022
(D) 2025
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2022 तक प्रदेश में वनाच्छादन को 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है |
40: By which year the Uttar Pradesh government has targeted to increase forest cover in the state by 15 percent?
(A) 2020
(B) 2021
(C) 2022
(D) 2025
The Uttar Pradesh government has set a target of increasing forest cover to 15 percent by 2022.