471: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. कर्नाटक के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में बी.एस. येदियुरप्पा, ने 26 जुलाई 2019 को शपथ ग्रहण की है |
2. बी.एस. येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया है |
उपरोक्त में से सही कथन है/ हैं-
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
व्यक्ति के तौर पर कर्नाटक के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में येदियुरप्पा ने 26 जुलाई 2019 को शपथ ग्रहण की | उन्होंने चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया है |
471: Consider the following statements-
1. BS Yeddyurappa, is sworn as the 19th Chief Minister of Karnataka on 26 July 2019.
2. B.S. Yeddyurappa has taken charge as the Chief Minister of Karnataka for the third time.
The above statement is / are correct-
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Yeddyurappa was sworn in as the 19th Chief Minister of Karnataka on 26 July 2019. He has taken over as the Chief Minister of Karnataka for the fourth time.
472: हाल ही में भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है ?
(A) रंजन गोगोई
(B) शरद अरविन्द बोबडे
(C) राम कृपाल सिंह
(D) संजय करोल
हाल ही में देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे ने शपथ ग्रहण की है, इनका कार्यकाल 18 नवंबर 2019 से 23 अप्रैल 2021 तक रहेगा इसके पूर्व यह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं |
472: Who has been sworn in as the 47th Chief Justice of India recently?
(A) Ranjan gogoi
(B) Sharad Arvind Bobde
(C) Ram Kripal Singh
(D) Sanjay Karol
Recently, Justice Sharad Arvind Bobde has been sworn in as the 47th Chief Justice of the country, his term will be from 18 November 2019 to 23 April 2021, before which he was also Chief Justice of Madhya Pradesh High Court.
473: 23वें मालाबार सैन्य अभ्यास में निम्नलिखित में से कौन सा देश शामिल नहीं था ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) आस्ट्रेलिया
भारत,अमेरिका और जापान के बीच होने वाले मालाबार सैन्य अभ्यास की शुरूआत 26 सितंबर 2019 को जापान के ससेबो शहर के समीप पश्चिमी प्रशांत महासागर में हुई। तीनों देशो की नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय समुद्रीय अभ्यास मालाबार के 23वें संस्करण का आयोजन 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2019 तक जापान के तट के समीप किया गया ।
473: Which of the following countries was not involved in the 23rd Malabar military exercise?
(A) India
(B) America
(C) Japan
(D) Australia
The Malabar military exercise between India, US and Japan began on 26 September 2019 in the western Pacific Ocean near Sasebo, Japan. The 23rd edition of the tripartite maritime exercise Malabar between the navies of the three countries was held along the coast of Japan from 26 September to 4 October 2019.
474: विश्व समुद्र दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) सितंबर के अंतिम बुधवार को
(B) सितंबर के अंतिम शुक्रवार को
(C) सितंबर के अंतिम बृहस्पतिवार को
(D) सितंबर के अंतिम शनिवार को
पूरी दुनिया में 26 सितंबर 2019 को विश्व समुद्री दिवस मनाया गया। विश्व समुद्री दिवस प्रतिवर्ष सितंबर के अंतिम बृहस्पतिवार को मनाया जाता है। इस दिवस के द्वारा शिपिंग सुरक्षा के महत्व, समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री वातावरण की सुरक्षा एवं समुद्री उद्योग पर जोर दिया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र व्यापर एवं विकास सम्मेलन के मुताबिक दुनिया भर में करीब 80 प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है।
474: On which date is World Sea Day celebrated each year?
(A) On last wednesday of september
(B) On last friday of september
(C) On last thursday of september
(D) On the last saturday of september
World Maritime Day was observed all over the world on 26 September 2019. World Maritime Day is observed every year on the last Thursday of September. The day emphasizes the importance of shipping security, maritime security and protection of the marine environment, and the maritime industry.
According to the United Nations Trade and Development Conference, about 80 percent of the trade worldwide is by sea route.
475: ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) बाबा रामदेव
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) प्रणव मुखर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
PM मोदी को 24 सितम्बर 2019 को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार बिल गेट्स ने प्रदान किया।
यह पुरस्कार मोदी को लिंकन सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स में हुए एक कार्यक्रम में दिया गया। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के जरिए स्वच्छता के क्षेत्र में नेतृत्व हेतु दिया गया।
475: Who among the following was awarded with 'Global Goalkeeper Award'?
(A) Baba Ramdev
(B) Narendra Modi
(C) Pranab Mukherjee
(D) None of these
PM Modi was conferred with the prestigious 'Global Goalkeeper Award' by the Bill and Melinda Gates Foundation on 24 September 2019. Bill Gates presented him with this award.
The award was given to Modi at a program held at the Lincoln Center of Performing Arts. The award was given to Prime Minister Narendra Modi for leadership in the field of cleanliness through Swachh Bharat Abhiyan.
476: हाल में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया ?
(A) राष्ट्रपति भवन में
(B) आसियान मुख्यालय में
(C) यूरोपीय संघ मुख्यालय में
(D) संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में
PM मोदी ने 24 सितंबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में जिस “गांधी सोलर पार्क” का उद्घाटन किया, वह 50 किलोवाट का है।
476: Recently, where did Prime Minister Narendra Modi inaugurate Gandhi Solar Park?
(A) At Rashtrapati Bhavan
(B) At ASEAN headquarters
(C) At the European Union headquarters
(D) At United Nations Headquarters
Recently, PM Modi inaugurated Gandhi Solar Park at United Nations Headquarters on 24 September 2019 to commemorate the 150th birth anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi. The "Gandhi Solar Park" that Prime Minister Modi inaugurated at the United Nations headquarters is 50 KW.
477: केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस व्यक्ति के नाम पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार शुरू किया है?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय
केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में योगदान हेतु सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार शुरू किया है। गृह मंत्रालय द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार शुरू करने की एक अधिसूचना जारी की गई थी।
इस पुरस्कार की घोषणा राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर की जाएगी। यह पुरस्कार राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया जाएगा और राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह के साथ एक पुरस्कार समारोह में उनके द्वारा दिया जाएगा।
477: Recently, the Central Government has started the highest civilian award in whose name?
(A) Atal Bihari Vajpayee
(B) Shyama Prasad Mukherjee
(C) Sardar Vallabh Bhai Patel
(D) Pandit Deen Dayal Upadhyay
The Central Government has launched the highest civilian award in the name of Sardar Vallabhbhai Patel for his contribution in the field of unity and integrity of India. A notification to launch the Sardar Patel National Integration Award was issued by the Ministry of Home Affairs.
The award will be announced on the occasion of National Unity Day (31 October) on the birth anniversary of Sardar Patel. The award will be presented by the President and will be given by him at an award ceremony along with the Padma Awards ceremony held at Rashtrapati Bhavan.
478: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1.गणित का नोबेल कहे जाने वाला ‘एबेल पुरस्कार’ (Abel prize) से दूसरी बार किसी महिला को सम्मानित किया गया है।
2. 2019 के लिए यह पुरस्कार प्रोफेसर करेन उहलेनबेक को दिया गया ।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
गणित का नोबेल कहा जाने वाला ‘एबेल पुरस्कार’ (Abel prize) से पहली बार किसी महिला को सम्मानित किया गया है।नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेर्ट्स ने 19 मार्च, 2019 को प्रोफेसर करेन उहलेनबेक को गणित का एबेल पुरस्कार देने की घोषणा की।उन्हें ‘विश्लेषण, ज्यामीति एवं गणितीय भौतिकी पर उनके कार्यों के मौलिक प्रभाव’ (the fundamental impact of her work on analysis, geometry and mathematical physics) के लिए पुरस्कृत किया गया।
76 वर्षीय डॉ. उह्लेनबेक इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी इन प्रिंस्टन में विजिटिंग प्रोफेसर हैं।उन्हें पुरस्कारस्वरूप 700000 डॉलर की राशि प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि गणित में कोई नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता है। गणित का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘फील्ड मेडल’ है जो 40 वर्ष तक के गणितज्ञों को प्रति चार वर्ष पर पुरस्कृत किया जाता है। फील्ड मेडल से सम्मानित होने वाली मरियम मिर्जाखानी एकमात्र महिला हैं।
478: Consider the following statements
1. For the second time a woman has been awarded the Abel Prize, called the Nobel of mathmetics.
2. The award for 2019 was given to Professor Karen Uhlenbeck.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The Abel prize, called the Nobel of Mathematics, has been awarded for the first time to a woman. The Norwegian Academy of Science and Lerts announced the award of the Abel Prize of Mathematics to Professor Karen Uhlenbeck on 19 March 2019. He was awarded for 'the fundamental impact of his work on analysis, geometry and mathematical physics' on analysis, geometry and mathematical physics. Itut for study Gikullekniy provided Visiting Professor in everyday rewarded the amount of 700,000 dollars in Princeton that is no Nobel Prize for mathematics. The most prestigious mathematics award is the 'Field Medal' which is awarded to mathematicians up to 40 years of age every four years. Maryam Mirzakhani is the only woman to be awarded the Field Medal.
479: प्रतिष्ठित टेम्पलटन प्राइज, 2019 से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) अराटा इसोजाकी को
(B) मार्सेलो ग्लेइसेर को
(C) बालकृष्ण दोषी को
(D) नरेन्द्र मोदी को
हाल ही में ब्राज़ील के भौतिक शास्त्री व खगोलशास्त्री मार्सेलो ग्लेइसेर को प्रतिष्ठित टेम्पलटन प्राइज 2019 से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के विजेता को 1.4 मिलियन डॉलर इनामस्वरुप प्रदान किये जाते हैं। मार्सेलो ग्लेइसेर टेम्पलटन प्राइज को जीतने वाले पहले लैटिन अमेरिकी वैज्ञानिक हैं।
मार्सेलो ग्लेइसेर के बारे में
मार्सेलो ग्लेइसेर एक ब्राज़ीलियन भौतिक शास्त्री व खगोलशास्त्री हैं। वे वर्तमान में डार्टमाउथ कॉलेज में भौतिक शास्त्र तथा खगोलशास्त्र के प्रोफेसर हैं। उनका जन्म 19 मार्च, 1959 को ब्राज़ील के रिओ डी जेनेइरो में हुआ था।
टेम्पलटन प्राइज
टेम्पलटन प्राइज प्रतिवर्ष किसी जीवित व्यक्ति को प्रायोगिक कार्य द्वारा जीवन के अध्यात्मिक आयाम के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। इसकी स्थापना जॉन टेम्पलटन ने 1972 में की थी। 1987 में यह पुरस्कार जॉन टेम्पलटन फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। मदर टेरेसा इस पुरस्कार की प्रथम विजेता थीं, उन्हें 1973 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
479: Who has been honored with the prestigious Templeton Prize, 2019?
(A) To Arata Isozaki
(B) To Marcelo Glisser
(C) To Balakrishna Doshi
(D) To Narendra Modi
Recently, Brazilian physicist and astronomer Marcello Glaiser was awarded the prestigious Templeton Prize 2019. The winner of this award is awarded $ 1.4 million. Marcello Glaiser is the first Latin American scientist to win the Templeton Prize.
About Marcello Glaiser
Marcello Glaiser is a Brazilian physicist and astronomer. He is currently Professor of Physics and Astronomy at Dartmouth College. He was born on March 19, 1959 in Rio de Janeiro, Brazil.
Templeton prize
The Templeton Prize is awarded annually to a living person for his contribution to the spiritual dimension of life through practical work. It was founded in 1972 by John Templeton. In 1987, the award is being presented by the John Templeton Foundation. Mother Teresa was the first winner of this award, she was awarded this award in 1973.
480: स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुन्बर्ग के साथ किसे इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज 2019 प्रदान किया गया ?
(A) गोउ जिअन्मेइ
(B) पीटर हैन्डके
(C) दिविना मालोउम
(D) इनमें से कोई नहीं
स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुन्बर्ग के साथ इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज 2019, कैमरून की दिविना मालोउम को प्रदान किया गया |
480: Who was awarded the International Children's Peace Prize 2019 along with Swedish climate activist Greta Thunberg?
(A) Gou Jianmei
(B) Peter Handke
(C) Divina Maloum
(D) None of these
The International Children's Peace Prize 2019, along with Swedish climate activist Greta Thunberg, was awarded to Divina Maaloum of Cameroon.