• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 471: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. कर्नाटक के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में बी.एस. येदियुरप्पा, ने 26 जुलाई 2019 को शपथ ग्रहण की है | 2. बी.एस. येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया है | उपरोक्त में से सही कथन है/ हैं-
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 472: हाल ही में भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है ?
  • (A) रंजन गोगोई
  • (B) शरद अरविन्द बोबडे
  • (C) राम कृपाल सिंह
  • (D) संजय करोल
  • 473: 23वें मालाबार सैन्य अभ्यास में निम्नलिखित में से कौन सा देश शामिल नहीं था ?
  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) जापान
  • (D) आस्ट्रेलिया
  • 474: विश्व समुद्र दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
  • (A) सितंबर के अंतिम बुधवार को
  • (B) सितंबर के अंतिम शुक्रवार को
  • (C) सितंबर के अंतिम बृहस्पतिवार को
  • (D) सितंबर के अंतिम शनिवार को
  • 475: ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया ?
  • (A) बाबा रामदेव
  • (B) नरेन्द्र मोदी
  • (C) प्रणव मुखर्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 476: हाल में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया ?
  • (A) राष्ट्रपति भवन में
  • (B) आसियान मुख्यालय में
  • (C) यूरोपीय संघ मुख्यालय में
  • (D) संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में
  • 477: केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस व्यक्ति के नाम पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार शुरू किया है?
  • (A) अटल बिहारी वाजपेयी
  • (B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
  • (C) सरदार वल्लभभाई पटेल
  • (D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय
  • 478: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1.गणित का नोबेल कहे जाने वाला ‘एबेल पुरस्कार’ (Abel prize) से दूसरी बार किसी महिला को सम्मानित किया गया है। 2. 2019 के लिए यह पुरस्कार प्रोफेसर करेन उहलेनबेक को दिया गया । उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 479: प्रतिष्ठित टेम्पलटन प्राइज, 2019 से किसे सम्मानित किया गया ?
  • (A) अराटा इसोजाकी को
  • (B) मार्सेलो ग्लेइसेर को
  • (C) बालकृष्ण दोषी को
  • (D) नरेन्द्र मोदी को
  • 480: स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुन्बर्ग के साथ किसे इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज 2019 प्रदान किया गया ?
  • (A) गोउ जिअन्मेइ
  • (B) पीटर हैन्डके
  • (C) दिविना मालोउम
  • (D) इनमें से कोई नहीं