461: सात ऊंचे पर्वत शिखरों और सात ज्वालामुखी पर्वतों को फतह करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही हैं-
(A) सत्यरूप सिद्धांत
(B) रीमा दास
(C) हिना सिंह
(D) आरोही पंडित
पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने सात ऊंचे पर्वत शिखरों और सात जवालामुखी पर्वतों (सभी सात महाद्वीपों) को फतह करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं |
461: The world's youngest climbers who conquer seven high mountain peaks and seven volcanic mountains is-
(A) Satyrup shidant
(B) Reema Das
(C) Hina Singh
(D) Arohi Pandit
The famous mountaineer Satyarup Siddhanta of West Bengal has become the youngest climber in the world to conquer seven high mountain peaks and seven volcanic mountains (all seven continents).
462: ‘नो कास्ट नो रिलिजन’ का प्रमाण-पत्र पाने वाली देश की पहली महिला कौन हैं ?
(A) स्नेहा
(B) मीनाक्षी
(C) पायल
(D) माधुरी
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के तिरूपत्तूर की रहने वाली अधिवक्ता स्नेहा को ‘नो कास्ट नो रिलिजन’ का प्रमाण- पत्र पाने वाली देश की पहली महिला बनी हैं | इनका आधिकारिक तौर पर अब कोई धर्म, कोई जाति नहीं है |
462: Who is the first woman in the country to get 'No Cast No Religion' certificate?
(A) Sneha
(B) Meenakshi
(C) Payal
(D) Madhuri
A lawyer from Tirupathur in Vellore district of Tamil Nadu, Sneha has become the first woman in the country to get the certificate of 'No Cast No Religion'. They now officially have no religion, no caste.
463: किसे संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च सम्मान जायद में ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किया गया है ?
(A) माधुरी दीक्षित
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) राजनाथ सिंह
(D) राहुल गाँधी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किया है |
463: Who has been awarded 'Zayed Medal' in the United Arab Emirates' highest honor Zayed?
(A) Madhuri Dixit
(B) Narendra Modi
(C) Rajnath Singh
(D) Rahul Gandhi
Indian Prime Minister Narendra Modi has been awarded his highest honor 'Zayed Medal' by the United Arab Emirates.
464: अमेरिकी संगठन फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) शरद कुमार
(B) आनंद कुमार
(C) अमित अग्रवाल
(D) मोहन रानावे
आई.आई.टी. प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था ‘सुपर 30’ के संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध गणितज्ञ, आनंद कुमार को अमेरिकी संगठन फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019’ से सम्मानित किया गया है |
464: Who has been honored with the Education Excellence Award 2019 by the American Organization for Excellence?
(A) Sharad Kumar
(B) Anand Kumar
(C) Amit Aggarwal
(D) Mohan Ranve
IIT. Anand Kumar, founder and well-known mathematician of 'Super 30', a coaching institute preparing for entrance exams, has been awarded 'The Education Excellence Award, 2019' by the American Organization for Excellence.
465: पशुओं के अधिकार के लिए लड़ने वाले संगठन पेटा ने, किसे इंडिया के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ 2019 नामित किया है ?
(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) दिया मिर्ज़ा
(D) नरेन्द्र मोदी
पशुओं के अधिकार के लिए लड़ने वाले संगठन पेटा ने 20 नवंबर, 2019 को क्रिकेटर विराट कोहली को इंडिया के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ 2019 से नामित किया है |
465: Who has been named the 'Person of the Year' 2019 by PETA, an organization fighting for animal rights?
(A) Virat Kohli
(B) Rohit Sharma
(C) Diya mirza
(D) Narendra Modi
For animal rights, the fighting organization PETA has named cricketer Virat Kohli from India's 'Person of the Year' 2019 on 20 November 2019.
466: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 23 मार्च, 2019 को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने देश के पहले लोकपाल अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की है |
2. 14 नवंबर, 2018 को न्यायमूर्ति एन. वेंकटचला की नियुक्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में हुई है |
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
23 मार्च, 2019 को उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है |14 नवंबर, 2018 को न्यायमूर्ति गोविंद माथुर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश बने हैं |
466: Consider the following statements-
1. On 23 March 2019, Justice Pinaki Chandra Ghosh was sworn in as the first Lokpal President of the country.
2. On November 14, 2018, Justice N. Venkatachala has been appointed as the new Chief Justice of Allahabad High Court.
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Justice Pinaki Chandra Ghosh, former Supreme Court Judge has been appointed as the first Lokpal President of the country on 23 March 2019. On 14 November 2018, Justice Govind Mathur became the new Chief Justice of Allahabad High Court.
467: 30 दिसंबर 2018 को मृणाल सेन का निधन हुआ है इनका संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) फिल्म निर्माण
(B) चित्रकला
(C) कहानी लेखन
(D) संगीत
30 दिसंबर 2018 को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मृणाल सेन का निधन हुआ है इन्हें वर्ष 2003 के प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था |
467: Mrinal Sen has died on 30 December 2018, he is related to which field?
(A) Film production
(B) The painting
(C) Story writing
(D) Music
Renowned filmmaker and director Mrinal Sen died on 30 December 2018, he was also honored with the prestigious Dadasaheb Phalke Award of the year 2003.
468: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. विभु कल्याण नायक अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं |
2. न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी की नियुक्ति सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट के अंतरराष्ट्रीय जज के रूप में हुई है |
3. 19 मार्च 2019 को मनोहर पारिकर ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है |
उपरोक्त कथनों में कौन सा सही है /हैं ?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2 सही है ।
(C) 1, 2 और 3 सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
विभु कल्याण नायक अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं |
न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी की नियुक्ति सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट के अंतरराष्ट्रीय जज के रूप में हुई है |
19 मार्च 2019 को गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत ने शपथ ग्रहण किया है |
468: Consider the following statements
1. Vibhu Kalyan Nayak became the first Indian to be appointed chairman of the International Hockey Federation, Health and Safety Committee.
2. Justice A.K. Sikri has been appointed as the International Judge of the Singapore International Commercial Court.
3. Manohar Parrikar is sworn in as the new Chief Minister of Goa on 19 March 2019.
Which of the above statements is / are correct?
(A) only 1
(B) 1 and 2 are correct.
(C) 1, 2 and 3 are correct
(D) None of the above is correct.
Vibhu Kalyan Nayak became the first Indian to be appointed the chairman of the International Hockey Federation, Health and Safety Committee.
Justice A.K. Sikri has been appointed as the International Judge of the Singapore International Commercial Court. Pramod Sawant is sworn in as the new Chief Minister of Goa on 19 March 2019.
469: निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है ?
1. अरविंद कुमार - इंटेलिजेंस ब्यूरो (आई.बी). के नए निदेशक
2. बी.एस. कौमुदी - रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
26 जून 2019 को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आई.बी.) के नए प्रमुख अरविंद कुमार बने हैं। जबकि 26 जून 2019 को सामंत गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख नियुक्त हुए हैं बी.एस. कौमुदी की नियुक्ति पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में 10 जून, 2019 को हुई है |
469: Which of the following is correctly matched?
1. Arvind Kumar - New Director of Intelligence Bureau (IB).
2. B.S. Kaumudi - New Head of Research and Analysis Wing (RAW)
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On 26 June 2019, the new head of the Intelligence Bureau (IB) is Arvind Kumar. While on 26 June 2019, Samanta Goyal has been appointed as the new head of Research and Analysis Wing (RAW). Kaumudi has been appointed as Director General of Police Research and Development Bureau on June 10, 2019.
470: भारत में किसे 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है ?
(A) सालिजा धामी
(B) अशोक मालिक
(C) ओम बिरला
(D) पंकज कुमार
राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य ओम बिड़ला को सर्वसम्मति से (निर्विरोध) 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है |
470: Who has been elected the Speaker of the 17th Lok Sabha in India?
(A) Salija Dhami
(B) Ashok Malik
(C) Om Birla
(D) Pankaj Kumar
BJP's Lok Sabha member Om Birla has been unanimously (unopposed) elected as the Speaker of the 17th Lok Sabha from Kota parliamentary constituency in Rajasthan.