• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 461: सात ऊंचे पर्वत शिखरों और सात ज्वालामुखी पर्वतों को फतह करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही हैं-
  • (A) सत्यरूप सिद्धांत
  • (B) रीमा दास
  • (C) हिना सिंह
  • (D) आरोही पंडित
  • 462: ‘नो कास्ट नो रिलिजन’ का प्रमाण-पत्र पाने वाली देश की पहली महिला कौन हैं ?
  • (A) स्नेहा
  • (B) मीनाक्षी
  • (C) पायल
  • (D) माधुरी
  • 463: किसे संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च सम्मान जायद में ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किया गया है ?
  • (A) माधुरी दीक्षित
  • (B) नरेन्द्र मोदी
  • (C) राजनाथ सिंह
  • (D) राहुल गाँधी
  • 464: अमेरिकी संगठन फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया है ?
  • (A) शरद कुमार
  • (B) आनंद कुमार
  • (C) अमित अग्रवाल
  • (D) मोहन रानावे
  • 465: पशुओं के अधिकार के लिए लड़ने वाले संगठन पेटा ने, किसे इंडिया के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ 2019 नामित किया है ?
  • (A) विराट कोहली
  • (B) रोहित शर्मा
  • (C) दिया मिर्ज़ा
  • (D) नरेन्द्र मोदी
  • 466: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. 23 मार्च, 2019 को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने देश के पहले लोकपाल अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की है | 2. 14 नवंबर, 2018 को न्यायमूर्ति एन. वेंकटचला की नियुक्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में हुई है |
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 467: 30 दिसंबर 2018 को मृणाल सेन का निधन हुआ है इनका संबंध किस क्षेत्र से है ?
  • (A) फिल्म निर्माण
  • (B) चित्रकला
  • (C) कहानी लेखन
  • (D) संगीत
  • 468: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. विभु कल्याण नायक अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं | 2. न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी की नियुक्ति सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट के अंतरराष्ट्रीय जज के रूप में हुई है | 3. 19 मार्च 2019 को मनोहर पारिकर ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है | उपरोक्त कथनों में कौन सा सही है /हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) 1 और 2 सही है ।
  • (C) 1, 2 और 3 सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 469: निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है ? 1. अरविंद कुमार - इंटेलिजेंस ब्यूरो (आई.बी). के नए निदेशक 2. बी.एस. कौमुदी - रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 470: भारत में किसे 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है ?
  • (A) सालिजा धामी
  • (B) अशोक मालिक
  • (C) ओम बिरला
  • (D) पंकज कुमार