• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 451: किस भारतीय कलाकार के नाम पर पहली बार एक ग्रह का नाम रखा गया है?
  • (A) भीमसेन जोशी
  • (B) पंडित जसराज
  • (C) लता मंगेशकर
  • (D) अमरीश पुरी
  • 452: 'मित्रो मरजानी' की लेखिका (हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका) जिनका 25 जनवरी 2019 को निधन हुआ है ?
  • (A) कृष्णा सोबती
  • (B) अमृता शेरगिल
  • (C) माधुरी शर्मा
  • (D) नैना देवी
  • 453: प्रसिद्द व्यक्तिव ‘विजू खोटे’ का निधन हुआ है, वह थे-
  • (A) क्रिकेटर
  • (B) गायक
  • (C) राजनेता
  • (D) अभिनेता
  • 454: महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित हैं ?
  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) दक्षिण अफ्रीका
  • (D) इंग्लैंड
  • 455: निम्नलिखित में से किस देश ने पहली बार पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा जारी करने की घोषणा की ?
  • (A) सऊदी अरब
  • (B) चीन
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) जापान
  • 456: विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैकिंग-2019 में भारत का क्या स्थान है ?
  • (A) 38वां
  • (B) 35वां
  • (C) 44वां
  • (D) 104वां
  • 457: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है। 2. इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस 2019 की मेजबानी भारत कर रहा है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 458: भारत में किसी भी राज्य क्रिकेट संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला कौन हैं ?
  • (A) पिंकी त्रिवेदी
  • (B) रूपा गुरुनाथ
  • (C) निर्मला सीतारमण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 459: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समालोचक जिनका 19 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में निधन हुआ है ?
  • (A) कृष्णा सोबती
  • (B) प्रो. नामवर सिंह
  • (C) गिरीश कर्नाड
  • (D) पुरोबी बोर मुदोई
  • 460: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. शशिकांत दास ने 12 दिसंबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया है| 2. सुनील अरोड़ा ने देश के 23 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है | उपरोक्त में सा/ से कौन सही है/हैं-
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) इनमें से कोई नहीं