451: किस भारतीय कलाकार के नाम पर पहली बार एक ग्रह का नाम रखा गया है?
(A) भीमसेन जोशी
(B) पंडित जसराज
(C) लता मंगेशकर
(D) अमरीश पुरी
शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर सौरमंडल में अब मंगल और बृहस्पति के बीच एक छोटा सा ग्रह मूर्धन्य होगा। वे यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 13 साल पहले इस ग्रह की खोज की थी। इसी ग्रह का नाम शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा जा रहा है।
पंडित जसराज भारत के पहले संगीतकार हैं और विश्व भर में चौथे संगीतकार हैं, जिनके नाम पर अंतरिक्ष में ग्रहों के नाम रखे गए हैं। उनसे पहले अब तक महान संगीतकार मोजार्ट, बीठोवेन और टेनर लुसीआनो पावारोत्ति के नाम पर ग्रहों के नामकरण किया गया है।
451: After which Indian artist is a planet named for the first time?
(A) Bhimsen Joshi
(B) Pandit Jasraj
(C) Lata Mangeshkar
(D) Amrish Puri
Named after classical singer Pandit Jasraj, there will now be a small planet in the solar system between Mars and Jupiter. He is the first Indian artist to receive this honor. The planet was discovered 13 years ago by astronomers from the National Aeronautics and Space Administration (NASA) and space scientists at the International Astronomical Union. This planet is named after the classical singer Pandit Jasraj.
Pandit Jasraj is the first musician of India and the fourth musician worldwide to name planets in space. Before them, the planets have been named after the great composers Mozart, Beethoven and tenor Luciano Pavarotti.
452: 'मित्रो मरजानी' की लेखिका (हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका) जिनका 25 जनवरी 2019 को निधन हुआ है ?
(A) कृष्णा सोबती
(B) अमृता शेरगिल
(C) माधुरी शर्मा
(D) नैना देवी
हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखिका कृष्णा सोबती का निधन 25 जनवरी 2019 को हुआ है| उनकी कुछ प्रमुख कृतियों में ‘मित्रो मरजानी’, ‘जिंदगीनामा’, ‘डार से बिछड़ी’, ‘दिलो दानिश’, ‘बादलों के घेरे’, प्रमुख हैं | इनके कहानी संग्रह में ‘ऐ लड़की’, तथा ‘गुजरात पाकिस्तान से गुजरात हिंदुस्तान’ आदि शामिल हैं|
452: The author of 'Mitro Marjani' (famous Hindi writer) who died on 25 January 2019?
(A) Krishna Sobti
(B) Amrita Shergill
(C) Madhuri Sharma
(D) Naina Devi
Renowned Hindi writer and writer Krishna Sobti died on 25 January 2019. Some of his major works include 'Mitro Marjani', 'Zindaginama', 'Dar se Bichdi', 'Dilo Danish', 'Clouds of Circles'. His story collection includes 'A Girl', and 'Gujarat Pakistan to Gujarat Hindustan' etc.
453: प्रसिद्द व्यक्तिव ‘विजू खोटे’ का निधन हुआ है, वह थे-
(A) क्रिकेटर
(B) गायक
(C) राजनेता
(D) अभिनेता
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विजू खोटे का 30 सितंबर 2019 को निधन हो गया है। वे 78 वर्ष के थे। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुंबई के अपने घर में अंतिम सांस ली। विजू खोटे ने फिल्म “शोले” में कालिया का किरदार निभाया था। इसी किरदार से लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के चरित्र के लिए जाना जाता है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अतिरिक्त मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
विजू खोटे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1964 में की थी। उनके किरदार शोले के अतिरिक्त फिल्म अंदाज अपना-अपना में रॉबर्ट को आज भी याद किया जाता है।
453: The famous personality 'Viju Khote' has passed away, he was-
(A) Cricketer
(B) Singer
(C) Politician
(D) Actor
Bollywood's famous actor Viju Khote has passed away on 30 September 2019. He was 78. He was ill for a long time. He breathed his last at his home in Mumbai. Viju Khote played Kalia in the film "Sholay". This character left such a deep impression on the hearts of people that even today he is known for his character. Apart from Hindi films, he has also worked in Marathi films.
Viju Khote started his career in the year 1964. In addition to his character Sholay, Robert is still remembered in the film Andaz Apna Apna.
454: महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित हैं ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इंग्लैंड
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बैटर सारा टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है।
30 वर्षीय सारा टेलर ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम में 2006 में डेब्यू किया था और अभी तक 226 बार इंग्लैंड टीम के लिए खेल चुकी हैं। सारा ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्हें दुनिया की बेस्ट विकेटकीपर बैटर्स में शुमार किया जाता है।
454: Women cricketer Sarah Taylor has announced her retirement from international cricket, she belongs to which country?
(A) Australia
(B) New zealand
(C) South Africa
(D) England
Sarah Taylor, the wicketkeeper of the England women's cricket team, has decided to retire from international cricket.
Sarah Taylor, 30, made her England women's cricket team debut in 2006 and has played for the England team 226 times so far. Sara has played 10 Tests, 126 ODIs and 90 T20 Internationals for England. He is considered among the best wicketkeeper batsmen in the world.
455: निम्नलिखित में से किस देश ने पहली बार पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा जारी करने की घोषणा की ?
(A) सऊदी अरब
(B) चीन
(C) आस्ट्रेलिया
(D) जापान
सऊदी अरब ने 27 सितंबर 2019 को घोषणा किया की वह पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीजा (टूरिस्ट वीजा) देने जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है। सऊदी अरब ने यह घोषणा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर किया। सऊदी अरब अब अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने हेतु तेल पर निर्भरता कम करना चाहता है। पर्यटन बढ़ने से सऊदी अरब की आय बढ़ेगी। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इसके लिए विजन 2030 कार्यक्रम सामने प्रस्तुत कर चुके हैं। उनके विजन 2030 के सुधार कार्यक्रम में पर्यटन को मुख्य केंद्र बिंदु में रखा गया है।
455: Which of the following countries announced the issuance of tourist visa to tourists for the first time?
(A) Saudi Arab
(B) China
(C) Australia
(D) Japan
Saudi Arabia announced on 27 September 2019 that it is going to give online tourist visa (Tourist Visa) for the first time. These steps have been taken to promote tourism. Saudi Arabia made this announcement on the occasion of World Tourism Day. Saudi Arabia now wants to reduce its dependence on oil to boost its economy. Saudi Arabia's income will increase with increased tourism. Crown Prince Mohammed bin Salman of Saudi Arabia has presented the Vision 2030 program for this. His Vision 2030 reform program places tourism as the main focus.
456: विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैकिंग-2019 में भारत का क्या स्थान है ?
(A) 38वां
(B) 35वां
(C) 44वां
(D) 104वां
भारत विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में चार पायदान उछलकर 44वें स्थान पर पहुंच गया है। यह बात एक वैश्विक रिपोर्ट में कही गई है। भारत ने डिजिटल प्रौद्योगिकी की खोज तथा उसे अपनाने हेतु ज्ञान और भविष्य की तैयारियों के मामले में सुधार दर्ज किया है।
भारत इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैकिंग 2019 के मुताबिक, भारत साल 2018 में 48वें स्थान से आगे बढ़कर साल 2019 में 44वें पायदान पर पहुंच गया है।
456: What is the position of India in the World Digital Competitiveness Ranking-2019?
(A) 38th
(B) 35th
(C) 44th
(D) 104th
India has jumped four places to 44th position in the world digital competition. This has been said in a global report. India has registered improvement in knowledge and future preparedness for the discovery and adoption of digital technology.
According to the India International Institute for Management Development (IMD) World Digital Competitiveness Ranking 2019, India has moved up from the 48th position in the year 2018 to the 44th position in the year 2019.
457: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है।
2. इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस 2019 की मेजबानी भारत कर रहा है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिवस का लक्ष्य लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना है की पर्यटन किस तरह से रोजगार निर्माण, स्थाई समाज तथा समावेशी विकास हेतु जरूरी है और पर्यटन कैसे प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के लिए भी अहम हैं। विश्व पर्यटन दिवस की थीम इस बार टूरिज्म एंड जॉब: अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल (Tourism and Jobs-A Better Future For All) है। इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2019 (World Tourism Day 2019) की मेजबानी भारत करने जा रहा है।
457: Consider the following statements -
1. World Tourism Day is celebrated on 27 September. 2. India is hosting World Tourism Day 2019 this year. Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
World Tourism Day is celebrated on 27 September. The goal of this day is to make people aware of the importance of tourism. The main purpose of this day is to tell the people how tourism is important for employment generation, sustainable society and inclusive development and how tourism is also important for the conservation of natural resources and cultural heritage. The theme of World Tourism Day this time is Tourism and Jobs: A Better Future for All (Tourism and Jobs-A Better Future For All). This year India is going to host the World Tourism Day 2019.
458: भारत में किसी भी राज्य क्रिकेट संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला कौन हैं ?
(A) पिंकी त्रिवेदी
(B) रूपा गुरुनाथ
(C) निर्मला सीतारमण
(D) इनमें से कोई नहीं
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (Tamilnadu Cricket Association) की अध्यक्ष चुन ली गईं। टीएनसीए (TNCA)की 87वीं वार्षिक आम बैठक में रूपा को अध्यक्ष चुना गया। वह भारत में किसी भी राज्य क्रिकेट संघ की पहली महिला अध्यधक्ष हैं।
458: Who is the first woman to become the president of any state cricket association in India?
(A) Pinky Trivedi
(B) Rupa Gurunath
(C) Nirmala Sitharaman
(D) None of these
Rupa Gurunath, daughter of former BCCI president N Srinivasan, was elected as the president of the Tamilnadu Cricket Association. Rupa was elected president at the 87th annual general meeting of TNCA. She is the first woman president of any state cricket association in India.
459: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समालोचक जिनका 19 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में निधन हुआ है ?
(A) कृष्णा सोबती
(B) प्रो. नामवर सिंह
(C) गिरीश कर्नाड
(D) पुरोबी बोर मुदोई
हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समालोचक प्रोफ़ेसर नामवर सिंह का 19 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में निधन हुआ है | इन्होंने ‘छायावाद,’ ‘इतिहास और आलोचना,’ ‘कहानी नई कहानी’, ‘कविता के नए प्रतिमान’, ‘दूसरी परंपरा की खोज’, और ‘वाद-विवाद-संवाद’ आदि रचनाये की हैं |
459: Famous Hindi writer and critic who died in New Delhi on 19 February 2019?
(A) Krishna Sobti
(B) Pro. Namwar Singh
(C) Girish Karnad
(D) Purobi Bor Mudoi
Famous Hindi writer and critic Professor Namwar Singh has died on 19 February 2019 in New Delhi. He has composed "Shadowism", "History and Criticism", "Kahaani Nayi Kahani", "New Paradigms of Poetry", "Discovery of Second Tradition", and "Debate-Dialogue".
460: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. शशिकांत दास ने 12 दिसंबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया है|
2. सुनील अरोड़ा ने देश के 23 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है |
उपरोक्त में सा/ से कौन सही है/हैं-
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) इनमें से कोई नहीं
शशिकांत दास ने 12 दिसंबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया है| सुनील अरोड़ा ने 2 दिसंबर, 2018 को देश के 23 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है |
460: Consider the following statements -
1. Shashikant Das took charge as the 25th Governor of the Reserve Bank of India on December 12, 2018.
2.Sunil Arora has taken charge as the 23rd Chief Election Commissioner of the country.
Which of the above is / are correct-
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above
Shashikant Das took charge as the 25th Governor of the Reserve Bank of India on December 12, 2018. Sunil Arora has taken over as the 23rd Chief Election Commissioner of the country on December 2, 2018.