• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 441: हाल ही में, नई दिल्ली से किस रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन “वंदे भारत एक्सप्रेस” शुरू की गयी ?
  • (A) लद्दाख
  • (B) लखनऊ
  • (C) कटरा
  • (D) कन्याकुमारी
  • 442: जुलाई 2019 में ग्रीस (यूनान) के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली ?
  • (A) नाओमी ओत्सोताकिस
  • (B) किरियाकोस मित्सोताकिस
  • (C) मोहम्मद सालेह
  • (D) निब बुकोले
  • 443: 24 जुलाई 2019 को किसने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
  • (A) बोरिस जॉनसन
  • (B) मार्गरेट थैचर
  • (C) डेविड कैमरन
  • (D) टोनी ब्लेयर
  • 444: हाल में किस राज्य की सरकार ने तम्बाकू और पान मसाला पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया ?
  • (A) केरल
  • (B) उत्तरप्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) उत्तराखंड
  • 445: हाल ही में 26 सितंबर, 2019 को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का निधन हुआ है, जिनका नाम था ?
  • (A) नेपोलियन बोनापार्ट
  • (B) जैक शिराक
  • (C) एमैनुएल मैक्रों
  • (D) निकोलस सरकोजी
  • 446: 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की कौनसी जयंती मनाई गयी है ?
  • (A) 150वीं
  • (B) 155वीं
  • (C) 151वीं
  • (D) 111वीं
  • 447: नीति आयोग द्वारा जारी, स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ?
  • (A) राजस्थान
  • (B) केरल
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र
  • 448: अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
  • (A) 01 सितम्बर को
  • (B) 31 अक्टूबर को
  • (C) 01 अक्टूबर को
  • (D) 12 अक्टूबर को
  • 449: हाल ही में, किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतने के मामले में, उसेन बोल्ट (11) को पछाड़ दिया ?
  • (A) लुईस हेमिल्टन
  • (B) मिहिर सेन
  • (C) संदीप सेजवाल
  • (D) एलिसन फेलिक्स
  • 450: निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये- 1.1 नवंबर 2019 को क्रिस्टीन लेगार्ड को यूरोपियन सेंट्रल बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया | 2. क्रिस्टीन लेगार्ड, यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष नियुक्त होने वाली दूसरी महिला हैं |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है