441: हाल ही में, नई दिल्ली से किस रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन “वंदे भारत एक्सप्रेस” शुरू की गयी ?
(A) लद्दाख
(B) लखनऊ
(C) कटरा
(D) कन्याकुमारी
03 अक्टूबर 2019 को मोदी सरकार ने वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। देश की यह सबसे तेज तफ्तार ट्रेन “वंदे भारत एक्सप्रेस” अब नई दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नई दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी “वंदे भारत एक्सप्रेस” 8 घंटे में पूरी करेगी। अभी इस दूरी को पूरा करने में 12 घंटे लगते हैं। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
441: Recently, between which railway station from New Delhi was the train "Vande Bharat Express" started?
(A) Ladakh
(B) Lucknow
(C) Katra
(D) Kanyakumari
On 03 October 2019, Modi government has given a big gift in the form of Vande Bharat Express for the devotees of Vaishnodevi. This fastest train of the country, "Vande Bharat Express" will now run between New Delhi to Katra. Home Minister Amit Shah flagged off this train. The distance between New Delhi to Katra will be "Vande Bharat Express" in 8 hours. Right now it takes 12 hours to complete this distance. This train will run at a speed of 130 kilometers per hour.
442: जुलाई 2019 में ग्रीस (यूनान) के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली ?
(A) नाओमी ओत्सोताकिस
(B) किरियाकोस मित्सोताकिस
(C) मोहम्मद सालेह
(D) निब बुकोले
कंजरवेटिव नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने 8 जुलाई, 2019 को ग्रीस (यूनान) के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की | इस पद पर इन्होंने एलेक्सिस सिप्रास का स्थान लिया है |
442: Who was sworn in as the new Prime Minister of Greece (Greece) in July 2019?
(A) Naomi Otsotakis
(B) Kiriyakos Mitsotakis
(C) Mohammad Saleh
(D) Nib bukole
Conservative leader Kiriakos Mitsotakis was sworn in as the new Prime Minister of Greece (Greece) on 8 July 2019. In this post, he has replaced Alexis Cipras.
443: 24 जुलाई 2019 को किसने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
(A) बोरिस जॉनसन
(B) मार्गरेट थैचर
(C) डेविड कैमरन
(D) टोनी ब्लेयर
कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जानसन ने 24 जुलाई, 2019 को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है |
443: Who has taken charge as the new Prime Minister of Britain on 24 July 2019 ?
(A) Boris Johnson
(B) Margaret Thatcher
(C) David cameron
(D) Tony blair
Conservative Party leader Boris Johnson took over as the new Prime Minister of Britain on 24 July 2019.
444: हाल में किस राज्य की सरकार ने तम्बाकू और पान मसाला पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया ?
(A) केरल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखंड
राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी जयंती के मौके पर 02 अक्टूबर 2019 को पान मसाला और तंबाकू पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। सरकार ने मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला तथा सुगंधित तम्बाकू के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान यह प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य है।
444: Which state government recently banned tobacco and pan masala?
(A) Kerala
(B) Uttar Pradesh
(C) Rajasthan
(D) Uttarakhand
Rajasthan government has announced a complete ban on pan masala and tobacco on 02 October 2019 on the occasion of Mahatma Gandhi Jayanti. The government has announced a ban on the production, storage, distribution and sale of pan masala and aromatic tobacco containing magnesium carbonate, nicotine, tobacco or mineral oil. Rajasthan is the third state to impose this ban after Maharashtra and Bihar.
445: हाल ही में 26 सितंबर, 2019 को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का निधन हुआ है, जिनका नाम था ?
(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) जैक शिराक
(C) एमैनुएल मैक्रों
(D) निकोलस सरकोजी
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक़ का 26 सितंबर 2019 को निधन हुआ है| वह 1995 से 2007 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे | वह वर्ष 1974 से 1976 तथा वर्ष 1986 से 1988 के मध्य फ्रांस के प्रधानमंत्री भी रहे |
445: Recently the former President of France has died on September 26, 2019, whose name was?
(A) Napoleon Bonaparte
(B) Zak Shirak
(C) Emanuel Macron
(D) Nicolas Sarkozy
Former French President Jack Chirac died on 26 September 2019. He was the President of France from 1995 to 2007. He was also the Prime Minister of France between the years 1974 to 1976 and 1986 to 1988.
446: 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की कौनसी जयंती मनाई गयी है ?
(A) 150वीं
(B) 155वीं
(C) 151वीं
(D) 111वीं
02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गयी है। मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। वो पुतलीबाई और करमचंद गांधी के तीन बेटों में सबसे छोटे थे।
446: Which jubilee of Mahatma Gandhi has been celebrated on 02 October 2019?
(A) 150th
(B) 155th
(C) 151st
(D) 111th
On 02 October 2019, the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi is celebrated. Mohandas Karamchand Gandhi was born on 2 October 1869 in Porbandar, Gujarat. He was the youngest of three sons of Putlibai and Karamchand Gandhi.
447: नीति आयोग द्वारा जारी, स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
नीति आयोग ने 30 सितंबर 2019 को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों हेतु स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआइ) जारी किया है। इस सूचकांक में केरल पहले स्थान पर है साथ ही उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है। राजस्थान दूसरे स्थान पर और कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं।
447: Which state topped the School Education Quality Index released by NITI Aayog?
(A) Rajasthan
(B) Kerala
(C) Uttar Pradesh
(D) Maharashtra
NITI Aayog has released the School Education Quality Index (SEQI) on 30 September 2019 for states and union territories. Kerala ranks first in this index, with Uttar Pradesh at the bottom. Rajasthan is in second place and Karnataka in third place.
448: अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 01 सितम्बर को
(B) 31 अक्टूबर को
(C) 01 अक्टूबर को
(D) 12 अक्टूबर को
01 अक्टूबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस प्रत्येक साल उन सभी लोगों के प्रयासों को पहचानने हेतु मनाया जाता है, जो कॉफी व्यवसाय से जुड़े हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कॉफी पेय को बढ़ावा देना है।
अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में इटली के मिलान में पहला विश्व कॉफी दिवस आयोजित किया था। इससे एक साल पहले, साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने 01 अक्टूबर को प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाने का फैसला किया था।
448: International Coffee Day is celebrated on which date each year?
(A) On 01 september
(B) On 31 October
(C) On 01 October
(D) On 12 October
International Coffee Day was celebrated on 01 October 2019. International Coffee Day is celebrated every year to recognize the efforts of all those who are involved in the coffee business. The purpose of celebrating this day is to promote coffee drinks.
The International Coffee Organization organized the first World Coffee Day in Milan, Italy in 2015. A year earlier, in 2014, the International Coffee Organization decided to celebrate International Coffee Day on 01 October each year.
449: हाल ही में, किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतने के मामले में, उसेन बोल्ट (11) को पछाड़ दिया ?
(A) लुईस हेमिल्टन
(B) मिहिर सेन
(C) संदीप सेजवाल
(D) एलिसन फेलिक्स
29 सितम्बर 2019 को अमेरिका की महिला रेसर एलिसन फेलिक्स ने कतर की राजधानी दोहा में वर्ल्ड एथलेटिक्स में 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीत लिया। फेलिक्स का ये 12वां वर्ल्ड टाइटल है। उन्होंने सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतने के मामले में जमैका उसेन बोल्ट (11 स्वर्ण) को पीछे छोड़ दिया।
449: Recently, which player surpassed Usain Bolt (11) in winning the most gold in world athletics?
(A) Louis hamilton
(B) Mihir Sen
(C) Sandeep Sejwal
(D) Alison Felix
On 29 September 2019, US women's racer Alison Felix won the gold medal in the 4x400m mixed relay at the World Athletics in Doha, the capital city of Qatar. This is the 12th world title of Felix. He surpassed Jamaica Usain Bolt (11 gold) in winning the most gold.
450: निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये-
1.1 नवंबर 2019 को क्रिस्टीन लेगार्ड को यूरोपियन सेंट्रल बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया |
2. क्रिस्टीन लेगार्ड, यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष नियुक्त होने वाली दूसरी महिला हैं |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
1 नवंबर, 2019 को क्रिस्टीन लेगार्ड को यूरोपियन सेंट्रल बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| वह यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला है |
450: Consider the following statements -
1. Christine Lagarde was appointed as the President of the European Central Bank on 1 November 2019.
2.Christine Lagarde is the second woman to be appointed President of the European Central Bank.-
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of these is correct
Christine Lagarde has been appointed as the Chairman of the European Central Bank on 1 November 2019. She is the first woman to become the president of the European Central Bank.