• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 431: 100 T-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज कौन हैं ?
  • (A) महेंद्र सिंह धोनी
  • (B) झूलन गोस्वामी
  • (C) हरमनप्रीत कौर
  • (D) विराट कोहली
  • 432: क्रिस्टीना कोच कौन हैं ?
  • (A) नासा की अंतरिक्ष यात्री
  • (B) अमेरिकी साहित्यकार
  • (C) जापानी खिलाड़ी
  • (D) मिश्र की गायिका
  • 433: भारत ने किस देश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
  • (A) नेपाल
  • (B) श्रीलंका
  • (C) चीन
  • (D) बांग्लादेश
  • 434: मार्च 2019 में, विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के रूप में किसे सम्मानित किया गया है ?
  • (A) केन टनाका
  • (B) नाजोमी ओकाया
  • (C) सोमी लुसाका
  • (D) जानू टमटा
  • 435: एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के (13) लगाने वाला बल्लेबाज कौन है ?
  • (A) एडन मारकर्म
  • (B) वसीम अकरम
  • (C) विराट कोहली
  • (D) रोहित शर्मा
  • 436: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 05 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 2. विश्व शिक्षक दिवस 2019 की थीम ‘Young Teachers: The future of the Profession’ है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 437: किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का निधन हो गया ?
  • (A) ईरान
  • (B) नाइजीरिया
  • (C) मेडागास्कर
  • (D) मिस्र
  • 438: बिजली की समस्या से निपटने हेतु किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
  • (A) BIJALI
  • (B) PRAKASH
  • (C) VIDYUT
  • (D) ROSHNI
  • 439: भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का नाम है-
  • (A) द्रुतगामी
  • (B) तेजस
  • (C) अग्निवीना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 440: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.अब्दुल फतह अल- सीसी - अफ्रीकन यूनियन के नए अध्यक्ष 2.इब्राहिम मोहम्मद सोलीह - मालदीव के नए राष्ट्रपति 3.लोटे शेरिंग - भूटान के प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से कौन सा/से सत्य है/हैं-
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2 व 3
  • (C) 1, 2 और 3 सभी
  • (D) इनमें से कोई नहीं