431: 100 T-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज कौन हैं ?
(A) महेंद्र सिंह धोनी
(B) झूलन गोस्वामी
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) विराट कोहली
भारतीय महिला टी-20 के कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 खेलने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। यह उपलब्धि हरमनप्रीत कौर ने सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे तथा अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की। हरमनप्रीत कौर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा आते है। इन्होने समान 98 टी-20 मैच खेले हैं।
431: Who is the first Indian batsman to play 100 T-20 matches?
(A) Mahendra Singh Dhoni
(B) Jhulan Goswami
(C) Harmanpreet Kaur
(D) Virat Kohli
Indian women's T20 captain Harmanpreet Kaur became the first Indian batsman to play 100 T20s. Harmanpreet Kaur achieved this feat in the sixth and final T20 International against South Africa in Surat. Harmanpreet Kaur is the first Indian to achieve this feat in both the female and male categories. They are followed by Mahendra Singh Dhoni and Rohit Sharma at number two. He has played the same 98 T20 matches.
432: क्रिस्टीना कोच कौन हैं ?
(A) नासा की अंतरिक्ष यात्री
(B) अमेरिकी साहित्यकार
(C) जापानी खिलाड़ी
(D) मिश्र की गायिका
क्रिस्टीना कोच नासा की अंतरिक्ष यात्री हैं| अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सबसे ज्यादा समय बिताने वाली महिला बनेगी | वह 14 मार्च 2019 को आई.एस.एस.में पहुंची थी और अब वहां वह फरवरी, 2020 तक रहेंगी (लगभग 328 दिन) | इसके पूर्व वर्ष 2016-17 में, महिला अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन 288 दिन आई.एस.एस. में बिताने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं |
432: Who is Christina Koch?
(A) NASA astronaut
(B) American litterateur
(C) Japanese player
(D) Egyptian 'singer'
Christina Koch is a NASA astronaut. The woman who will spend the most time in the International Space Station. She reached the ISS on 14 March 2019 and now she will be there till February 2020 (about 328 days). Earlier in the year 2016-17, female astronaut Peggy Whitson 288 days I.S.S. Has made a record of spending in
433: भारत ने किस देश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश ने समुद्री सुरक्षा साझेदारी का निर्माण करने हेतु बांग्लादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं। दोनों देश भारत और बांग्लादेश मिलकर आतंकवाद, उग्रवाद तथा संगठित अपराध का मुकाबला करेंगे।
433: India has signed a memorandum of understanding to establish a coastal surveillance radar system in which country ?
(A) Nepal
(B) Sri Lanka
(C) China
(D) Bangladesh
India and Bangladesh have signed a memorandum of understanding (MoU) to establish a coastal surveillance radar system in Bangladesh to build a maritime security partnership. India and Bangladesh together will fight terrorism, extremism and organized crime.
434: मार्च 2019 में, विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के रूप में किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) केन टनाका
(B) नाजोमी ओकाया
(C) सोमी लुसाका
(D) जानू टमटा
9 मार्च, 2019 को जापानी महिला केन टनाका को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के सम्मान से सम्मानित किया गया है, इनकी उम्र 116 वर्ष 66 दिन है|
434: In March 2019, who has been honored as the world's oldest living person?
(A) Ken Tanaka
(B) Nazomi Okaya
(C) Somi Lusaka
(D) Janu Tamata
On March 9, 2019, Japanese woman Ken Tanaka was honored with the honor of the world's oldest living person by the Guinness Book of World Records, her age is 116 years 66 days.
435: एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के (13) लगाने वाला बल्लेबाज कौन है ?
(A) एडन मारकर्म
(B) वसीम अकरम
(C) विराट कोहली
(D) रोहित शर्मा
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विशाखापत्तनम खेले गये टेस्ट मैच में बतौर टेस्ट ओपनर पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। वे इसके अतिरिक्त टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर के तौर पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये है। एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सातवां छक्का लगाते ही वसीम अकरम के 23 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम ने साल 1996 में एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाये थे। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 13 छक्के लगा दिये है।
435: Recently, who has become the batsman to hit the most sixes (13) in a Test match?
(A) Aidan Markrum
(B) Wasim Akram
(C) Virat Kohli
(D) Rohit Sharma
Recently, Indian team batsman Rohit Sharma scored a century in both innings of a Test match as a Test opener in the Test match played against South Africa in Visakhapatnam. He has also become the second Indian batsman to score a century in both innings of a Test match as an opener in Test cricket. Rohit Sharma has also taken the record for hitting the most sixes in a Test match. Rohit Sharma has broken Wasim Akram's 23-year-old world record as he hit a seventh six in the second innings of the first Test match being played in Visakhapatnam. Pakistan bowler Wasim Akram hit 12 sixes in a Test match in the year 1996. Rohit Sharma has hit 13 sixes against South Africa.
436: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 05 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
2. विश्व शिक्षक दिवस 2019 की थीम ‘Young Teachers: The future of the Profession’ है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
दुनियाभर में 05 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) मनाया गया है। विश्व शिक्षक दिवस 2019 की थीम ‘Young Teachers: The future of the Profession’ है। इस अवसर पर, यूनेस्को ने अपने ज्ञान को साझा करने हेतु स्कूल प्रिंसीपल, शिक्षक यूनियन, अभिभावक-शिक्षक संघ, शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रबंधन और प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया है।
436: Consider the following statements
1. World Teachers' Day is celebrated on 05 October.
2. The theme of World Teachers Day 2019 is 'Young Teachers: The future of the Profession'.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) 1 and 2 both
(D) Neither 1 nor 2
World Teachers Day is celebrated on 05 October worldwide. The theme of World Teachers Day 2019 is 'Young Teachers: The future of the Profession'. On this occasion, UNESCO has invited School Principal, Teachers Union, Parent-Teachers Association, Education Officer, School Management and Trainers to share their knowledge.
437: किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का निधन हो गया ?
(A) ईरान
(B) नाइजीरिया
(C) मेडागास्कर
(D) मिस्र
मोहम्मद मुर्सी, मिस्र के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति थे | जिनका निधन 17 जून 2019 को हुआ |
437: Which country's former president Mohammad Mursi passed away?
(A) Iran
(B) Nigeria
(C) Madagascar
(D) Egypt
Mohammed Mursi was the first democratically elected President of Egypt. Who died on 17 June 2019.
438: बिजली की समस्या से निपटने हेतु किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
(A) BIJALI
(B) PRAKASH
(C) VIDYUT
(D) ROSHNI
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज कुमार सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संयुक्त रूप से बिजली समस्या से निपटने हेतु “PRAKASH” पोर्टल लॉन्च किया है। सरकार ने बिजलीघरों को कोयले की अच्छे उपलब्धता को लेकर सभी संबद्ध पक्षों के बीच अच्छे तालमेल हेतु पोर्टल जारी किया है। PRAKASH पोर्टल खदानों से लेकर ढुलाई तथा बिजली घरों तक में कोयले की उपलब्धता के बारे में सही जानकारी देगा।
438: Which portal has been launched to deal with the power problem?
(A) BIJALI
(B) PRAKASH
(C) VIDYUT
(D) ROSHNI
Union Energy Minister (Independent Charge) Raj Kumar Singh and Coal Minister Prahlad Joshi have jointly launched the "PRAKASH" portal to tackle the power problem. The government has released a portal for good coordination between all the concerned parties for good availability of coal to power stations. The PRAKASH portal will give accurate information about the availability of coal from mines to transportation and power stations.
439: भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का नाम है-
(A) द्रुतगामी
(B) तेजस
(C) अग्निवीना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अक्टूबर 2019 को भारत की पहली प्राइवेट (कॉरपोरेट) ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया।
यह भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन है। इसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) करेगी। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 00501 है। यह ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जायेगी।
439: Name of India's first private train is-
(A) Drutgami
(B) Tejas
(C) Agnevina
(D) None of these
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath flagged off India's first private (corporate) train Tejas Express (Tejas Express) from Lucknow Junction on 04 October 2019.
It is the first private train in India. It will be fully operated by IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation). The number of the train Tejas is 00501. This train will go through Kanpur and Ghaziabad to New Delhi.
440: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.अब्दुल फतह अल- सीसी - अफ्रीकन यूनियन के नए अध्यक्ष
2.इब्राहिम मोहम्मद सोलीह - मालदीव के नए राष्ट्रपति
3.लोटे शेरिंग - भूटान के प्रधानमंत्री
निम्नलिखित में से कौन सा/से सत्य है/हैं-
(A) केवल 1
(B) केवल 2 व 3
(C) 1, 2 और 3 सभी
(D) इनमें से कोई नहीं
10 फरवरी, 2019 को अब्देल फतह अल- सीसी को अफ्रीकन यूनियन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| 17 नवंबर, 2018 को इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, मालदीव के नए राष्ट्रपति बने तथा 7 नवंबर, 2018 को लौटे शेरिंग ने भूटान के नए प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया|
440: Consider the following statements-
1. Abdul Fatah al-Sisi - New President of African Union
2. Ibrahim Mohammed Solih - New President of Maldives
3. Lotte Tshering - Prime Minister of Bhutan
Which of the following is / are true-
(A) only 1
(B) 2 and 3 only
(C) 1, 2 and 3 all
(D) None of these
Abdel Fatah al-Sisi has been appointed as the new president of the African Union on 10 February 2019. On 17 November 2018, Ibrahim Mohammed Solih became the new President of Maldives and Shering returned on 7 November 2018 to take over as the new Prime Minister of Bhutan.