• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 421: हाल ही में, किसे मृत्यु के 93 साल बाद ‘संत’ की उपाधि प्रदान की गयी ?
  • (A) मरियम थ्रेसिया
  • (B) जॉन हेनरी न्यूमैन
  • (C) डुल्स लोप्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 422: महिला क्रिकेटर मिताली राज के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. हाल में वह सबसे लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी बनी। 2. वह महिला क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 423: हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रथम वर्ल्ड विज़न रिपोर्ट 2019 जारी की है | इस रिपोर्ट में कितने लोगों को दृष्टि दोष के साथ जी रहे लोगों में शामिल किया गया ?
  • (A) 1 बिलियन से अधिक
  • (B) 1 करोड़ से अधिक
  • (C) 10 बिलियन से अधिक
  • (D) 10 करोड़ से अधिक
  • 424: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 11अक्टूबर को 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' मनाया जाता है। 2. 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' को पहली बार साल 2016 में मनाया गया था। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 425: 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस' मनाया जाता है -
  • (A) 8 अक्टूबर
  • (B) 10 अक्टूबर
  • (C) 8 नवम्बर
  • (D) 10 नवम्बर
  • 426: निम्नलिखित में से किसे यूनिसेफ- इंडिया की युवा एंबेसडर बनाया गया ?
  • (A) मिथाली राज
  • (B) हिमा दास
  • (C) दुती चंद
  • (D) पी.वी. सिंधु
  • 427: हाल ही में, जारी विश्व प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
  • (A) 40वां
  • (B) 44वां
  • (C) 68वां
  • (D) 96वां
  • 428: 08 अक्टूबर 2019 को राजनाथ सिंह किस विमान में उड़ान भरने वाले भारत के पहले रक्षा मंत्री बन गए ?
  • (A) मिग-21
  • (B) मिराज
  • (C) राफेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 429: एम.सी. मैरीकॉम के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1.वह छह बार की विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज हैं | 2 .एशियन स्पोर्ट्स प्रेस यूनियन द्वारा एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार इन्हें प्रदान किया गया है | 3 .इनका संबंध भारत के त्रिपुरा राज्य से है | उपरोक्त में से सही कथन है/हैं -
  • (A) केवल 1
  • (B) 1 एवं 2
  • (C) 1, 2 और 3
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 430: भारतीय सेना ने पहला पर्वतीय युद्ध अभ्यास हाल ही में संपन्न किया, जिसका नाम है -
  • (A) हिम गरज
  • (B) हिम विजय
  • (C) हिम युद्ध
  • (D) हिम राज