421: हाल ही में, किसे मृत्यु के 93 साल बाद ‘संत’ की उपाधि प्रदान की गयी ?
(A) मरियम थ्रेसिया
(B) जॉन हेनरी न्यूमैन
(C) डुल्स लोप्स
(D) इनमें से कोई नहीं
पोप फ्रांसिस ने 13 अक्टूबर 2019 को केरल की नन मरियम थ्रेसिया को मृत्यु के 93 साल बाद ‘संत’ की उपाधि दी है। यह उपाधि नन मरियम थ्रेसिया को उनके निधन के 93 साल बाद दी गई है। यह उपाधि उन्हें लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु दी गई। पोप फ्रांसिस ने यह उपाधि वेटिकन सिटी में आयोजित समारोह में दी। इस समारोह में भारतीय नन मरियम थ्रेसिया के साथ चार अन्य ईसाई धर्म गुरुओं को भी मरणोपरांत संत की उपाधि से नवाजा गया। ब्रिटिश कार्डिनल जॉन हेनरी न्यूमैन, स्विस लेवीमेन मार्गरेट बेज, ब्राजील की सिस्टर डुल्स लोप्स तथा इतालवी सिस्टर गिसेपिना वानीनि को भी संत घोषित किया गया।
421: Recently, who was conferred the title of 'Saint' 93 years after her death?
(A) Mariam Thracia
(B) John henry newman
(C) Dulce lopes
(D) None of these
Pope Francis conferred the title of 'Saint' on 13 October 2019 to Kerala nun Maryam Thracia 93 years after her death. The title has been conferred on nun Maryam Thracia 93 years after her death. This degree was given to him for his significant contribution in the field of education of girls. Pope Francis gave this title at a ceremony held in Vatican City. In this ceremony, along with Indian nun Mary Thracia, four other Christian religious gurus were also posthumously conferred with the title of saint. British Cardinal John Henry Newman, Swiss Leviomen Margaret Baez, Brazilian Sister Dulce Lopes and Italian Sister Gisepina Vannini were also declared saints.
422: महिला क्रिकेटर मिताली राज के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. हाल में वह सबसे लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी बनी।
2. वह महिला क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) न तो 1 न ही 2
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में नया इतिहास लिखा। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी करने उतरी मिताली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 20वां साल पूरा किया।
मिताली पहली ऐसी महिला क्रिकटेर बन गईं हैं जिन्होंने इतने लंबे वक्त तक क्रिकेट खेला है । मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी बनी। वहीं ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर बनने का गौरव भी हासिल किया।
मिताली ने साल 26 जून 1999 में भारत की तरफ से पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। मिताली के नाम 203 वनडे में 6720 रन दर्ज हैं। मिताली महिला क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।
422: Consider the following statements about female cricketer Mithali Raj -
1. Recently she became the longest-serving international cricket player.
2. She is the only female cricketer to score 6 thousand runs in women's cricket.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) Neither 1 nor 2
Mithali Raj, captain of the Indian women's cricket team, wrote a new history in the match against South Africa. Mithali completed her 20th year in international cricket to captain the first ODI series.
Mithali became the first female cricketer to have played cricket for so long. Mithali became the longest-serving Indian player after Sachin Tendulkar. At the same time, he also achieved the distinction of becoming the only female cricketer in the world.
Mithali played the first ODI for India on 26 June 1999. Mithali has 6720 runs in 203 ODIs. Mithali is the only female cricketer to score 6 thousand runs in women's cricket.
423: हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रथम वर्ल्ड विज़न रिपोर्ट 2019 जारी की है | इस रिपोर्ट में कितने लोगों को दृष्टि दोष के साथ जी रहे लोगों में शामिल किया गया ?
(A) 1 बिलियन से अधिक
(B) 1 करोड़ से अधिक
(C) 10 बिलियन से अधिक
(D) 10 करोड़ से अधिक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी प्रथम वर्ल्ड विज़न रिपोर्ट 2019 के अनुसार, दुनिया भर में 1 बिलियन से अधिक लोग दृष्टि दोष के साथ जी रहे हैं क्योंकि उन्हें उचित देखभाल नहीं मिल पा रही है। यह लोग ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और अंधापन जैसी स्थितियों के शिकार हैं। बता दे की यह रिपोर्ट 10 अक्टूबर को मनाये जाने वाले विश्व विज़न दिवस के अवसर पर जारी की गई थी।
423: Recently, World Health Organization has released the first World Vision Report 2019. How many people were included in this report living with visual impairments?
(A) More than 1 billion
(B) More than 1 crore
(C) More than 10 billion
(D) More than 10 crores
According to the First World Vision Report 2019 released by the World Health Organization (WHO), more than 1 billion people worldwide are living with vision defects because they are not getting proper care. These people suffer from conditions such as glaucoma, cataract and blindness. Please tell that this report was released on the occasion of World Vision Day celebrated on 10 October.
424: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 11अक्टूबर को 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' मनाया जाता है।
2. 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' को पहली बार साल 2016 में मनाया गया था।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
11 अक्टूबर को 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' मनाया जाता है | अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को पहली बार साल 2012 में मनाया गया था।
424: Consider the following statements
1. International Girl Child Day is observed on 11 October.
2. 'International Girl Child Day' was first celebrated in the year 2016.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
International Girl Child Day is observed on 11 October. International Girl Child Day was first celebrated in the year 2012.
425: 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस' मनाया जाता है -
(A) 8 अक्टूबर
(B) 10 अक्टूबर
(C) 8 नवम्बर
(D) 10 नवम्बर
प्रत्येक साल 10 अक्टूबर को यह दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2019 की थीम ‘आत्महत्या की रोकथाम’ (Suicide Prevention) रखी गई थी ।
425: 'World Mental Health Day' is celebrated -
(A) 8 October
(B) 10 October
(C) 8 November
(D) 10 November
Every year on 10 October, this day is celebrated all over the world. This day is celebrated with the aim of raising awareness about mental health. The theme of World Mental Health Day 2019 was 'Suicide Prevention'.
426: निम्नलिखित में से किसे यूनिसेफ- इंडिया की युवा एंबेसडर बनाया गया ?
(A) मिथाली राज
(B) हिमा दास
(C) दुती चंद
(D) पी.वी. सिंधु
‘ ढींग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर असम की एथलीट हिमा दास को 14 नवंबर, 2018 को यूनीसेफ- इंडिया की पहली युवा एंबेसडर बनी|
426: Who among the following was made the young ambassador of UNICEF - India?
(A) Mithali Raj
(B) Hima Das
(C) Duti Chand
(D) P.V Sindhu
Assam athlete Hima Das, popularly known as 'Dhing Express', became the first young ambassador of UNICEF - India on 14 November 2018.
427: हाल ही में, जारी विश्व प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
(A) 40वां
(B) 44वां
(C) 68वां
(D) 96वां
विश्व आर्थिक मंच ने प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं वाली 2019 की सूची जारी कर दी है। भारत वार्षिक वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक (वर्ल्ड कॉम्पटेटिवनेस इकोनॉमी इंडेंक्स) में दस पायदान नीचे खिसककर 68वें स्थान पर आ गया है। इसकी मुख्य कारण अन्य कई अर्थव्यवस्थाओं में सुधार है। भारत साल 2018 में रैंकिंग में 58वें स्थान पर था। सिंगापुर इस बार अमेरिका को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है।
427: Which position did India get in the recently released World Competition Report?
(A) 40th
(B) 44th
(C) 68th
(D) 96th
The World Economic Forum has released the 2019 list of competitive economies. India has slipped ten places to 68th position in the annual Global Competitiveness Economy Index. The main reason for this is the improvement in many other economies. India was ranked 58 in the ranking in 2018. Singapore has overtaken the US this time to come in first place.
428: 08 अक्टूबर 2019 को राजनाथ सिंह किस विमान में उड़ान भरने वाले भारत के पहले रक्षा मंत्री बन गए ?
(A) मिग-21
(B) मिराज
(C) राफेल
(D) इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 08 अक्टूबर 2019 को मेरिनियाख प्रांत (फ्रांस) में आधिकारिक तौर पर 36 राफेल कॉम्बैट विमानों में से पहले राफेल की डिलीवरी ली। भारत को फ्रांस ने RB 001 राफेल विमान सौंप दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा भी की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल में उड़ान भरते ही इतिहास रचा दिया है। राजनाथ सिंह इसके साथ ही देश के पहले रक्षा मंत्री बन गये हैं जिन्होंने राफेल में उड़ान भरी है। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने इससे पहले तेजस में भी उड़ान भरकर इतिहास रचा था। किसी रक्षा मंत्री ने पहली बार तेजस में उड़ान भरी थी।
428: Rajnath Singh became the first Defense Minister of India to fly on which aircraft on 08 October 2019?
(A) MiG-21
(B) Mirage
(C) Rafael
(D) None of these
Union Defense Minister Rajnath Singh officially took delivery of the first of the 36 Rafale Combat Aircraft in Meriniyakh Province (France) on 08 October 2019. France has handed over the RB 001 Rafale aircraft to India. Defense Minister Rajnath Singh also performed the arms worship of India's first Rafale aircraft.
Defense Minister Rajnath Singh has created history by flying in Rafale. Rajnath Singh has also become the first Defense Minister of the country who has flown in Rafale. Significantly, Rajnath Singh had created history by flying in Tejas earlier also. The first time a Defense Minister flew in Tejas.
429: एम.सी. मैरीकॉम के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.वह छह बार की विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज हैं |
2 .एशियन स्पोर्ट्स प्रेस यूनियन द्वारा एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार इन्हें प्रदान किया गया है |
3 .इनका संबंध भारत के त्रिपुरा राज्य से है |
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं -
(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) 1, 2 और 3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
एम.सी. मैरीकॉम छह बार की विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज हैं | ओलंपिक बॉक्सिंग टास्क फोर्स द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 हेतु मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्ति 10 सदस्यीय खिलाड़ियों के दूत समूह में शामिल किया गया है | एशियन स्पोर्ट्स प्रेस यूनियन द्वारा एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार इन्हें प्रदान किया गया है| इनका संबंध मणिपुर राज्य से है |
429: Consider the following statements about MC Mary Kom-
1. She is a six-time world champion Indian female boxer.
2. Asian Sports Press Union has conferred on her the best female athlete award in Asia.
3. They are related to the state of Tripura in India.
The correct statement from above is / are -
(A) only 1
(B) 1 and 2
(C) 1, 2 and 3
(D) None of the above
MC Mary Kom is a six-time world champion Indian female boxer. Appointed to represent boxers for Tokyo Olympics 2020 by Olympic Boxing Task Force has been included in the messenger group of 10 members. She has been awarded Asia's Best Female Athlete Award by the Asian Sports Press Union. They belong to the state of Manipur.
430: भारतीय सेना ने पहला पर्वतीय युद्ध अभ्यास हाल ही में संपन्न किया, जिसका नाम है -
(A) हिम गरज
(B) हिम विजय
(C) हिम युद्ध
(D) हिम राज
भारतीय सेना ने 07 अक्टूबर, 2019 को अरुणाचल प्रदेश में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास “हिम विजय” आयोजित किया गया । इस युद्धाभ्यास का चीन ने विरोध किया। क्योंकि चीन अरुणाचल प्रदेश के एक बड़े भाग को वह दक्षिण तिब्बत का हिस्सा मानता है।
430: The Indian Army recently conducted the first mountain warfare exercise, namely -
(A) HIM GARAJ
(B) HIM VIJAY
(C) HIM YUDDHA
(D) HIM RAJ
Indian Army organized its biggest hill exercise "Him Vijay" in Arunachal Pradesh on 07 October 2019. China opposed this maneuver. Because China considers a large part of Arunachal Pradesh as part of South Tibet.