PM मोदी ने 20 अक्टूबर 2019 को ‘ब्रिजिटल नेशन’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रतन टाटा को इसकी पहली प्रति भेंट की। यह पुस्तक एन चंद्रशेखरन और रूपा पुरुषोत्तम द्वारा लिखी गई है। यह पुस्तक भविष्य का एक बहुत ही शक्तिशाली विज़न प्रस्तुत करती है जहां प्रौद्योगिकी तथा मानव परस्पर लाभकारी पारिस्थितिकी तंत्र में सह-अस्तित्व में हैं। यह पुस्तक तर्क प्रस्तुत करती है कि मानव श्रम के प्रतिस्थापन के रूप में प्रौद्योगिकी को स्वीकार करने की जगह, भारत इसका उपयोग अधिक रोजगार उत्पन्न करने हेतु एक सहायता के रूप में कर सकता है। अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण आकांक्षाओं एवं उपलब्धियों के मध्य एक सेतु का काम कर सकते हैं, इसलिए इसे “ब्रिजिटल” नाम दिया गया है।
411: The author of the book 'Bridgital Nation' is-
(A) Narendra Modi and N. Chandrasekaran
(B) Rupa Purushottam and Preeti Desai
(C) Narendra Modi and Jayant Ghoshal
(D) N. Chandrasekaran and Roopa Purushottam
PM Modi released the book 'Bridget Nation' on 20 October 2019. He presented the first copy of it to Ratan Tata at an event held in New Delhi. The book is written by N. Chandrasekaran and Rupa Purushottam. This book presents a very powerful vision of the future where technology and humans co-exist in a mutually beneficial ecosystem. This book argues that instead of accepting technology as a replacement for human labor, India can use it as an aid to generate more jobs. State-of-the-art digital devices can act as a bridge between aspirations and achievements, hence it is named "Bridittle".
412: FATF ने हाल ही में, किस एशियाई देश को ग्रे सूची से बाहर करने का निर्णय लिया ?
(A) पाकिस्तान
(B) मालदीव
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) ने श्रीलंका को संदिग्ध सूची से बाहर कर दिया है। आंतकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन एफएटीएफ ने इस सूची से श्रीलंका से बाहर कर दिया है। कोलंबो गजट ने 19 अक्टूबर 2019 को अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया और कहा कि श्रीलंका अब एफएटीएफ की निगरानी के अधीन नहीं होगा। आतंकवाद को फंडिंग तथा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के वजह से श्रीलंका को साल 2016 में ग्रे लिस्ट में डाला गया था।
412: Recently, the FATF decided to exclude which Asian country from the gray list?
(A) Pakistan
(B) Maldives
(C) Sri Lanka
(D) Bangladesh
The Financial Action Task Force (FATF) has excluded Sri Lanka from the suspect list. The international organization FATF, which has been monitoring the financing of terrorism, has excluded Sri Lanka from this list. Colombo Gazette claimed this in their report on 19 October 2019 and said that Sri Lanka would no longer be under the supervision of FATF. Sri Lanka was included in the gray list in 2016 due to allegations of terrorism funding and money laundering.
413: प्रो कबड्डी लीग-7 का खिताब किस टीम ने जीता ?
(A) दबंग दिल्ली
(B) बंगाल वॉरियर्स
(C) पुनेरी पल्टन
(D) तेलुगु टाइटनस
प्रो कबड्डी लीग 7 के फाइनल में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने अहमदाबाद के ट्रांसटेडियो के एका एरेना में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को हरा दिया। बंगाल वॉरियर्स ने पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता।
413: Which team won the Pro Kabaddi League-7 title?
(A) Dabang Delhi
(B) Bengal Warriors
(C) Puneri Paltan
(D) Telugu titanus
In the final of Pro Kabaddi League 7, Bengal Warriors defeated Dabang Delhi at Ekta Arena in Transatdeo, Ahmedabad. The Bengal Warriors won the Pro Kabaddi League title for the first time.
414: भारतीय रेलवे ने हाल ही में, किस देश के बीच अपनी पहली बौद्ध सर्किट ट्रेन चलाने की घोषणा की ?
(A) पकिस्तान
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
भारतीय रेलवे ने 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक भारत और नेपाल के बीच अपनी पहली बौद्ध सर्किट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन यात्रियों को भारत तथा नेपाल दोनों देशों में गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े अहम स्थलों की यात्रा करवाएगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक, बौद्ध सर्किट ट्रेन महत्वपूर्ण बौद्ध स्मारकों को कवर करेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर यात्रा शुरू करेगी और गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थलों की यात्रा करवाने के बाद सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
414: Indian Railways recently announced to run its first Buddhist circuit train between which country?
(A) Pakistan
(B) China
(C) Nepal
(D) Bangladesh
Indian Railways has announced to run its first Buddhist circuit train between India and Nepal from 19 October to 26 October. The train will make passengers travel to important places related to the life of Gautam Buddha in both India and Nepal. According to the IRCTC, the Buddhist circuit train will cover important Buddhist monuments. This train will start the journey with passengers from Safdarjung railway station in New Delhi and will end its journey at Safdarjung railway station itself after traveling to the places associated with the life of Gautam Buddha.
415: लगातार तीन बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने वाला, पहला खिलाड़ी है-
(A) माइकल फ्लेप्स
(B) लियोनल मेसी
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) इनमें से कोई नहीं
स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी ने लगातार तीसरी बार यूरोपियन गोल्डन शू जीत लिया है। उन्हें रिकॉर्ड छठी बार ये पुरस्कार मिला। पिछले सीजन में लियोनल मेसी ने 36 गोल किए थे। वे यूरोप में सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर थे। इस सूची में पेरिस सेंट जर्मन के किलियन एमबाप्पे दूसरे स्थान पर रहे। लियोनल मेसी लगातार तीसरी बार यह पुरस्कार पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। उनके शानदार प्रदर्शन के सहारे बार्सिलोना की टीम पिछले साल स्पेनिश लीग (ला-लिगा) जीतने में सफल हुई थी।
415: The first player to win the European Golden Shoe for three consecutive times is-
(A) Michael flaps
(B) Leonel Messi
(C) Cristiano Ronaldo
(D) None of these
Spain football club Barcelona captain Lionel Messi has won the European Golden Shoe for the third consecutive time. He received the award for a record sixth time. Lionel Messi scored 36 goals last season. He was the highest-scoring footballer in Europe. Kylian Mbappé of Paris St German was second on the list. Lionel Messi became the first player to receive this award for the third consecutive time. Barcelona's team was successful in winning the Spanish League (La-Liga) last year with their great performance.
416: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. विश्व खाद्य दिवस हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है
2. एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के लगभग 23 प्रतिशत भूखे लोग भारत में रहते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
16 अक्टूबर 2019 को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भुखमरी की चुनौतियों के बारे में जनता में जागरूकता प्रसारित करने के साथ-साथ लोगों को भूख के विरुद्ध संघर्षमय कार्रवाई करने हेतु प्रेरित करना हैं। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि अगर प्रत्येक देश कृषि और भूख की कमी के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करता है, तो विश्वभर के खाद्यान्नों की समस्या मिट जाएगी।
भारत में, दुनिया के लगभग 23 प्रतिशत भूखे लोग रहते हैं। इस दिवस का विषय वर्ष 2019 के लिए “Our Actions Are Our Future। Healthy Diets for A Zero Hunger World" है।
416: Consider the following statements-
1. World Food Day is observed every year on 16 October
2. According to a report, about 23 percent of the world's hungry people live in India.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
World Food Day has been celebrated on 16 October 2019. The main objective of celebrating this day is to spread public awareness about the challenges of hunger as well as motivate people to take action against hunger. The United Nations believes that if each country supports each other in the field of agriculture and lack of hunger, the problem of food grains around the world will be eradicated. In India, about 23 percent of the world's hungry people live. The theme of this day for the year 2019 is “Our Actions Are Our Future .Healthy Diets for A Zero Hunger World".
417: वैश्विक भुख्ग्मरी सूचकांक 2019, में भारत का स्थान है -
(A) 101वां
(B) 102वां
(C) 112वां
(D) 113वां
जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) रिपोर्ट-2019 के मुताबिक भारत में अब भी काफी भुखमरी मौजूद है। भारत की रैंकिंग ग्लोबल हंगर इंडेक्स में एशियाई देशों में सबसे खराब है।
यह रिपोर्ट किसी देश में कुपोषित बच्चोंक के अनुपात, पांच साल से कम आयु वाले बच्चे जिनका वजन या लंबाई उम्र के हिसाब से कम है और पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों में मृत्यु दर के आधार पर तैयार की जाती है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2019 में कुल 117 देशों को शामिल किया गया जिसमें भारत 102वें पायदान पर है। यह दक्षिण एशियाई देशों का सबसे निचला स्थान है। भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2019 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से भी पीछे हैं। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 तैयार करने के लिए साल 2014 से साल 2018 के आंकड़ों का उपयोग हुआ है।
417: India's position in the Global Hunger Index 2019, is -
(A) 101st
(B) 102nd
(C) 112th
(D) 113th
According to the released Global Hunger Index (GHI) report-2019, there is still a lot of hunger in India. India's ranking is the worst among Asian countries in the Global Hunger Index. This report is prepared on the basis of the proportion of undernourished children in a country, children under five years of age whose weight or length is less in age and mortality in children below five years of age. A total of 117 countries were included in the Global Hunger Index-2019, of which India ranks 102nd. It is the lowest place in South Asian countries. India also lags behind Pakistan, Bangladesh, Nepal and Sri Lanka in the Global Hunger Index-2019. The data for the year 2014 to 2018 has been used to prepare the Global Hunger Index 2019.
418: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस मनाया जाता है
2. अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 2019 का विषय ‘Rural Women and Girls Building Climate Resilience’ है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 व 2
(B) न तो 1 न ही 2
(C) केवल 1
(D) केवल 2
दुनिया भर में प्रत्येक साल 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस मनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा तथा ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में ग्रामीण महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं। इसका अन्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके योगदान को सम्मानित करना भी है। अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 2019 का विषय ‘Rural Women and Girls Building Climate Resilience’ है।
418: Consider the following statements -
1. International Rural Women's Day is celebrated every year on 15 October throughout the world.
2. The theme of International Rural Women's Day 2019 is 'Rural Women and Girls Building Climate Resilience'.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) 1 and 2 only
(B) Neither 1 nor 2
(C) only 1
(D) only 2
International Rural Women's Day is observed on 15 October each year worldwide. The main objective of International Rural Women's Day is to make people aware of the importance of rural women in agricultural development, rural development, food security and eradication of rural poverty. Its other purpose is also to honor the important role and contribution of rural women. The theme of International Rural Women's Day 2019 is 'Rural Women and Girls Building Climate Resilience'.
419: भारत की पहली नेत्रहीन महिला IAS का नाम है-
(A) रुक्सार खान
(B) प्रांजल पाटिल
(C) रोमी ठाकुर
(D) राधिका पटेल
प्रांजल पाटिल भारत की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस (IAS) बनी हैं। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में सब कलेक्टर का चार्ज संभाला है। महाराष्ट्र के उल्लासनगर में रहने वाली प्रांजल की आंखों की रोशनी बचपन से ही कमजोर थी। 6 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी आंखें पूरी तरह से खो दी। जिंदगी में हुए इतने बड़े बदलाव के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह आज सभी लड़कियों के लिए मिसाल बन रही हैं। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 773 वां रैंक हासिल की।
419: Name of India's first blind woman IAS is-
(A) Ruksar khan
(B) Pranjal Patil
(C) Romi thakur
(D) Radhika Patel
Pranjal Patil has become the first blind woman IAS of India. He has taken charge of Sub Collector in Thiruvananthapuram. Pranjal, who lives in Ullasnagar, Maharashtra, had weak eyesight since childhood. At the age of 6 he lost his eyes completely. After such a big change in her life, she did not lose courage and she is becoming an example for all girls today. In his very first attempt, he achieved 773rd rank in UPSC Civil Services Examination.
420: सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता कौन हैं ?
(A) बराक ओबामा
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसिद्द सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी अब विश्व के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले राजनेता बन गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या तीन करोड़ पहुंच गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या 01 करोड़ 49 लाख है, जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को फॉलो करने वालों की संख्या 02 करोड़ 48 लाख है।
420: Who is the most followed leader on social media site Instagram?
(A) Barack Obama
(B) Donald trump
(C) Vladimir Putin
(D) Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi has become the most followed leader on the famous social media site Instagram. Prime Minister Modi has now become the world's most followed politician. The number of followers of Prime Minister Modi on Instagram has reached 30 million. Prime Minister Modi has also left behind US President Donald Trump and former US President Barack Obama in the matter of Instagram followers. The number of followers of US President Donald Trump on Instagram is 11.94 million, while the number of followers of former US President Barack Obama is 2.48 million.