401: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. फ़ोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2019 के अनुसार मुकेश अंबानी 51.4 बिलियन डालर की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी भारतीय हैं|
2. इसी लिस्ट में 5.8 बिलियन डालर की संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल सर्वाधिक धनी भारतीय महिला हैं|
निम्न में से सही है|
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10 अक्टूबर, 2019 को फ़ोर्ब्स द्वारा जारी 100 भारतीय धनाढ्यओं की सूची (इंडिया रिच लिस्ट, 2019) के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी 51.4 बिलियन डालर की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी भारतीय हैं |गौतम अडानी 15.7 बिलियन डालर तथा हिंदुजा बंधु 15.6 बिलियन डालर के साथ दूसरे एवं तीसरे सर्वाधिक धनी भारती हैं| 5.8 बिलियन डालर की संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल सर्वाधिक धनी भारतीय महिला हैं|
401: Consider the following statements - 1. According to Forbes India Rich List, 2019, Mukesh Ambani is the richest Indian with assets of $ 51.4 billion. Savitri Jindal is the richest Indian woman with assets of $ 5.8 billion in the same list. The following is correct.
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) None of the above
Mukesh Ambani, the head of Reliance Industries, is the richest Indian with assets worth $ 51.4 billion, according to a list of 100 Indian rich people released by Forbes on October 10, 2019 (India Rich List, 2019). Gautam Adani $ 15.7 billion and Hinduja brothers 15.6 billion. The second and third richest Indians are with the dollar. Savitri Jindal is the richest Indian woman with assets of $ 5.8 billion.
402: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर 2019 को सभी जिलों के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत की।
2. इस योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद दी जायेगी।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर 2019 को सभी जिलों के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत कर दी है। इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु किया गया है। इससे प्रत्येक जिले की करीब 500 बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार से अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद दी जायेगी। यह योजना एक तरह से बेटियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी।
402: Consider the following statements -
1. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath launched 'Kanya Sumangala Yojana' for all districts on 25 October 2019.
2. Under this scheme financial assistance will be given from the birth of a daughter to her education and higher education.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has started the 'Kanya Sumangala Yojana' for all districts on 25 October 2019. The purpose of this scheme is to end the practice of female feticide and to promote family planning. This will benefit about 500 girls in each district. With this, maximum two daughters from each family can get the benefit of this scheme. Financial assistance will be provided under this scheme from the birth of a daughter to her education and higher education. The scheme will in a way serve as a protective shield for daughters.
403: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग-2019 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 34वां
(B) 64वां
(C) 67वां
(D) 63वां
विश्व बैंक (World Bank) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग जारी कर दी है। भारत ने इस रैंकिंग में इस साल 14 पायदान की छलांग लगाकर अब 63वें स्थान पर पहुंच गया है।
भारत की रैंकिंग साल 2014 में 190 देशों में 142वें स्थान पर थी। इस रैंकिंग में सुधार होने से भारत को और ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में सहायता मिलेगी। भारत इस सूची में साल 2018 में 77वें स्थान पर था। वहीं साल 2017 में भारत 100वें स्थान पर था। भारत में कारोबार करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है।
403: What is the position of India in Ease of Doing Business Rankings-2019?
(A) 34th
(B) 64th
(C) 67th
(D) 63rd
The World Bank has released the ranking of Ease of Doing Business. India has jumped 14 places this year to 63rd position in this ranking. India's ranking was ranked 142 out of 190 countries in 2014. An improvement in this ranking will help India attract more foreign investment. India was ranked 77 in this list in the year 2018. India was ranked 100 in the year 2017. Doing business in India has become even easier.
404: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. 15 जनवरी 2019 को डी. गुकेश भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने हैं |
2. वर्ष 2018 में पी.वी. सिंधु विश्व की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की फ़ोर्ब्स सूची में सातवें स्थान पर थीं |
निम्न में कौन से कथन सही है |
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15 जनवरी, 2019 को भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश बने हैं, उन्होंने 12 वर्ष 7 माह और 17 दिन की आयु में यह उपलब्धि हासिल कर भारत के आर. प्रागनंदा का रिकॉर्ड तोड़ा है | जिन्होंने 12 वर्ष 10 माह एवं 13 दिन की आयु में यह उपलब्धि हासिल की थी | वर्ष 2018 में पी.वी. सिंधु विश्व की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की फोर्ब्स सूची में सातवें स्थान पर थी |
404: Consider the following statements -
1. D. Gukesh became the youngest Grandmaster of India on 15 January 2019.
2. In the year 2018, P.V. Sindhu was ranked seventh in the Forbes list of world's highest-grossing women players.
Which of the following statements are correct.
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) None of the above
On January 15, 2019, India's youngest Grandmaster D. Gukesh became the youngest Grandmaster of India, he achieved this feat at the age of 12 years, 7 months and 17 days. Pragnanda's record is broken. Those who achieved this feat at the age of 12 years 10 months and 13 days. In the year 2018, P.V. Sindhu was ranked seventh on the Forbes list of world's highest-grossing women players
405: भारत में कुपोषण के विरुद्ध जागरुकता लाने हेतु संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस अभियान की शुरूआत की है?
(A) फीड हिम्सेल्फ़
(B) फीड अवर फ्यूचर
(C) फीड इज इम्पोर्टेन्ट
(D) फ़ूड अवर पीपल
संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने भारत में भूख और कुपोषण के विरुद्ध जागरुकता लाने तथा कदम उठाने के उद्देश्य से सिनेमा के लिए विज्ञापन अभियान ‘फीड अवर फ्यूचर’ की शुरूआत की है। इस समारोह का आयोजन फेसबुक के साथ साझेदारी में हुआ। विज्ञापन अभियान ‘फीड अवर फ्यूचर’ ने यूएफओ मूवीज़ के साथ मिलकर लॉन्च किया है, जो भारत में सिनेमा के सबसे बड़े विज्ञापन प्लेटफॉर्म में से एक है। डब्ल्यूएफपी का मानना है कि इस विज्ञापन अभियान से उन्हें भारतीयों में शून्य भूख के संदेश को फैलाने में सहायता मिलेगी।
405: Which campaign has been started by the United Nations to create awareness against malnutrition in India?
(A) Feed himself
(B) Feed our future
(C) Feed is important
(D) Food Our People
The United Nations World Food Program (WFP) has launched an advertisement campaign 'Feed Our Future' for cinema with the aim of bringing awareness and action against hunger and malnutrition in India. The event was organized in partnership with Facebook. The ad campaign 'Feed Our Future' has launched in association with UFO Movies, one of the largest advertising platforms in cinema in India. The WFP believes that this advertising campaign will help them spread the message of zero hunger among Indians.
406: हाल में बीसीसीआई के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
(A) वीरेंदर सहवाग
(B) सौरव गांगुली
(C) राहुल द्रविड़
(D) कपिल देव
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) भी भंग हो गई। सौरव गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं। वे इस पद पर जुलाई 2020 तक बने रहेंगे। सौरव गांगुली के अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआइ के नए सचिव के रूप में जिम्मेदारी मिली है। वहीं, बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह का बोर्ड के कोषाध्यक्ष की कमान मिली है।
406: Who has recently become the president of BCCI?
(A) Virender Sehwag
(B) Sourav Ganguly
(C) Rahul Dravin
(D) Kapil Dev
Former Indian captain Sourav Ganguly has taken over as the new chairman of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) on 23 October 2019. He is the 39th President of BCCI. With this, the Committee of Administrators (COA) constituted by the Supreme Court was also dissolved. Sourav Ganguly is elected unopposed. He will hold this post till July 2020. Jai Shah, son of Sourav Ganguly's additional Union Home Minister Amit Shah, has been given the responsibility as the new secretary of the BCCI. At the same time, Arun Singh, brother of former BCCI president Anurag Thakur, has got the command of the treasurer of the board.
407: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1.आई.सी.सी. मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला जी. एस.लक्ष्मी हैं |
2.टाइगर वुड्स को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसीडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया गया है |
निम्न में कौन से सही है /हैं-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
आई.सी.सी. मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला जी. एस.लक्ष्मी बनी है |
टाइगर वुड्स को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसीडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया गया है |
407: Consider the following statements -
1.The first Indian woman to join the international panel of match referees of ICC is G. S. Lakshmi.
2.Tiger Woods has been awarded the Presidential Medal of Freedom by America President Donald Trump, the highest civilian honor of America.
Which of the following is / are correct-
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) None of these
ICC The first Indian woman to join the international panel of match referees, G. S. Lakshmi has been created. Tiger Woods has been awarded the Presidential Medal of Freedom by US President Donald Trump, the highest civilian honor of the US.
408: मोटर स्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसर कौन बनी है ?
(A) ऐश्वर्या पिस्से
(B) दीप्ति शर्मा
(C) मोनिका शाह
(D) नादिया मुराद
11 अगस्त, 2019 को ऐश्वर्या पिस्से, जो भारतीय मोटर साइकिल रेसर हैं | मोटर स्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसर बनी हैं |
408: Who became the first Indian woman racer to win the World Cup in motor sport?
(A) Aishwarya Pissay
(B) Deepti Sharma
(C) Monica shah
(D) Nadia Murad
Aishwarya Pissay who is an Indian motorcycle racer on August 11, 2019. Became the first Indian woman racer to win the World Cup in motor sport.
409: किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को सरकारी नौकरी नही देने का फैसला किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) ओडीसा
(D) सिकिम
असम कैबिनेट ने 21 अक्टूबर 2019 को फैसला किया कि 01 जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जायेगी। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के जनसंपर्क प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छोटे परिवार के मानक के मुताबिक 01 जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जायेगी।
कैबिनेट की बैठक में नई ‘भूमि’ नीति को भी मंजूरी दी गई जिससे भूमिहीन लोगों को तीन बीघा कृषि भूमि तथा एक मकान बनाने हेतु आधा बीघा जमीन मिलेगी।
409: Which state government has recently decided not to give government jobs to people with more than two children?
(A) Uttar Pradesh
(B) Assam
(C) Odisha
(D) Sikim
The Assam Cabinet decided on 21 October 2019 that no government jobs will be given to persons with more than two children after 01 January 2021. In a release issued by Public Relations Cell of Chief Minister Sarbananda Sonowal, it has been said that according to the standard of small family, government jobs will not be given to more than two children from 01 January 2021.
A new 'land' policy was also approved in the cabinet meeting whereby landless people would get three bighas of agricultural land and half a bigha of land to build a house.
410: हाल में जारी NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कौन से राज्य में महिलाओं के खिलाफ, सर्वाधिक अपराध पाए गए ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) महराष्ट्र
(D) जम्मू-कश्मीर
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) साल 2017-18 के दौरान भारत में पंजीकृत आपराधिक रिकॉर्ड के आंकड़े जारी किए हैं। एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में देश भर में संज्ञेय अपराध के 50 लाख मामले दर्ज किए गये थे।
रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान हत्या के मामलों में 3.6 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि अपहरण के मामले 9 प्रतिशत बढ़ गये है।
पूरे देश में हुए अपराधों में से सबसे ज्यादा 10.1 प्रतिशत अपराध केवल उत्तर प्रदेश में हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित करीब 27.9 प्रतिशत मामले पति या उसके परिजनों की क्रूरता के खिालफ दर्ज किये गये थे। वहीँ महाराष्ट्र 31,979 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर तथा पश्चिम बंगाल 30,002 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
410: According to the recently released NCRB report, which state of India has the highest number of crimes against women?
(A) Bihar
(B) Uttar Pradesh
(C) Maharashtra
(D) Jammu and Kashmir
The National Crime Records Bureau (NCRB) has released statistics on registered criminal records in India during the year 2017-18. According to the NCRB report, 50 lakh cases of cognizable crime were registered across the country during this period.
According to the report, the number of murder cases decreased by 3.6 percent during this period. While kidnapping cases have increased by 9 percent.
Uttar Pradesh has the highest number of crimes in the country at 10.1 percent.
According to the report, about 27.9 percent of the cases related to crime against women were registered against the cruelty of the husband or his family. Maharashtra is second with 31,979 cases and West Bengal is third with 30,002 cases.