• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 401: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 1. फ़ोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2019 के अनुसार मुकेश अंबानी 51.4 बिलियन डालर की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी भारतीय हैं| 2. इसी लिस्ट में 5.8 बिलियन डालर की संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल सर्वाधिक धनी भारतीय महिला हैं| निम्न में से सही है|
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 402: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर 2019 को सभी जिलों के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत की। 2. इस योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद दी जायेगी। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 403: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग-2019 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
  • (A) 34वां
  • (B) 64वां
  • (C) 67वां
  • (D) 63वां
  • 404: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 1. 15 जनवरी 2019 को डी. गुकेश भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने हैं | 2. वर्ष 2018 में पी.वी. सिंधु विश्व की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की फ़ोर्ब्स सूची में सातवें स्थान पर थीं | निम्न में कौन से कथन सही है |
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 405: भारत में कुपोषण के विरुद्ध जागरुकता लाने हेतु संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस अभियान की शुरूआत की है?
  • (A) फीड हिम्सेल्फ़
  • (B) फीड अवर फ्यूचर
  • (C) फीड इज इम्पोर्टेन्ट
  • (D) फ़ूड अवर पीपल
  • 406: हाल में बीसीसीआई के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
  • (A) वीरेंदर सहवाग
  • (B) सौरव गांगुली
  • (C) राहुल द्रविड़
  • (D) कपिल देव
  • 407: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 1.आई.सी.सी. मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला जी. एस.लक्ष्मी हैं | 2.टाइगर वुड्स को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसीडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया गया है | निम्न में कौन से सही है /हैं-
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 408: मोटर स्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसर कौन बनी है ?
  • (A) ऐश्वर्या पिस्से
  • (B) दीप्ति शर्मा
  • (C) मोनिका शाह
  • (D) नादिया मुराद
  • 409: किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को सरकारी नौकरी नही देने का फैसला किया है?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) असम
  • (C) ओडीसा
  • (D) सिकिम
  • 410: हाल में जारी NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कौन से राज्य में महिलाओं के खिलाफ, सर्वाधिक अपराध पाए गए ?
  • (A) बिहार
  • (B) उत्तरप्रदेश
  • (C) महराष्ट्र
  • (D) जम्मू-कश्मीर