• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 391: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। 2. यह इंदिरा गांधी की जयंती पर मनाया जाता है। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) केवल 1 व 2
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 392: हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की है?
  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) सऊदी अरब
  • 393: विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का ख़िताब किस राज्य की टीम ने जीता ?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) कर्नाटक
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) दिल्ली
  • 394: किस देश ने हाल में, विकसित देशों हेतु वीजा की जरूरतों को समाप्त कर दिया ?
  • (A) ब्राजील
  • (B) अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) आस्ट्रेलिया
  • 395: हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने छोटे किसानों हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
  • (A) उत्तरप्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) ओडिशा
  • 396: अरबपतियों की फ़ोर्ब्स सूची 2019 के अनुसार, विश्व का सर्वाधिक धनी व्यक्ति कौन है ?
  • (A) बिल गेट्स
  • (B) जेफ़ बेजोस
  • (C) वारेन बफेट
  • (D) कायली जेनर
  • 397: हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने छोटे किसानों हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) ओडीसा
  • 398: वर्ष 2019 की फॉर्चून ग्लोबल 500, की सूची में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त हुआ है?
  • (A) रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • (B) वॉलमार्ट
  • (C) स्टेट बैंक
  • (D) अडानी ग्रुप
  • 399: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 1.12 सितंबर, 2019 को विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक रिपोर्ट जारी किया गया | 2.वर्ष 2019 की इस सूची में भारत की रैंकिंग 79 वीं है | निम्न में से सही है/है-
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 400: मानव विकास सूचकांक 2018, में शीर्ष स्थान किस देश को मिला है?
  • (A) जर्मनी
  • (B) नार्वे
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) स्वीटजरलैंड