391: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
2. यह इंदिरा गांधी की जयंती पर मनाया जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 व 2
(D) न तो 1 न ही 2
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस या National Unity Day मनाया गया है, यह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है, जिन्हें “भारत के लौह पुरुष” के रूप में भी जाना जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस 2019 की शुरुआत वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती से की गई है। राष्ट्रीय एकता दिवस-2019 का मुख्य विषय राष्ट्र को संघर्ष और बढ़ते चरमपंथ के समय में एकजुट करना है। इस दिन सरदार वल्लभभाई पटेल का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान और बाद में सभी रियासतों के भारतीय संघ में एकीकरण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
391: Consider the following statements
1. National Integration Day is observed on 31 October.
2. It is celebrated on the birth anniversary of Indira Gandhi.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) 1 and 2 only
(D) Neither 1 nor 2
National Unity Day or National Unity Day is celebrated on 31 October, it is celebrated on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, also known as "Iron Man of India". National Integration Day 2019 commenced on the 144th birth anniversary of Vallabhbhai Patel. The main theme of National Unity Day-2019 is to unite the nation in times of conflict and growing extremism. The day honors Sardar Vallabhbhai Patel, who played an important role during India's freedom struggle and later during the integration of all princely states into the Indian Union.
392: हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) बांग्लादेश
(C) अफगानिस्तान
(D) सऊदी अरब
भारत और सऊदी अरब के मध्य 29 अक्टूबर 2019 को उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों जैसे रक्षा, तेल एवं गैस, नागर विमानन सहित विभिन्न समझौते भी किये गये। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व से गहन चर्चा की जिसके दौरान महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय के लिए रणनीतिक साझेदारी परिषद स्थापित की गई।
392: Recently, India has established a high-level strategic partnership council with which country?
(A) United States of america
(B) Bangladesh
(C) Afghanistan
(D) Saudi Arab
The agreement for the establishment of a High Level Strategic Partnership Council was signed between India and Saudi Arabia on 29 October 2019. Apart from this, various agreements were also signed with various sectors like defense, oil and gas, civil aviation. During this, Prime Minister Narendra Modi held extensive discussions with the top leadership of Saudi Arabia during which a strategic partnership council was established to coordinate on important issues.
393: विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का ख़िताब किस राज्य की टीम ने जीता ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) दिल्ली
अभिमन्यु मिथुन के हैट्रिक सहित पांच विकेट की मदद से कर्नाटक ने तमिलनाडु को वीजेडी पद्धति से 60 रन से हराकर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया।
393: Which state team won the Vijay Hazare Trophy 2019 title?
(A) Tamil Nadu
(B) Karnataka
(C) Uttar Pradesh
(D) Delhi
With the help of five wickets including a hat-trick of Abhimanyu Mithun, Karnataka defeated Tamil Nadu by 60 runs in the VJD method to clinch the Vijay Hazare Trophy title for the fourth time.
394: किस देश ने हाल में, विकसित देशों हेतु वीजा की जरूरतों को समाप्त कर दिया ?
(A) ब्राजील
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) आस्ट्रेलिया
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा कि भारत के कारोबारियों को ब्राजील आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और भारत के लोगों हेतु वीजा की जरूरतों को कम किए जाने का फैसला किया गया है। ब्राजील की सत्ता संभालने वाले जेयर बोलसोनारो ने इस साल की शुरुआत में सरकार में आते ही कई विकसित देशों हेतु वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया। लेकिन भारत तथा चीन के नागरिकों हेतु इस सुविधा की घोषणा ब्राजीलियाई राष्ट्रपति के चीन के आधिकारिक दौरे के समय की गई।
394: Which country recently abolished visa requirements for developed countries?
(A) Brazil
(B) America
(C) China
(D) Australia
Brazilian President Jair Bolsonaro said that Indian businessmen would not need visas to visit Brazil. The President said that it has been decided to reduce the visa requirements for the people of China and India. Jair Bolsonaro, who took charge of Brazil, abolished visa requirements for many developed countries as soon as he came into government earlier this year. But this facility for citizens of India and China was announced during the official visit of the Brazilian President to China.
395: हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने छोटे किसानों हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा
ओडिशा सरकार तथा विश्व बैंक ने 24 अक्टूबर 2019 को छोटे किसानों की उत्पादन प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिए 16.5 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। यह समझौता आमदनी बढ़ाने हेतु उनकी उपज में विविधता लाने तथा बेहतर ढंग से विपणन (मार्केटिंग) में उनकी सहायता करने के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है। जलवायु परिवर्तन रोधी कृषि हेतु ओडिशा एकीकृत सिंचाई परियोजना को उन ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जायेगा जहां बार-बार सूखा पड़ने का खतरा रहता है और जो काफी हद तक वर्षा आधारित कृषि पर ही निर्भर रहते हैं।
395: Recently, which state government has signed a loan agreement with the World Bank for small farmers?
(A) Uttar Pradesh
(B) Rajasthan
(C) Madhya Pradesh
(D) Odisha
The Government of Odisha and the World Bank signed a $ 165 million loan agreement on 24 October 2019 to strengthen the production systems of small farmers. This agreement has been signed with a loan agreement to diversify their yield and help them in better marketing to increase their income. The Odisha Integrated Irrigation Project for climate change resistant agriculture will be implemented in those rural areas which are prone to frequent drought and which depend to a large extent on rainfed agriculture.
396: अरबपतियों की फ़ोर्ब्स सूची 2019 के अनुसार, विश्व का सर्वाधिक धनी व्यक्ति कौन है ?
(A) बिल गेट्स
(B) जेफ़ बेजोस
(C) वारेन बफेट
(D) कायली जेनर
5 मार्च, 2019 को विश्व भर के अरबपतियों की 33 वीं वार्षिक फ़ोर्ब्स सूची 2019 जारी की गई| इस वर्ष की सूची में 131 बिलियन डालर के कुल संपत्ति के साथ विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं| इस सूची में 96.5 बिलियन डालर की कुल संपत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स दूसरे स्थान पर तथा 82.5 बिलियन डालर के साथ वारेन बफेट तीसरे स्थान पर हैं |
396: According to Forbes list of billionaires 2019, who is the richest person in the world?
(A) Bill Gates
(B) Jeff bezos
(C) Warren Buffett
(D) Kylie Jenner
The 33rd annual Forbes list 2019 of billionaires around the world was released on March 5, 2019. In this year's list, Amazon's founder Jeff Bezos is the world's richest person with a net worth of $ 131 billion. In this list, Microsoft's Bill Gates is in second place with total assets of $ 96.5 billion and Warren Buffett in third place with $ 82.5 billion.
397: हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने छोटे किसानों हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडीसा
ओडिशा सरकार तथा विश्व बैंक ने 24 अक्टूबर 2019 को छोटे किसानों की उत्पादन प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिए 16.5 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। यह समझौता आमदनी बढ़ाने हेतु उनकी उपज में विविधता लाने तथा बेहतर ढंग से विपणन (मार्केटिंग) में उनकी सहायता करने के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है। जलवायु परिवर्तन रोधी कृषि हेतु ओडिशा एकीकृत सिंचाई परियोजना को उन ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जायेगा जहां बार-बार सूखा पड़ने का खतरा रहता है और जो काफी हद तक वर्षा आधारित कृषि पर ही निर्भर रहते हैं।
397: Recently, which state government has signed a loan agreement with the World Bank for small farmers?
(A) Uttar Pradesh
(B) Rajasthan
(C) Madhya Pradesh
(D) Odisha
The Government of Odisha and the World Bank signed a $ 165 million loan agreement on 24 October 2019 to strengthen the production systems of small farmers. This agreement has been signed with a loan agreement to diversify their yield and help them in better marketing to increase their income. The Odisha Integrated Irrigation Project for climate change resistant agriculture will be implemented in those rural areas which are prone to frequent drought and are largely dependent on rainfed agriculture.
398: वर्ष 2019 की फॉर्चून ग्लोबल 500, की सूची में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त हुआ है?
(A) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(B) वॉलमार्ट
(C) स्टेट बैंक
(D) अडानी ग्रुप
जुलाई 2019 में अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून ने विश्व की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची जारी की इस सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है| उल्लेखनीय है कि फॉर्चून ग्लोबल- 500 की इस सूची में भारत की सात कंपनियां शामिल हैं| जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर है| रिलायंस के अलावा भारत की इंडियन आयल कारपोरेशन, आयल एंड नेचुरल गैस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, भारत पैट्रोलियम, राजेश एक्सपोर्ट्स भी शामिल हैं|
398: Who has received the highest position in the list of Fortune Global 500, 2019?
(A) Reliance Industries
(B) Walmart
(C) State bank
(D) Adani group
In July 2019, American magazine Fortune released the list of the 500 largest companies in the world, in this list, the famous US retail company Walmart has topped. It is noteworthy that seven companies from India are included in this list of Fortune Global-500. In which Reliance Industries is on top. Apart from Reliance, Indian Oil Corporation of India, Oil and Natural Gas, State Bank of India, Tata Motors, Bharat Petroleum, Rajesh Exports are also included.
399: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1.12 सितंबर, 2019 को विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक रिपोर्ट जारी किया गया |
2.वर्ष 2019 की इस सूची में भारत की रैंकिंग 79 वीं है |
निम्न में से सही है/है-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12 सितंबर, 2019 को फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा विश्व की आर्थिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की गई| इस रिपोर्ट में 162 देशों को उनकी आर्थिक स्वतंत्रता के अनुसार वरीयता क्रम प्रदान किया गया| वर्ष 2017 के आंकड़ों पर आधारित रैंकिंग में विश्व में आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में शीर्ष 3 देशों का क्रम है- हांगकांग, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, तथा अंतिम स्थान वेनेजुएला (162 वी रैंक) है वर्ष 2019 की सूची में भारत की रैंकिंग 79 वीं है |
399: Consider the following statements -
The World Economic Freedom Index Report was released on September 12, 2019.
2. India's ranking is 79th in this list of the year 2019.
Which of the following is / are correct-
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) None of the above
The World Economic Freedom Report was released by the Fraser Institute on September 12, 2019. In this report, 162 countries were ranked according to their economic independence. In the rankings based on data for the year 2017, the top 3 countries in the world in terms of economic freedom are ranked - Hong Kong, Singapore, New Zealand, and the last place is Venezuela (ranked 162nd) India is ranked 79th in the year 2019 list.
400: मानव विकास सूचकांक 2018, में शीर्ष स्थान किस देश को मिला है?
(A) जर्मनी
(B) नार्वे
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) स्वीटजरलैंड
14 सितंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा मानव विकास सूचकांक 2018 जारी किया गया| इस सूचकांक में 189 देशों को शामिल करते हुए वर्ष 2017 में मानव विकास की दृष्टि से उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई| इस सूचकांक में नार्वे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है| इसके पश्चात दूसरे स्थान पर स्वीटजरलैंड, तथा ऑस्ट्रेलिया, तीसरे स्थान पर है| मानव विकास सूचकांक 2018 में सबसे निचले पायदान पर नाइजर है| इस वर्ष के सूचकांक में भारत, 130वें स्थान पर है |
400: Which country has got the top position in Human Development Index 2018?
(A) Germany
(B) Norwegian
(C) Australia
(D) Switzerland
The World Economic Freedom Report was released by the Fraser Institute on September 12, 2019. In this report, 162 countries were ranked according to their economic independence. Human Development Index 2018 was released by United Nations Development Program on September 14, 2018. Ranking based on their performance in terms of human development was provided in the year 2017 by including 189 countries in this index. Norway ranks first in this index. After this, Switzerland is second, and Australia is third. Niger is at the bottom of the Human Development Index 2018. India is ranked 130 in this year's index.