381: वर्ष 2019 का व्यास सम्मान के लिए किसे चुना गया ?
(A) रमा नारंग
(B) नासिरा शर्मा
(C) कशी नाथ सिंह
(D) मनीषा कुलश्रेष्ठ
मशहूर लेखिका नासिरा शर्मा को साल 2019 के ‘व्यास सम्मान’ के लिए चुना गया है। उन्हें साल 2014 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘कागज की नाव’ के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष भारतीय भाषाओं के लेखक तथा कवि को दिया जाता है।
381: Who was chosen for the Vyas Samman of the year 2019?
(A) Rama Narang
(B) Nasira sharma
(C) Kashi Nath Singh
(D) Manisha Kulshrestha
Noted writer Nasira Sharma has been selected for the 2019 Vyas Samman. He will be given this honor for his novel 'Paper Boat' published in 2014. This award is given every year to writers and poets of Indian languages.
382: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. वॉएजर-2 (Voyager 2) सूर्य की सीमा के पार पहुंचने वाला इतिहास का दूसरा अंतिरक्ष यान है।
2. इसका विकास इसरो ने किया है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का वॉएजर-2 (Voyager 2) सूर्य की सीमा के पार पहुंचने वाला इतिहास का दूसरा अंतिरक्ष यान बन गया है। नासा का वॉएजर-2 यान चार दशक से लंबे सफर के बाद सौरमंडल की परिधि के बाहर पहुंचने वाला दूसरा यान बन गया है। नासा का वॉएजर-1 इससे पहले इस सीमा के पार पहुंचा था। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा के शोधकर्ताओं के अनुसार, वॉएजर-2 इंटरस्टेलर मीडियम (आइएसएम) में पहुंच गया है। विज्ञान पत्रिका नेचर एस्ट्रोनॉमी में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, वॉएजर-2 ने 05 नवंबर 2018 को आइएसएम में प्रवेश किया था।
382: Consider the following statements -
1. Voyager 2 is the second spacecraft in history to reach beyond the Sun's boundary.
2. It is developed by ISRO.
Which of the above statements is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The US Space Agency NASA's Voyager 2 has become the second spacecraft in history to reach beyond the Sun's boundary. Another huge achievement has been added to NASA's name. NASA's Voyager-2 vehicle has become the second vehicle to reach beyond the perimeter of the solar system after a long journey of over four decades. NASA's Voyager-1 had reached this limit earlier. According to researchers from the US University of Iowa, Voyager-2 has reached the Interstellar Medium (ISM). According to the study published in the science journal Nature Astronomy, Voyager-2 entered ISM on 05 November 2018.
383: 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ?
(A) मनु भाकर
(B) विजय कुमार
(C) अंजलि भागवत
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में स्वर्ण पदक जीता है। मनु भाकर ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। मनु भाकर ने फाइनल में 244.3 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
383: Who won the first gold medal for India in the 14th Asian Shooting Championship?
(A) Manu bhakar
(B) Vijay Kumar
(C) Anjali Bhagwat
(D) None of these
Indian shooter Manu Bhakar has won a gold medal in the 10m Air Pistol Game at the Asian Shooting Championship held in Doha. Manu Bhaker gave India the first gold medal at the 14th Asian Shooting Championship. Manu Bhaker won the gold medal by finishing first in the final with a score of 244.3.
384: किस देश ने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर तीन स्मारक सिक्के जारी किए हैं ?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
नेपाल राष्ट्र बैंक ने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर तीन स्मारक सिक्के जारी किए हैं| काठमांडू में आयोजित एक विशेष समारोह में 2500, 1000, और100 नेपाली रुपये के सिक्के लांच किए गए|
384: Which country has issued three commemorative coins on the occasion of 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev?
(A) Bhutan
(B) Bangladesh
(C) Pakistan
(D) Nepal
Nepal Rashtriya Bank has issued three commemorative coins on the occasion of 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev. 2500, 1000, and 100 Nepalese rupee coins were launched at a special ceremony held in Kathmandu.
385: 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर हाल में किस राज्य द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है?
(A) दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
बिहार सरकार ने राज्य में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बिहार सरकार ने पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने हेतु 15 साल से पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
385: Which state has recently banned vehicles over 15 years old?
(A) Delhi
(B) Uttar Pradesh
(C) Maharashtra
(D) Bihar
The Bihar government has taken a big decision in view of the worsening air pollution situation in the state. The Bihar government has decided to ban vehicles older than 15 years to reduce the level of air pollution in other districts of the state, including Patna.
386: गोवा के नये राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली ?
(A) अभिजित वर्मा
(B) उर्मिला राव
(C) सत्यपाल मलिक
(D) रागिनी कश्यप
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 03 नवम्बर 2019 को गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। बम्बई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नदंराजोग ने उन्हें शपथ दिलाई।
उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया है।
मृदुला सिन्हा का कार्यकाल 31 अगस्त 2019 को समाप्त हो गया था।
386: Who was sworn in as the new Governor of Goa?
(A) Abhijit Verma
(B) Urmila Rao
(C) Satyapal Malik
(D) Ragini Kashyap
Former Governor of Jammu and Kashmir Satyapal Malik was sworn in as the Governor of Goa on 03 November 2019. He was sworn in by Chief Justice of Bombay High Court Pradeep Nadanrajog.
He has replaced Mridula Sinha. Mridula Sinha's term ended on 31 August 2019.
387: अक्टूबर, 2019 में किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीनी की अधिक मात्रा वाली अस्वास्थ्यकर पेय सामग्रियों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
(A) सर्बिया
(B) नाइजीरिया
(C) केन्या
(D) सिंगापुर
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चीनी की अधिक मात्रा वाली अस्वास्थ्यकर पेय सामग्रियों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध अक्टूबर, 2019 में लगाया गया| इस प्रकार का प्रतिबंध लगाने वाला यह विश्व का प्रथम प्रथम देश है| यह प्रतिबंध सिंगापुर में मधुमेह के बढ़ते मामलों से निपटने हेतु लगाया गया है |
387: Which country's health ministry banned advertisements for high sugar unhealthy beverages in October 2019?
(A) Serbia
(B) Nigeria
(C) Kenya
(D) Singapore
The ban on advertisements of unhealthy beverages with high amounts of sugar was imposed by the Singapore Health Ministry in October, 2019. It is the first country in the world to impose such a ban. This ban has been imposed to deal with the increasing cases of diabetes in Singapore.
388: हाल ही में, कौन से दो भारतीय शहर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क (UCCN) की सूची में शामिल किये गए ?
(A) मुंबई और हैदराबाद
(B) जयपुर और अहमदाबाद
(C) लखनऊ और वाराणसी
(D) वाराणसी और जयपुर
UCCN यानी की यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में मुंबई को फिल्मों के क्रिएटिव शहर का सदस्य घोषित किया है। साथ ही हैदराबाद को बिरयानी और अन्य स्वादिष्ट पकवानों के लिए व्यंजनों की श्रेणी में क्रिएटिव शहर के रूप में नामित किया गया है। यूनेस्को ने UCCN (यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क) सूची में दोनों शहरों को दुनिया भर के 64 अन्य शहरों सहित इस सूची में जोड़ा है।
388: Recently, which two Indian cities were included in the UNESCO Creative City Network (UCCN) list?
(A) Mumbai and Hyderabad
(B) Jaipur and Ahmedabad
(C) Lucknow and Varanasi
(D) Varanasi and Jaipur
UCCN has declared Mumbai as a member of the Creative City of Films in the UNESCO Creative City Network. Also Hyderabad has been named as the creative city in the category of dishes for Biryani and other delicious dishes. UNESCO has added both cities to the UCCN (UNESCO Creative City Network) list, including 64 other cities across the world.
389: अभी हाल ही में 18 अक्टूबर 2019 को किस देश के राष्ट्रपति ने अपनी राजधानी में आपातकाल की घोषणा की है ?
(A) चिली
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) जापान
चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा द्वारा राजधानी सेंटियागो में 18 अक्टूबर 2019 को आपातकाल की घोषणा की गई| आपातकाल की घोषणा देश में सार्वजनिक परिवहन की बढ़ती लागत के विरोध में किए जाने वाले हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद की गई |यद्यपि यह आपातकाल 28 अक्टूबर 2019 को हटा लिया गया है |
389: Recently the President of which country has declared a state of emergency in its capital on 18 October 2019?
(A) Chile
(B) France
(C) Italy
(D) Japan
Emergency was declared on October 18, 2019 in the capital Santiago by Chilean President Sebastian Pinera. The emergency was announced after violent protests to protest the rising cost of public transport in the country. However, this emergency was lifted on 28 October 2019.
390: लद्दाख के पहला उप-राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया ?
(A) आर के माथुर
(B) गिरीश चंद्र मुर्मू
(C) सत्य पाल मलिक
(D) इनमें से कोई नहीं
गिरीश चंद्र मुर्मू और राधा कृष्ण माथुर को 31 अक्टूबर, 2019 को क्रमशः जम्मू और कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के पहले उपराज्यपाल (लेफ्टिनेंट गवर्नर) के रूप में शपथ दिलाई गई। गिरीश चंद्र मुर्मू को श्रीनगर के राजभवन में एक समारोह में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने पद की शपथ दिलाई। उससे पहले, लेह में आयोजित एक सादे समारोह में आरके माथुर को मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने शपथ दिलाई।
390: Who was appointed the first Lieutenant Governor of Ladakh?
(A) RK Mathur
(B) Girish Chandra Murmu
(C) Satya Pal Malik
(D) None of these
Girish Chandra Murmu and Radha Krishna Mathur were sworn in as the first lieutenant governors (lieutenant governors) of the union territories of Jammu and Kashmir and Ladakh respectively on October 31, 2019. Girish Chandra Murmu was administered the oath of office by Chief Justice of Jammu and Kashmir High Court Geeta Mittal at a function at the Raj Bhavan in Srinagar. Before that, Chief Justice Geeta Mittal was sworn in by RK Mathur in a simple ceremony held in Leh.