371: किस राज्य की सरकार ने किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए ई-गन्ना मोबाइल एप्प लांच किया है। इस ऐप के जरिये किसान अब सीधे गन्ने की बिक्री तथा दूसरी सूचनाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारियां जुटा सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, इस कदम से प्रदेश के लगभग 50 लाख किसानों को फायदा होगा। ई-गन्ना पोर्टल गन्ना माफिया को खत्म करने तथा गन्ना विकास समितियों को मजबूत करने में भी मदद करेगा।
371: Which state government launched e-sugarcane mobile app for farmers?
(A) Maharashtra
(B) Karnataka
(C) Punjab
(D) Uttar Pradesh
Government of Uttar Pradesh has launched e-sugarcane mobile app for farmers. Through this app, farmers will now be able to gather information directly about cane sales and other information online. According to the Uttar Pradesh government, this step will benefit about 50 lakh farmers of the state. The e-sugarcane portal will also help eliminate sugarcane mafia and strengthen sugarcane development committees.
372: निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘शिशु सुरक्षा’ नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया ?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) सिक्किम
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘शिशु सुरक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य राज्य में मौजूद बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना तथा सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी तय करना है।
372: Which state government has recently launched a mobile app called 'Shishu Suraksha'?
(A) Punjab
(B) Assam
(C) Maharashtra
(D) Sikkim
Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal has launched the 'Shishu Suraksha' mobile app. Its objective is to secure the future of the children present in the state and to decide the moral responsibility of all citizens.
373: किस भारतीय को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट के बोर्ड में चुना गया ?
(A) नीता अंबानी
(B) दीपा मालिक
(C) दीपिका पादुकोण
(D) ऐश्वर्या राय
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को न्यूयॉर्क स्थित “द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट” (द मेट) के बोर्ड में चुना गया है। उन्हें भारत की कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने तथा उसका प्रचार करने में उनकी असाधारण प्रतिबद्धता के लिए यह उपलब्धि हासिल हुई है। यह म्यूजियम विश्व का सबसे बड़ा और सबसे अधिक देखा जाने वाला आर्ट म्यूजियम है।
373: Which Indian was elected on the board of the Metropolitan Museum of Art in New York?
(A) Nita Ambani
(B) Deepa Malik
(C) Deepika Padukone
(D) Aishwarya Rai
Reliance Foundation chairperson Nita Ambani has been elected to the board of New York-based "The Metropolitan Museum of Art" (The Met). He has received this achievement for his ;extraordinary commitment in preserving and promoting India's art and culture. This museum is the largest and most visited art museum in the world.
374: गणतंत्र दिवस 2020 का मुख्य अतिथि कौन है ?
(A) चीन के राष्ट्रपति
(B) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
(C) ब्राजील के राष्ट्रपति
(D) आस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति
हर साल 26 जनवरी (26 January) को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, इस दिन राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है और इस दौरान देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद होते हैं | हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के कार्यक्रम में एक मुख्य अतिथि शामिल होते हैं| इस साल ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो 26 जनवरी 2020 की गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुवे | ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया था|
374: Who is the chief guest of Republic Day 2020?
(A) President of china
(B) President of South Africa
(C) President of brazil
(D) President of Australia
Every year Republic Day is celebrated on 26 January (26 January), on this day a grand parade is organized on Rajpath and during this time the President and Prime Minister of the country are present. Every year, Republic Day is attended by a chief guest. This year, President of Brazil, Jair Bolsonaro, attended the Republic Day Parade of 26 January 2020 as the Chief Guest. During the BRICS conference, Prime Minister Narendra Modi invited the President of Brazil, Jair Bolsonaro, to be the Chief Guest of the Republic Day.
375: हाल में प्रसिद्द व्यक्तिव ‘वशिष्ठ नारायण सिंह’ का निधन हो गया | वे थे-
(A) गणितज्ञ
(B) गायक
(C) नर्तक
(D) राजनेता
बिहार के प्रसिद्ध गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का 14 नवंबर 2019 को निधन हो गया है। वे 74 वर्ष के थे। वशिष्ठ नारायण सिंह ने आंइस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को चुनौती दी थी। उनके बारे में मशहूर है कि नासा में अपोलो की लांचिंग से पहले जब 31 कंप्यूटर कुछ समय हेतु बंद हो गए तो कंप्यूटर ठीक होने पर उनका तथा कंप्यूटर्स का गणना (कैलकुलेशन) एक था।
375: Recently, the famous personality 'Vasistha Narayan Singh' has passed away, was he?
(A) Mathematician
(B) Singer
(C) Dancer
(D) Actor
Bihar's famous mathematician Vashistha Narayan Singh has passed away on 14 November 2019. He was 74. Vasistha Narayan Singh challenged Einstein's theory of relativity. It is famous about them that when 31 computers were shut down for some time before the launch of Apollo at NASA, their computer was computed and the calculation was done.
376: हाल में संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष कितने प्रतिशत कैंसर रोगियों की मृत्यु हो जाती है?
(A) 10%
(B) 50%
(C) 68%
(D) 98%
हाल में जारी संसदीय कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों में हर साल 38 फीसदी कैंसर मरीज मौत का शिकार हो रहे हैं तो भारत में यह आंकड़ा 68 फीसदी है। इसका तात्पर्य है कि इलाज मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पिछले साल भारत में 13 लाख नये कैंसर केस रिपोर्ट किए गए थे। समिति ने सिफारिश की है कि कैंसर को सस्ता करना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए।
376: According to the recent parliamentary committee report, how many percent of cancer patients die every year in India?
(A) 10%
(B) 50%
(C) 68%
(D) 98%
According to the recently released parliamentary committee report, 38 percent of cancer patients are dying every year in developed countries, while in India this figure is 68 percent. This implies that the treatment is not reaching the patients. Last year, 13 lakh new cancer cases were reported in India. The committee has recommended that making cancer cheaper should be a priority of the government.
377: बोलीविया के किस पूर्व राष्ट्रपति को मेक्सिको ने, शरण दिया ?
(A) एमेर जॉन
(B) इवो मोरालेस
(C) अल्जिरो जोसेफ
(D) इनमें से कोई नहीं
इवो मोरालेस ने चुनाव नतीजों में गड़बड़ी के आरोपों के बाद सेना और जनता के बढ़ते दबाव के बीच इस्तीफा दे दिया था। वे 13 साल नौ महीने तक सत्ता में रहे जो देश के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यकाल है। वे सबसे पहले 2006 में निर्वाचित हुए थे और दक्षिण अमेरिका के गरीब देश को आर्थिक वृद्धि की राह पर ले गए। उन्होंने सड़कों को पक्का करने, बोलीविया के पहले उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने और महंगाई पर लगाम लगाने जैसे महत्वपूर्ण काम किए।
377: Which former President of Bolivia was given asylum by Mexico?
(A) Amer john
(B) Evo Morales
(C) Aljiro Joseph
(D) None of these
Ivo Morales resigned amid mounting pressure from the military and the public following allegations of disturbances in the election results. He remained in power for 13 years and nine months, the longest tenure in the country's history. He was first elected in 2006 and took the poor country of South America on the path of economic growth. He did important work such as paving the roads, sending Bolivia's first satellite into space and curbing inflation.
378: मकड़ी की एक नई प्रजाति खोजी गयी हैं, जिसका नाम किस व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?
(A) गीता फोगट
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) अटल बिहारी बाजपेयी
(D) राहुल गाँधी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम अब मकड़ी के नाम से भी जुड़ गया है। गुजरात इकोलॉजिकल एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के एक जूनियर शोधकर्ता ध्रुव ने मकड़ियों की दो नई प्रजातियों की खोज की है और उनमें से एक का नाम “मारेंगो सचिन तेंदुलकर” रखा है। इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य मकड़ी का नाम “इंडोमारेंगो चवारापटेरा” दिया गया है। मारेंगो सचिन तेंदुलकर प्रजाति की मकड़ी केरल, तमिलनाडु तथा गुजरात में पाई जाती है। जबकि इंडोमारेंगो चवारापटेरा प्रजाति की मकड़ी एक एशियाई जंपिंग स्पाइडर थी तथा केरल में पाई जाती है।
378: A new species of spider has been discovered, named after which person?
(A) Geeta Phogat
(B) Sachin Tendulkar
(C) Atal Bihari Bajpai
(D) Rahul Gandhi
The name of Sachin Tendulkar, the former great batsman of the Indian cricket team, is now also associated with the name of Spider. Dhruv, a junior researcher at the Gujarat Ecological Education and Research Foundation, has discovered two new species of spiders and named one of them "Marengo Sachin Tendulkar". In addition, he has been given the name of another spider "Indomarengo Chavaraptera". Marengo Sachin Tendulkar species spider is found in Kerala, Tamil Nadu and Gujarat. Whereas the Indomarengo Chavaraptera species spider was an Asian jumping spider and is found in Kerala.
379: 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है, यह किसकी जयंती होती है ?
(A) ए पी जे अब्दुल कलाम
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) डी. के. कर्वे
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
समस्त भारत में 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया है। यह दिवस स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर मनाया जाता है। मौलाना अबुल कलाम का जन्म 11 नवंबर 1888 को हुआ था। शिक्षा दिवस के मौके पर भारत शिक्षा के क्षेत्र में अबुल कलाम कलाम द्वारा किए गए कार्यों को याद करता है। मौलाना अबुल कलाम का मानना था कि स्कूल प्रोयगशालाएं हैं जहां भावी नागरिकों का उत्पादन किया जाता है। इस दिन, शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने और प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने साल 2008 में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाने की घोषणा की।
379: National Education Day is celebrated on November 11, whose birth anniversary is it?
(A) A P J Abdul Kalam
(B) Maulana Abul Kalam Azad
(C) D. K. Karve
(D) Atal Bihari Vajpayee
National Education Day has been observed on 11 November all over India. The day is celebrated on the birth anniversary of Maulana Abul Kalam Azad, freedom fighter and India's first education minister. Maulana Abul Kalam was born on 11 November 1888. On the occasion of Education Day, India remembers the work done by Abul Kalam Kalam in the field of education. Maulana Abul Kalam believed that the schools are the proverbs where prospective citizens are produced. On this day, various programs are organized to spread awareness about education and make every person literate. In 2008, the Ministry of Human Resource Development (MHRD) announced to celebrate the birth anniversary of Maulana Abul Kalam Azad as National Education Day.
380: हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्त्व ‘टीएन शेषन’ का निधन हो गया उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. वे भारत में चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए मशहूर थे।
2. वे भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे।
3. उनके द्वारा भारत में वोटर आईडी कार्ड भी शुरू किया गया था।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 1 व 3
(C) केवल 2 व 3
(D) 1,2 व 3 सभी
भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का 10 नवंबर 2019 को चेन्नई में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। वे भारत में चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए मशहूर थे। टीएन शेषन को उनके कड़े रुख के लिए भी जाना जाता है। टीएन शेषन का पूरा नाम तिरुनेल्लाई नारायण अय्यर शेषन था। वे भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे। उन्होंने 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक इस पद पर रहे। उन्होंने भारतीय चुनाव प्रणाली में कई बदलाव किये थे। उनके द्वारा भारत में वोटर आईडी कार्ड भी शुरू किया गया था।
380: Recently, the famous personality 'TN Seshan' has passed away. Consider the following statements regarding him -
1. He was famous for strictly enforcing election rules in India.
2. He was the 10th Chief Election Commissioner of India.
3. Voter ID card was also introduced in India by him. Which of the statements given above is / are correct?
(A) 1 and 2 only
(B) 1 and 3 only
(C) 2 and 3 only
(D) 1,2 and 3 all
Former Chief Election Commissioner of India TN Seshan died on 10 November 2019 in Chennai. He was 87. He was famous for strictly enforcing election rules in India. TN Seshan is also known for his tough stance. TN Seshan's full name was Tirunellai Narayan Iyer Seshan. He was the 10th Chief Election Commissioner of India. He held this post from 12 December 1990 to 11 December 1996. He made many changes in the Indian election system. Voter ID card was also introduced in India by him.