• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 371: किस राज्य की सरकार ने किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया ?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) कर्नाटक
  • (C) पंजाब
  • (D) उत्तर प्रदेश
  • 372: निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘शिशु सुरक्षा’ नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया ?
  • (A) पंजाब
  • (B) असम
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) सिक्किम
  • 373: किस भारतीय को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट के बोर्ड में चुना गया ?
  • (A) नीता अंबानी
  • (B) दीपा मालिक
  • (C) दीपिका पादुकोण
  • (D) ऐश्वर्या राय
  • 374: गणतंत्र दिवस 2020 का मुख्य अतिथि कौन है ?
  • (A) चीन के राष्ट्रपति
  • (B) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
  • (C) ब्राजील के राष्ट्रपति
  • (D) आस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति
  • 375: हाल में प्रसिद्द व्यक्तिव ‘वशिष्ठ नारायण सिंह’ का निधन हो गया | वे थे-
  • (A) गणितज्ञ
  • (B) गायक
  • (C) नर्तक
  • (D) राजनेता
  • 376: हाल में संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष कितने प्रतिशत कैंसर रोगियों की मृत्यु हो जाती है?
  • (A) 10%
  • (B) 50%
  • (C) 68%
  • (D) 98%
  • 377: बोलीविया के किस पूर्व राष्ट्रपति को मेक्सिको ने, शरण दिया ?
  • (A) एमेर जॉन
  • (B) इवो मोरालेस
  • (C) अल्जिरो जोसेफ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 378: मकड़ी की एक नई प्रजाति खोजी गयी हैं, जिसका नाम किस व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?
  • (A) गीता फोगट
  • (B) सचिन तेंदुलकर
  • (C) अटल बिहारी बाजपेयी
  • (D) राहुल गाँधी
  • 379: 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है, यह किसकी जयंती होती है ?
  • (A) ए पी जे अब्दुल कलाम
  • (B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • (C) डी. के. कर्वे
  • (D) अटल बिहारी वाजपेयी
  • 380: हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्त्व ‘टीएन शेषन’ का निधन हो गया उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. वे भारत में चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए मशहूर थे। 2. वे भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे। 3. उनके द्वारा भारत में वोटर आईडी कार्ड भी शुरू किया गया था। उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 1 व 3
  • (C) केवल 2 व 3
  • (D) 1,2 व 3 सभी