361: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. हरियाणा में विधानसभा की सीटों की संख्या 80 है |
2. महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों की संख्या 288 है
इनमे से सही हैं -
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
हरियाणा में विधान सभा की सीटों की संख्या 90 है | महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों की संख्या 288 है |
361: Consider the following statements
1. Haryana has 80 assembly seats.
2. The number of assembly seats in Maharashtra is 288
These are correct -
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Haryana has 90 seats in the Legislative Assembly. The number of assembly seats in Maharashtra is 288.
362: मैत्री ब्रिज जिसका अप्रैल, 2019 को उद्घाटन हुआ यह किस नदी पर बना है ?
(A) सतलज
(B) सिंधु
(C) रावी
(D) गंगा
जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में सेना ने स्थानीय लोगों की बड़ी समस्या का हल कर दिया। लद्दाख की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही सेना की उत्तरी कमान की फायर एंड फ्यूरी कोर के कांबेट इंजीनियर्स ने 'सिंधु नदी' पर 40 दिन में 260 फुट लंबा लोहे से बना केबल सस्पेंशन पुल बनाया है। इस पुल को 'मैत्री ब्रिज' नाम दिया गया है।
362: The Maitri Bridge which was inaugurated on April, 2019 is built on which river?
(A) Sutlej
(B) Sindhu
(C) Ravi
(D) Ganges
In Leh-Ladakh, Jammu and Kashmir, the army solved a major problem of the local people. Combat Engineers of the Army's Northern Command's Fire and Fury Corps, which is responsible for Ladakh's security, have built a 260-foot-long iron-cable suspension bridge over the 'Indus River' in 40 days. This bridge is named 'Friendship Bridge'.
363: कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उदघाटन किस नदी पर किया गया है ?
(A) चेनाब नदी
(B) श्योक नदी
(C) गंगा नदी
(D) घाघरा नदी
हाल ही में पूर्वी लद्दाख में दुरबुक और दौलत बेग ओल्डी को जोड़ने वाले कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु (Col Chewang Rinchen bridge) का उद्घाटन किया गया।यह सेतु श्योक नदी (River Shyok) पर सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation- BRO) द्वारा बनाया गया है।इस सेतु का नाम कर्नल चेवांग रिनचेन के नाम पर रखा गया है जिनका जन्म लद्दाख क्षेत्र के सुमूर, नूब्रा घाटी में 11 नवंबर, 1931 को हुआ था।लेह और परतापुर क्षेत्र की रक्षा करने के लिये उनके अदम्य साहस के कारण उन्हें ‘लद्दाख के शेर’ के नाम से जाना जाता था। वह सशस्त्र सेनाओं के उन छह जवानों में से एक हैं, जिन्हें सर्वोच्च भारतीय शौर्य पुरस्कार, महावीर चक्र दो बार प्रदान किया गया।
363: Colonel Chewang Rinchen Setu is inaugurated on which river?
(A) Chenab River
(B) Shyok River
(C) River Ganga
(D) Ghagra River
Recently, Colonel Chewang Rinchen bridge connecting Durbuk and Daulat Beg Oldi was inaugurated in East Ladakh. This bridge was built by Border Roads Organisation- BRO on River Shyok The bridge is named after Colonel Chewang Rinchen, who was born on 11 November 1931 in Nubra Valley, Sumur, Ladakh region. Because somewhere courage was known to them in the name of Ladakh lion. He is one of the six soldiers of the Armed Forces who have been conferred with the highest Indian gallantry award, the Mahavir Chakra twice.
364: हाल में सम्पन्न हुए 18 वें गुट निरपेक्ष सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) नेपाल के काठमांडू में
(B) अज़रबैजान के बाकू में
(C) भारत के हैदराबाद में
(D) इनमें से कोई नहीं
गुट निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन अज़रबैजान के बाकू में किया गया । इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 25-26 अक्टूबर, 2019 के बीच हुआ । 18वें NAM शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रीस्तरीय बैठकें तथा वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें आयोजित की गयीं ।
इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया |
364: Where was the 18th Non-Aligned Conference held recently?
(A) In Kathmandu, Nepal
(B) In Baku, Azerbaijan
(C) In Hyderabad, india
(D) None of these
The Non-Aligned Movement (NAM) Summit 2019 was organized in Baku, Azerbaijan. The summit was held between October 25-26, 2019. Ministerial meetings and meetings of senior officials were held before the 18th NAM Summit. The Indian delegation was led by Vice President M Venkaiah Naidu in this conference.
365: राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 2017 के अनुसार, किस राज्य में अपराध का एक भी मामला दर्ज नही हुआ-
(A) पंजाब
(B) गोवा
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 2017 के अनुसार, सिक्किम भारत का ऐसा राज्य है, जहा अपराध का एक भी मामला दर्ज नही हुआ |
365: According to the National Crime Records Bureau 2017, in which state not a single case of crime has been registered-
(A) Punjab
(B) Goa
(C) Sikkim
(D) West Bengal
According to the National Crime Records Bureau 2017, Sikkim is the only state in India where not a single case of crime has been registered.
366: साइट्स कॉप-18 सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ?
(A) जेनेवा
(B) नई दिल्ली
(C) ब्राजीलिया
(D) मास्को
साइट्स कॉप-18 सम्मेलन का आयोजन जेनेवा (स्विटज़रलैंड) में किया गया |
CITES -वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर अभिसमय सरकारों के मध्य एक अंतरराष्ट्रीय अनुबंध है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वन्यजीवों और पादपों के नमूनों पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार के कारण उनके अस्तित्व का संकट न उत्पन्न हो |
366: In which city was the CITES Cop-18 conference organized?
(A) Geneva
(B) new Delhi
(C) Brasilia
(D) Moscow
The CITES Cop-18 conference was held in Geneva (Switzerland).
CITES - There is an international contract between the Convention Governments on the international trade of endangered species of fauna and flora, to ensure that international trade on specimens of wildlife and plants does not pose a threat to their existence.
367: राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 2017 के अनुसार, भ्रष्टाचार के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए है |
(A) महाराष्ट्र
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) पंजाब
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 2017 के अनुसार, महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए है |
367: According to the National Crime Records Bureau 2017, the highest number of corruption cases have been reported.
(A) Maharashtra
(B) Tripura
(C) Goa
(D) Punjab
According to the National Crime Records Bureau 2017, Maharashtra has reported the highest number of corruption cases.
368: राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 2017 के अनुसार, साइबर अपराध के मामले में शीर्ष राज्य है-
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) झारखण्ड
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 2017 के अनुसार, साइबर अपराध के मामले में शीर्ष राज्य उत्तर प्रदेश है |
368: According to the National Crime Records Bureau 2017, the top state in terms of cyber crime is-
(A) Maharashtra
(B) Uttar Pradesh
(C) Madhya Pradesh
(D) Jharkhand
According to the National Crime Records Bureau 2017, Uttar Pradesh is the top state in cyber crime.
369: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. ब्रिक्स देशों का 11वाँ शिखर सम्मेलन 'इतामारती पैलेस' ब्राजीलिया में सम्पन्न हुआ।
2. इस वर्ष ब्रिक्स सम्मेलन का विषय “अभिनव भविष्य के लिये आर्थिक वृद्धि” (Economic Growth for an Innovative Future) रखा गया था।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
वर्ष 2019 का 11वाँ ब्रिक्स सम्मेलन 13-14 नवंबर, 2019 को ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़िलिया में आयोजित किया गया। इस वर्ष ब्रिक्स सम्मेलन का विषय “अभिनव भविष्य के लिये आर्थिक वृद्धि” (Economic Growth for an Innovative Future) रखा गया था। उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स कुल पाँच देशों का एक समूह है जो विश्व की तकरीबन 50 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के लिये ज़िम्मेदार है।
ब्रिक्स (BRICS) दुनिया की अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिये प्रयोग होने वाला एक संक्षिप्त रूप है, जिसमें B-Brazil, R-Russia, I-India, C-China और S-South Africa से संबंधित है।
369: Consider the following statements
1. The 11th summit of BRICS countries was held at 'Itamarti Palace' Brasilia.
2. The theme of the BRICS conference this year was "Economic Growth for an Innovative Future".
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The 11th BRICS Conference of the year 2019 was held on 13-14 November 2019 in the Brazilian capital of Brazil. The theme of the BRICS conference this year was "Economic Growth for an Innovative Future". It is noteworthy that BRICS is a group of five countries responsible for nearly 50 percent of the world's economic growth.
BRICS is used for the group of world's leading emerging economies - Brazil, Russia, India, China and South Africa. Is an abbreviated form, with B-Brazil, R-Russia, I-India, C-China and S-South Africa.
370: भारत सरकार ने देश का नया मानचित्र जारी किया है-
(A) 8 नवम्बर 2019
(B) 20 सितम्बर 2019
(C) 10 सितम्बर 2019
(D) 25 अक्तूबर 2019
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद भारत सरकार ने देश का नया मानचित्र जारी किया है. जिसमें 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाया गया है. इस नक्शे में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हिस्सों को कश्मीर क्षेत्र में दर्शाया गया है |.नए जारी किए नक्शे में जम्मू-कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य के विभाजन को दर्शाया गया है. इसमें पीओके के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को शामिल किया गया है. लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 20 जिले शामिल किए गए हैं.
370: Government of India has released a new map of the country-
(A) 8 November 2019
(B) 20 September 2019
(C) 10 September 2019
(D) 25 October 2019
After the formation of separate union territories of Jammu and Kashmir and Ladakh, the Government of India has released a new map of the country. In which 28 states and nine union territories have been shown. This map depicts parts of Pakistani occupied Kashmir (PoK) in the Kashmir region. The newly released map depicts the partition of the erstwhile state of Jammu and Kashmir. Three districts of Muzaffarabad, Panch and Mirpur have been included in this. Ladakh includes two districts Kargil and Leh, while the Jammu and Kashmir Union Territory has 20 districts included.