• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 351: मरुस्थलीकरण से निपटने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय के पक्षकारों की 14 वीं बैठक कहां संपन्न हुई ?
  • (A) गुवाहाटी, भारत
  • (B) हैदराबाद, भारत
  • (C) ग्रेटर नोएडा, भारत
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 352: ग्रामीण भारत को खुले शौच मुक्त बनाने के लिए दरवाजा बंद-भाग-2 अभियान की शुरूआत की गई-
  • (A) 2 अक्तूबर, 2019
  • (B) 6 फरवरी, 2019
  • (C) 15 सितम्बर, 2019
  • (D) 26 जनवरी, 2017
  • 353: विश्व का सबसे ऊँचा युद्ध क्षेत्र है-
  • (A) तिब्बत
  • (B) सियाचिन ग्लेशियर
  • (C) जम्मू
  • (D) गिलगित
  • 354: 'यात्रा और पार्यटन प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक' में भारत का स्थान है-
  • (A) 40 वां
  • (B) 34 वां
  • (C) 63 वां
  • (D) 79 वां
  • 355: किस तिथि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पूर्ण ग्रामीण भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया-
  • (A) 2 अक्तूबर 2019
  • (B) 24 अक्तूबर 2019
  • (C) 15 अगस्त 2019
  • (D) 26 जनवरी 2019
  • 356: किनकी 150वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने डाक टिकट जारी किया ?
  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) सरदार पटेल
  • (D) एनी बेसेन्ट
  • 357: 10 अक्तूबर 2019 को स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुरक्षित मातृत्व हेतु कौन सी योजना जारी की है ?
  • (A) माँ
  • (B) सुमन
  • (C) कल्याण
  • (D) राहत
  • 358: 5 वें ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ?
  • (A) ब्राजीलिया
  • (B) गुवाहाटी
  • (C) बीजिंग
  • (D) केपटाउन
  • 359: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. 17 अक्तूबर, 2019 को नीति आयोग ने' इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019' जारी किया है | 2. ' इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019',में भारत के 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेशो को शामिल किया गया है | इनमे से सही है -
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 360: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 35 वें आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन बैंकाक, थाईलैंड में किया गया | 2. इस सम्मेलन की अध्यक्षता, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2