351: मरुस्थलीकरण से निपटने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय के पक्षकारों की 14 वीं बैठक कहां संपन्न हुई ?
(A) गुवाहाटी, भारत
(B) हैदराबाद, भारत
(C) ग्रेटर नोएडा, भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
मरुस्थलीकरण से निपटने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय के पक्षकारों की 14 की बैठक ग्रेटर नोएडा, भारत में सम्पन्न हुई |
CoP14 सम्मेलन के अंतिम दिन दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाया गया |
351: Where did the 14th meeting of the Parties to the United Nations Convention to Combat Desertification take place?
(A) Guwahati, India
(B) Hyderabad, India
(C) Greater Noida, India
(D) None of these
In order to tackle desertification, a meeting of the parties of the United Nations Convention was held in Greater Noida, India.
The Delhi Declaration was adopted on the last day of the CoP14 conference.
352: ग्रामीण भारत को खुले शौच मुक्त बनाने के लिए दरवाजा बंद-भाग-2 अभियान की शुरूआत की गई-
(A) 2 अक्तूबर, 2019
(B) 6 फरवरी, 2019
(C) 15 सितम्बर, 2019
(D) 26 जनवरी, 2017
6 फरवरी, 2019 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत देश भर के गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु ‘दरवाजा बंद –भाग-2’ अभियान का आरंभ किया गया। इससे पहले दरवाजा बंद अभियान 2017 में मुंबई में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।
352: To make rural India open defecation free, 'Darwaza Bandh-Part-2' campaign was launched-
(A) October 2, 2019
(B) February 6, 2019
(C) September 15, 2019
(D) January 26, 2017
The 'Darwaza Bandh-Part-2' campaign was launched on 6 February 2019 under the Swachh Bharat Mission Grameen to free the villages from open defecation. Earlier the Darwaza Bandh campaign was launched in 2017 by the Ministry of Drinking Water and Sanitation in Mumbai.
353: विश्व का सबसे ऊँचा युद्ध क्षेत्र है-
(A) तिब्बत
(B) सियाचिन ग्लेशियर
(C) जम्मू
(D) गिलगित
सियाचिन ग्लेशियर हिमालय की पूर्वी काराकोरम श्रेणी में स्थित है।इस ग्लेशियर की लम्बाई 76 किलोमीटर है, यह काराकोरम श्रेणी का सबसे लम्बा ग्लेशियर है।इसकी ऊंचाई 3,620 मीटर से 5,753 मीटर के बीच है।वर्तमान में पूरा सियाचिन ग्लेशियर भारत के नियंत्रण में है। भारत 1984 से इस क्षेत्र के नियंत्रित करता है।भारत ने 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के द्वारा सियाचिन ग्लेशियर को अपने नियंत्रण में किया था।यह विश्व का सबसे ऊँचा युद्ध क्षेत्र है |
353: The world's highest war zone is-
(A) Tibet
(B) Siachen Glacier
(C) Jammu
(D) Gilgit
The Siachen Glacier is located in the eastern Karakoram range of the Himalayas. The length of this glacier is 76 km, it is the longest glacier in the Karakoram range. It is between 3,620 meters to 5,753 meters. Currently, the entire Siachen glacier is under the control of India. India has controlled the region since 1984. India controlled the Siachen Glacier in 1984 by Operation Meghdoot. It is the highest battlefield in the world.
354: 'यात्रा और पार्यटन प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक' में भारत का स्थान है-
(A) 40 वां
(B) 34 वां
(C) 63 वां
(D) 79 वां
विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी वर्ष 2019 के लिए यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (TTCI) के अनुसार भारत 34 वें स्थान पर रहा। सूचकांक में सबसे ऊपर स्पेन और उसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर फ्रांस और जर्मनी हैं।
354: India ranks in the 'Travel and Tourism Competitiveness Index'
(A) 40th
(B) 34th
(C) 63rd
(D) 79th
India ranked 34 as per the Travel and Tourism Competitiveness Index (TTCI) for the year 2019 released by the World Economic Forum (WEF). Spain topped the index followed by France and Germany in second and third place.
355: किस तिथि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पूर्ण ग्रामीण भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया-
(A) 2 अक्तूबर 2019
(B) 24 अक्तूबर 2019
(C) 15 अगस्त 2019
(D) 26 जनवरी 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत ने खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया | प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल शौचालयों का निर्माण ही काफी नहीं है बल्कि इनके उपयोग को आदत का हिस्सा बनाना भी बहुत जरूरी है |
355: On which date Prime Minister Narendra Modi declared the entire rural India as open defecation-
(A) 2 October 2019
(B) 24 October 2019
(C) 15 August 2019
(D) 26 January 2019
Prime Minister Narendra Modi has declared India open defecation free on the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi on 02 October 2019. The Prime Minister said that rural India declared itself open defecation free. The Prime Minister said that construction of toilets is not only enough but it is also very important to make their use part of the habit.
356: किनकी 150वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने डाक टिकट जारी किया ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) एनी बेसेन्ट
पूरे देश और दुनिया में दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने महात्मा गांधी पर डाक टिकट जारी किया।संयुक्त राष्ट्र में भी गांधी जयंती पर डाक टिकट जारी किया गया। इसके साथ ही उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन, श्रीलंका और अन्य कई देशों में भी इसी तरह के डाक टिकट जारी किए गए। 2007 से गांधी जयंती को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
356: On whose 150th birth anniversary did the United Nations issue a stamp?
(A) Jawahar Lal Nehru
(B) Mahatma Gandhi
(C) Sardar Patel
(D) Annie Besant
Mahatma Gandhi's 150th birth anniversary was celebrated with great pomp across the country and the world on 2 October. On this occasion, the French postal service company La Poste issued a postage stamp on Mahatma Gandhi. In the United Nations, a stamp was issued on Gandhi Jayanti. Along with this, similar stamps were issued in Uzbekistan, Turkey, Palestine, Sri Lanka and many other countries. Gandhi Jayanti has been celebrated every year as International Nonviolence Day since 2007.
357: 10 अक्तूबर 2019 को स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुरक्षित मातृत्व हेतु कौन सी योजना जारी की है ?
(A) माँ
(B) सुमन
(C) कल्याण
(D) राहत
10 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मां और नवजात शिशु के जीवन की सुरक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान करने हेतु सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना- ‘सुमन’ का शुभारंभ किया।इस योजना का उद्देश्य अस्पताल में मातृ और शिशु मृत्यु की रोकथाम, भुगतान रहित तथा सम्मान जनक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
357: Which scheme for safe motherhood has been released by the Ministry of Health and Family Welfare on 10 October 2019?
(A) MAA
(B) SUMAN
(C) KALYAN
(D) RAHAT
On October 10, 2019, the Union Minister of Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan launched the safe maternity assurance scheme- 'Suman' to provide quality health services free of cost for the protection of life of mother and newborn. Prevention of maternal and infant deaths, unpaid and respected parents and quality medical facilities.
358: 5 वें ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) ब्राजीलिया
(B) गुवाहाटी
(C) बीजिंग
(D) केपटाउन
17 से 20 अक्टूबर 2019 के बीच पांचवा ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में संपन्न हुआ |
उल्लेखनीय है कि दूसरा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन गुवाहाटी, भारत में जुलाई 2016 में आयोजित हुआ था
358: Where was the 5th BRICS Youth Summit organized?
(A) Brasilia
(B) Guwahati
(C) Beijing
(D) Cape Town
The fifth BRICS Youth Summit was held in Brazil's capital Brasilia between 17 to 20 October 2019.
It is noteworthy that the second BRICS Summit was held in Guwahati, India in July 2016.
359: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 17 अक्तूबर, 2019 को नीति आयोग ने' इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019' जारी किया है |
2. ' इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019',में भारत के 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेशो को शामिल किया गया है |
इनमे से सही है -
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
17 अक्तूबर,2019 को नीति आयोग ने' इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019' जारी किया है |भारत नवाचार सूचकांक 2019 में कर्नाटक शीर्ष स्थान पर रहा।भारत के 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशो को शामिल किया गया है |
359: Consider the following statements
1. On 17 October 2019, NITI Aayog has released 'India Innovation Index 2019'.
2. 'India Innovation Index 2019', 28 states and 9 union territories of India have been included.
The correct one is
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
NITI Aayog has released the 'India Innovation Index 2019' on October 17, 2019. Karnataka topped the India Innovation Index 2019. 29 states and 7 Union Territories of India are included.
360: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 35 वें आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन बैंकाक, थाईलैंड में किया गया |
2. इस सम्मेलन की अध्यक्षता, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
35 वें आसियान शिखर सम्मेलन का अयोअजन, थाईलैंड में 1-4 नवंबर 2019 के बीच हुआ । थाईलैंड के प्रधान मंत्री प्रायुत चान-ओ-चा ने IMPACT सम्मेलन परिसर, बैंकाक में शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें भागीदारी की ।
थीम:
2019 शिखर सम्मेलन के लिए विषय "स्थिरता के लिए अग्रिम भागीदारी है।"
360: Consider the following statements -
1. The 35th ASEAN Summit was held in Bangkok, Thailand.
2. This conference was chaired by the Indian Prime Minister Narendra Modi.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The 35th ASEAN Summit took place in Ayojan, Thailand from 1-4 November 2019. The Prime Minister of Thailand Priyut Chan-o-cha inaugurated the summit at the IMPACT conference complex, Bangkok. Prime Minister Narendra Modi participated in it. Theme:
The theme for the 2019 Summit is "Advancing Partinership for Sustainability."