प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह को सम्मानित करने के लिए 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नई दिल्ली में ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम जो ध्यानचंद के सम्मान में बनाया गया था।वहीं विभिन्न भारतीय हॉकी टीमों के बीच दोस्ताना मैच का आयोजन किया जाता है।इसी दिन भारत के राष्ट्रपति विभिन्न खेल क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने खिलाडियों और कोचों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार से सम्मानित करते हैं। 29 अगस्त 1905 का दिन था जब भारत के सबसे सफल हॉकी खिलाड़ी का जन्म इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ।चंद का मूल नाम ध्यान सिंह था उपनाम ' चंद ' उन्हें उनके सहयोगियों से प्राप्त हुआ था क्योंकि वे रात्रि में चंद्रमा की प्रतीक्षा किया करते थे और फिर चंद्रमा की चांदनी में सारी रात अभ्यास किया करते थे।
341: National Sports Day is celebrated on-
(A) 29 August
(B) 25 October
(C) 13 September
(D) 24 November
Every year across India, 29 August is celebrated as 'National Sports Day' to honor the legendary hockey player Major Dhyanchand Singh. On this day, Dhyanchand National Stadium in New Delhi, which was built in honor of Dhyanchand, is a friendly match between different Indian hockey teams. Khel Ratna awards are conferred with prestigious sports awards like the Arjuna Award and the Dronacharya Award. August 29, 1905 was the day when India's most successful hockey player was born in Allahabad, Uttar Pradesh. Chand's original name was Dhyan Singh. The surname 'Chand' was received from his colleagues as they waited for the moon at night. And then practiced all night in the moonlight of the moon.
342: 45 वाँ जी-7 शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन, कहाँ किया गया ?
(A) बिआरित्ज़, फ़्रांस
(B) बर्लिन, जर्मनी
(C) विएना, ऑस्ट्रिया
(D) हेग, नीदरलैंड
45 वाँ जी-7 शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन, बिआरित्ज़, फ़्रांस में सम्पन्न हुआ | यह सातवाँ अवसर था जब फ़्रांस ने इस सम्मेलन की मेजबानी की |
342: Where was the 45th G-7 Summit, 2019 held?
(A) Biritz, France
(B) Berlin, Germany
(C) Vienna, Austria
(D) The Hague, Netherlands
The 45th G-7 Summit, 2019, was held in Biritz, France. This was the seventh time France hosted this conference.
343: प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना में 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर न्यूनतम कितनी पेंशन का प्रावधान है ?
(A) 2000 रूपये
(B) 5000 रूपये
(C) 3000 रूपये
(D) 9000 रूपये
'प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना' के तहत अप्लाई करने वाले किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी।
343: What is the minimum provision for pension on attaining 60 years of age under Pradhan Mantri Kisan Man-Dhan Yojana?
(A) 2000 rupees
(B) 5000 rupees
(C) 3000 rupees
(D) Rs 9000
The farmers applying under the 'Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana' will get a pension of Rs 3000 per month after the age of 60 years.
344: प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना का शुभारंभ हुआ-
(A) 12 सितंबर 2019
(B) 12 अक्तूबर 2019
(C) 15 अगस्त 2017
(D) 26 फरवरी 2019
12 सितंबर 2019 को किसानों का जीवन सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से 5 करोड़ लघु और सीमांत किसानों का जीवन सुरक्षित होगा। ऐसे किसानों को 60 वर्ष की आयु होने पर न्यूनतम 3000 रुपये प्रति माह पेंशन उपलब्ध करायी जाएगी।
On 12 September 2019, Prime Minister Shri Narendra Modi launched the Pradhan Mantri Kisan Man-Dhan Yojana in Ranchi, the capital of Jharkhand, to secure the lives of farmers. This scheme will save the lives of 5 crore small and marginal farmers. A minimum pension of Rs 3000 per month will be provided to such farmers at the age of 60 years.
345: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74 वां अधिवेशन न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका में संपन्न हुआ |
2. 24 अक्टूबर 2020 को,संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 100 वीं वर्षगांठ मनाएगा |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74 वां अधिवेशन न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका में संपन्न हुआ |
24 अक्टूबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा |
345: Consider the following statements -
1. The 74th session of the United Nations General Assembly was held in New York City, USA.
2. On 24 October 2020, the United Nations will celebrate the 100th anniversary of the founding of the United Nations.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The 74th session of the United Nations General Assembly was held in New York City, USA.
On October 24, 2020, the United Nations will celebrate the 75th anniversary of the founding of the United Nations.
346: नीति आयोग के उपाध्यक्ष है-
(A) कमला कान्त दास
(B) राजीव कुमार
(C) संजीव कुमार
(D) मयंक दास
डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अरविंद पनगढ़िया के बाद वह नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष होंगे। अध्यापन क्षेत्र में वापसी के लिए पनगढ़िया पद से इस्तीफा दे चुके हैं।डॉक्टर राजीव कुमार जानेमाने अर्थशास्त्री हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई किताबें भी लिख चुके हैं। राजीव 2010-2012 तक इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (FICCI) के महासचिव रह चुके हैं। वह 2006-08 तक भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे हैं।
346: The Deputy Chairman of NITI Aayog is-
(A) Kamala Kant Das
(B) Rajiv Kumar
(C) Sanjeev Kumar
(D) Mayank Das
Dr. Rajiv Kumar has been appointed as the new Deputy Chairman of NITI Aayog. He will be the second Deputy Chairman of NITI Aayog after Arvind Panagariya. Panagariya has resigned from his post to return to teaching. Dr. Rajeev Kumar is a well-known economist and has written several books on the Indian economy. Rajiv has been the General Secretary of the Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) from 2010-2012. He has been a member of the National Security Advisory Board of the Government of India till 2006-08.
347: 'ड्राट टूलबॉक्स' का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) प्रवासियों और कमजोर समूहों से
(B) सूखे से निपटने से
(C) वायु प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं
मरुस्थलीकरण से निपटने हेतु, संयुक्त राष्ट्र अभिसमय के पक्षकारों की 14 वीं बैठक ग्रेटर नोएडा, भारत में सम्पन्न हुई | CoP14 सम्मेलन के अंतिम दिन, दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाया गया |इस दौरान सूखे से निपटने के लिए 'ड्राट टूलबॉक्स' को लांच किया गया |इसी दौरान 'ग्रीन जॉब्स' - कृषि क्षेत्र में नौकरी की अवधारणा भी प्रस्तुत की गई |
347: 'Draft Toolbox' is related to which of the following?
(A) From migrants and vulnerable groups
(B) Dealing with drought
(C) From Air pollution
(D) None of these
To deal with desertification, the 14th meeting of the parties to the United Nations Convention was held in Greater Noida, India. On the last day of the CoP14 conference, the Delhi Declaration was adopted. During this time, the 'Draft Toolbox' was launched to deal with the drought. During this time, the concept of 'Green Jobs' - Jobs in Agriculture sector was also introduced.
348: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में केंद्र और राज्यों का योगदान होगा-
(A) 50ः50
(B) 60ः40
(C) 70ः30
(D) 20ः80
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मकसद 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा दिया जाना है। इस योजना में देश की 40 प्रतिशत आबादी आ जाएगी। दुनिया के इस सबसे बड़े हेल्थकेयर प्रोग्राम का 60 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार उठाएगी जबकि शेष 40 प्रतिशत रकम का योगदान राज्यों को करना होगा।
348: The contribution of the Center and states in the Prime Minister Jan Arogya Yojana will be-
(A) 50: 50
(B) 60: 40
(C) 70: 30
(D) 20: 80
The objective of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana is to provide health insurance of Rs 5 lakh per annum to 10 crore 74 lakh poor families. This plan will cover 40 percent of the country's population. The central government will spend 60 percent of the world's largest healthcare program, while the remaining 40 percent will have to contribute to the states.
349: प्रधानमंत्री मोदी ने, 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' का शुभारंभ कहां से किया ?
(A) पंजाब से
(B) राँची से
(C) नैनीताल से
(D) हरियाणा से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' लॉन्च की | सरकार का दावा है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर योजना है, जिससे करीब 50 करोड़ लोगों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की मदद मिलेगी | इस योजना में परिवार की सदस्यों की संख्या या उनकी उम्र की कोई बाध्यता नहीं है | 2011 की जनगणना में जो भी गरीब था, वो इस योजना के तहत आएगा, लेकिन 2011 के बाद गरीब की कैटेगरी में आए लोग अभी इसमें शामिल नहीं किए गए है |
349: Where did Prime Minister Modi launch the 'Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana'?
(A) From punjab
(B) From Ranchi
(C) From nainital
(D) From Haryana
Prime Minister Narendra Modi launched 'Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana' at Prabhat Tara Maidan in Ranchi, capital of Jharkhand. The government claims that it is the world's largest healthcare scheme, which will help up to 50 million people for treatment in government and private hospitals up to five lakh rupees. There is no obligation on the number of family members or their age in this scheme. Whatever was poor in the 2011 census, it will come under this scheme, but after 2011, people in the category of poor have not been included in it.
350: क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में भारत में शीर्ष स्थान किस संस्थान को प्राप्त हुआ है ?
(A) आई. आई. टी. मद्रास
(B) आई. आई. टी. बाम्बे
(C) आई. आई. टी. दिल्ली
(D) आई. आई. टी. खड़गपुर
19 जून, 2019 को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 जारी की गई है। दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है। भारत से आईआईटी बॉम्बे टॉप पर है। दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी, बेंगलुरु को जगह मिली है। आईआईटी बॉम्बे की पोजीशन में भी काफी सुधार हुआ है। 2019 की रैंकिंग में इसको 162वां स्थान मिला था |
350: Which institution has got the top position in India in the QS India University Rankings 2020?
(A) IIT Madras
(B) IIT Bombay
(C) IIT Delhi
(D) IIT Kharagpur
QS World University Rankings 2020 has been released on June 19, 2019. Massachusetts Institute of Technology has retained its dominance in the top universities of the world. IIT Bombay from India is at the top. IIT Bombay, IIT Delhi and IISc, Bangalore have found place in the top 200 institutes of the world. The position of IIT Bombay has also improved significantly. It was ranked 162nd in the 2019 rankings.