• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 341: राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है-
  • (A) 29 अगस्त
  • (B) 25 अक्तूबर
  • (C) 13 सितम्बर
  • (D) 24 नवम्बर
  • 342: 45 वाँ जी-7 शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन, कहाँ किया गया ?
  • (A) बिआरित्ज़, फ़्रांस
  • (B) बर्लिन, जर्मनी
  • (C) विएना, ऑस्ट्रिया
  • (D) हेग, नीदरलैंड
  • 343: प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना में 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर न्यूनतम कितनी पेंशन का प्रावधान है ?
  • (A) 2000 रूपये
  • (B) 5000 रूपये
  • (C) 3000 रूपये
  • (D) 9000 रूपये
  • 344: प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना का शुभारंभ हुआ-
  • (A) 12 सितंबर 2019
  • (B) 12 अक्तूबर 2019
  • (C) 15 अगस्त 2017
  • (D) 26 फरवरी 2019
  • 345: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74 वां अधिवेशन न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका में संपन्न हुआ | 2. 24 अक्टूबर 2020 को,संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 100 वीं वर्षगांठ मनाएगा | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 346: नीति आयोग के उपाध्यक्ष है-
  • (A) कमला कान्त दास
  • (B) राजीव कुमार
  • (C) संजीव कुमार
  • (D) मयंक दास
  • 347: 'ड्राट टूलबॉक्स' का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
  • (A) प्रवासियों और कमजोर समूहों से
  • (B) सूखे से निपटने से
  • (C) वायु प्रदूषण से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 348: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में केंद्र और राज्यों का योगदान होगा-
  • (A) 50ः50
  • (B) 60ः40
  • (C) 70ः30
  • (D) 20ः80
  • 349: प्रधानमंत्री मोदी ने, 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' का शुभारंभ कहां से किया ?
  • (A) पंजाब से
  • (B) राँची से
  • (C) नैनीताल से
  • (D) हरियाणा से
  • 350: क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में भारत में शीर्ष स्थान किस संस्थान को प्राप्त हुआ है ?
  • (A) आई. आई. टी. मद्रास
  • (B) आई. आई. टी. बाम्बे
  • (C) आई. आई. टी. दिल्ली
  • (D) आई. आई. टी. खड़गपुर