331: कालेश्वरम लिफ्ट सिचाई परियोजना से लाभ मिलेगा-
(A) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
(B) बिहार, झारखंड, त्रिपुरा
(C) तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र
(D) जम्मू काश्मीर, गोवा, छत्तीसगढ़
कालेश्वरम गोदावरी लिफ्ट सिंचाई परियोजना इंजीनियरिंग का एक ऐसा बेमिसाल नूमना है, जो राज्य में पानी की समस्या का दीर्घकालिक समाधान पेश करेगी। इस परियोजना का उद्घाटन तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री क्रमश: के. चंद्रशेखर राव, जगनमोहन रेड्डी और देवेंद्र फडणवीस ने किया ।इस सिंचाई परियोजना से तेलंगाना के 13 जिलों की 37 लाख एकड़ जमीन सिंचित की जा सकेगी। साथ ही राज्य का पेयजल संकट भी दूर हो सकेगा। महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के कई जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा।
331: Kaleshwaram lift irrigation project will benefit from-
(A) Uttar Pradesh, Maharashtra, Madhya Pradesh
(B) Bihar, Jharkhand, Tripura
(C) Telangana, Andhra Pradesh, Maharashtra
(D) Jammu and Kashmir, Goa, Chhattisgarh
The Kaleswaram Godavari Lift Irrigation Project is one such unprecedented specimen of engineering that will present a long-term solution to the water problem in the state. The project was inaugurated by the Chief Ministers of Telangana, Andhra Pradesh and Maharashtra respectively. Chandrasekhar Rao, Jaganmohan Reddy and Devendra Fadnavis did this irrigation project to irrigate 37 lakh acres of land in 13 districts of Telangana. Also, the drinking water crisis of the state will also be overcome. Many districts of Maharashtra and Andhra Pradesh will also get the benefit.
332: कालेश्वरम् लिफ्ट सिचाई परियोजना का सम्बन्ध किस नदी से है ?
(A) नर्मदा
(B) कावेरी
(C) गोदावरी
(D) गंगा
कालेश्वरम परियोजना गोदावरी नदी पर बन रही है. इससे पहले इसी से मिलती-जुलती सिंचाई परियोजनाओ जिसमें अमेरिका में कोलोराडो और लीबिया में ग्रेट मैन-मेड रिवर योजना को पूरा होने में दशकों लगे थे | तेलंगाना सरकार ने हाल में एक सिंचाई परियोजना लॉन्च की है. इस योजना का नाम 'कालेश्वरम' है. राज्य सरकार का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजाना है. लिफ्ट सिंचाई का मतलब यह है कि इसमें पानी प्राकृतिक तरीके की बजाय पंपों और तालाबों के जरिये खेतों तक पहुंचाया जाता है |
332: Kaleswaram lift irrigation project is related to which river?
(A) Narmada
(B) Cauvery
(C) Godavari
(D) Ganges
The Kaleswaram Project is being built on the Godavari River. Earlier, similar irrigation projects that took decades to complete the Great Man-Made River Plan in Colorado and Libya in the United States. The Telangana government has recently launched an irrigation project. The name of this scheme is 'Kaleswaram'. The state government claims that it is the largest lift irrigation project in the world. Lift irrigation means that the water is transported to fields through pumps and ponds instead of the natural way.
333: ’स्वस्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत’ रिपोर्ट का पहला संस्करण जारी हुआ-
(A) अप्रैल 2019
(B) फरवरी 2018
(C) अगस्त 2019
(D) अक्तूबर 2018
नीति आयोग ने स्वास्थ्य आधारित सारणी का पहला संस्करण (2017 स्वास्थ्य सारणी) फरवरी, 2018 को जारी किया गया था। इस रिपोर्ट में 2014-15 (आधार वर्ष) से 2015-16 (संदर्भ वर्ष) के दौरान राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वार्षिक प्रदर्शन को मापा गया था।
333: The first edition of the 'Healthy State Progressive India' report was released-
(A) April 2019
(B) February 2018
(C) August 2019
(D) October 2018
The first edition of the Health Based Table (2017 Health Table) was released by NITI Aayog on February, 2018. This report measured the annual performance of states and union territories during 2014–15 (base year) to 2015–16 (reference year).
334: 'स्ट्राइड योजना' का संबंध है-
(A) अनुसंधान को बढ़ावा देना
(B) खेती का स्तर सुधारना
(C) विदेशी निवेश लाना
(D) विदेशों में संबंध सुधारना
आम जनजीवन और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े शोध कार्यो को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने स्ट्राइड नाम की एक नई शोध योजना शुरू करने का एलान किया है। इसमें अलग-अलग विषयों और क्षेत्र से जुड़े नए शोध कार्यो को शामिल किया जाएगा। इसके तहत पचास लाख से लेकर पांच करोड़ तक वित्तीय मदद दी जाएगी। यूजीसी की इस पहल को देश में शोध की एक नई संस्कृति को विकसित करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
334: Stride plan is concerned with-
(A) Research promotion
(B) Improve the level of farming
(C) Bring foreign investment
(D) Improve relationships abroad
The UGC has announced the launch of a new research scheme named STRIDE to promote research related to the general public life and social sector. It will include new research work related to different subjects and fields. Under this, financial assistance will be given from fifty lakh to five crore. This initiative of UGC is being linked to developing a new culture of research in the country.
335: विश्व की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 का 14 वां शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ ?
(A) ओसाका, जापान
(B) बर्लिन, जर्मनी
(C) न्यूयार्क, अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं
विश्व की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 का 14 वां शिखर सम्मेलन ओसाका, जापान में सम्पन्न हुआ | सम्मेलन का केंद्रीय विषय 'मानव केंद्रित भविष्य के समाज' था |
335: Where was the 14th summit of 'G20', a group of 20 major economies of the world held?
(A) Osaka, Japan
(B) Berlin, Germany
(C) Newyork, USA
(D) None of these
The 14th summit of the G-20 group of 20 major economies of the world was held in Osaka, Japan. The central theme of the conference was 'Human-centered future societies'.
336: 'स्ट्राइड योजना' को किसने शुरू किया है ?
(A) यूनेस्को
(B) यू.जी.सी.
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) नाबार्ड
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए STRIDE योजना लांच की। STRIDE का पूर्ण स्वरुप Scheme for Trans-disciplinary Research for India’s Developing Economy है।इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की खोज करना, देश में अनुसन्धान संस्कृति को बढ़ावा देना तथा विभिन्न क्षेत्रों में अनुसन्धान के लिए सहयोग प्रदान करना है।।
336: Who has started the 'Stride Scheme'?
(A) UNESCO
(B) U.G.C.
(C) World Health Organization
(D) NABARD
The University Grants Commission launched the STRIDE scheme to promote innovation in universities. STRIDE is a full-fledged scheme for Trans-disciplinary Research for India’s Developing Economy. It aims to discover young talent, promote research culture in the country and provide support for research in various fields.
337: दिबांग बहुउद्देश्यीय परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) घाघरा नदी
(B) चेनाब नदी
(C) दिबांग नदी
(D) राबी नदी
यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले में स्थित दिबांग नदी पर स्थापित की जा रही है।यह भारत में निर्मित होने वाली सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है।इस परियोजनांतर्गत 278 मीटर ऊंचे बांध (कंक्रीट गुरुत्व बांध) का निर्माण किया जाएगा, जो भारत का सबसे ऊंचा बांध होगा।इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ को कम करना है।
337: The Dibang Multipurpose Project is located on which river?
(A) Ghagra River
(B) Chenab River
(C) Dibang River
(D) Rabi River
The project is being set up on the Dibang River located in the Lower Dibang Valley district of Arunachal Pradesh. It is the largest hydroelectric project to be built in India. Under this project, a 278 meter high dam (concrete gravity dam) will be constructed. India will have the highest dam. The main objective of this project is to reduce flooding.
338: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का 19वाँ शिखर सम्मेलन किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में सम्पन्न हुआ |
2. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में आठ सदस्य देश हैं |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation-SCO) का 19वाँ शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें भारत सहित तमाम सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लिया और एशियाई क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आतंकवाद पर अपनी चिंता भी ज़ाहिर की।
भारत, चीन, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के 8 सदस्य देश हैं |
338: Consider the following statements -
1. The 19th Summit of Shanghai Cooperation Organization (SCO) was held in Kyrgyzstan's capital, Bishkek.
2. The Shanghai Cooperation Organization (SCO) has eight member countries.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The 19th Summit of Shanghai Cooperation Organization (SCO) was held in Kyrgyzstan's capital, Bishkek, in which representatives from all member countries including India participated. On behalf of India, Prime Minister Narendra Modi attended this conference and also expressed his concern over the increasing terrorism in the Asian region.
India, China, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Pakistan, Russia, Tajikistan and Uzbekistan are the 8 member countries of the Shanghai Cooperation Organization.
339: 31 जुलाई 2019 को नई दिल्ली में अटल समुदाय नवाचार केंद्र का शुभारंभ किसने किया-
(A) राजनाथ सिंह
(B) धर्मेन्द्र प्रधान
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) अमित शाह
31 जुलाई, 2019 को नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘अटल समुदाय नवाचार केंद्र’ (Atal Community Innovation Centre-ACIC) का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य है कि, देश में सामूहिक प्रयास के माध्यम से नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना।
339: Who launched the Atal Community Innovation Center in New Delhi on 31 July 2019?
(A) Rajnath Singh
(B) Dharmendra Pradhan
(C) Jai Shankar Prasad
(D) Amit Shah
Union Minister of Petroleum and Natural Gas and Steel Dharmendra Pradhan launched the 'Atal Community Innovation Center' (New Delhi) on 31 July 2019. The goal of this program is to encourage the spirit of innovation through collective effort in the country.
340: ई-गवर्नेस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहां हुआ ?
(A) शिलांग
(B) ईटानगर
(C) वनारस
(D) आईजोल
8-9 अगस्त, 2019 को ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन (22nd National Conference on e-Governance) 2019 शिलांग, मेघालय में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘डिजिटल इंडिया : सफलता से उत्कृष्टता’’ है।
340: Where was the 22nd National Conference on e-Governance?
(A) Shillong
(B) Itanagar
(C) Vanaras
(D) Aizawl
On August 8-9, 2019, the 22nd National Conference on e-Governance 2019 will be held in Shillong, Meghalaya.
The main theme of this conference is "Digital India: Success to Excellence".