(A) उच्च शिक्षा में 2035 तक सकल नामांकन अनुपात को कम से कम 50 प्रतिशत तक बढ़ाना ।
(B) 2020 तक 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त शिक्षा ।
(C) 2025 तक शिक्षा के आमूल-चूल परिवर्तन ।
(D) 2037 तक सभी को साक्षर करना ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने जून 2017 में एक कमेटी (डॉ. के. कस्तूरीरंगन) का गठन किया गया था। इस कमिटी ने 31 मई, 2019 को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट शिक्षा नीति को प्रस्तावित करती है। यह नीति मौजूदा शिक्षा प्रणाली की निम्नलिखित चुनौतियों को लक्षित करती है: (i) पहुंच, (ii) समानता, (iii) क्वालिटी, (iv) वहन करने योग्य, और (v) जवाबदेही।कमेटी ने कहा कि देश में उच्च शिक्षा में निम्न दाखिले का मुख्य कारण यह है कि उस तक लोगों की पहुंच नहीं है।
321: The objective of the National Education Policy 2019 is-
(A) To increase the gross enrollment ratio in higher education to at least 50 percent by 2035.
(B) By 2020, free education for children aged 3 -6 years.
(C) Radical changes in education by 2025.
(D) To make everyone literate by 2037.
A committee (Dr. K. Kasturirangan) was set up in June 2017 by the Ministry of Human Resources to draft the National Education Policy. This committee submitted its report on 31 May 2019. The report proposes an education policy. The policy targets the following challenges of the current education system: (i) Access, (ii) Equality, (iii) Quality, (iv) Affordable, and (v) Accountability. Committee said that higher education in the country The main reason for low admission is that people do not have access to it.
322: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2019 का सम्बन्ध है-
(A) डा. के. कस्तूरी रंगन
(B) विजय केलकर
(C) गोविंद माथुर
(D) शकुन्तला व्यास
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए, मानव संसाधन मंत्रालय ने जून 2017 में एक कमेंटी (डॉ. के. कस्तूरीरंगन) का गठन किया गया था। इस कमेंटी ने 31 मई, 2019 को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
322: The relation of National Education Policy, 2019 is-
(A) Dr. K. Kasturi Rangan
(B) Vijay Kelkar
(C) Govind Mathur
(D) Shakuntala Vyas
A committee (Dr. K. Kasturirangan) was set up by the Ministry of Human Resources in June 2017 to draft the National Education Policy. This committee submitted its report on 31 May 2019.
323: हाल में कनाडा में संघीय चुनाव संपन्न हुए, निम्नलिखित में से किस पार्टी ने सर्वाधिक सीटें प्राप्त कीं ?
(A) लिबरल पार्टी
(B) कंजर्वेटिव पार्टी
(C) लेबर पार्टी
(D) सोशलिस्ट पार्टी
कनाडा में संपन्न हुए संघीय चुनाव में कुल 338 सीटों में से वर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने सर्वाधिक 157 सीटों पर विजय प्राप्त की | जस्टिन ट्रूडो के नए मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के चार व्यक्ति शामिल हैं- अनीता आनंद, नवदीप बैंस, बर्हदिश चग्रगर, हरजीत सज्जन |
323: Recently federal elections were held in Canada, which of the following parties won the most seats?
(A) liberal Party
(B) Conservative Party
(C) Labor party
(D) Socialist Party
Out of a total of 338 seats in the federal election held in Canada, the Liberal Party of the current Prime Minister Justin Trudeau won the maximum 157 seats. Justin Trudeau's new cabinet consists of four persons of Indian origin - Anita Anand, Navdeep Bains, Bardish Chaggar, Harjit Sajjan.
324: काईस सईद किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ?
(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) ट्यूनीशिया
(D) नाइजीरिया
ट्यूनीशिया के प्रसिद्ध न्याय विद और पूर्व प्रोफेसर काईस सईद ट्यूनीशिया के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए | उन्होंने 72.71 प्रतिशत मतों के साथ राष्ट्रपति का चुनाव जीता |
324: Qais Saeed was elected President of which country?
(A) Iran
(B) Afghanistan
(C) Tunisia
(D) Nigeria
Tunisia's renowned Justice and former Professor Kais Saeed was elected the new President of Tunisia. He won the presidential election with 72.71 percent votes.
325: हाल में निम्नलिखित में से कौन श्रीलंका का राष्टपति बना ?
(A) महिन्द्रा राजपक्षे
(B) गोटाबाया राजपक्षे
(C) सजित प्रेमदासा
(D) मैत्रीपाला सिरिसेना
16 नवंबर 2019 को श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में गोटाबाया राजपक्षे ने अपने प्रतिद्वंदी सचिन प्रेमदासा को पराजित कर विजय प्राप्त की | गौरतलब है कि गोटाबाया राजपक्षे , पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के छोटे भाई हैं |
325: Who among the following became the President of Sri Lanka recently?
(A) Mahindra Rajapaksa
(B) Gotabaya Rajapaksa
(C) Sajit Premdasa
(D) Maithripala Sirisena
Gotabaya Rajapaksa won the presidential election held in Sri Lanka on 16 November 2019, defeating his rival Sachin Premadasa. It is worth noting that Gotabaya Rajapaksa is the younger brother of former President and current Prime Minister Mahindra Rajapaksa.
326: प्रधानमंत्री किसान योजना में केंद्र की हिस्सेदारी है।
(A) 50 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 100 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
प्रधानमंत्री किसान योजना में केंद्र की हिस्सेदारी100 प्रतिशत हैं|
326: The center has a stake in the Pradhan Mantri Kisan Yojana.
(A) 50 percent
(B) 60 percent
(C) 100 percent
(D) 30 percent
The center has 100 percent stake in the Pradhan Mantri Kisan Yojana.
327: विश्व में भू-जल का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है-
(A) चीन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) रूस
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत दुनिया में भूजल का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है। हर साल भारत अनुमानित 230 क्यूबिक किलोमीटर भूजल का उपयोग करता है, जो विश्व में जल का उपयोग करने वालों का एक चौथाई है।
327: The largest user of ground water in the world is-
(A) China
(B) India
(C) America
(D) Russia
In a World Bank report, it has been said that India is the largest user of ground water in the world. Every year India uses an estimated 230 cubic kilometers of groundwater, which is one fourth of the world's water users.
328: मनरेगा से प्रथम गैर-मानव लाभार्थी है-
(A) हिमतेंदुआ
(B) गोल्डेन लंगूर
(C) जंगली गधा
(D) साइबेरियन सारस
अभी तक महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा Mgnrega) के तहत मनुष्य के काम आने वाली सड़कें, तालाब आदि के काम किए जाते रहे हैं। असम (Assam) में पाया जाने वाला गोल्डन लंगूर (Golden Langur) मनरेगा योजना का पहला गैर-मानव लाभार्थी बना है। यह गोल्डन लंगूर पश्चिमी असम के बोंगाइगांव जिले में स्थित काकोईजाना रिजर्व फोरेस्ट में पाया जाता है। यह विलुप्त होने के कगार पर खड़ी प्रजातियों में शामिल है।
328: The first non-human beneficiary from MNREGA is-
(A) snow Leopard
(B) Golden langur
(C) Wild ass
(D) Siberian stork
Till now, under the Mahatma Gandhi Employment Guarantee Scheme (MGNREGA Mgnrega), the work of roads, ponds etc. used for humans has been done. Golden Langur, found in Assam (Assam), became the first non-human beneficiary of the MNREGA scheme. This golden langur is found in the Kakoejana Reserve Forest located in Bongaigaon district of western Assam. It includes species standing on the verge of extinction.
329: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) है ?
(A) राजीव कुमार
(B) श्री अमिताभ कांत
(C) वी.के. सारस्वत
(D) संदीप कुमार
सरकार ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल और बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया है| . सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने नीति आयोग के सीईओ का कार्यकाल 30 जून 2019 से आगे दो साल और बढ़ाकर 30 जून 2021 तक करने को मंजूरी प्रदान की है. यह उन्हीं शर्तो पर होगी जिन पर पूर्व में मंजूरी प्रदान की गई थी |
329: The Chief Executive Officer (CEO) of NITI Aayog is?
(A) Rajiv Kumar
(B) Mr. Amitabh Kant
(C) V.K. Saraswat
(D) Sandeep Kumar
The government has extended the term of NITI Aayog chief executive officer (CEO) Amitabh Kant by two more years till June 30, 2021. . According to a release issued by the government, the Cabinet Committee on Appointments has approved the extension of the tenure of the CEO of NITI Aayog from two years from June 30, 2019 to 30 June 2021. This will be on the same conditions which were approved earlier.
330: निम्न पर विचार कीजिए-
1. नेशनल पीपुल्स पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिल गया है ।
2. यह भारत का 8वां राष्ट्रीय दल होगा।
उपरोक्त कथनों में कौन सा सही है /हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
नैशनल पीपल्स पार्टी पूर्वोत्तर भारत का ऐसा पहला दल बन गया है, जिसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है। 2013 में पीए संगमा ने इसका गठन किया था। फिलहाल यह पार्टी मेघालय में सत्ता में है और संगमा के बेटे कोनराड संगमा सी.एम. हैं। यह भारत का 8वां राष्ट्रीय दल होगा।
330: Consider the following:
1. National People's Party has got national party status.
2. It will be the 8th National Party of India.
Which of the above statements is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The National People's Party has become the first party in Northeast India to have the status of a national party. It was formed in 2013 by PA Sangma. Currently, this party is in power in Meghalaya and Sangma's son Konrad Sangma CM Are. This will be the 8th National Party of India.