• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 321: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019, का उदेश्य है-
  • (A) उच्च शिक्षा में 2035 तक सकल नामांकन अनुपात को कम से कम 50 प्रतिशत तक बढ़ाना ।
  • (B) 2020 तक 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त शिक्षा ।
  • (C) 2025 तक शिक्षा के आमूल-चूल परिवर्तन ।
  • (D) 2037 तक सभी को साक्षर करना ।
  • 322: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2019 का सम्बन्ध है-
  • (A) डा. के. कस्तूरी रंगन
  • (B) विजय केलकर
  • (C) गोविंद माथुर
  • (D) शकुन्तला व्यास
  • 323: हाल में कनाडा में संघीय चुनाव संपन्न हुए, निम्नलिखित में से किस पार्टी ने सर्वाधिक सीटें प्राप्त कीं ?
  • (A) लिबरल पार्टी
  • (B) कंजर्वेटिव पार्टी
  • (C) लेबर पार्टी
  • (D) सोशलिस्ट पार्टी
  • 324: काईस सईद किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ?
  • (A) ईरान
  • (B) अफगानिस्तान
  • (C) ट्यूनीशिया
  • (D) नाइजीरिया
  • 325: हाल में निम्नलिखित में से कौन श्रीलंका का राष्टपति बना ?
  • (A) महिन्द्रा राजपक्षे
  • (B) गोटाबाया राजपक्षे
  • (C) सजित प्रेमदासा
  • (D) मैत्रीपाला सिरिसेना
  • 326: प्रधानमंत्री किसान योजना में केंद्र की हिस्सेदारी है।
  • (A) 50 प्रतिशत
  • (B) 60 प्रतिशत
  • (C) 100 प्रतिशत
  • (D) 30 प्रतिशत
  • 327: विश्व में भू-जल का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है-
  • (A) चीन
  • (B) भारत
  • (C) अमेरिका
  • (D) रूस
  • 328: मनरेगा से प्रथम गैर-मानव लाभार्थी है-
  • (A) हिमतेंदुआ
  • (B) गोल्डेन लंगूर
  • (C) जंगली गधा
  • (D) साइबेरियन सारस
  • 329: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) है ?
  • (A) राजीव कुमार
  • (B) श्री अमिताभ कांत
  • (C) वी.के. सारस्वत
  • (D) संदीप कुमार
  • 330: निम्न पर विचार कीजिए- 1. नेशनल पीपुल्स पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिल गया है । 2. यह भारत का 8वां राष्ट्रीय दल होगा। उपरोक्त कथनों में कौन सा सही है /हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है