311: भारत को कच्चे तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन सा है ?
(A) इराक
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) संयुक्त अरब अमीरात
भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाले देश क्रमशः हैं- 1.इराक 2. सऊदी अरब 3. ईरान 4.संयुक्त अरब अमीरात
311: Which country is the largest exporter of crude oil to India?
(A) Iraq
(B) Saudi Arab
(C) Iran
(D) United Arab Emirates
The countries that supply crude oil to India are respectively- 1. Iraq 2. Saudi Arabia 3. Iran 4. United Arab Emirates
312: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2018 में भारत का 41 वां स्थान है |
2. वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाता है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2018 में भारत का 41 वां स्थान है | वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी किया जाता है |
312: Consider the following statements -
1. India is ranked 41 in the Global Democracy Index 2018.
2. The Global Democracy Index is released by Oxford University.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
India is ranked 41 in the Global Democracy Index 2018. The Global Democracy Index is released by The Economist Intelligence Unit.
313: 17वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश से कितनी महिलाएं चुनी गई ?
(A) 15
(B) 19
(C) 11
(D) 29
देश की सबसे बड़ी पंचायत में इस बार 11 महिला सांसद यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी। इनमें से भाजपा की सर्वाधिक आठ महिला सांसद चुनी गई हैं। वहीं, अपना दल (एस) कांग्रेस और बसपा की एक-एक महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी से 13 महिला सांसद चुनी गई थीं।
313: How many women were elected from Uttar Pradesh in 17th Lok Sabha?
(A) 15
(B) 19
(C) 11
(D) 29
This time 11 women MPs will represent UP in the country's largest panchayat. Out of these, BJP has elected the maximum eight women MPs. At the same time, each woman candidate of Apna Dal (S) Congress and BSP has won. In the 2014 Lok Sabha elections, 13 women MPs were elected from UP.
314: 17वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद बनीं-
(A) चंद्रानी मुर्मू
(B) रेणुका नाथ
(C) प्रीतम मुंड
(D) नुसरत जहां
17वीं लोकसभा में सर्वाधिक महिलाएं संसद पहुंची हैं|| इनमें सबसे कम उम्र की सांसद चंद्राणी मुर्मू ओडिशा से और सबसे ज्यादा उम्र की सांसद प्रिनीत कौर पंजाब से हैं| मुर्मू बीजू जनता दल की हैं जबकि कौर कांग्रेस से हैं|.चंद्राणी मुर्मू की उम्र 25 साल है तो वही कौर 74 साल की हैं|
314: Became the youngest MP in 17th Lok Sabha-
(A) Chandrani Murmu
(B) Renuka Nath
(C) Pritam Mund
(D) Nusrat jahan
Maximum women have reached Parliament in 17th Lok Sabha. The youngest MP Chandrani Murmu is from Odisha and the youngest MP Preneet Kaur is from Punjab. Murmu belongs to Biju Janata Dal, while Kaur is from Congress. Chandrani Murmu is 25 years old and Kaur is 74 years old.
315: स्टार्टअप लिंक द्वारा जारी 'स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग 2019' में भारत का कौन सा स्थान है ?
(A) 71 वाँ
(B) 72 वाँ
(C) 17 वाँ
(D) 19 वाँ
स्टार्टअप लिंक द्वारा जारी 'स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग 2019' में भारत का 17 वाँ स्थान है |
315: Which of the following is India's position in 'Startup Ecosystem Rankings 2019' released by Startup Link?
(A) 71st
(B) 72nd
(C) 17th
(D) 19th
India is ranked 17th in the 'Startup Ecosystem Rankings 2019' released by Startup Link.
316: भारत सरकार ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का विलय कर कौन सा नया मंत्रालय गठित किया है ?
(A) ऊर्जा मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) जलशक्ति मंत्रालय
(D) जल बचाओ मंत्रालय
केंद्र सरकार ने 'जल शक्ति' नामक नए मंत्रालय का निर्माण किया है, इस मंत्रालय का निर्माण जल संसाधन, नदी विकास व पुनर्जीवन मंत्रालय व पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय का विलय करके किया गया है। इसके द्वारा जल प्रबंधन व विनियमन एक ही विभाग द्वारा किया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान “नल से जल” योजना का वादा किया गया था, इसका उद्देश्य सभी घरों में पाइप के द्वारा पेयजल उपलब्ध करना है, यह योजना सरकार के जल जीवन मिशन का हिस्सा होगी।
316: Which new ministry has been formed by the Government of India merging the Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation and the Ministry of Drinking Water and Sanitation?
(A) Ministry of Energy
(B) Ministry of Health
(C) Ministry of Jal Shakti
(D) Save Water Ministry
The central government has created a new ministry called 'Jal Shakti', this ministry has been formed by merging the Ministry of Water Resources, River Development and Rejuvenation and the Ministry of Drinking Water and Sanitation. Through this, water management and regulation will be done by the same department. The Bharatiya Janata Party had promised the 'Nal to Jal' scheme during the Lok Sabha elections 2019, its purpose is to provide drinking water through pipes in all the houses, this scheme government Will be part of the Water Life Mission.
317: 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के साथ किन राज्यों के विधान सभा चुनाव भी सम्पन्न हुए ?
(A) आंध्र प्रदेश, अरूणांचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम
(B) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, विहार, त्रिपुरा
(C) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा
(D) झारखंड, पंजाब, हरियाणा
चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है|
317: Which state assembly elections were also held along with the elections for the 17th Lok Sabha?
The Election Commission has decided to hold assembly elections in Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Odisha and Sikkim along with the general elections to be held from April 11 to May 19 in seven phases for the formation of the 17th Lok Sabha.
318: आपदाओं और उनसे संबंधित देशों में से सही सुमेलित है/हैं-
1. हरिकेन डोरियन- बहामास
2. चक्रवात फोनी- ओमान
3. हिक्का चक्रवात- ओडिशा व पश्चिम बंगाल
(A) केवल 1
(B) केवल 1 व 2
(C) केवल 2 व 3
(D) 1, 2 3 सभी
1. हरिकेन डोरियन- बहामास
2. चक्रवात फोनी-ओडिशा व पश्चिम बंगाल
3. हिक्का चक्रवात- ओमान
हिक्का चक्रवात का नामकरण मालदीव द्वारा किया गया था जबकि चक्रवाती तूफान फोनी का नाम बांग्लादेश द्वारा सुझाया गया था |
318: Among the disasters and their respective countries is correctly matched-
1. Hurricane Dorian- Bahamas
2. Cyclone Phoney- Oman
3. Hikka Cyclone- Odisha and West Bengal
(A) only 1
(B) 1 and 2 only
(C) 2 and 3 only
(D) 1, 2 3 all
1. Hurricane Dorian - Bahamas
2. Cyclone Phoney - Odisha and West Bengal
3. Hikka Cyclone - Oman
The Hikka cyclone was named by the Maldives while Cyclone Phoney was suggested by Bangladesh.
319: नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की-
(A) 12 जून 2019
(B) 30 मई 2019
(C) 17 मई 2019
(D) 17 जून 2019
30 मई 2019 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। इसी के साथ मोदी लगतार दूसरी बार पी एम बने हैं। मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
319: Narendra Modi sworn in as Prime Minister for the second time-
(A) 12 June 2019
(B) 30 May 2019
(C) 17 May 2019
(D) 17 June 2019
Narendra Modi has sworn in as the Prime Minister at the swearing-in ceremony held at Rashtrapati Bhavan on 30 May 2019. With this, Modi has consistently become PM for the second time. Apart from Modi, Amit Shah, Rajnath Singh, Nitin Gadkari were also sworn in as ministers.
320: 17वीं लोक सभा चुनाव आयोजित हुए-
(A) 2 फरवरी से 15 अप्रैल 2019 तक
(B) 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के मध्य
(C) 7 अप्रैल से 29 जून 2019 के मध्य
(D) 15 अप्रैल से 25 मई 2019 के मध्य
सत्रहवीं लोक सभा के गठन के लिए भारतीय आम चुनाव, देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में अयोजित कराये गये। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किये गये, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की, और अपने पूर्ण बहुमत बनाये रखा और भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं। कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों और उनके गठबंधन ने भारतीय संसद में 97 सीटें जीतीं।
320: 17th Lok Sabha elections were held-
(A) 2 February to 15 April 2019
(B) Between 11 April and 19 May 2019
(C) 7 April to 29 June 2019
(D) 15 April to 25 May 2019
The Indian general elections for the formation of the Seventeenth Lok Sabha were held in 7 phases from 11 April to 19 May 2019 across the country. The results of the election were announced on May 23, with the Bharatiya Janata Party winning 303 seats, retaining its absolute majority and the BJP-led coalition winning 353 seats. The Congress party won 52 seats and the Congress-led coalition won 92 seats. Other parties and their coalitions won 97 seats in the Indian Parliament.