• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 311: भारत को कच्चे तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन सा है ?
  • (A) इराक
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) ईरान
  • (D) संयुक्त अरब अमीरात
  • 312: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2018 में भारत का 41 वां स्थान है | 2. वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाता है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 313: 17वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश से कितनी महिलाएं चुनी गई ?
  • (A) 15
  • (B) 19
  • (C) 11
  • (D) 29
  • 314: 17वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद बनीं-
  • (A) चंद्रानी मुर्मू
  • (B) रेणुका नाथ
  • (C) प्रीतम मुंड
  • (D) नुसरत जहां
  • 315: स्टार्टअप लिंक द्वारा जारी 'स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग 2019' में भारत का कौन सा स्थान है ?
  • (A) 71 वाँ
  • (B) 72 वाँ
  • (C) 17 वाँ
  • (D) 19 वाँ
  • 316: भारत सरकार ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का विलय कर कौन सा नया मंत्रालय गठित किया है ?
  • (A) ऊर्जा मंत्रालय
  • (B) स्वास्थ्य मंत्रालय
  • (C) जलशक्ति मंत्रालय
  • (D) जल बचाओ मंत्रालय
  • 317: 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के साथ किन राज्यों के विधान सभा चुनाव भी सम्पन्न हुए ?
  • (A) आंध्र प्रदेश, अरूणांचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम
  • (B) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, विहार, त्रिपुरा
  • (C) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा
  • (D) झारखंड, पंजाब, हरियाणा
  • 318: आपदाओं और उनसे संबंधित देशों में से सही सुमेलित है/हैं- 1. हरिकेन डोरियन- बहामास 2. चक्रवात फोनी- ओमान 3. हिक्का चक्रवात- ओडिशा व पश्चिम बंगाल
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 1 व 2
  • (C) केवल 2 व 3
  • (D) 1, 2 3 सभी
  • 319: नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की-
  • (A) 12 जून 2019
  • (B) 30 मई 2019
  • (C) 17 मई 2019
  • (D) 17 जून 2019
  • 320: 17वीं लोक सभा चुनाव आयोजित हुए-
  • (A) 2 फरवरी से 15 अप्रैल 2019 तक
  • (B) 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के मध्य
  • (C) 7 अप्रैल से 29 जून 2019 के मध्य
  • (D) 15 अप्रैल से 25 मई 2019 के मध्य