301: The 20th anniversary of Kargil Vijay was celebrated-
(A) 20 July 2019
(B) 26 July 2019
(C) 15 August 2019
(D) 30 October 2019
26 July 2019
302: जल जीवन मिशन क्या है ?
(A) खारे जल को पीने योग्य बनाना
(B) सभी ग्रामीण घरों में पाइप द्वारा पानी पहुंचाना
(C) वंजर जमीन को उपजाऊं बनाना
(D) हरित खाद का निर्माण करना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से छठी बार तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'जल जीवन मिशन' का घोषणा किया है |
केंद्र सरकार ने 'जल जीवन मिशन' पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है, इस मिशन के तहत हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य है | प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आगे आने और जल संसाधनों के संरक्षण में योगदान देने का भी आग्रह किया |
302: What is Water Life Mission?
(A) Make saltwater potable
(B) Piping water to all rural households
(C) Making barren land fertile
(D) Producing green manure
Prime Minister Narendra Modi hoisted the national flag at the Red Fort on 15 August 2019 on the occasion of the 73rd Independence Day. PM Modi hoisted the tricolor for the sixth time from the ramparts of the Red Fort. Prime Minister Modi has announced 'Jal Jeevan Mission' on the occasion of Independence Day.
The central government has announced to spend three and a half lakh crore rupees on 'Jal Jeevan Mission', under this mission, the goal is to deliver water to every household by pipes. Prime Minister Modi also urged people to come forward and contribute to the conservation of water resources.
303: अक्तूबर 2019 में भारत सरकार द्वारा 10वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव आयोजित हुआ।
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) गोवा
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन कल मध्यप्रदेश के जबलपुर नगर के गोल बाजार स्थित महाकौशल शहीद ट्रस्ट में सायं 6 बजे दसवें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय 14 से 21 अक्तूबर 2019 तक मध्यप्रदेश में एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के दसवें संस्करण का आयोजन कर रहा है।
303: The 10th National Culture Festival was organized by the Government of India in October 2019.
(A) Bihar
(B) Madhya Pradesh
(C) Mizoram
(D) Goa
In the presence of the Union Minister of State for Culture and Tourism (Independent Charge) Mr. Prahlad Singh Patel, the Governor of Madhya Pradesh, Mr. Lalji Tandon will inaugurate the tenth National Culture Festival at Mahakaushal Shaheed Trust in Gol Bazar, Jabalpur, Madhya Pradesh tomorrow. The Ministry of Culture of the Government of India is organizing the tenth edition of National Culture Festival under Madhya Pradesh Ek Bharat Shreshtha Bharat initiative from 14 to 21 October 2019.
304: 2019 में गुरूनानक देव की कौन-सी जयंती मनाई गयी ?
(A) 350वीं
(B) 550वीं
(C) 220वीं
(D) 235वीं
गुरू नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 में तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था। बाद में तलवंडी का नाम ननकाना साहब पड़ा, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है।
304: Which anniversary of Guru Nanak Dev was celebrated in 2019?
(A) 350th
(B) 550th
(C) 220th
(D) 235th
Guru Nanak Dev Ji was born on 15 April 1469 at a place called Talwandi. Later Talwandi was named Nankana Saheb, which is in the Punjab province of Pakistan.
305: 16 से 30 नवम्बर 2019 के मध्य 15 दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव ’आदि महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) मणिपुर
(D) शिवपुर
नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव-आदि महोत्सव का आयोजन 16 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2019 के बीच किया गया। इसका उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया।
305: Where was the 15-day National Tribal Festival 'Adi Mahotsav' organized from 16 to 30 November 2019?
(A) New Delhi
(B) Jaipur
(C) Manipur
(D) Shivpur
The National Tribal Festival-Adi Mahotsav was organized in New Delhi from November 16 to November 30, 2019. It was inaugurated by Union Home Minister Amit Shah.
306: 103वें संविधान संशोधन अधिनियम के अनुसार गरीब सवर्णों का कितने प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा ?
(A) 12 प्रतिशत
(B) 6 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
राष्ट्रपति ने संविधान के (103वें) संशोधन अधिनियम, 2019 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस अधिनियम को संविधान का (103वाँ) अधिनियम, 2019 भी कहा जा सकता है। यह अधिनियम केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचना जारी करने की तिथि के साथ ही लागू हो जाएगा। इसके तहत गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है जो अन्य आरक्षण से अलग प्रदान किया जाएगा |
306: According to the 103rd Constitutional Amendment Act, what percentage of the poor upper castes will get the benefit of reservation?
(A) 12 percent
(B) 6 percent
(C) 10 percent
(D) 15 percent
The President has approved the (103rd) Amendment Act, 2019 of the Constitution. This Act can also be called the (103rd) Act of the Constitution, 2019. The Act will come into force with the date of issue of notification in the Official Gazette by the Central Government. The official gazette notification is attached herewith. Under this, a provision has been made to give 10 percent reservation to poor upper castes, which will be provided separately from other reservations.
307: 124वें संविधान संशोधन विधेयक का सम्बन्ध है-
(A) गरीब सवर्णों को आरक्षण
(B) बेरोजगारों को रोजगार
(C) लिंगानुपात को सुधारना
(D) कार्य स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा
इस अधिनियम को संविधान का (103वाँ) अधिनियम, 2019 कहा गया। यह अधिनियम केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचना जारी करने की तिथि के साथ ही लागू हो जाएगा। इसका सम्बन्ध गरीब सवर्णों को आरक्षण प्रदान करने से है |
307: The 124th Constitution Amendment Bill is concerned:
(A) Reservation for poor upper castes
(B) Jobs for Unemployed
(C) Improve sex ratio
(D) Safety of women at work
This Act was called the (103rd) Act of the Constitution, 2019. The Act will come into force with the date of issue of notification in the Official Gazette by the Central Government. It is related to providing reservation to poor upper castes.
308: राष्ट्रीय समर स्मारक के मुख्य वास्तुकार हैं -
(A) कुणाल मेहता
(B) योगेश चंद्रहासन
(C) विनीता बाली
(D) अर्जुन साहनी
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में अपने सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए बनाया गया स्मारक है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को इंडिया गेट के पास 44 एकड़ में बना नेशनल वॉर मेमोरियल राष्ट्र को समर्पित किया |
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का मुख्य वास्तुकार वीबी डिजाइन लैब (WeBe Design Lab), चेन्नई के योगेश चंद्रहासन है। वेब डिज़ाइन लैब को वास्तुशिल्प डिजाइन की अवधारणा के लिए और परियोजना के निर्माण के समन्वय के लिए चुना गया था।
308: The chief architects of the National Summer Memorial are -
(A) Kunal Mehta
(B) Yogesh Chandrahasan
(C) Vinita Bali
(D) Arjun Sahni
The National War Memorial is a memorial built by the Government of India to honor its armed forces in the vicinity of India Gate, New Delhi. Prime Minister of India Narendra Modi dedicated the National War Memorial to the nation on 44 February near India Gate on 25 February 2019.
The chief architect of the National War Memorial is VB Design Lab, Yogesh Chandrahasan of Chennai. The Web Design Lab was chosen for the concept of architectural design and to coordinate the construction of the project.
309: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जो राष्ट्र को समर्पित किया गया है, कहां पर है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कलकत्ता
(C) लखनऊ
(D) पश्चिम बंगाल
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में अपने सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए बनाया गया स्मारक है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, 25 फरवरी 2019 को इंडिया गेट के पास 44 एकड़ में बना नेशनल वॉर मेमोरियल राष्ट्र को समर्पित किया |
309: Where is the National War Memorial dedicated to the nation?
(A) New Delhi
(B) Calcutta
(C) Lucknow
(D) West Bengal
The National War Memorial is a memorial built by the Government of India to honor its armed forces in the vicinity of India Gate, New Delhi. Prime Minister of India, Narendra Modi, dedicated the National War Memorial on 44 February near India Gate to the nation on 25 February 2019.
310: ’एक राष्ट्र एक कार्ड’ कार्यक्रम का शुभारंभ किस शहर से हुआ है ?
(A) लखनऊ
(B) अहमदाबाद
(C) सूरत
(D) मेरठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेमेंट के लिए वन नेशन-वन कार्ड लॉन्च किया है. इसकी खासियत यह है कि आप इस कार्ड से मेट्रो सेवा और टोल टैक्स समेत कई तरह के शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इसे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी या NCMC) नाम दिया गया है.इससे आप बस का किराया, टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क, रीटेल स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इससे ATM से पैसे भी निकाल सकेंगे. इसका इस्तेमाल किसी भी शहर में किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन सेवा के पहले चरण में 6.5 किलोमीटर के स्ट्रेच का उद्घाटन करते हुए एनसीएमसी का शुभारंभ किया |
310: Which city has launched the 'One Nation One Card' program?
(A) Lucknow
(B) Ahmedabad
(C) Surat
(D) Meerut
Prime Minister Narendra Modi has launched One Nation-One Card for payment. Its specialty is that you can pay many types of fees including metro service and toll tax with this card. It has been named National Common Mobility Card (NCMC or NCMC). With this you can buy bus fare, toll tax, parking fee, from retail store. Not only this, you will also be able to withdraw money from ATM. It can be used in any city. The Prime Minister inaugurated the NCMC inaugurating a 6.5 km stretch in the first phase of the metro train service in Ahmedabad, Gujarat.