291: पुलवामा में जम्मू-काश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमला हुआ था-
(A) 20 मार्च 2019
(B) 14 फरवरी 2019
(C) 20 जनवरी 2019
(D) 29 अप्रैल 2019
पुलवामा में जम्मू-काश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था |
291: There was a terrorist attack on Jammu-Kashmir National Highway in Pulwama-
(A) 20 March 2019
(B) 14 February 2019
(C) 20 January 2019
(D) 29 April 2019
The terrorist attack on Jammu-Kashmir National Highway in Pulwama took place on 14 February 2019.
292: मार्च 2019 में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया-
(A) जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
(B) हिजाबुल मुजाहिद्दीन
(C) लिट्टे
(D) लश्करे तैय्यबा
केंद्र सरकार ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) की जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने यासीन मलिक (Yasin Malik News) की जेकेएलएफ को आतंक विरोधी कानून के तहत बैन किया है. केंद्र सरकार का यह फैसला अलगाववादियों पर बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.
292: Banned by the Government of India in March 2019-
(A) Jammu and Kashmir Liberation Front
(B) Hijabul Mujahideen
(C) LTTE
(D) Lashkare Tayyiba
The central government has banned the Jammu Kashmir Liberation Front (JKLF) of separatist leader Yasin Malik. Officials said that the Central Government has banned the JKLF of Yasin Malik News under the Anti-Terrorism Act. This decision of the central government is being seen as a major action against the separatists.
293: 5 वें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन हुआ-
(A) लखनऊ (उ.प्र.)
(B) राजगीर (बिहार)
(C) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
(D) बम्बई (महाराष्ट्र)
बिहार के राजगीर में 27-28 जुलाई, 2019 के दौरान पांचवें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस सम्मलेन का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू द्वारा किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन राजगीर द्वारा दूसरी बार किया गया है।
293: The 5th International Dharma-Dhamma Conference was organized-
(A) Lucknow (U.P.)
(B) Rajgir (Bihar)
(C) Varanasi (Uttar Pradesh)
(D) Bombay (Maharashtra)
The fifth International Dharma-Dhamma Conference was held in Rajgir, Bihar during 27-28 July 2019, the conference was inaugurated by Union Minister Kiren Rijiju. This conference is organized by Rajgir for the second time.
294: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू की गई चैरिटेबल धार्मिक संस्थानों से संबंधित योजना है-
(A) दान दक्षिणा योजना
(B) सेवा भोज योजना
(C) काम,राहत और सहारा योजना
(D) घूमना फिरना और रहना योजना
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए कुल 325 करोड़ रुपये की लागत से ‘सेवा भोज योजना’ नामक नई योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत भोजन/प्रसाद/लंगर(सामुदायिक रसोई)/भंडारे के लिए घी/तेल/आटा/मैदा/रवा, चावल, दाल, चीनी, बुरा/गुड जैसी कच्ची सामग्री की खरीदारी पर केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर (सीजीएसटी) और एकीकृत वस्तु और सेवाकर (आईजीएसटी) का केन्द्र सरकार का हिस्सा लौटा दिया जाएगा, ताकि लोगों/श्रद्धालुओं को बगैर किसी भेदभाव के निशुल्क भोजन/प्रसाद/लंगर(सामुदायिक रसोई)/भंडारा प्रदान करने वाले परोपकारी धार्मिक संस्थानों का वित्तीय बोझ कम किया जा सके।
294: The scheme related to Charitable Religious Institutions launched by the Union Ministry of Culture is-
(A) Dan dakshina scheme
(B) Sewa Bhoj Yojana
(C) Work, Relief and Support Scheme
(D) Walking and living plan
Ministry of Culture, Government of India has launched a new scheme named 'Seva Bhoj Yojana' for the financial years 2018-19 and 2019-20 at a total cost of Rs. 325 crores.
Under this scheme Food / Prasad / Langar (Community Kitchen) / Central Government's share of Central Goods and Services Tax (CGST) and Integrated Goods and Services Tax (IGST) on purchase of raw materials like Ghee / Oil / Flour / Maida / Rava, Rice, Pulses, Sugar, Bura / Good for Bhandare. Ta will be, so that fewer people / devotees without the financial burden of charitable religious institutions to provide a discrimination free food / offerings / anchor (community kitchen) / Bhandara.
295: यू.जी.सी. द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों को अपनी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद हेतु शुरू की गई योजना कौन सी है ?
(A) उन्नत योजना
(B) परामर्श योजना
(C) निष्कर्ष योजना
(D) सहारा योजना
'परामर्श योजना' का प्रमुख उद्देश्य उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (National Accreditation and Assessment Council-NAAC) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को परामर्श देना है।
UGC की यह योजना लगभग 1000 उच्च शिक्षण संस्थाओं को लक्षित करती है।
295: U.G.C. Which is the scheme launched by higher education institutions to help improve their quality?
(A) UNNAT YOJANA
(B) PRAMARSH YOJANA
(C) NISHKARSH YOJANA
(D) SAHARA YOJANA
The main objective of the 'Counseling Scheme' is to mentor educational institutions recognized by the National Accreditation and Assessment Council-NAAC to promote higher education. The UGC scheme targets around 1000 higher educational institutions. .
296: कीरू पनबिजली परियोजना किस नदी पर है ?
(A) रावी नदी पर
(B) चेनाब नदी पर
(C) सतलज नदी पर
(D) ब्यास नदी पर
कीरू पनबिजली परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में चिनाब नदी पर अवस्थित है।
296: On which river is the Kiru hydroelectric project?
(A) On Ravi river
(B) On chenab river
(C) On Sutlej River
(D) On the Beas River
The Kiru Hydroelectric Project is located on the Chenab River in Kishtwar district of Jammu and Kashmir.
297: प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना किस तिथि से प्रभावी हुई ?
(A) 15 जनवरी 2019
(B) 15 फरवरी 2019
(C) 26 जनवरी 2019
(D) 16 मार्च 2019
देश भर में 15 फरवरी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना प्रभावी हो गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष के बाद असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन मिलेगा।
297: From which date did the Pradhan Mantri Shram Yogi Man-Dhan Yojana come into effect?
(A) 15 January 2019
(B) 15 February 2019
(C) 26 January 2019
(D) 16 March 2019
The Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Pension Yojana has become effective from February 15 across the country. Under this scheme, workers working in the unorganized sector after 60 years will get a pension of Rs 3000 per month.
298: भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019 के आधार पर सर्वाधिक स्वच्छ गंगा नगर किसे घोषित किया गया है ?
(A) उत्तराखंड का गौचर
(B) इलाहाबाद का नैनी
(C) मथुरा का बरसाना
(D) वाराणसी का सारनाथ
‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड' 2019 के अंतर्गत उत्तराखंड के गौचर को ‘सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर' घोषित किया गया।
298: Who has been declared the cleanest Ganga city by the Government of India based on the Clean Survey Report 2019?
(A) Gauchar of Uttarakhand
(B) Naini of Allahabad
(C) Barsana of Mathura
(D) Sarnath of Varanasi
Gauchar of Uttarakhand was declared the 'Best Ganga City' under 'The Swachh Survekshan Award' 2019.
299: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी इंडिया रैंकिग में ओवरऑल कैटेगरी में शीर्ष स्थान किस संस्थान को प्राप्त हुआ है ?
(A) आई.आई.टी. मद्रास
(B) आई.आई.टी. दिल्ली
(C) आई.आई.टी. खड़गपुर
(D) आई.आई.टी. रूड़की
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग (NIRF 2019 Rankings) जारी हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुद नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2019 (NIRF 2019) जारी किया है. NIRF 2019 Rankings में ओवरऑल कैटेगरी में IIT Madras टॉप पर है. इस रैंकिंग में 7 आईआईटी शामिल हैं. NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलूरू पहले स्थान और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली दूसरे स्थान पर हैं.
299: Which institute has got the top position in the overall category in India ranking released by the National Institutional Ranking Framework?
(A) IIT Madras
(B) IIT Delhi
(C) IIT Kharagpur
(D) IIT Roorkee
The National Ranking of Higher Educational Institutions (NIRF 2019 Rankings) of Ministry of Human Resource Development (HRD) has been released. President Ram Nath Kovind himself has released the National Institutional Ranking Framework 2019 (NIRF 2019). IIT Madras tops the overall category in the NIRF 2019 Rankings. There are 7 IITs in this ranking. In the NIRF University rankings, the Indian Institute of Science, Bangalore is at the first place and Jawaharlal Nehru University, New Delhi is at the second position.
300: 17वीं लोकसभा में कुल कितनी महिला सांसद चुनी गयीं हैं ?
(A) 85
(B) 78
(C) 29
(D) 69
लोकसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्त्व लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले चुनाव में सदन में केवल 5फीसदी महिलाएँ थी। वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 14.3 फीसदी हो गई हैं।
17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्या है।हालाँकि वृहद् स्तर पर देखें तो यह संख्या अभी भी कम है क्योंकि यह आनुपातिक प्रतिनिधित्त्व के आस-पास भी नहीं है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अमेरिका में यह आँकड़ा 32फीसदी है, जबकि पड़ोसी देश बांग्लादेश में 21फीसदी है।
वर्ष 1962 से अभी तक लगभग 600 महिलाएँ सांसद के रूप में चुनी गई हैं। 543 निर्वाचन क्षेत्रों में से लगभग आधे (48.4फीसदी ) ने वर्ष 1962 के बाद किसी महिला को सांसद के रूप में नहीं चुना है।
300: How many women MPs have been elected in the 17th Lok Sabha?
(A) 85
(B) 78
(C) 29
(D) 69
The representation of women in the Lok Sabha is constantly increasing. In the first election, there were only 5 percent women in the house. At present, this number has increased to 14.3 per cent.
The number of women MPs in the 17th Lok Sabha has risen to 78 which is the highest ever. However, at the macro level, this number is still low because it is proportional to the representation. Not even nearby. It is worth noting that this figure is 32 per cent in the US, while 21 per cent in the neighboring country Bangladesh. Since 1962, around 600 women have been elected as MPs. Nearly half of the 543 constituencies (48.4 per cent) have not elected a woman as an MP since 1962.