• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 291: पुलवामा में जम्मू-काश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमला हुआ था-
  • (A) 20 मार्च 2019
  • (B) 14 फरवरी 2019
  • (C) 20 जनवरी 2019
  • (D) 29 अप्रैल 2019
  • 292: मार्च 2019 में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया-
  • (A) जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
  • (B) हिजाबुल मुजाहिद्दीन
  • (C) लिट्टे
  • (D) लश्करे तैय्यबा
  • 293: 5 वें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन हुआ-
  • (A) लखनऊ (उ.प्र.)
  • (B) राजगीर (बिहार)
  • (C) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
  • (D) बम्बई (महाराष्ट्र)
  • 294: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू की गई चैरिटेबल धार्मिक संस्थानों से संबंधित योजना है-
  • (A) दान दक्षिणा योजना
  • (B) सेवा भोज योजना
  • (C) काम,राहत और सहारा योजना
  • (D) घूमना फिरना और रहना योजना
  • 295: यू.जी.सी. द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों को अपनी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद हेतु शुरू की गई योजना कौन सी है ?
  • (A) उन्नत योजना
  • (B) परामर्श योजना
  • (C) निष्कर्ष योजना
  • (D) सहारा योजना
  • 296: कीरू पनबिजली परियोजना किस नदी पर है ?
  • (A) रावी नदी पर
  • (B) चेनाब नदी पर
  • (C) सतलज नदी पर
  • (D) ब्यास नदी पर
  • 297: प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना किस तिथि से प्रभावी हुई ?
  • (A) 15 जनवरी 2019
  • (B) 15 फरवरी 2019
  • (C) 26 जनवरी 2019
  • (D) 16 मार्च 2019
  • 298: भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019 के आधार पर सर्वाधिक स्वच्छ गंगा नगर किसे घोषित किया गया है ?
  • (A) उत्तराखंड का गौचर
  • (B) इलाहाबाद का नैनी
  • (C) मथुरा का बरसाना
  • (D) वाराणसी का सारनाथ
  • 299: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी इंडिया रैंकिग में ओवरऑल कैटेगरी में शीर्ष स्थान किस संस्थान को प्राप्त हुआ है ?
  • (A) आई.आई.टी. मद्रास
  • (B) आई.आई.टी. दिल्ली
  • (C) आई.आई.टी. खड़गपुर
  • (D) आई.आई.टी. रूड़की
  • 300: 17वीं लोकसभा में कुल कितनी महिला सांसद चुनी गयीं हैं ?
  • (A) 85
  • (B) 78
  • (C) 29
  • (D) 69