281: 20 अप्रैल 2019 को पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला कहाँ रखी गई ?
(A) पाकिस्तान में
(B) आबू धाबी में
(C) ताइवान में
(D) अल्जीरिया में
अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास अप्रैल में किया गया । 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली यूएई यात्रा के दौरान अबुधाबी सरकार ने मंदिर बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। वैश्विक हिंदू संस्था और सामाजिक संगठन बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था इस मंदिर का निर्माण करा रही है।
281: Where was the foundation stone of the first Hindu temple laid on 20 April 2019?
(A) in Pakistan
(B) In Abu Dhabi
(C) in Taiwan
(D) in Algeria
The first Hindu temple in Abu Dhabi will be laid in April. During Prime Minister Narendra Modi's first UAE visit in 2015, the Abu Dhabi government approved the plan to build the temple. BAPS Swaminarayan Sanstha, a global Hindu organization and social organization, is constructing this temple.
282: किस देश की सरकार ने अपनी नयी जलवायु परिवर्तन योजना के एक भाग के रूप में वर्ष 2030 तक, देश में नये पेट्रोल और डीजल वाहनों की विक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
(A) पार्डन
(B) न्यूजीलैंड
(C) आयरलैंड
(D) ओस्लो
आयरलैंड ने कहा है कि उसके नये जलवायु परिवर्तन योजना के तौर पर पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री को 2030 तक प्रतिबंधित करेगा । सरकार को उम्मीद है कि तब तक आयरलैंड की सड़कों पर साढे नौ लाख इलेक्ट्रिक वाहन होंगे और चार्जिंग नेटवर्क की पूरी श्रृंखला होगी । यह उपाय व्यापार, निर्माण, परिवहन, कृषि और अपशिष्ट प्रबंधन को कवर करने वाले 180 प्रस्तावों में से एक है, जिसका उद्देश्य आयरलैंड को 2050 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए एक मार्ग पर लाना है।
282: Which country's government has announced a ban on the sale of new petrol and diesel vehicles in the country by 2030, as part of its new climate change plan?
(A) Pardon
(B) New zealand
(C) Ireland
(D) Oslo
Ireland has said it will ban the sale of petrol and diesel cars by 2030 as part of its new climate change plan. The government expects that by the time Ireland will have nine and a half million electric vehicles on its roads and a full range of charging networks. The measure is one of 180 proposals covering trade, construction, transport, agriculture and waste management, aiming to put Ireland on a path to achieve net zero carbon emissions by 2050.
283: अंतर संसदीय संघ की 141वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई-
(A) बेलग्रेड
(B) ताइवान
(C) दुबई
(D) जार्डन
13 से 17 अक्टूबर, 2019 के बीच 141वीं अंतर-संसदीय संघ की बैठक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित हुई।
283: Where was the 141st meeting of the Inter-Parliamentary Union held?
(A) Belgrade
(B) Taiwan
(C) Dubai
(D) Jordan
The 141st Inter-Parliamentary Union meeting was held from 13 to 17 October 2019 in Belgrade, the capital of Serbia.
284: 22 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसे मलेरिया मुक्त घोषित किया है-
(A) बरूंडी
(B) अल्जीरिया और अर्जेन्टीना को
(C) उत्तर कोरिया को
(D) पराग्वे को
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक तौर पर तीन साल से अधिक नए मामलों की रिकॉर्डिंग के बाद अल्जीरिया और अर्जेंटीना को मलेरिया मुक्त देशों के रूप में घोषित किया।
अर्जेंटीना ने आखिरी स्वदेशी मामले की रिपोर्ट 2010 में जबकि अल्जीरिया में 2013 में दर्ज की गई थी।
अल्जीरिया दूसरा अफ्रीकी राष्ट्र है | मलेरिया परजीवी की खोज फ्रांसीसी चिकित्सक डॉ चार्ल्स लुई अल्फोंस लावेरन ने 1880 में की थी।
284: Who has been declared malaria free by the World Health Organization on 22 July 2019?
(A) Burundi
(B) Algeria and Argentina
(C) To north korea
(D) To Paraguay
The World Health Organization officially declared Algeria and Argentina as malaria-free countries after recording more than three years of new cases.
Argentina last reported indigenous cases in 2010 while in Algeria in 2013.
Algeria is the second African nation. The malaria parasite was discovered in 1880 by the French physician Dr. Charles Louis Alphonse Lavern.
285: संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में भाषण देने वाले पहले राजनेता है-
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) मनमोहन सिंह
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) सोनिया गांधी
संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में भाषण देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी थे | 1977 में जब अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भाषण दिया था तब वह जनता सरकार में विदेश मंत्री थे |
285: The first politician to deliver a speech in Hindi at the United Nations General Assembly is-
(A) Narendra Modi
(B) Manmohan Singh
(C) Atal Bihari Vajpayee
(D) Sonia Gandhi
Atal Bihari Vajpayee was the one who gave a speech in Hindi in the United Nations General Assembly. In 1977, when Atal Bihari Vajpayee gave a speech in the United Nations, he was the foreign minister in the Janata government.
286: कौन-सी भाषा हिमाचल प्रदेश की द्वितीय आधिकारिक भाषा बनी है ?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) मराठी
संस्कृत, हिमाचल की हिंदी के बाद दूसरी राजभाषा होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में हिमाचल प्रदेश राजभाषा (संशोधन) विधेयक -2019 प्रस्तुत किया। इसमें स्पष्ट किया कि संस्कृत कंप्यूटर के लिए भी अनुकूल भाषा है।
286: Which language has become the second official language of Himachal Pradesh?
(A) Hindi
(B) English
(C) Sanskrit
(D) Marathi
Sanskrit will be the second official language of Himachal Pradesh after Hindi. Chief Minister Jairam Thakur introduced the Himachal Pradesh Official Language (Amendment) Bill-2019 in the House. It explained that Sanskrit is also a language suited for computers.
287: वर्ष 2019 में, किन घटनाओं के 100 वर्ष पूरे हुए हैं ?
(A) रौलेट सत्याग्रह और जलियावाला बाग हत्याकांड
(B) असहयोग आन्दोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) राजेन्द्र प्रसाद और सरदार पटेल की मृत्यु
(D) भगत सिंह और सुखदेव की फांसी
रौलेट सत्याग्रह (5 मार्च) और जलियावाला बाग हत्याकांड ( 13 अप्रैल) दोनों घटनाएं 1919 में घटित हुई थीं |
287: In the year 2019, which events have completed 100 years?
(A) Rowlatt Satyagraha and Jallianwala Bagh Massacre
(B) Non-Cooperation Movement and Quit India Movement
(C) Death of Rajendra Prasad and Sardar Patel
(D) Bhagat Singh and Sukhdev hanged
Both the Rowlatt Satyagraha (March 5) and the Jallianwala Bagh massacre (April 13) took place in 1919.
288: भारत का सर्वाधिक मत्स्य उत्पादक राज्य है-
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
भारत वर्तमान में मछली का विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 34.50 लाख टन अंतर्देशीय मछली का उत्पादन किया जाता है, जबकि गुजरात देश में समुद्री मछली का सबसे बड़ा (7.01 लाख टन) उत्पादक राज्य है।
288: India's most fish producing state is-
(A) Madhya Pradesh
(B) Gujarat
(C) Andhra Pradesh
(D) West Bengal
India is currently the world's second largest producer of fish. Andhra Pradesh has the highest production of 34.50 lakh tonnes of inland fish, while Gujarat is the largest (7.01 lakh tonnes) producer of marine fish in the country.
289: भारत सरकार ने मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा किस देश से वापस ले लिया है ?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान
भारत सरकार ने पुलबामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा किस देश से वापस ले लिया |
289: Government of India has withdrawn most favored nation status from which country?
(A) Nepal
(B) Pakistan
(C) Bangladesh
(D) Bhutan
The Government of India withdrew the Most Favored Nation status from Pakistan after the Pulbama terror attack.
290: 5वें अंतराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ ?
(A) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
(B) आगरा (उत्तर प्रदेश)
(C) त्रिवेंद्रम (केरल)
(D) भोपाल (मध्य प्रदेश)
भारत सरकार, उड़ीसा सरकार और विश्व बैंक की संयुक्त पहल के तहत भुवनेश्वर में 5वें अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन 2019 का आयोजन संस्थागत वृद्धि के एक भाग के रूप में डैम पुनर्वास और सुधार परियोजना (DRIP) के तत्वावधान में किया गया।
290: Where was the 5th International Dam Safety Conference organized?
(A) Bhubaneshwar (Orissa)
(B) Agra, Uttar Pradesh)
(C) Trivandrum (Kerala)
(D) Bhopal (Madhya Pradesh)
The 5th International Dam Safety Conference 2019 was organized in Bhubaneswar under the joint initiative of Government of India, Government of Odisha and World Bank under the auspices of the Dam Rehabilitation and Improvement Project (DRIP) as a part of institutional enhancement.