• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 281: 20 अप्रैल 2019 को पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला कहाँ रखी गई ?
  • (A) पाकिस्तान में
  • (B) आबू धाबी में
  • (C) ताइवान में
  • (D) अल्जीरिया में
  • 282: किस देश की सरकार ने अपनी नयी जलवायु परिवर्तन योजना के एक भाग के रूप में वर्ष 2030 तक, देश में नये पेट्रोल और डीजल वाहनों की विक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
  • (A) पार्डन
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) आयरलैंड
  • (D) ओस्लो
  • 283: अंतर संसदीय संघ की 141वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई-
  • (A) बेलग्रेड
  • (B) ताइवान
  • (C) दुबई
  • (D) जार्डन
  • 284: 22 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसे मलेरिया मुक्त घोषित किया है-
  • (A) बरूंडी
  • (B) अल्जीरिया और अर्जेन्टीना को
  • (C) उत्तर कोरिया को
  • (D) पराग्वे को
  • 285: संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में भाषण देने वाले पहले राजनेता है-
  • (A) नरेन्द्र मोदी
  • (B) मनमोहन सिंह
  • (C) अटल बिहारी वाजपेयी
  • (D) सोनिया गांधी
  • 286: कौन-सी भाषा हिमाचल प्रदेश की द्वितीय आधिकारिक भाषा बनी है ?
  • (A) हिन्दी
  • (B) अंग्रेजी
  • (C) संस्कृत
  • (D) मराठी
  • 287: वर्ष 2019 में, किन घटनाओं के 100 वर्ष पूरे हुए हैं ?
  • (A) रौलेट सत्याग्रह और जलियावाला बाग हत्याकांड
  • (B) असहयोग आन्दोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन
  • (C) राजेन्द्र प्रसाद और सरदार पटेल की मृत्यु
  • (D) भगत सिंह और सुखदेव की फांसी
  • 288: भारत का सर्वाधिक मत्स्य उत्पादक राज्य है-
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) आन्ध्र प्रदेश
  • (D) पश्चिम बंगाल
  • 289: भारत सरकार ने मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा किस देश से वापस ले लिया है ?
  • (A) नेपाल
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) भूटान
  • 290: 5वें अंतराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ ?
  • (A) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
  • (B) आगरा (उत्तर प्रदेश)
  • (C) त्रिवेंद्रम (केरल)
  • (D) भोपाल (मध्य प्रदेश)