271: विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक 2018 में भारत की रैंक क्या है ?
(A) 100वीं
(B) 105वीं
(C) 106वीं
(D) 108वीं
हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum- WEF) ने वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट- 2018 (Global Gender Gap Report- 2018) जारी की है। WEF द्वारा जारी इस रिपोर्ट में भारत को समग्र रूप से 0.665 अंकों के साथ 108वाँ स्थान हासिल हुआ है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में भी भारत इस रिपोर्ट में 108वें स्थान पर था | इस सूची में आइसलैंड के बाद नॉर्वे (83.5%), स्वीडन और फिनलैंड (82.2%) आते हैं।
271: What is India's rank in the Global Gender Gap Index 2018 released by the World Economic Forum?
(A) 100th
(B) 105th
(C) 106th
(D) 108th
Recently, the World Economic Forum (WEF) has released the Global Gender Gap Report- 2018. In this report released by WEF, India is ranked 108th with 0.665 points overall. It is noteworthy that in the year 2017 also, India was ranked 108 in this report. Iceland is followed by Norway (83.5%), Sweden and Finland (82.2%).
272: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
1. 24 अक्तूबर 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई है।
2. 9.2 कि0मी0 लम्बी यह सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग संस्था एनएच-44 पर स्थित है।
उपरोक्त में से सही है/हैं-
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
केंद्र सरकार ने एशिया की सबसे बड़ी सुरंगों में शामिल चिनैनी नाशरी का नाम जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने का एलान किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बनी इस सुरंग को अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा, जिन्होंने देश को एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का मंत्र दिया था। 9.2 किमी की यह सुरंग एशिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है।
272: Consider the following statements -
1. On 24 October 2019, Union Minister Nitin Gadkari has announced the renaming of Chenani-Nashri tunnel after Shyama Prasad Mukherjee.
2. 9.2 km long This tunnel is located on NH-44 National Highway.
The above is/are correct
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The central government has announced the name of Chinanyi Nashri, one of Asia's largest tunnels, to be named after Jana Sangh founder Shyama Prasad Mukherjee. Union Minister Nitin Gadkari said that this tunnel on the National Highway-44 in Jammu and Kashmir will now be known as Shyama Prasad Mukherjee, who gave the country a mark, a legislation and a head mantra. This tunnel of 9.2 km is one of the longest tunnels in Asia.
273: अपने देश से प्रस्थान करने वाले सभी नागरिक उड़ान विमानों पर ग्रीन टैक्स लगाने का निर्णय किस देश ने लिया ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) फ़्रांस
(D) ब्रिटेन
फ़्रांस ने हाल में निर्णय लिया कि वह अपने देश से प्रस्थान करने वाले सभी नागरिक उड़ान विमानों पर ग्रीन टैक्स लगाएगा |
273: Which country took the decision to impose a green tax on all civilian flying planes departing from its country?
(A) Germany
(B) Japan
(C) France
(D) Britain
France recently decided to impose a green tax on all civilian flight aircraft departing from its country.
274: हाल में सभी महिलाओं को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और 21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पुरुष अभिभावक की अनुमति के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति प्रदान करने वाला देश है-
(A) ईरान
(B) ब्राजील
(C) सऊदी अरब
(D) अफगानिस्तान
हाल में सभी महिलाओं को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और 21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पुरुष अभिभावक की अनुमति के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति प्रदान करने वाला देश सऊदी अरब है |
274: The country that recently allowed all women to apply for passports and for women over 21 years of age to travel abroad without the permission of a male guardian is-
(A) Iran
(B) Brazil
(C) Saudi Arab
(D) Afghanistan
Saudi Arabia is the latest country to allow all women to apply for passports and to allow women over 21 years of age to travel abroad without the permission of a male guardian.
275: प्रथम भारत जापान अंतरिक्ष संवाद कहां पर आयोजित किया गया ?
(A) टोक्यो
(B) ओसाका
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली
प्रथम भारत - जापान अंतरिक्ष संवाद का आयोजन 08 मार्च, 2019 को नई दिल्ली में किया गया था। संवाद ने दोनों देशों में बाहरी अंतरिक्ष से संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों को एक साथ जोड़ा और संबंधित अंतरिक्ष नीतियों पर सूचना के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान किया। जेएक्सा - इसरो (JAXA – ISRO) के बीच द्विपक्षीय सहयोग, उनके अंतरिक्ष उद्योग, वैश्विक नेविगेशन उपग्रह प्रणाली, अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता (एसएसए), अंतरिक्ष सुरक्षा और अंतरिक्ष से संबंधित मानदंड पर भी चर्चा हुई।
275: Where was the first Indo-Japan Space Dialogue held?
(A) Tokyo
(B) Osaka
(C) Mumbai
(D) New Delhi
The first India-Japan Space Dialogue was held in New Delhi on March 8, 2019. The interaction linked the ministries and agencies related to outer space in the two countries together and provided an opportunity to exchange information on related space policies. . Bilateral cooperation between JAXA-ISRO (JAXA - ISRO), their space industry, global navigation satellite system, space situational awareness (SSA), space security and space-related criteria were also discussed.
276: उत्तर कोरिया की यात्रा करने वाले पहले पदासीन अमेरिकी राष्ट्रपति हैं-
(A) बराक ओबामा
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) जार्ज डब्लू बुश
(D) बिल क्लिंटन
जून, 2019 में उत्तर कोरिया की यात्रा करने वाले पहले पदासीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं |
276: The first sitting US President to visit North Korea is-
(A) Barack Obama
(B) Donald trump
(C) George w bush
(D) Bill Clinton
US President Donald Trump is the first incumbent to visit North Korea in June 2019.
277: देश के पहले केंद्रीय पुलिस विश्व विद्यालय की स्थापना की जा रही है-
(A) लखनऊ
(B) ग्रेटर नोयडा
(C) अहमदाबाद
(D) अमरावती
देश का पहला केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थापित किया जाएगा। केंद्र ने विश्वविद्यालय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी और सेक्टर टेकज़ोन में 100 एकड़ के भूखंड की पहचान की गई है।
277: The first Central Police University of the country is being established-
(A) Lucknow
(B) Greater Noida
(C) Ahmedabad
(D) Amravati
The country's first Central Police University will be set up by the Union Home Ministry on the Yamuna Expressway in Greater Noida. The Center gave in-principle approval for the university and a 100-acre plot has been identified in Sector Techzone.
278: 25 अक्टूबर, 2019 को गुजरात राज्य का पहला कैरोसीन मुक्त जिला घोषित हुआ-
(A) सूरत
(B) बड़ोदरा
(C) गांधी नगर
(D) अहमदाबाद
25 अक्टूबर, 2019 को गुजरात राज्य का पहला कैरोसीन मुक्त जिला गांधी नगर, घोषित हुआ |
278: On October 25, 2019, the first kerosene free district of Gujarat state was declared-
(A) Surat
(B) Vadodara
(C) Gandhi Nagar
(D) Ahmedabad
Gandhi Nagar, the first kerosene free district of Gujarat state, was declared on October 25, 2019.
279: विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका मरीन लिजर्ड का किस देश ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया है-
(A) पाकिस्तान
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत
चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया।चीनी सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह जमीन पर वार करने के अभियानों के लिए उपयोगी है और हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है।एक अधिकारी ने बताया कि 1200 किलोमीटर की अधिकतम अभियान रेंज वाली मरीन लिजर्ड को उपग्रहों के माध्यम से रिमोट कंट्रोल किया जा सकता है। पोत के रूप में विकसित 12 मीटर लंबी मरीन लिजर्ड तीन समांतर भागों वाली एक नाव है जो डीजल से चलने वाले हाइड्रोजेट की मदद से आगे बढ़ती है और रडार से बच निकलते हुए अधिकतम 50 नॉट की गति तक पहुंच सकती है।
279: Which country has successfully tested the world's first armed amphibious drone boat Marine Lizard?
(A) Pakistan
(B) Russia
(C) China
(D) India
China successfully test-fired the world's first armed amphibious (water and land drone) drone. Chinese military analysts believe it is useful for ground-to-ground operations and in collaboration with air drones and other drone ships It is capable of forming triangles in battle. An official said that the Marine Lizard with a maximum expedition range of 1200 kilometers can be sent via satellites to the remote country. Can be targeted. The 12-meter-long Marine Lizard, developed as a vessel, is a three-pronged boat that moves with the help of a diesel-powered hydrojet and can reach a maximum speed of 50 knots while escaping from the radar.
280: विभिन्न प्रकार की सन स्क्रीन पर प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश है-
(A) जपान
(B) पलाऊ
(C) पर्सिया
(D) कुवैत
वैज्ञानिकों का मानना है कि सनस्क्रीन में मौजूद रसायन प्रवाल भित्तियों (coral reefs) को बहुत अधिक नुकसान पहुँचाते हैं। वैज्ञानिकों के इस अध्ययन का अनुसरण करते हुए पश्चिमी प्रशांत के देश पलाऊ ने सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया है।यह प्रतिबंध वर्ष 2020 से प्रभावी होगा। इस प्रतिबंध के अंतर्गत देश में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के पास यदि सनस्क्रीन है तो उसे ज़ब्त कर लिया जाएगा और यदि कोई खुदरा विक्रेता इसे बेचता है तो उस पर 1,000 डॉलर तक ज़ुर्माना लगाया जा सकता है।
280: The first country in the world to ban various types of sun screens -
(A) Japan
(B) Palau
(C) Persia
(D) Kuwait
Scientists believe that the chemicals present in sunscreen cause great harm to coral reefs. Following this study of scientists, the country of the Western Pacific, Palau has banned sunscreen and became the first country to do so, which will be effective from the year 2020. Under this restriction, tourists entering the country will be seized if they have sunscreen and can be fined up to $ 1,000 if a retailer sells it.