• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 271: विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक 2018 में भारत की रैंक क्या है ?
  • (A) 100वीं
  • (B) 105वीं
  • (C) 106वीं
  • (D) 108वीं
  • 272: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें - 1. 24 अक्तूबर 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई है। 2. 9.2 कि0मी0 लम्बी यह सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग संस्था एनएच-44 पर स्थित है। उपरोक्त में से सही है/हैं-
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 273: अपने देश से प्रस्थान करने वाले सभी नागरिक उड़ान विमानों पर ग्रीन टैक्स लगाने का निर्णय किस देश ने लिया ?
  • (A) जर्मनी
  • (B) जापान
  • (C) फ़्रांस
  • (D) ब्रिटेन
  • 274: हाल में सभी महिलाओं को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और 21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पुरुष अभिभावक की अनुमति के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति प्रदान करने वाला देश है-
  • (A) ईरान
  • (B) ब्राजील
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) अफगानिस्तान
  • 275: प्रथम भारत जापान अंतरिक्ष संवाद कहां पर आयोजित किया गया ?
  • (A) टोक्यो
  • (B) ओसाका
  • (C) मुंबई
  • (D) नई दिल्ली
  • 276: उत्तर कोरिया की यात्रा करने वाले पहले पदासीन अमेरिकी राष्ट्रपति हैं-
  • (A) बराक ओबामा
  • (B) डोनाल्ड ट्रंप
  • (C) जार्ज डब्लू बुश
  • (D) बिल क्लिंटन
  • 277: देश के पहले केंद्रीय पुलिस विश्व विद्यालय की स्थापना की जा रही है-
  • (A) लखनऊ
  • (B) ग्रेटर नोयडा
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) अमरावती
  • 278: 25 अक्टूबर, 2019 को गुजरात राज्य का पहला कैरोसीन मुक्त जिला घोषित हुआ-
  • (A) सूरत
  • (B) बड़ोदरा
  • (C) गांधी नगर
  • (D) अहमदाबाद
  • 279: विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका मरीन लिजर्ड का किस देश ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया है-
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) रूस
  • (C) चीन
  • (D) भारत
  • 280: विभिन्न प्रकार की सन स्क्रीन पर प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश है-
  • (A) जपान
  • (B) पलाऊ
  • (C) पर्सिया
  • (D) कुवैत