• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 261: भारत का पहला रेल विश्व विद्यालय है-
  • (A) बड़ोदरा में
  • (B) राय बरेली में
  • (C) असम में
  • (D) पश्चिम बंगाल
  • 262: गोगाबील झील स्थित है-
  • (A) झारखंड
  • (B) बिहार
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) त्रिपुरा
  • 263: बजट 2019-20 (बजट अनुमान) के आंकड़ों के आधार पर निम्नलिखित में से किस योजना के लिए सर्वाधिक धनराशि आवंटित की गयी ?
  • (A) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • (B) मनरेगा
  • (C) राष्ट्रीय शिक्षा मिशन
  • (D) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
  • 264: बजट 2019-20 (बजट अनुमान) में व्यय में सर्वाधिक अंशदान रहा है-
  • (A) रक्षा का
  • (B) खाद्य सब्सिडी का
  • (C) ब्याज का
  • (D) परिवहन का
  • 265: राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की 27 वीं शिखर बैठक 2022 में कहां प्रस्तावित है ?
  • (A) सामोआ
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) भारत
  • 266: मई 2019 में भारत के पहले प्राकृतिक आइस कैफे का शुभारम्भ हुआ है -
  • (A) लेह में
  • (B) लोनावाला में
  • (C) सेवाग्राम में
  • (D) पुणे में
  • 267: किसे 5 जून 2019 को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है ?
  • (A) फूलों की घाटी
  • (B) जुकू की घाटी
  • (C) शान्त घाटी
  • (D) कच्छ क्षेत्र
  • 268: चैतन्य महाप्रभु संग्रहालय का उद्घाटन 13 अगस्त 2019 को कहां पर किया गया ?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) आंध्रप्रदेश
  • (C) कोलकाता
  • (D) उड़ीसा
  • 269: अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2019 में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश है ?
  • (A) सिंगापुर
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) नार्वे
  • (D) भारत
  • 270: काईरियाकोस मित्सोत्किस कौन हैं ?
  • (A) ग्रीस के राष्ट्रपति
  • (B) ग्रीस के प्रधानमंत्री
  • (C) नाइजीरिया के राष्ट्रपति
  • (D) लद्दाख के गवर्नर