भारत के पहले रेल विश्वविद्यालय की स्थापना बड़ोदरा में की गयी है |
261: India's first railway university is-
(A) In Vadodara
(B) In Rai Bareilly
(C) In Assam
(D) In West Bengal
India's first railway university has been established in Vadodara.
262: गोगाबील झील स्थित है-
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) त्रिपुरा
बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल में स्थित गोगाबिल झील प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है | कटिहार की गोगाबील झील को बिहार के पहले और एक मात्र 'कंजर्वेशन रिजर्व' यानी 'संरक्षण आरक्ष' और 'कम्युनिटी रिजर्व' यानी 'सामुदायिक आरक्ष' का दर्जा मिला है। करीब 217 एकड़ क्षेत्र में फैली इस झील में 73़ 78 एकड़ सरकारी जमीन पर कंजर्वेशन रिजर्व, जबकि ग्रामीणों की 143 एकड़ भूमि को कम्युनिटी रिजर्व घोषित किया गया है।
262: Gogabil Lake is located-
(A) Jharkhand
(B) Bihar
(C) Chhattisgarh
(D) Tripura
Gogabil Lake, located in the Manihari subdivision of Bihar's Katihar district, is famous for migratory birds.
Gogabil Lake in Katihar has got the status of the first and only 'Conservation Reserve' and 'Community Reserve' in Bihar. The lake, spread over an area of 217 acres, has a Conservation Reserve on 73.78 acres of government land, while the villagers have 143 acres of community reserves.
263: बजट 2019-20 (बजट अनुमान) के आंकड़ों के आधार पर निम्नलिखित में से किस योजना के लिए सर्वाधिक धनराशि आवंटित की गयी ?
(A) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
(B) मनरेगा
(C) राष्ट्रीय शिक्षा मिशन
(D) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
बजट 2019-20 (बजट अनुमान) के आंकड़ों के आधार पर योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का अवरोही क्रम है-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि > मनरेगा > राष्ट्रीय शिक्षा मिशन> राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
263: Based on the data of Budget 2019-20 (Budget Estimate), which of the following schemes was allocated the highest amount?
(A) Prime Minister Kisan Samman Nidhi
(B) MANREGA
(C) National Education Mission
(D) National Health Mission
The descending order of funds allocated for the schemes based on the data of Budget 2019-20 (Budget Estimate) is - Prime Minister Kisan Samman Nidhi> MNREGA> National Education Mission> National Health Mission
264: बजट 2019-20 (बजट अनुमान) में व्यय में सर्वाधिक अंशदान रहा है-
(A) रक्षा का
(B) खाद्य सब्सिडी का
(C) ब्याज का
(D) परिवहन का
बजट 2019-20 (बजट अनुमान) के अनुसार व्यय के शीर्ष 5 मद हैं- ब्याज> रक्षा> खाद्य सब्सिडी> पेंशन> परिवहन |
264: The highest contribution to expenditure in the budget 2019-20 (budget estimate) is-
(A) Of defense
(B) Of food subsidy
(C) Of interest
(D) Of transportation
According to Budget 2019-20 (Budget Estimate), the top 5 items of expenditure are- Interest> Defense> Food Subsidy> Pension> Transport |
265: राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की 27 वीं शिखर बैठक 2022 में कहां प्रस्तावित है ?
(A) सामोआ
(B) आस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) भारत
राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की 27 वीं शिखर बैठक 2022 में सामोआ में प्रस्तावित है |
265: Where is the 27th summit meeting of the heads of Commonwealth countries proposed in 2022?
(A) Samoa
(B) Australia
(C) Britain
(D) India
The 27th summit meeting of the heads of Commonwealth countries is proposed in 2022 in Samoa.
266: मई 2019 में भारत के पहले प्राकृतिक आइस कैफे का शुभारम्भ हुआ है -
(A) लेह में
(B) लोनावाला में
(C) सेवाग्राम में
(D) पुणे में
भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफ़े लद्दाख के लेह में 14,000 फीट की ऊंचाई पर शुरू हो गया है। यह आइस कैफ़े मनाली-लेह हाईवे पर स्थित है। इसका निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा किया गया है |
266: India's first natural ice café has been launched in May 2019 -
(A) In leh
(B) In lonavala
(C) In sevagram
(D) In pune
India's first natural ice café has started at an altitude of 14,000 feet at Leh in Ladakh. This ice café is located on the Manali-Leh highway. It is constructed by the Border Roads Organization (BRO).
267: किसे 5 जून 2019 को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है ?
(A) फूलों की घाटी
(B) जुकू की घाटी
(C) शान्त घाटी
(D) कच्छ क्षेत्र
5 जून 2019 को जुकू की घाटी को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया |
267: Who has been declared as plastic free zone on 5 June 2019?
(A) Flower Vally
(B) Juku valley
(C) Shanty valley
(D) Kutch region
On 5 June 2019, the Valley of Juku was declared a plastic free zone.
268: चैतन्य महाप्रभु संग्रहालय का उद्घाटन 13 अगस्त 2019 को कहां पर किया गया ?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कोलकाता
(D) उड़ीसा
16वीं सदी के महान संत एवं समाज सुधारक चैतन्य महाप्रभु पर आधारित दुनिया का पहला संग्रहालय कोलकाता में खुलने जा रहा है। । बागबाजार गौड़ीय मठ में 'श्री चैतन्य महाप्रभु म्यूजियम' नामक इस संग्रहालय का निर्माण किया गया है, जहां चैतन्य महाप्रभु से संबंधित सारी सूचनाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी। यह संग्रहालय गौड़ीय मिशन कर स्वप्निल परियोजना है।चैतन्य महाप्रभु संग्रहालय का उद्घाटन 13 अगस्त, 2019 को कोलकाता में हुआ |
268: Where was Chaitanya Mahaprabhu Museum inaugurated on 13 August 2019?
(A) Karnataka
(B) Andra Pradesh
(C) Kolkata
(D) Orissa
The world's first museum based on the 16th century great saint and social reformer Chaitanya Mahaprabhu is going to open in Kolkata. . This museum named 'Sri Chaitanya Mahaprabhu Museum' has been constructed in Bagbazar Gaudiya Math, where all the information related to Chaitanya Mahaprabhu will be available under one roof. This museum is a Gaudiya Mission doing Swapnil Project. The Chaitanya Mahaprabhu Museum was inaugurated on 13 August 2019 in Kolkata.
269: अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2019 में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश है ?
(A) सिंगापुर
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) नार्वे
(D) भारत
भारत की नवाचार पारिस्थितिकी में सुधार को स्वीकार करते हुए, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स (US Chamber of Commerce) ने वर्ष 2019 के लिये जारी अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को 50 देशों में से 36वें स्थान पर रखा है।
इस वर्ष जारी सूचकांक अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक का सातवाँ संस्करण है तथा इसका शीर्षक ‘इंस्पायरिंग टुमारो’ (Inspiring Tomorrow) है।
इस सूचि में शीर्ष स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका है |
269: Which country topped the International Intellectual Property Index 2019?
(A) Singapore
(B) United States of america
(C) Norwegian
(D) India
Recognizing the improvement in India's innovation ecology, the US Chamber of Commerce ranked India 36th out of 50 countries in the International Intellectual Property Index released for the year 2019.
The International Intellectual Index released this year The wealth index is the seventh edition and is titled 'Inspiring Tomorrow'.
The United States at the top of this list.
270: काईरियाकोस मित्सोत्किस कौन हैं ?
(A) ग्रीस के राष्ट्रपति
(B) ग्रीस के प्रधानमंत्री
(C) नाइजीरिया के राष्ट्रपति
(D) लद्दाख के गवर्नर
किरियाकोस मित्सोताकिस ग्रीस के नए प्रधानमंत्री बने। उनके सामने ग्रीस के आर्थिक संकट को समाप्त करने की बड़ी चुनौती होगी।किरियाकोस मित्सोताकिस एक ग्रीक राजनेता हैं, उनका जन्म 4 मार्च, 1968 को हुआ था। प्रधानमंत्री बनने से पहले वे 2016 से 2019 तक विपक्षी दल के नेता थे। 2013 से 2015 तक वे प्रशासनिक सुधार मंत्री थे। वे 'न्यू डेमोक्रेसी' नामक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं।
270: Who is Kariakos Mitsotkis?
(A) President of greece
(B) Prime minister of greece
(C) President of Nigeria
(D) Governor of Ladakh
Kiriyakos Mitsotakis became the new Prime Minister of Greece. He will face a big challenge to end Greece's economic crisis. Kiryakos Mitsotakis is a Greek politician, he was born on March 4, 1968. He was the leader of the opposition party from 2016 to 2019 before becoming the Prime Minister. From 2013 to 2015 he was the Minister of Administrative Reforms. He is associated with a political party called 'New Democracy'.