• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 251: 'दिक्षी जलविद्युत परियोजना' का संबंध किस राज्य से है ?
  • (A) अरूणाचल प्रदेश
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) सिक्किम
  • (D) मेघालय
  • 252: जमरानी बांध परियोजना का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) असम
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) सिक्किम
  • 253: हाल ही में जिज्ञासा परियोजना का प्रारंभ किस राज्य से हुआ ?
  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) बिहार
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) झारखंड
  • 254: प्रविंद कुमार जगन्नाथ किस देश के प्रधानमंत्री है ?
  • (A) नेपाल
  • (B) थाईलैंड
  • (C) माॅरीशस
  • (D) कंबोडिया
  • 255: 16 अक्तूबर को खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का शुभारंभ किया-
  • (A) नितिन गडकरी ने
  • (B) डा. हर्षवर्धन ने
  • (C) राम विलास पासवान ने
  • (D) निर्मला सीतारमण ने
  • 256: कच्चे इस्पात उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ
  • 257: भारत में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता किस राज्य में सर्वाधिक है ?
  • (A) उत्तरप्रदेश
  • (B) पंजाब
  • (C) हरियाणा
  • (D) राजस्थान
  • 258: निम्नलिखित में से कौन सा राज्य चावल उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ?
  • (A) उत्तरप्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) पंजाब
  • 259: बजट 2019-20 (बजट अनुमान) के आंकड़ों के आधार पर मनरेगा के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गयी है ?
  • (A) 75000 करोड़ रूपये
  • (B) 35000 करोड़ रूपये
  • (C) 60000 करोड़ रूपये
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 260: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवसारी जिले व दांडी में नवनिर्मित राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को किस तिथि को समर्पित किया ?
  • (A) 30 जनवरी 2019
  • (B) 12 जनवरी 2019
  • (C) 26 जनवरी 2019
  • (D) 15 अगस्त 2019