251: 'दिक्षी जलविद्युत परियोजना' का संबंध किस राज्य से है ?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) मेघालय
13 सितंबर, 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पश्चिम कामेंग जिले में दिक्षी (Dikshi) लघु जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया।फुडंग्टो (Phundungto) नदी पर स्थापित उक्त जलविद्युत परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 24 किलोवॉट है।
251: 'Dakshi Hydropower Project' is related to which state?
(A) Arunachal Pradesh
(B) Himachal Pradesh
(C) Sikkim
(D) Meghalaya
On September 13, 2019, Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu inaugurated the Dakshi (Dikshi) Small Hydroelectric Project in West Kameng District. The said hydroelectric project installed on the Phundungto River has a power generation capacity of 24 kilowatts.
252: जमरानी बांध परियोजना का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम
उत्तराखंड में पिछले 40 साल से अटकी हुई प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना को आखिरकार केंद्र से पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है।
252: The Jamrani Dam Project is related to which state?
(A) Himachal Pradesh
(B) Assam
(C) Uttarakhand
(D) Sikkim
The proposed Jamrani dam project, which has been stuck in Uttarakhand for the last 40 years, has finally got environmental clearance from the Center.
253: हाल ही में जिज्ञासा परियोजना का प्रारंभ किस राज्य से हुआ ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखंड
1 अक्टूबर, 2019 को छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘जिज्ञासा’ परियोजना की शुरुआत की।
यह परियोजना रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिले के चयनित 200 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में शुरू की गई है।
इस परियोजनांतर्गत लगभग 800 शिक्षकों और 20,000 विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के अवसर सुलभ कराए जाएंगे।
253: Recently, the JIGYASA PROJECT started from which state?
(A) West Bengal
(B) Bihar
(C) Chhattisgarh
(D) Jharkhand
On 1 October 2019, the Government of Chhattisgarh launched the 'JIGYASA' project. This project has been started in selected 200 primary and secondary schools of Raipur, Rajnandgaon and Durg districts. Digital education opportunities to about 800 teachers and 20,000 students under this project Will be made available.
254: प्रविंद कुमार जगन्नाथ किस देश के प्रधानमंत्री है ?
(A) नेपाल
(B) थाईलैंड
(C) माॅरीशस
(D) कंबोडिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के मूल निवासी प्रविंद कुमार जगन्नाथ मॉरिशस के दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गए है |
254: Pravind Kumar Jagannath is the Prime Minister of which country?
(A) Nepal
(B) Thailand
(C) Mauritius
(D) Cambodia
Pravind Kumar Jagannath, a native of Rasra region of Ballia district of Uttar Pradesh, has become the Prime Minister of Mauritius for the second time.
255: 16 अक्तूबर को खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का शुभारंभ किया-
(A) नितिन गडकरी ने
(B) डा. हर्षवर्धन ने
(C) राम विलास पासवान ने
(D) निर्मला सीतारमण ने
16 अक्टूबर, 2019 को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने फ़ूड सेफ्टी मित्र स्कीम लांच की। इसका मुख्य उद्देश्य ईट राईट इंडिया मूवमेंट को बल देना है।
योजना के मुख्य बिंदु
फ़ूड सेफ्टी मित्र को FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण) द्वारा प्रशिक्षण व प्रमाणीकरण प्रदान किया जायेगा।
इस योजना के द्वारा छोटे तथा मध्यम स्तर के फ़ूड बिज़नेस की सहायता की जायेगी।
इस योजना के तहत स्वच्छता तथा खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित निरीक्षण भी किये जायेंगे।
इस योजना के साथ ईट राईट जैकेट तथा ईट राईट झोला को भी लांच किया है।
‘ईट राईट जैकेट’ को फील्ड स्टाफ के लिए शुरू किया गया है, इस जैकेट में स्मार्टफ़ोन, RFID टैग, पहचान के लिए QR कोड इत्यादि को रखा जा सकता है। इससे खाद्य सुरक्षा प्रशासन में पारदर्शिता तथा कुशलता आएगी।
‘ईट राईट झोला’ एक रीयूज़ेबल कपड़े का थैला है, इसका उद्देश्य प्लास्टिक बैग्स को रीप्लेस करना है।
255: On October 16, the Food Safety Mitra Scheme was launched-
(A) Nitin Gadkari
(B) Dr. Harsh Vardhan
(C) Ram Vilas Paswan
(D) Nirmala Sitharaman
On October 16, 2019, on the occasion of World Food Day, Union Health and Family Welfare Minister Dr. Harsh Vardhan launched the Food Safety Mitra Scheme. Its main objective is to strengthen the Eat Right India movement.
Key points of the plan
Food Safety Mitra will be provided training and certification by FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India).
Small and medium level food businesses will be helped by this scheme.
Under this scheme, inspections related to cleanliness and food safety will also be done.
Along with this scheme, bricks have been launched like bricks and jackets.
'Eat Right Jacket' has been introduced for the field staff, this jacket can carry smartphones, RFID tags, QR codes for identification, etc. This will bring transparency and efficiency in food security administration.
Eat right bag is a reusable cloth bag, intended to replace plastic bags.
256: कच्चे इस्पात उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
वैश्विक स्तर पर भारत जापान को पछाड़ते हुए 6 फीसदी वैश्विक हिस्सेदारी के साथ कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक हो गया है |
चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत तैयार इस्पात का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है |
256: What is the position of India in the world in terms of crude steel production?
(A) First
(B) Second
(C) Third
(D) Fourth
Globally, India has become the second largest producer of crude steel with a 6% global share, surpassing Japan.
India is the third largest consumer of finished steel after China and the United States.
257: भारत में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता किस राज्य में सर्वाधिक है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
भारत में सर्वाधिक प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता पंजाब में 1120 ग्राम है |
257: Which state has the highest per capita milk availability in India?
(A) Uttar Pradesh
(B) Punjab
(C) Haryana
(D) Rajasthan
The highest per capita milk availability in India is 1120 grams in Punjab.
258: निम्नलिखित में से कौन सा राज्य चावल उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) पंजाब
चावल उत्पादन में प्रथम 3 राज्यों का क्रम- 1.पश्चिम बंगाल,2.पंजाब 3. उत्तर प्रदेश
258: Which of the following states ranks first in rice production?
(A) Uttar Pradesh
(B) Madhya Pradesh
(C) West Bengal
(D) Punjab
The order of the first 3 states in rice production- 1.West Bengal, 2.Punjab 3.Uttar Pradesh
259: बजट 2019-20 (बजट अनुमान) के आंकड़ों के आधार पर मनरेगा के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गयी है ?
(A) 75000 करोड़ रूपये
(B) 35000 करोड़ रूपये
(C) 60000 करोड़ रूपये
(D) इनमें से कोई नहीं
बजट 2019-20 (बजट अनुमान) के आंकड़ों के आधार पर मनरेगा के लिए 60000 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं |
259: Based on the data of Budget 2019-20 (Budget Estimate), how much amount has been allocated for MNREGA?
(A) 75000 crores
(B) 35000 crores
(C) 60000 crores
(D) None of these
60000 crores has been allocated for MNREGA based on the data of Budget 2019-20 (Budget Estimates).
260: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवसारी जिले व दांडी में नवनिर्मित राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को किस तिथि को समर्पित किया ?
(A) 30 जनवरी 2019
(B) 12 जनवरी 2019
(C) 26 जनवरी 2019
(D) 15 अगस्त 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दांडी में नमक सत्याग्रह को राष्ट्र को समर्पित किया। गांधीजी ने 12 मार्च से 6 अप्रैल के बीच साबरमती से दांडी की यात्रा करके नमक कानून को तोड़ा था। इस स्मारक का आयोजन 30 जनवरी को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक में दांडी यात्रा में भाग लेने वाले 80 लोगों की प्रतिमाएं हैं। इस स्मारक में गांधीजी के 18 फीट ऊँची मूर्ती बनाई गयी है। दांडी यात्रा से जुड़े 24 स्थानों का समृतिपथ बनाया गया है।
दांडी यात्रा अथवा नमक सत्याग्रह असहयोग आन्दोलन का हिस्सा था। इस यात्रा के तहत गाँधीजी तथा उनके अनुयायियों ने 12 मार्च, 1930 को साबरमती से यात्रा शुरू की, जो 6 अप्रैल, 1930 को दांडी में समाप्त हुई। इस यात्रा में गांधीजी ने लगभग 240 मील की पैदल यात्रा की थी। यह यात्रा गांधीजी ने नमक पर ब्रिटिश एकाधिकार के विरोध पर में की थी।
260: On which date did Prime Minister Narendra Modi dedicate the newly built National Salt Satyagraha Memorial to the nation in Navsari district and Dandi?
(A) 30 January 2019
(B) 12 January 2019
(C) 26 January 2019
(D) 15 August 2019
Prime Minister Narendra Modi dedicated the Salt Satyagraha to the nation in Dandi, Gujarat. Gandhiji broke the salt law by traveling from Sabarmati to Dandi between March 12 and April 6. The memorial was organized by Prime Minister Modi on the death anniversary of Mahatma Gandhi on 30 January.
The National Salt Satyagraha Memorial houses statues of 80 people who participated in the Dandi March. An 18 feet high statue of Gandhiji has been made in this memorial. Samarthpath has been made for 24 places connected with Dandi Yatra.
The Dandi Yatra or Salt Satyagraha was part of the non-cooperation movement. Gandhiji and his followers started the journey from Sabarmati on March 12, 1930, which ended in Dandi on April 6, 1930. In this journey, Gandhiji traveled around 240 miles on foot. This journey was done by Gandhiji in protest against the British monopoly on salt.