• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 241: नमूना पंजीकरण प्रणाली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 के संदर्भ में सबसे कम शिशु मृत्यु दर किस राज्य की रही है ?
  • (A) सिक्किम
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) केरल
  • (D) नागालैंड
  • 242: आपरेशन थर्स्ट क्या है ?
  • (A) पूर्वोत्तर में आतंकवादियों के विरूद्ध भारतीय सेना द्वारा चलाया गया अभियान।
  • (B) रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में अनाधिकृत ब्रांड वाली पानी की बोतलों पर रोक
  • (C) भारत जापान के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास
  • (D) भारत का परमाणु परीक्षण
  • 243: हाल ही में, भारतीय सेना का सैन्य अभ्यास, ’हिम विजय’ किस राज्य में सम्पन्न हुआ ?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) मेघालय
  • (C) सिक्किम
  • (D) अरुणाचल प्रदेश
  • 244: 16 अक्तूबर को खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का शुभारंभ किया-
  • (A) नितिन गडकरी ने
  • (B) डा. हर्षवर्धन ने
  • (C) राम विलास पासवान ने
  • (D) निर्मला सीतारमण ने
  • 245: उत्तर प्रदेश की पहली कृषि निर्यात नीति को मंजूरी कब प्रदान की गयी ?
  • (A) 2019 में
  • (B) 2001 में
  • (C) 1992 में
  • (D) 1947 में
  • 246: 'शिक्षा वाणी ऐप' का सम्बन्ध है-
  • (A) शिक्षा से
  • (B) कृषि से
  • (C) व्यापार से
  • (D) उद्योग से
  • 247: उत्तर प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान वर्ष 2017-18 की चालू कीमतों पर कितना रहा है ?
  • (A) 25.7 प्रतिशत
  • (B) 22.7 प्रतिशत
  • (C) 14.7 प्रतिशत
  • (D) 18.7 प्रतिशत
  • 248: माई सर्कल एप का सम्बन्ध है ?
  • (A) विषम परिस्थितियों में महिलाओं की सहायता करना
  • (B) महिलाओं को लोन लेने में सहायता करना
  • (C) अपना स्वयं का उद्योग लगाने में सहायता करना
  • (D) तकनीकी शिक्षा में शसक्त बनाने के लिए
  • 249: मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना का सम्बन्ध किस प्रदेश से है ?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) मिजोरम
  • (C) गोवा
  • (D) मणीपुर
  • 250: 10 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया-
  • (A) राजनाथ सिंह ने
  • (B) नरेन्द्र मोदी ने
  • (C) वेकैंया नायडू ने
  • (D) धर्मेन्द्र प्रधान ने