241: नमूना पंजीकरण प्रणाली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 के संदर्भ में सबसे कम शिशु मृत्यु दर किस राज्य की रही है ?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) नागालैंड
नमूना पंजीकरण प्रणाली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 के संदर्भ में सबसे कम शिशु मृत्यु दर नागालैंड (7/1000) जबकि सर्वाधिक शिशु मृत्यु दर मृत्युदर मध्य प्रदेश (47/1000) की रही है |
241: According to the data released by the Sample Registration System, which state has the lowest infant mortality rate for the year 2017?
(A) Sikkim
(B) Arunachal Pradesh
(C) Kerala
(D) Nagaland
According to the data released by the sample registration system, Nagaland (7/1000) has the lowest infant mortality rate in the context of the year 2017, while Madhya Pradesh (47/1000) has the highest infant mortality rate.
242: आपरेशन थर्स्ट क्या है ?
(A) पूर्वोत्तर में आतंकवादियों के विरूद्ध भारतीय सेना द्वारा चलाया गया अभियान।
(B) रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में अनाधिकृत ब्रांड वाली पानी की बोतलों पर रोक
(C) भारत जापान के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास
(D) भारत का परमाणु परीक्षण
रेलवे ने 8 और 9 जुलाई को रेलवे स्टेशन पर पानी बेचने वालों के खिलाफ पूरे देश में ऑपरेशन थर्स्ट चलाया।
इस अभियान के दौरान रेलवे ने 1371 लोगों को रेलवे में गलत पानी बेचते पकड़ा। रेलवे ने इन लोगों से 69294 नकली पानी की बोतलें भी जब्त की। साथ ही नकली पानी बेचने वालों पर 6.8 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।
242: What is Operation Thirst?
(A) Campaign by Indian Army against terrorists in Northeast.
(B) Railway Protection Force prohibits unauthorized branded water bottles in railway premises
(C) Joint military exercise between India and Japan
(D) India's nuclear test
On July 8 and 9, the Railways launched Operation Thirst across the country against those selling water at the railway station.During this campaign, the railways caught 1371 people selling wrong water in the railway. Railways also seized 69294 fake water bottles from these people. Also imposed a fine of Rs 6.8 lakh on those selling fake water.
243: हाल ही में, भारतीय सेना का सैन्य अभ्यास, ’हिम विजय’ किस राज्य में सम्पन्न हुआ ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
भारतीय सेना ने 07 अक्टूबर 2019 को अरुणाचल प्रदेश में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास 'हिम विजय' आयोजित किया है. पूर्वोत्तर राज्य में इस तरह का यह पहला अभ्यास है | इस तरह का अभ्यास कठिन इलाके में सैनिकों की गतिशीलता तथा संचार का परीक्षण करने हेतु किया जाता है |
243: Recently, the military exercise of the Indian Army, 'Him Vijay' took place in which state?
(A) Himachal Pradesh
(B) Meghalaya
(C) Sikkim
(D) Arunachal Pradesh
The Indian Army has organized its biggest hill exercise 'Him Vijay' in Arunachal Pradesh on 07 October 2019. This is the first such practice in the northeastern state. This type of exercise is done to test the mobility and communication of soldiers in difficult areas.
244: 16 अक्तूबर को खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का शुभारंभ किया-
(A) नितिन गडकरी ने
(B) डा. हर्षवर्धन ने
(C) राम विलास पासवान ने
(D) निर्मला सीतारमण ने
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर 2019 को खाद्य सुरक्षा मित्र योजना (Central govt. Food Mitra Scheme) को लॉन्च किया। नई दिल्ली में एक समारोह में “ईट राइट इंडिया और फिट इंडिया अभियान” (Eat Right India Movement) के तहत इस सरकारी योजना को शुरू किया गया । उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा मित्र योजना 2019 (Food Safety Mitra Scheme) फूड चैन की सही नीति और कार्यान्वयन की दिशा में एक सफल कदम साबित होगी। डॉक्टर हर्षवर्धन ने फिर से इस्तेमाल होने वाले और पर्यावरण के अनुकूल ई-राइट-झोला की भी शुरूआत की।
244: On October 16, the Food Security Mitra Scheme was launched-
(A) Nitin Gadkari
(B) Dr. Harsh Vardhan
(C) Ram Vilas Paswan
(D) Nirmala Sitharaman
The Minister of Health and Family Welfare launched the Food Security Mitra Scheme (World Govt. Food Mitra Scheme) on 16 October 2019 on World Food Day. This government scheme was launched under the "Eat Right India Movement" at a function in New Delhi. He informed that the Food Safety Mitra Scheme 2019 will prove to be a successful step towards the correct policy and implementation of food chain. Dr. Harsh Vardhan also introduced the re-use and environment-friendly e-right-bag.
245: उत्तर प्रदेश की पहली कृषि निर्यात नीति को मंजूरी कब प्रदान की गयी ?
(A) 2019 में
(B) 2001 में
(C) 1992 में
(D) 1947 में
उत्तर प्रदेश की पहली कृषि निर्यात नीति को 2019 में मंजूरी प्रदान की |
245: When was the first agricultural export policy of Uttar Pradesh approved?
(A) In 2019
(B) In 2001
(C) In 1992
(D) In 1947
Approved the first agricultural export policy of Uttar Pradesh in 2019.
246: 'शिक्षा वाणी ऐप' का सम्बन्ध है-
(A) शिक्षा से
(B) कृषि से
(C) व्यापार से
(D) उद्योग से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के लिए ऐप लांच किया है। इस ऐप का नाम शिक्षा वाणी है। इस ऐप पर सीबीएसई के सभी अपडेट दिए जाएंगे साथ में इससे भ्रामक खबरों पर भी रोक लगेगी। इसके जरिए अभिभावकों और छात्रों को परीक्षा और उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन से जुड़ी जानकारियां मिल पाएंगी।
246: 'Shiksha Vani App' is related to-
(A) From education
(B) From agriculture
(C) From trade
(D) From industry
The Central Board of Secondary Education (CBSE) has launched an app to provide board information to students. The name of this app is Shiksha Vani. All the CBSE updates will be given on this app, along with this it will also stop the misleading news. Through this, parents and students will be able to get information related to evaluation of examination and answer book.
247: उत्तर प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान वर्ष 2017-18 की चालू कीमतों पर कितना रहा है ?
(A) 25.7 प्रतिशत
(B) 22.7 प्रतिशत
(C) 14.7 प्रतिशत
(D) 18.7 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान वर्ष 2017-18 की चालू कीमतों पर 25.7 प्रतिशत तथा स्थिर कीमतों पर 22.7 प्रतिशत रहा है |
247: What is the contribution of agriculture in the Gross State Domestic Product of Uttar Pradesh at current prices for the year 2017-18?
(A) 25.7 percent
(B) 22.7 percent
(C) 14.7 percent
(D) 18.7 percent
The contribution of agriculture in the Gross State Domestic Product of Uttar Pradesh has been 25.7 percent at current prices and 22.7 percent at constant prices for the year 2017-18.
248: माई सर्कल एप का सम्बन्ध है ?
(A) विषम परिस्थितियों में महिलाओं की सहायता करना
(B) महिलाओं को लोन लेने में सहायता करना
(C) अपना स्वयं का उद्योग लगाने में सहायता करना
(D) तकनीकी शिक्षा में शसक्त बनाने के लिए
14 अप्रैल, 2019 को भारती एयरटेल तथा फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफएलओ) ने संयुक्त रूप से मोबाइल ऐप माई सर्कल लांच किया।
यह ऐप आपातकालीन स्थिति में महिलाओं की सहायता करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
यह मोबाइल ऐप हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु सहित 13 भाषाओं में उनके परिवार या दोस्तों में से किसी पांच को एसओएस (SOS) अलर्ट भेजने में सक्षम बनाता है।
दरअसल महिलाओं के संबंध में बढ़ते अपराध को देखते हुए इस ऐप का प्रयोग महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक प्रयास है।
248: My circle app is related to?
(A) Helping women in odd situations
(B) Helping women take loans
(C) Helping to set up your own industry
(D) To empower in technical education
On April 14, 2019, Bharti Airtel and FICCI Ladies Organization (FLO) jointly launched the mobile app My Circle.
This app is designed to help women in emergencies.
This mobile app enables sending SOS alerts to any of their family or friends in 13 languages including Hindi, English, Tamil, Telugu.
Actually, in view of the increasing crime in relation to women, the use of this app is an effort towards creating a safe environment for women.
249: मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना का सम्बन्ध किस प्रदेश से है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मिजोरम
(C) गोवा
(D) मणीपुर
मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की योजना है |
249: The Chief Minister Khumba Vikas Yojana is related to which state?
(A) Himachal Pradesh
(B) Mizoram
(C) Goa
(D) Manipur
Chief Minister Khumba Vikas Yojana is a scheme of the Government of Himachal Pradesh.
250: 10 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया-
(A) राजनाथ सिंह ने
(B) नरेन्द्र मोदी ने
(C) वेकैंया नायडू ने
(D) धर्मेन्द्र प्रधान ने
उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में झारखण्ड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लांच की। इस योजना के तहत राज्य के किसानों के खातों में सीधे धन का हस्तांतरण किया जायेगा। इस योजना लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास एक से पांच एकड़ तक की भूमि है। उन किसानों को 5000 रुपये से 25,000 रुपये तक प्रदान किये जायेंगे। इस योजना का उद्देश्य किसानों को वित्तीय उत्थान है। इस योजना का लाभ 13.5 लाख किसानों को होगा। इस योजना के लिए 442 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं। झारखण्ड में 83% किसानों के पास दो एकड़ या इससे कम भूमि है, इसमें 65% किसानों के पास एक एकड़ से कम भूमि है।
250: Chief Minister Krishi Ashirwad Yojana launched on 10 August 2019
(A) Rajnath Singh
(B) Narendra Modi
(C) Vekaiah Naidu
(D) Dharmendra Pradhan
Vice President M. Venkaiah Naidu recently launched the Chief Minister Krishi Aashirwad Yojana in Jharkhand. Under this scheme, funds will be directly transferred to the accounts of the farmers of the state. This scheme will benefit the farmers who have land ranging from one to five acres. Those farmers will be provided Rs 5000 to Rs 25,000. The objective of this scheme is financial upliftment to farmers. 13.5 lakh farmers will benefit from this scheme. Rs 442 crore has been allocated for this scheme. In Jharkhand, 83% of the farmers own two acres or less, of which 65% have less than one acre of land.