231: भारत एवं मंगोलिया के मध्य होने वाले सैन्य अभ्यास का नाम है-
(A) एकूवेरिन
(B) नोमैडिक ऐलिफैंट
(C) एफिन्डेक्स
(D) सिम्बेक्स
भारत और मंगोलिया के बीच में संयुक्त सैन्य अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट 2019 का आयोजन हिमाचल प्रदेश के बकलोह में किया गया । यह एक वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है, इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी |
231: The name of the military exercise between India and Mongolia is-
(A) Acuverine
(B) Nomadic Elephant
(C) Afindex
(D) Symbex
The joint military exercise Nomadic Elephant 2019 between India and Mongolia was held at Bakloh in Himachal Pradesh. It is an annual bilateral military exercise, which began in 2006.
232: एकूवेरिन सैन्य अभ्यास का सम्बन्ध है-
(A) भारत-अमेरिका
(B) भारत-मालदीव
(C) भारत-कंबोडिया
(D) वियतनाम-जापान
एकूवेरिन सैन्य अभ्यास, भारत व् मालदीव की सेनाओं के बीच होने वाला अभ्यास है |
232: The Aquarine military exercise is concerned with-
(A) Indo-US
(B) Indo-Maldives
(C) India-Cambodia
(D) Vietnam-Japan
The Aquaverine military exercise is an exercise between the armies of India and Maldives.
233: धर्म गार्जियन 2019 का सम्बन्ध है-
(A) भारत-चीन
(B) जापान-मालदीव
(C) भारत-जापान
(D) भारत-ओमान
भारतीय और जापानी सेनाओं के बीच पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास “धर्म गार्जियन 2019” का आयोजन नवम्बर में मिजोरम के वैरेंगते में किया गया |
233: Relation of Religion 2019
(A) India China
(B) Japan-Maldives
(C) Indo-Japan
(D) India-Oman
The first joint military exercise between Indian and Japanese armies, "Dharma Guardian 2019", was held in Vairangate, Mizoram in November.
234: अभ्यास शक्ति 2019, किन दो देशों के बीच सम्पन्न हुआ ?
(A) भारत-फ्रांस
(B) भारत-अमेरिका
(C) भारत-दक्षिण कोरिया
(D) भारत-रूस
31 अक्टूबर से 13 नवंबर, 2019 के मध्य भारत एवं फ्रांस की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अभ्यास शक्ति (Exerise Shakti)-2019 आयोजित किया गया।
234: 'Exercise Shakti' 2019, concluded between which two countries?
(A) Indo-France
(B) Indo-US
(C) India-South Korea
(D) Indo-Russian
Between 31 October and 13 November 2019, a joint military exercise (Excerise Shakti) -2019 was conducted between the armies of India and France.
235: हैंड इन हैंड सैन्य अभ्यास जो दिसम्बर 2019 में उमरोई, मेघालय में किसके मध्य होगा ?
(A) भारत-जापान
(B) भारत-चीन
(C) चीन-जापान
(D) जापान-अमेरिका
हाल ही में भारत और चीन की सेनाओं के मध्य आयोजित किये जाने वाले हैंड इन हैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास की घोषणा की गई. इस युद्धाभ्यास के अंतर्गत भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य कूटनीति और संपर्क के हिस्से के तौर पर प्रतिवर्ष युद्धाभ्यास हैंड-इन-हैंड आयोजित किया जाता है.
235: Hand in hand military exercise which will be held in Umroi, Meghalaya in December 2019?
(A) Indo-Japan
(B) India China
(C) Sino-Japanese
(D) Japan-america
Recently, a hand-in-hand joint military exercise to be held between the Indian and Chinese armies was announced. The maneuver is conducted hand-in-hand every year as part of military diplomacy and liaison between the armies of India and China.
236: निम्नलिखित राज्यों में सर्वाधिक जन्मदर किस राज्य की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
भारत के बड़े राज्यों में सर्वाधिक जन्म दर बिहार (26.4) में है तो सबसे कम केरल (14.2) में है |
उत्तर प्रदेश में जन्मदर 25.9 है |
236: Which state has the highest birth rate among the following states?
(A) Uttar Pradesh
(B) Bihar
(C) Punjab
(D) Rajasthan
Among the big states of India, the highest birth rate is in Bihar (26.4) and the lowest in Kerala (14.2).
The birth rate in Uttar Pradesh is 25.9.
237: नमूना पंजीकरण प्रणाली द्वारा जारी वर्ष 2017 के संदर्भ में, उत्तर प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कितनी है ?
(A) 41/1000
(B) 47/1000
(C) 52/1000
(D) 51/1000
नमूना पंजीकरण प्रणाली द्वारा जारी वर्ष 2017 के संदर्भ में उत्तर प्रदेश और ओड़िसा दोनों राज्यों में शिशु मृत्यु दर 41/1000 है |
237: With reference to the year 2017 released by the sample registration system, what is the infant mortality rate in Uttar Pradesh?
(A) 41/1000
(B) 47/1000
(C) 52/1000
(D) 51/1000
In the context of the year 2017 released by the sample registration system, the infant mortality rate in both Uttar Pradesh and Odisha is 41/1000.
238: कोंकण युद्धाभ्यास, किन देशों के मध्य होता है ?
(A) भारत-ब्रिटेन
(B) रूस-जापान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-यमन
कोंकण युद्धाभ्यास, भारत और ब्रिटेन के मध्य होता है |
238: Konkan maneuvers take place between which countries?
(A) Indo-UK
(B) Russia-Japan
(C) Sino-India
(D) Indo-Yemen
The Konkan maneuver takes place between India and Britain.
239: सम्प्रीति 2019 का सम्बन्ध है-
(A) भारत-नेपाल
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) चीन-वियतनाम
(D) रूस-किर्गिस्तान
भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में 02 मार्च से 15 मार्च 2019 तक बांग्लादेश के तंगेल में दोनों देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास “सम्प्रीति” – 2019 संचालित किया गया |
239: Sampriti 2019 is related to-
(A) Indo-Nepal
(B) India-Bangladesh
(C) Sino-Vietnam
(D) Russia-Kyrgyzstan
As part of the defense cooperation between India and Bangladesh, the joint military exercise of the two countries "Sampriti" - 2019 was conducted in Tangail, Bangladesh from 02 March to 15 March 2019.
240: आपरेशन सनराइज़-2, भारत और किस देश के बीच होने वाला युद्धाभ्यास है-
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-भूटान
(C) भारत-म्यांमार
(D) रूस-फ्रांस
भारत-म्यांमार सीमा पर 'ऑपरेशन सनराइज-2' चलाया गया । ऑपरेशन सनराइज-2' के दौरान उग्रवादी समूहों के शिविरों को नष्ट करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे का सहयोग किया। जिन उग्रवादी संगठनों को निशाना बनाया गया, उनमें कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ), एनएससीएन (खापलांग), उल्फा (1) और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) शामिल हैं।
240: Operation Sunrise-2 is a maneuver between India and which country?
(A) India Sri Lanka
(B) Indo-Bhutan
(C) Indo-Myanmar
(D) Russia-France
'Operation Sunrise-2' was run along the Indo-Myanmar border. During Operation Sunrise-2, the armies of the two countries collaborated to destroy the camps of militant groups. The militant organizations targeted were Kamatapur Liberation Organization (KLO), NSCN (Khaplang), ULFA (1) and National Democratic Front of Bodoland (NDFB).