• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 221: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1.13 नवम्बर, 2019 को सूचना के अधिकार के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के 5 न्यायधीशों की पीठ ने महत्वपूर्ण निर्णय दिया । 2. मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय भी सूचना का अधिकार अधिनियम के दायरे में आयेगा । इनमे से कौन सा सही है /हैं -
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 और 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 222: 16 अगस्त 2019 को उच्चतम-न्यायालय ने चारधाम परियोजना के पारिस्थितिक पहलुओं की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने का आदेश दिया है। इसके अध्यक्ष हैं-
  • (A) राजीव महर्षि
  • (B) रवि चोपड़ा
  • (C) शशीकांत दास
  • (D) नीरज चोपड़ा
  • 223: नई जल नीति का मसौदा तैयार करने हेतु, बनी समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
  • (A) डा. हर्षवर्धन
  • (B) डा. अनूप सतपथी
  • (C) मिहिर शाह
  • (D) राजीव गौणा
  • 224: लोक-लेखा समिति के अध्यक्ष है-
  • (A) राजनाथ सिंह
  • (B) सुधीर गौतम
  • (C) अधीर रंजन चौधरी
  • (D) नंदन नेलेकणि
  • 225: केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 तथा 2024 के ओलंपिक की तैयारी हेतु 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, इसके अध्यक्ष हैं-
  • (A) ओम बिड़ला
  • (B) किरेन रिजिजू
  • (C) डा. हर्षवर्धन
  • (D) रवि चोपड़ा
  • 226: वर्ष 2017 में भारत में किस राज्य का प्रजनन दर सर्वाधिक है ?
  • (A) बिहार
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) नई दिल्ली
  • 227: जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य में पाया जाता है ?
  • (A) छतीसगढ़
  • (B) हरियाणा
  • (C) पंजाब
  • (D) केरल
  • 228: जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य में पाया जाता है ?
  • (A) छतीसगढ़
  • (B) हरियाणा
  • (C) पंजाब
  • (D) केरल
  • 229: जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य में पाया जाता है ?
  • (A) छतीसगढ़
  • (B) हरियाणा
  • (C) पंजाब
  • (D) केरल
  • 230: भारत में सबसे कम और सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाले राज्य क्रमशः हैं -
  • (A) सिक्किम व छत्तीसगढ़
  • (B) नागालैंड व बिहार
  • (C) नागालैंड व छत्तीसगढ़
  • (D) केरल व मध्य प्रदेश