221: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.13 नवम्बर, 2019 को सूचना के अधिकार के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के 5 न्यायधीशों की पीठ ने महत्वपूर्ण निर्णय दिया ।
2. मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय भी सूचना का अधिकार अधिनियम के दायरे में आयेगा ।
इनमे से कौन सा सही है /हैं -
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
13 नवम्बर 2019 को सूचना के अधिकार के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के 5 न्यायधीशों की पीठ ने महत्वपूर्ण निर्णय दिया । मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय भी सूचना का अधिकार अधिनियम के दायरे में आयेगा ।
221: Consider the following statements
On November 13, 2019, a bench of 5 judges of the Supreme Court gave an important decision in the right to information.
2. The office of the Chief Justice will also come under the purview of the Right to Information Act.
Which of the following is / are correct.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On November 13, 2019, a bench of 5 judges of the Supreme Court gave a crucial decision on the right to information.
The office of the Chief Justice will also come under the purview of the Right to Information Act.
222: 16 अगस्त 2019 को उच्चतम-न्यायालय ने चारधाम परियोजना के पारिस्थितिक पहलुओं की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने का आदेश दिया है। इसके अध्यक्ष हैं-
(A) राजीव महर्षि
(B) रवि चोपड़ा
(C) शशीकांत दास
(D) नीरज चोपड़ा
16 अगस्त 2019 को उच्चतम-न्यायालय ने चारधाम परियोजना के पारिस्थितिक पहलुओं की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने का आदेश दिया है। इसके अध्यक्ष रवि चोपड़ा हैं |
222: On 16 August 2019, the Supreme Court has ordered the formation of an independent committee to review the ecological aspects of the Chardham project. Its president is-
(A) Rajiv Maharishi
(B) Ravi Chopra
(C) Shashikant Das
(D) Neeraj Chopra
On 16 August 2019, the Supreme Court has ordered the formation of an independent committee to review the ecological aspects of the Chardham project. Its president is Ravi Chopra.
223: नई जल नीति का मसौदा तैयार करने हेतु, बनी समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) डा. हर्षवर्धन
(B) डा. अनूप सतपथी
(C) मिहिर शाह
(D) राजीव गौणा
भारत सरकार ने नए जल सुधारों का विश्लेषण और मसौदा तैयार करने के लिए मिहिर शाह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया। टीम के बारे में घोषणा 11 नवंबर 2019 को केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा की गयी।
223: Who has been appointed the chairman of the committee formed to draft the new water policy?
(A) Dr. Harshvardhan
(B) Dr. Anoop Satpathy
(C) Mihir shah
(D) Rajeev Gowana
The Government of India formed a high-powered committee under the leadership of Mihir Shah to analyze and draft new water reforms. The announcement about the team was made by the Union Ministry of Water Resources on 11 November 2019.
224: लोक-लेखा समिति के अध्यक्ष है-
(A) राजनाथ सिंह
(B) सुधीर गौतम
(C) अधीर रंजन चौधरी
(D) नंदन नेलेकणि
लोक-लेखा समिति के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी हैं | पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से पांचवीं बार सांसद चुने गए अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस ने लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया है | लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee (PAC)) भारतीय संसद के कुछ चुने हुए सदस्यों वाली समिति है, जो भारत सरकार के खर्चों की लेखा परीक्षा (auditing) करती है। यह समिति संसद द्वारा निर्मित है।
224: The Chairman of the Public Accounts Committee is-
(A) Rajnath Singh
(B) Sudhir Gautam
(C) Adhir Ranjan Chaudhary
(D) Nandan Nelakani
The chairman of the Public Accounts Committee is Congress Party leader Adhir Ranjan Chaudhary. Adhir Ranjan Chaudhary, who was elected a fifth time MP from Baharampur seat in West Bengal, has been made the leader of the party in the Lok Sabha by the Congress. The Public Accounts Committee (PAC) is a committee consisting of a few elected members of the Indian Parliament, which audits the expenses of the Government of India. This committee is formed by the Parliament.
225: केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 तथा 2024 के ओलंपिक की तैयारी हेतु 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, इसके अध्यक्ष हैं-
(A) ओम बिड़ला
(B) किरेन रिजिजू
(C) डा. हर्षवर्धन
(D) रवि चोपड़ा
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 तथा 2024 के ओलंपिक की तैयारी हेतु 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, इसके अध्यक्ष किरेन रिजिजू हैं |
225: The Central Government has constituted a 10-member high level committee for the preparation of Olympics for the year 2020 and 2024, its chairman is-
(A) Om Birla
(B) Kiren Rijiju
(C) Dr. Harshvardhan
(D) Ravi Chopra
A 10-member high-level committee has been set up by the central government to prepare for the Olympics for the years 2020 and 2024, with Kiren Rijiju as its chairman.
226: वर्ष 2017 में भारत में किस राज्य का प्रजनन दर सर्वाधिक है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) नई दिल्ली
वर्ष 2017 में कुल प्रजनन दर सर्वाधिक बिहार (3.2) में है और सबसे कम दिल्ली (1.5) में है |
226: Which state has the highest fertility rate in India in the year 2017?
(A) Bihar
(B) Uttar Pradesh
(C) Madhya Pradesh
(D) New Delhi
Total fertility rate in the year 2017 is highest in Bihar (3.2) and lowest in Delhi (1.5).
227: जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य में पाया जाता है ?
(A) छतीसगढ़
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) केरल
जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात छतीसगढ़ (961) का जबकि, सबसे कम हरियाणा (833) का है |
227: Which state has the highest sex ratio at birth?
(A) Chhattisgarh
(B) Haryana
(C) Punjab
(D) Kerala
Chhattisgarh (961) has the highest sex ratio at birth while Haryana has the least (833).
228: जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य में पाया जाता है ?
(A) छतीसगढ़
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) केरल
जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात छतीसगढ़ (961) का जबकि सबसे कम हरियाणा (833) का है |
228: Which state has the highest sex ratio at birth?
(A) Chhattisgarh
(B) Haryana
(C) Punjab
(D) Kerala
Chhattisgarh (961) has the highest sex ratio at birth while Haryana has the least (833).
229: जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य में पाया जाता है ?
(A) छतीसगढ़
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) केरल
जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात छतीसगढ़ (961) का जबकि सबसे कम हरियाणा (833) का है |
229: Which state has the highest sex ratio at birth?
(A) Chhattisgarh
(B) Haryana
(C) Punjab
(D) Kerala
Chhattisgarh (961) has the highest sex ratio at birth while Haryana has the least (833).
230: भारत में सबसे कम और सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाले राज्य क्रमशः हैं
-
(A) सिक्किम व छत्तीसगढ़
(B) नागालैंड व बिहार
(C) नागालैंड व छत्तीसगढ़
(D) केरल व मध्य प्रदेश
भारत में बड़े राज्यों, छोटे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना करने पर सबसे कम मृत्यु दर नागालैंड (3.6 प्रति हजार) तथा सर्वाधिक छत्तीसगढ़ (7.5 प्रति हजार ) की है |
230: The states with the lowest and highest mortality in India are respectively-
(A) Sikkim and Chhattisgarh
(B) Nagaland and Bihar
(C) Nagaland and Chhattisgarh
(D) Kerala and Madhya Pradesh
In comparison to large states, small states and union territories in India, Nagaland (3.6 per thousand) has the lowest death rate and Chhattisgarh (7.5 per thousand) the highest.