• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 211: सबरी माला मंदिर स्थित है-
  • (A) केरल
  • (B) कर्नाटक
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उड़ीसा
  • 212: कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
  • (A) 103वां संशोधन
  • (B) 102वां संशोधन
  • (C) 99वां संशोधन
  • (D) 97वां संशोधन
  • 213: कंपनी (संशोधन) अधिनियम, 2019 के द्वारा किस अधिनियम का संशोधन किया गया है ?
  • (A) कंपनी अधिनियम 2013
  • (B) कंपनी अधिनियम 2012
  • (C) कंपनी अधिनियम 2011
  • (D) कंपनी अधिनियम 2009
  • 214: उच्चतम न्यायालय संशोधन अधिनियम 2019 के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है -
  • (A) 25
  • (B) 31
  • (C) 34
  • (D) 36
  • 215: निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. अनुच्छेद 239 के तहत लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश बना । 2. अनुच्छेद 239(ए) के तहत जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश बना। उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 और 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 216: जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लोकसभा में पास हुआ-
  • (A) 5 अगस्त 2019
  • (B) 6 अगस्त 2019
  • (C) 5 जुलाई 2019
  • (D) 9 अगस्त 2019
  • 217: जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हुआ है ?
  • (A) अनुच्छेद-1
  • (B) अनुच्छेद-3
  • (C) अनुच्छेद-370
  • (D) अनुच्छेद-152
  • 218: आई.पी.सी. की धारा 377 संबंधित है ?
  • (A) बलात्कार
  • (B) अप्राकृतिक यौन संबंध
  • (C) चोरी
  • (D) हत्या
  • 219: उच्चतम न्यायालय की सबसे बड़ी संविधान पीठ, किस मामले में बैठी थी ?
  • (A) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
  • (B) गोकुलनाथ बनाम पंजाब राज्य
  • (C) अर्जुन सिंह बनाम मद्रास राज्य
  • (D) भारत सिंह बनाम त्रिपुरा राज्य
  • 220: बाबरी मस्जिद का ढांचा कब गिराया गया था ?
  • (A) 6 नवम्बर 1992
  • (B) 6 दिसम्बर 1992
  • (C) 6 अक्टूबर 1993
  • (D) 10 दिसम्बर 1992