सबरीमला, केरल के पेरियार टाइगर अभयारण्य में स्थित एक प्रसिद्ध हिन्दू मन्दिर है। यहाँ विश्व का सबसे बड़ा वार्षिक तीर्थयात्रा होती है जिसमें प्रति वर्ष लगभग 2 करोड़ लोग श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं।
सबरीमला शैव और वैष्णवों के बीच की अद्भुत कड़ी है। मलयालम में 'शबरीमला' का अर्थ होता है, पर्वत।
सबरीमला में भगवान अयप्पन का मंदिर है।
211: Sabari Mala Temple is located-
(A) Kerala
(B) Karnataka
(C) Tamil Nadu
(D) Orissa
Sabarimala is a famous Hindu temple located in the Periyar Tiger Sanctuary in Kerala. It has the largest annual pilgrimage in the world, which attracts about 2 crore devotees every year.
Sabarimala is a wonderful link between Shaivites and Vaishnavites. In Malayalam, 'Shabarimala' means mountain.
There is a temple of Lord Ayyappan in Sabarimala.
212: कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
(A) 103वां संशोधन
(B) 102वां संशोधन
(C) 99वां संशोधन
(D) 97वां संशोधन
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के क्रम में 123 वां संविधान संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास हो गया | इसे राष्ट्रपति की संस्तुति मिलने के बाद 102वां संशोधन अधिनियम कहा गया |
212: Which Constitution Amendment Act grant constitutional status to the National Commission for Backward Classes?
(A) 103rd amendment
(B) 102nd Amendment
(C) 99th amendment
(D) 97th amendment
In order to grant constitutional status to the National Backward Classes Commission, the 123rd Constitutional Amendment Bill was passed in both houses. It was called the 102nd Amendment Act after receiving the recommendation of the President.
213: कंपनी (संशोधन) अधिनियम, 2019 के द्वारा किस अधिनियम का संशोधन किया गया है ?
(A) कंपनी अधिनियम 2013
(B) कंपनी अधिनियम 2012
(C) कंपनी अधिनियम 2011
(D) कंपनी अधिनियम 2009
कंपनी (संशोधन) अधिनियम, 2019 के द्वारा, कंपनी अधिनियम 2013 का संशोधन किया गया है |
213: Which act has been amended by the Companies (Amendment) Act, 2019?
(A) Companies Act 2013
(B) Companies Act 2012
(C) Companies Act 2011
(D) Companies Act 2009
The Companies Act 2013 has been amended by the Companies (Amendment) Act 2019.
214: उच्चतम न्यायालय संशोधन अधिनियम 2019 के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है -
(A) 25
(B) 31
(C) 34
(D) 36
उच्चतम न्यायालय संशोधन अधिनियम 2019 के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 है | जिसमें 33 न्यायाधीश और 1 मुख्य न्यायाधीश हैं |
214: According to the Supreme Court Amendment Act 2019, the number of judges in the Supreme Court is -
(A) 25
(B) 31
(C) 34
(D) 36
According to the Supreme Court Amendment Act 2019, the total number of judges in the Supreme Court is 34. There are 33 judges and 1 Chief Justice.
215: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 239 के तहत लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश बना ।
2. अनुच्छेद 239(ए) के तहत जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश बना।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने के बाद, अनुच्छेद 239 के तहत लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश बना । अनुच्छेद 239(ए) के तहत जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश बना।
215: Consider the following statements
1. Ladakh became a Union Territory under Article 239.
2. Jammu and Kashmir became a Union Territory under Article 239 (A).
Which of the above statements is / are correct?
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
After the abolition of Section 370 in Jammu and Kashmir, Ladakh became a Union Territory under Article 239. Jammu and Kashmir became a Union Territory under Article 239 (A).
216: जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लोकसभा में पास हुआ-
(A) 5 अगस्त 2019
(B) 6 अगस्त 2019
(C) 5 जुलाई 2019
(D) 9 अगस्त 2019
गृह मामलों के मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त, 2019 को राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन बिल, 2019 पेश किया, जो उसी दिन पास हो गया । 6 अगस्त को इसे लोकसभ में पेश किया गया, उसी दिन यह वहां भी पारित हो गया | यह बिल जम्मू और कश्मीर राज्य को जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में पुनर्गठित करने का प्रावधान करता है।
216: Jammu Kashmir Reorganization Act passed in Lok Sabha-
(A) 5 August 2019
(B) 6 August 2019
(C) 5 July 2019
(D) 9 August 2019
The Minister of Home Affairs Amit Shah introduced the Jammu and Kashmir Reorganization Bill, 2019 in the Rajya Sabha on August 5, 2019, which passed on the same day. It was introduced in the Lok Sabha on 6 August, the same day it was also passed there. The bill provides for the reorganization of the state of Jammu and Kashmir into a union territory of Jammu and Kashmir and a union territory of Ladakh.
217: जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हुआ है ?
(A) अनुच्छेद-1
(B) अनुच्छेद-3
(C) अनुच्छेद-370
(D) अनुच्छेद-152
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 3 (Article 3) - 'नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन का प्रावधान करता है' |
217: Jammu and Kashmir has been reconstituted under which Article of Indian Constitution?
(A) Article 1
(B) Article-3
(C) Article 370
(D) Article-152
Article 3 (Article 3) of the Constitution of India - Provides for the creation of new states and changes in areas, boundaries or names of the existing states.
218: आई.पी.सी. की धारा 377 संबंधित है ?
(A) बलात्कार
(B) अप्राकृतिक यौन संबंध
(C) चोरी
(D) हत्या
आईपीसी की धारा-377 के मुताबिक़, अगर कोई व्यक्ति अप्राकृतिक रूप से यौन संबंध बनाता है तो उसे उम्रक़ैद या जुर्माने के साथ दस साल तक की क़ैद हो सकती है |
218: I.P.C. section 377 Is related to?
(A) Rape
(B) Unnatural sex
(C) Theft
(D) Killing
According to Section 377 of the IPC, if a person has unnaturally sexual relations, he can be imprisoned for up to ten years with life imprisonment or fine.
219: उच्चतम न्यायालय की सबसे बड़ी संविधान पीठ, किस मामले में बैठी थी ?
(A) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(B) गोकुलनाथ बनाम पंजाब राज्य
(C) अर्जुन सिंह बनाम मद्रास राज्य
(D) भारत सिंह बनाम त्रिपुरा राज्य
1973 में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की 13 न्यायाधीशों की पीठ ने अपने संवैधानिक रुख में संशोधन करते हुए कहा कि संविधान संशोधन के अधिकार पर एकमात्र प्रतिबंध यह है कि इसके माध्यम से संविधान के मूल ढांचे को क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए।
219: In which case, the largest constitution bench of the Supreme Court was sitting?
(A) Keshavanand Bharti vs State of Kerala
(B) Gokulnath vs State of Punjab
(C) Arjun Singh vs. State of Madras
(D) Bharat Singh vs State of Tripura
In the case of Kesavananda Bharati v. State of Kerala in 1973, a 13-judge bench of the Supreme Court amended its constitutional stance, stating that the only restriction on the right to amend the constitution is that it should not damage the basic structure of the constitution.
220: बाबरी मस्जिद का ढांचा कब गिराया गया था ?
(A) 6 नवम्बर 1992
(B) 6 दिसम्बर 1992
(C) 6 अक्टूबर 1993
(D) 10 दिसम्बर 1992
बाबरी मस्जिद का ढांचा 6 दिसम्बर 1992 में गिराया गया था |
220: When was the structure of Babri Masjid demolished?
(A) 6 November 1992
(B) 6 December 1992
(C) 6 October 1993
(D) 10 December 1992
The structure of Babri Masjid was demolished on 6 December 1992.