• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 201: 33वां इंडिया इकोनाॅमिक समिट 2019 का आयोजन भारत में कहां पर हुआ ?
  • (A) गांधीनगर
  • (B) लखनऊ
  • (C) नईदिल्ली
  • (D) सूरत
  • 202: राष्ट्रमंडल के विधि मंत्रियों का सम्मेलन वर्ष 2019 में कहां पर आयोजित किया गया ?
  • (A) श्रीलंका
  • (B) नेपाल
  • (C) भूटान
  • (D) भारत
  • 203: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा किसे देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?
  • (A) गीता निवाड़े
  • (B) रामली घोष
  • (C) गौरी सावंत को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 204: जापान के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ से निन्मलिखित में से किसे सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी ?
  • (A) पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • (B) पूर्व विदेश सचिव श्याम शरण को
  • (C) एस. जयशंकर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 205: मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द एज्टेक ईगल’ से किसे सम्मानित किया गया ?
  • (A) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
  • (B) नरेन्द्र मोदी
  • (C) राम नाथ कोविंद
  • (D) शाहरुख़ खान
  • 206: टोनी मॉरिसन जो प्रसिद्ध साहित्यकार एवं साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता थे, जिनका हाल में निधन हो गया | उनका सम्बन्ध था-
  • (A) मिस्र से
  • (B) अमेरिका से
  • (C) ब्रिटेन से
  • (D) भारत से
  • 207: 28-29 अक्तूबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस देश की राजकीय यात्रा पर रहे ?
  • (A) नेपाल
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) अमेंरिका
  • (D) नाइजीरिया
  • 208: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 2-4 नवम्बर 2019 के मध्य, किस देश की यात्रा पर रहे-
  • (A) सऊदी अरब
  • (B) थाईलैंड
  • (C) नेपाल
  • (D) जर्मनी
  • 209: अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत 12 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्संग के लिए अधिकतम कितनी सजा का प्रावधान है ?
  • (A) उम्र कैद
  • (B) 20 वर्ष
  • (C) मृत्युदंड
  • (D) 7 वर्ष
  • 210: अयोध्या विवाद पर सुनवाई करने वाली संविधान पीठ में जजों की संख्या थी-
  • (A) 3
  • (B) 5
  • (C) 7
  • (D) 9