201: 33वां इंडिया इकोनाॅमिक समिट 2019 का आयोजन भारत में कहां पर हुआ ?
(A) गांधीनगर
(B) लखनऊ
(C) नईदिल्ली
(D) सूरत
विश्व आर्थिक मंच द्वारा आयोजित 33वां इंडिया इकोनाॅमिक समिट 2019 का आयोजन 3 से 4 अक्तूबर 2019 के मध्य नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ।
201: Where was the 33rd India Economic Summit 2019 organized in India?
(A) Gandhinagar
(B) Lucknow
(C) new Delhi
(D) Surat
The 33rd India Economic Summit 2019 organized by World Economic Forum was held in New Delhi between 3 to 4 October 2019.
202: राष्ट्रमंडल के विधि मंत्रियों का सम्मेलन वर्ष 2019 में कहां पर आयोजित किया गया ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) भारत
4 से 7 नवम्बर 2019 के मध्य राष्ट्र मंडल के विधि मंत्रियों का सम्मेलन कोलम्बो 'श्रीलंका' में सम्पन्न हुआ । इसका मुख्य विषय ’कानून के नियम एवं न्याय तक समान पहुच’ था ।
202: Where was the Commonwealth Law Minister's Conference held in the year 2019?
(A) Sri Lanka
(B) Nepal
(C) Bhutan
(D) India
The Conference of Law Ministers of the Commonwealth was held in Colombo 'Sri Lanka' from 4 to 7 November 2019. Its main theme was 'equal access to rules of law and justice'.
203: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा किसे देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?
(A) गीता निवाड़े
(B) रामली घोष
(C) गौरी सावंत को
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा गौरी सावंत को देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव एंबेसडर नियुक्त किया गया है |
203: Who has been appointed the country's first transgender election ambassador by the Election Commission of India?
(A) Geeta Nivade
(B) Ramli Ghosh
(C) Gauri Sawant
(D) None of these
Gauri Sawant has been appointed as the country's first transgender election ambassador by the Election Commission of India.
204: जापान के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ से निन्मलिखित में से किसे सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी ?
(A) पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
(B) पूर्व विदेश सचिव श्याम शरण को
(C) एस. जयशंकर
(D) इनमें से कोई नहीं
जापान के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ से पूर्व विदेश सचिव श्याम शरण को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी |
204: Who among the following was announced to be honored with Japan's second highest national award, 'Order of the Rising Sun Gold and Silver Star'?
(A) Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
(B) Former Foreign Secretary Shyam Sharan
(C) S. Jaishankar
(D) None of these
Former Foreign Secretary Shyam Sharan was announced to be honored with Japan's second highest national award, 'Order of the Rising Sun Gold and Silver Star'.
205: मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द एज्टेक ईगल’ से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) राम नाथ कोविंद
(D) शाहरुख़ खान
मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द एज्टेक ईगल’ से पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को सम्मानित किया गया |
205: Who was awarded the 'Order of the Aztec Eagle', Mexico's highest civilian honor?
(A) Pratibha Devi Singh Patil
(B) Narendra Modi
(C) Ram Nath Kovind
(D) Shahrukh Khan
Former President Pratibha Devi Singh Patil was honored with the Order of the Aztec Eagle, Mexico's highest civilian honor.
206: टोनी मॉरिसन जो प्रसिद्ध साहित्यकार एवं साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता थे, जिनका हाल में निधन हो गया | उनका सम्बन्ध था-
(A) मिस्र से
(B) अमेरिका से
(C) ब्रिटेन से
(D) भारत से
टोनी मॉरीसन प्रसिद्ध अमेरिकी साहित्यकार एवं साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता थे | जिनका निधन 5 अगस्त 2019 को हुआ |
206: Tony Morrison, a renowned litterateur and Nobel laureate for literature, who died recently. Their relationship was
(A) From Egypt
(B) From america
(C) From the UK
(D) From India
Tony Morrison was a famous American litterateur and Nobel laureate for literature. Who died on 5 August 2019.
207: 28-29 अक्तूबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस देश की राजकीय यात्रा पर रहे ?
(A) नेपाल
(B) सऊदी अरब
(C) अमेंरिका
(D) नाइजीरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर गए. 29 अक्टूबर को उनकी मुलाकात सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रियाद में 29 से 31 अक्टूबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) में हिस्सा लिया.
207: Prime Minister Narendra Modi paid a state visit to which country on 28–29 October 2019?
(A) Nepal
(B) Saudi Arab
(C) America
(D) Nigeria
Prime Minister Narendra Modi went on a two-day visit to Saudi Arabia. On 29 October, he met Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman. During this, Prime Minister Modi participated in the three-day program Future Investment Initiative (FII) to be held in Riyadh between October 29 to 31.
208: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 2-4 नवम्बर 2019 के मध्य, किस देश की यात्रा पर रहे-
(A) सऊदी अरब
(B) थाईलैंड
(C) नेपाल
(D) जर्मनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2-4 नवम्बर 2019 के मध्य थाईलैंड की यात्रा पर थे |
208: Prime Minister Narendra Modi visited which country, between 2-4 November 2019?
(A) Saudi Arab
(B) Thailand
(C) Nepal
(D) Germany
Prime Minister Narendra Modi was visiting Thailand between 2-4 November 2019.
209: अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत 12 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्संग के लिए अधिकतम कितनी सजा का प्रावधान है ?
(A) उम्र कैद
(B) 20 वर्ष
(C) मृत्युदंड
(D) 7 वर्ष
अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 2018 की मुख्य विशेषताएं-
अध्यादेश महिलाओं के बलात्कार की सजा को सात वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष करने के लिए आईपीसी, 1860 में संशोधन करता है।
12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के लिए 20 वर्ष का न्यूनतम कारावास होगा जिसे आजीवन कारावास या मृत्यु दंड तक बढ़ाया जा सकता है।
16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के बलात्कार के लिए 20 वर्ष या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है।
209: Under Criminal Law (Amendment) Act 2018, what is the maximum punishment for rape with a girl below 12 years?
(A) Life imprisonment
(B) 20 years
(C) Capital punishment
(D) 7 years
Salient features of the Criminal Law (Amendment) Act 2018-
The ordinance amends the IPC, 1860, to increase the punishment of rape of women from seven years to 10 years.
There will be a minimum imprisonment of 20 years for rape and gang rape of girls below 12 years of age which can be extended to life imprisonment or death penalty.
There is a provision of 20 years or life imprisonment for rape of girls below 16 years of age.
210: अयोध्या विवाद पर सुनवाई करने वाली संविधान पीठ में जजों की संख्या थी-
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
अयोध्या विवाद पर सुनवाई करने वाली संविधान पीठ में 5 न्यायमूर्ति थे- सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस अशोकभूषण, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर |
210: The number of judges in the Constitution bench hearing the Ayodhya dispute was-
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
The Constitution bench hearing the Ayodhya dispute had 5 justices - CJI Ranjan Gogoi, Justice Sharad Arvind Bobde, Justice Ashok Bhushan, Justice D.Y. Chandrachud and Justice S. Abdul Nazir |