191: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 7-8 नवम्बर 2019 को पहला बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में सम्पन्न हुआ।
2. 5 सितंबर 2019 को गुजरात सरकार और अमेरिकी राज्य डेलावेयर के बीच सिस्टर-स्टेट हेतु समझौता हुआ ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
7-8 नवम्बर 2019 को पहला बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में सम्पन्न हुआ। 5 सितंबर 2019 को गुजरात सरकार और अमेरिकी राज्य डेलावेयर के बीच सिस्टर-स्टेट हेतु समझौता हुआ ।
191: Consider the following statements
1. The first BIMSTEC port conference was held in Visakhapatnam, Andhra Pradesh on 7-8 November 2019.
2. On September 5, 2019, an agreement was signed between the Government of Gujarat and the US's state Delaware for Sister-State.
Which of the above is/are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The first BIMSTEC port conference was held in Visakhapatnam, Andhra Pradesh on 7-8 November 2019. On September 5, 2019, an agreement was signed between the Government of Gujarat and the US state of Delaware for a sister-state.
192: वर्ष 2019 में ड्रोन महोत्सव का अयोजन भारत के किस राज्य में किया गया है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा
उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां ड्रोन महोत्सव का अयोजन किया गया है, उत्तराखंड के देहरादून में 26-27 फरवरी, 2019 को यह महोत्सव आयोजित हुआ ।
192: Which state of India has organized the Drone Festival in the year 2019?
(A) Rajasthan
(B) Punjab
(C) Uttarakhand
(D) Haryana
Uttarakhand is the first state in the country where the drone festival has been organized, this festival was held on 26-27 February 2019 in Dehradun, Uttarakhand.
193: वर्ष 2019 में अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में ’गेस्ट आफ आनर’ कौन-सा देश रहा है ?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) श्रीलंका
24 से 30 अप्रेल, 2019 के मध्य 29वां अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेंले का आयोजन अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया, इस पुस्तक मेंले का ’गेस्ट आफ आनर’ देश भारत रहा ।
193: Which country has been the 'Guest of Honor' at the Abu Dhabi International Book Fair in the year 2019?
(A) Pakistan
(B) Nepal
(C) India
(D) Sri Lanka
From 24th to 30th April 2019, the 29th Abu Dhabi International Book Melle was held in Abu Dhabi, United Arab Emirates, India being the guest of honor in this book.
194: खीर भवानी मेंला, 2019 भारत में कहां पर मनाया गया ?
(A) मणिपुर
(B) पश्चिम-बंगाल
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) झारखंड
खीर भवानी मेंला जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाला प्रसिद्व मेंला है। यह मेंला कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े धार्मिक उत्सवों में से एक है, यह प्रतिवर्ष ज्येष्ठ अष्टमी को आयोजित किया जाता है ।
194: Where was 'Kheer Bhavani Maina' 2019 celebrated in India?
(A) Manipur
(B) West Bengal
(C) Jammu and Kashmir
(D) Jharkhand
Kheer Bhavani Mela is a popular fair held in Jammu and Kashmir. This Mela is one of the biggest religious festivals of Kashmiri Pandits, it is held annually on Jyeshtha Ashtami.
195: अंबूबाची मेला, 2019 का सम्बन्ध भारत के किस राज्य से है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) केरल
असम राज्य के कामाख्या मंदिर में 22 से 26 जून, 2019 के मध्य अंबूबाची मेला का आयोजन किया गया । यह मंदिर गुवाहाटी से लगभग 9 किलोमीटर दूर नीलांचल पहाणी पर स्थित है।
195: Ambubachi Mela, 2019 is related to which state of India?
(A) Tripura
(B) Manipur
(C) Assam
(D) Kerala
Ambubachi Mela was organized from 22 to 26 June 2019 at Kamakhya Temple in Assam State. The temple is located on the Nilanchal Pahari, about 9 km from Guwahati.
196: जलवायु परिवर्तन पर बेसिक (BASIC) देशों की 28वीं मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019 का आयोजन कहां पर हुआ ?
(A) कंपाला, युगांडा
(B) साओ-पाउलो, ब्राजील
(C) सिडनी, आष्ट्रेलिया
(D) न्यूयार्क, अमेरिका
14 से 16 अगस्त, 2019 के मध्य जलवायु परिवर्तन पर बेसिक (BASIC) देशों की 28वीं मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019 का आयोजन साओ-पाउलो, ब्राजील में हुआ । इसमें भारत का प्रतिनिधित्व केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया ।
196: Where was the 28th Ministerial Meeting of Basic (BASIC) countries on Climate Change, 2019 held?
(A) Kampala, Uganda
(B) São Paulo, Brazil
(C) Sydney, Australia
(D) New York, USA
The 28th Ministerial Meeting of Basic (BASIC) Countries on Climate Change, 2019 was held from 14 to 16 August 2019 in São Paulo, Brazil. In this, India was represented by Union Minister for Environment, Forest and Climate Change Prakash Javadekar.
197: चौथा हिन्द महासागर सम्मेलन, 2019 का आयोजन किस देश में हुआ ?
(A) इन्डोनेशिया
(B) मालदीव
(C) अंडमान-निकोबार दीव
(D) कंबोडिया
3 से 4 सितंबर, 2019 के मध्य चौथा हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन मालदीव में हुआ, इसका मुख्य विषय, हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा: पारंपरिक और गैर-पारंपरिक चुनौतियां' थीं । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।
197: Which country organized the Fourth Indian Ocean Conference, 2019?
(A) Indonesia
(B) Maldives
(C) Andaman and Nicobar Diu
(D) Cambodia
The 4th Indian Ocean Conference was held in Maldives from 3 to 4 September 2019, with its main theme being the security of the Indian Ocean region: traditional and non-traditional challenges. Foreign Minister S. Jaishankar represented India in this conference.
198: 64वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन, 2019 का अयोजन किस देश में हुआ ?
(A) कंपाला, युगांडा
(B) केन्या, नौरोबी
(C) केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका
(D) केनबरा, आष्ट्रेलिया
22 से 29 सितंबर 2019 के मध्य 64वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन, 2019 का अयोजन कंपाला, युगांडा में हुआ। लोकसभा अघ्यक्ष ओम विड़ला ने इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया ।
198: The 64th Commonwealth Parliamentary Conference, 2019 was held in which country?
(A) Kampala, Uganda
(B) Kenya, Norobi
(C) Cape Town, South Africa
(D) Canberra, Australia
The 64th Commonwealth Parliamentary Conference, 2019 was held from 22 to 29 September 2019 in Kampala, Uganda. Lok Sabha chairperson Om Vidla led the Indian delegation to the conference.
199: 11वां परमाणु ऊर्जा सम्मेलन, 2019 का आयोजन भारत के किस शहर में हुआ ?
(A) अहमदाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) अमरावती
(D) जबलपुर
इंडिया एनर्जी फोरम द्वारा नई दिल्ली में 18 अक्तूबर 2019 को 11वां परमाणु सम्मेलन 2019 का आयोजन किया गया ।
199: The 11th Atomic Energy Conference, 2019 was held in which city of India?
(A) Ahmedabad
(B) new Delhi
(C) Amravati
(D) Jabalpur
The 11th Nuclear Conference 2019 was organized by India Energy Forum in New Delhi on 18 October 2019.
200: बथुकम्मा उत्सव, 2019 का आयोजन भारत के किस राज्य में हुआ ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) तेलंगाना
28 सितंबर से 6 अक्तूबर, 2019 के मध्य यह उत्सव तेलंगाना राज्य में मनाया गया | इसे 'फूलों का उत्सव’ के रूप में भी जाना जाता है।
200: Bathukamma Utsav, 2019 was held in which state of India?
(A) Arunachal Pradesh
(B) Himachal Pradesh
(C) Meghalaya
(D) Telangana
This festival celebrated in the state of Telangana between 28 September to 6 October 2019 is also known as 'Festival of Flowers'.