भारत में चौथा आयुर्वेद दिवस 25 अक्तूबर, 2019 को मनाया गया। भारत के आयुष मंत्रालय ने वर्ष 2016 से प्रत्येक वर्ष धनवन्तरि दिवस ’धन तेरस’ के दिन यह दिवस मनाने का निर्णय लिया था, तब से यह लगातार मनाया जा रहा है।
181: When was the fourth Ayurveda day celebrated in India?
(A) October 31, 2019
(B) November 19, 2019
(C) October 25, 2019
(D) August 1, 2019
The fourth Ayurveda day in India was observed on October 25, 2019. The Ministry of AYUSH of India had decided to celebrate this day every year from the year 2016 on Dhanvantari Divas 'Dhan Teres', since then it is being celebrated continuously.
182: 14 नवम्बर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?
(A) विश्व खाद्य दिवस
(B) विश्व विद्यार्थी दिवस
(C) विश्व मधुमेह दिवस
(D) विश्व पर्यटन दिवस
14 नवम्बर, 2019 को विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया, इसका मुख्य विषय-’परिवार और मधुमेह’ था।
182: Which day was celebrated on November 14, 2019?
(A) world Food Day
(B) World student day
(C) World Diabetes Day
(D) World Tourism Day
World Diabetes Day was observed on November 14, 2019, with its main theme - 'Family and Diabetes'.
183: वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए रबी फसलों के निम्नलिखित फसलों के समर्थन मूल्यों में सही है/हैं-
1.गेहूं- 1925 रूपये
2.रैपसीड और सरसों- 4425 रूपये
3.चना- 4875 रूपये
(A) 1 व 2
(B) 2 व 3
(C) 1 व 3
(D) 1, 2 व 3 सभी
उपरोक्त सभी युग्म सही सुमेलित हैं -
1.गेहूं- 1925 रूपये
2.रैपसीड और सरसों- 4425 रूपये
3.चना- 4875 रूपये
183: For the financial year 2019-20, the following prices of Rabi crops are / are correct.
1.Jehun -Rs 1925
2. Rapeseed and Mustard - Rs 4425
3. Formation - Rs 4875
(A) 1 and 2
(B) 2 and 3
(C) 1 and 3
(D) 1, 2 and 3 all
All the above pairs are correctly matched -
1. wheat - Rs 1925
2. rapeseed and mustard - Rs 4425
3. composition - Rs 487
184: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. गोवा विधानसभा ने 1 अगस्त, 2019 को रात्रि पाली में काम करने की अनुमति देने के सम्बन्ध में कारखाना विधेयक 2019 पारित किया है ।
2. नवम्बर, 2018 में उच्चतम न्यायालय ने आंध्र प्रदेश राज्य में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
गोवा विधानसभा ने 1 अगस्त, 2019 को रात्रि पाली में काम करने की अनुमति देने के सम्बन्ध में कारखाना (गोवा संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया है। इसके प्रावधान के तहत महिलाएं शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक काम कर सकेंगी नवम्बर, 2018 में उच्चतम न्यायालय ने आंध्र प्रदेश राज्य में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की है। 1 जनवरी 2019 को यह अमरावती में स्थापित किया गया है ।
184: Consider the following statements
1. The Goa Legislative Assembly has passed the Factories Bill 2019 on August 1, 2019, regarding the permission to work in night shifts.
2. In November 2018, the Supreme Court has approved the establishment of a separate High Court in the state of Andhra Pradesh.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The Goa Legislative Assembly has passed the Factories (Goa Amendment) Bill, 2019, on 1 August 2019, regarding the permission to work in night shifts. Under its provision, women will be able to work from 7 pm to 6 am. In November 2018, the Supreme Court has approved the establishment of a separate High Court in the state of Andhra Pradesh. It is established in Amravati on 1 January 2019.
185: किस देश ने नाटो का 30वां सदस्य बनने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है ?
(A) बुलगारिया
(B) उत्तरी मैसिडोनिया
(C) सर्बिया
(D) रोमानिया
दक्षिणी यूरोप के मध्य बाल्कन प्रायद्वीप पर स्थित, उत्तरी मैसिडोनिया को नाटो के 30वें सदस्य के रूप में शामिल करने हेतु प्रोटोकाल पर हस्ताक्षर हुए है।
185: Which country has signed the agreement to become the 30th member of NATO?
(A) Bulgaria
(B) Northern macedonia
(C) Serbia
(D) Romania
The Protocol has been signed to include Northern Macedonia as the 30th member of NATO, located on the central Balkan Peninsula of southern Europe.
186: मई 2019 में, भारत सरकार द्वारा जमात-उल-मुजाहिदीन को आतंकी संगठन घोषित किया गया, यह किस देश का संगठन है ?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) अफगानिस्तान
केन्द्र सरकार ने मई, 2019 में ’जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश' को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित किया है।
186: In May 2019, Jamaat-ul-Mujahideen was declared a terrorist organization by the Government of India, it is an organization of which country?
(A) Pakistan
(B) Bangladesh
(C) Sri Lanka
(D) Afghanistan
The Central Government has declared 'Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh' as a banned terrorist organization in May 2019.
187: भारत सरकार ने 10 जुलाई, 2019 को किस संगठन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण प्रतिबंध लगाया है ?
(A) आजादी लेकर रहेंगे
(B) सिख फार जस्टिस
(C) हिजाबुल मुजाहिद्दीन
(D) क्रांति और आजादी
भारत सरकार ने खालिस्तान समर्थक समूह ’सिख फार जस्टिस’ पर 10 जुलाई 2019 को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण प्रतिबंध लगाया है।
187: Which organization was banned by the Government of India on 10 July 2019 due to anti-national activities?
(A) Will take freedom
(B) Sikh for Justice
(C) Hijabul Mujahideen
(D) Revolution and independence
The Indian government has banned the pro-Khalistan group 'Sikh for Justice' on 10 July 2019 due to anti-national activities.
188: भारत सरकार ने 10 जुलाई, 2019 को किस संगठन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण प्रतिबंध लगाया है ?
(A) आजादी लेकर रहेंगे
(B) सिख फार जस्टिस
(C) हिजाबुल मुजाहिद्दीन
(D) क्रांति और आजादी
भारत सरकार ने खालिस्तान समर्थक समूह ’सिख फार जस्टिस’ पर 10 जुलाई 2019 को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण प्रतिबंध लगाया है।
188: Which organization was banned by the Government of India on 10 July 2019 due to anti-national activities?
(A) Will take freedom
(B) Sikh for Justice
(C) Hijabul Mujahideen
(D) Revolution and independence
The Indian government has banned the pro-Khalistan group 'Sikh for Justice' on 10 July 2019 due to anti-national activities.
189: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच टीबी के इलाज और उन्मूलन के लिए 27 जून, 2019 को एक समझौता हुआ ।
2. भारत सरकार और मोरक्को के बीच दोनों देशों की न्यायपालिकाओं के बीच आपसी सहयोग को विकसित करने के लिए 3 जुलाई, 2019 को एक समझौता हुआ ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच टीबी के इलाज और उन्मूलन के लिए 27 जून, 2019 को एक समझौता हुआ । भारत सरकार और मोरक्को के बीच दोनों देशों की न्यायपालिकाओं के बीच आपसी सहयोग को विकसित करने के लिए 3 जुलाई, 2019 को एक समझौता हुआ ।
189: Consider the following statements:
1. An agreement was reached between the Government of India and the World Bank for the treatment and eradication of TB on 27 June 2019.
2. An agreement was reached between the Government of India and Morocco on 3 July 2019 to develop mutual cooperation between the judiciaries of the two countries.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
An agreement was reached between the Government of India and the World Bank on the treatment and eradication of TB on 27 June 2019. An agreement was signed between the Government of India and Morocco on 3 July 2019 to develop mutual cooperation between the judiciaries of the two countries.
190: स्पाइस-2000 बमों के उन्नत संस्करण की खरीद हेतु भारत ने, किस देश से समझौता किया है ?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) रूस
(D) इस्राइल
स्पाइस-2000 बमों के उन्नत संस्करण की खरीद हेतु भारत और इस्राइल ने 6 जून, 2019 को समझौते पर हस्ताक्षर किये |
190: India has tied up with which country to purchase the improved version of Spice-2000 bombs?
(A) France
(B) Japan
(C) Russia
(D) Israel
India and Israel signed an agreement on June 6, 2019 to purchase the upgraded version of the Spice-2000 bombs.