• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 181: भारत में चौथा आयुर्वेद दिवस कब मनाया गया ?
  • (A) 31 अक्तूबर, 2019
  • (B) 19 नवम्बर, 2019
  • (C) 25 अक्तूबर, 2019
  • (D) 1 अगस्त, 2019
  • 182: 14 नवम्बर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?
  • (A) विश्व खाद्य दिवस
  • (B) विश्व विद्यार्थी दिवस
  • (C) विश्व मधुमेह दिवस
  • (D) विश्व पर्यटन दिवस
  • 183: वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए रबी फसलों के निम्नलिखित फसलों के समर्थन मूल्यों में सही है/हैं- 1.गेहूं- 1925 रूपये 2.रैपसीड और सरसों- 4425 रूपये 3.चना- 4875 रूपये
  • (A) 1 व 2
  • (B) 2 व 3
  • (C) 1 व 3
  • (D) 1, 2 व 3 सभी
  • 184: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. गोवा विधानसभा ने 1 अगस्त, 2019 को रात्रि पाली में काम करने की अनुमति देने के सम्बन्ध में कारखाना विधेयक 2019 पारित किया है । 2. नवम्बर, 2018 में उच्चतम न्यायालय ने आंध्र प्रदेश राज्य में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 185: किस देश ने नाटो का 30वां सदस्य बनने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है ?
  • (A) बुलगारिया
  • (B) उत्तरी मैसिडोनिया
  • (C) सर्बिया
  • (D) रोमानिया
  • 186: मई 2019 में, भारत सरकार द्वारा जमात-उल-मुजाहिदीन को आतंकी संगठन घोषित किया गया, यह किस देश का संगठन है ?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) श्रीलंका
  • (D) अफगानिस्तान
  • 187: भारत सरकार ने 10 जुलाई, 2019 को किस संगठन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण प्रतिबंध लगाया है ?
  • (A) आजादी लेकर रहेंगे
  • (B) सिख फार जस्टिस
  • (C) हिजाबुल मुजाहिद्दीन
  • (D) क्रांति और आजादी
  • 188: भारत सरकार ने 10 जुलाई, 2019 को किस संगठन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण प्रतिबंध लगाया है ?
  • (A) आजादी लेकर रहेंगे
  • (B) सिख फार जस्टिस
  • (C) हिजाबुल मुजाहिद्दीन
  • (D) क्रांति और आजादी
  • 189: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच टीबी के इलाज और उन्मूलन के लिए 27 जून, 2019 को एक समझौता हुआ । 2. भारत सरकार और मोरक्को के बीच दोनों देशों की न्यायपालिकाओं के बीच आपसी सहयोग को विकसित करने के लिए 3 जुलाई, 2019 को एक समझौता हुआ । उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 190: स्पाइस-2000 बमों के उन्नत संस्करण की खरीद हेतु भारत ने, किस देश से समझौता किया है ?
  • (A) फ्रांस
  • (B) जापान
  • (C) रूस
  • (D) इस्राइल