• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 171: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 8 मार्च, 2019 को सम्पूर्ण विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । 2. अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस विश्व भर में प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है । उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 172: भारत के किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में क्रियाशील जोतों का सर्वाधिक औसत आकार पाया जाता है ?
  • (A) केरल
  • (B) नागालैंड
  • (C) सिक्किम
  • (D) उत्तर प्रदेश
  • 173: भारत में क्रियाशील कृषि जोतों में सर्वाधिक जोतों की संख्या वाला राज्य है-
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) मध्य प्रदेश
  • 174: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. भारत में प्रथम विस्तृत कृषि संगणना 1970-71 में कराई गई थी तत्पश्चात प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर यह कराई जाती है | 2. वर्तमान कृषि संगणना 2015- 16 इसी श्रृंखला की 12वीं संगणना है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 175: वर्ष 2019 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय क्या है ?
  • (A) पर्यटन एवं रोजगार-’सभी के लिए बेहतर भविष्य’
  • (B) 'शान्ति के लिए जलवायु कार्यवाही'
  • (C) 'जलवायु कार्यवाही के लिए योग'
  • (D) आत्महत्या की रोकथाम
  • 176: 20 वीं पशुधन गणना के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक पशुधन संख्या पायी जाती है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) पश्चिम बंगाल
  • 177: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 12 अगस्त, 2019 को विश्व विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । 2. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य विषय- ’जल के नीचे जीवन’ था उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 178: 20 वीं पशुधन गणना के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से सही है/हैं- 1. उत्तर प्रदेश में मवेशियों की आबादी में सबसे ज़्यादा कमी देखी गई है। 2. पश्चिम बंगाल में मवेशियों की आबादी में सबसे अधिक 15% की वृद्धि देखी गई है।
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 179: सम्पूर्ण विश्व में, 16 अक्तूबर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?
  • (A) विश्व शिक्षक दिवस
  • (B) विश्व हृदय दिवस
  • (C) विश्व खाद्य दिवस
  • (D) विश्व शौचालय दिवस
  • 180: 20 वीं पशुधन गणना के अनुसार निम्नलिखित में से किसकी संख्या सर्वाधिक है ?
  • (A) बकरी
  • (B) भेड़
  • (C) भैंस
  • (D) सुअर