171: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 8 मार्च, 2019 को सम्पूर्ण विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।
2. अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस विश्व भर में प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
8 मार्च, 2019 को सम्पूर्ण विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य विषय-’समान सोचें, स्मार्ट बनाएं, बदलाव के लिए नया करें’ है। विश्व भर में प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाता है।
171: Consider the following statements
1. International Women's Day was celebrated all over the world on 8 March 2019.
2. International Diaspora Day is celebrated worldwide on 1 December every year.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
International Women's Day was celebrated all over the world on March 8, 2019, the main theme of International Women's Day this year - 'Think Equal, Make Smart, Innovate for Change'. 'International Pravasi Diwas' is celebrated every year on 18 December around the world.
172: भारत के किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में क्रियाशील जोतों का सर्वाधिक औसत आकार पाया जाता है ?
(A) केरल
(B) नागालैंड
(C) सिक्किम
(D) उत्तर प्रदेश
भारत के किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में क्रियाशील जोतों का सर्वाधिक औसत आकार नागालैंड में तथा न्यूनतम औसत आकार केरल में पाया जाता है |
172: Which state / union territory of India has the highest average size of Operational holdings?
(A) Kerala
(B) Nagaland
(C) Sikkim
(D) Uttar Pradesh
Which state / union territory of India has the highest average size of working holdings in Nagaland and the lowest average size in Kerala.
173: भारत में क्रियाशील कृषि जोतों में सर्वाधिक जोतों की संख्या वाला राज्य है-
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
भारत में क्रियाशील कृषि जोतों में सर्वाधिक जोतों की संख्या वाले राज्य क्रमशः हैं- उत्तर प्रदेश (23.82 मिलियन), बिहार,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,कर्नाटक
173: The state with the highest number of functional agricultural ploughing in India is-
(A) Uttar Pradesh
(B) Bihar
(C) Maharashtra
(D) Madhya Pradesh
The states with the highest number of functional agricultural holdings in India are respectively - Uttar Pradesh (23.82 million),Bihar,Maharashtra, Madhya Pradesh,Karnataka
174: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. भारत में प्रथम विस्तृत कृषि संगणना 1970-71 में कराई गई थी तत्पश्चात प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर यह कराई जाती है |
2. वर्तमान कृषि संगणना 2015- 16 इसी श्रृंखला की 12वीं संगणना है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
1. भारत में प्रथम विस्तृत कृषि संगणना 1970-71 में कराई गई थी तत्पश्चात प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर यह कराई जाती है |
2. वर्तमान कृषि संगणना 2015- 16 इसी श्रृंखला की 10 वीं संगणना है |
174: Consider the following statements -
1. The first comprehensive agricultural computation in India was conducted in 1970-71, after which it is conducted at an interval of every 5 years.
2.Current Agricultural Computation 2015-16 is the 12th computation of the same series.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
1. The first comprehensive agricultural computation in India was conducted in 1970-71, after which it is conducted at an interval of every 5 years.
2.The present agricultural computation 2015-16 is the 10th computation of the same series.
175: वर्ष 2019 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय क्या है ?
(A) पर्यटन एवं रोजगार-’सभी के लिए बेहतर भविष्य’
(B) 'शान्ति के लिए जलवायु कार्यवाही'
(C) 'जलवायु कार्यवाही के लिए योग'
(D) आत्महत्या की रोकथाम
सम्पूर्ण विश्व में 21 जून, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस वर्ष का मुख्य विषय-’जलवायु कार्यवाही के लिए योग’ है ।
175: What is the main theme of the year 2019 International Yoga Day?
(A) Tourism and Employment - 'Better Future for All'
(B) 'Climate Action for Peace'
(C) 'Yoga for Climate Action'
(D) Suicide prevention
The International Day of Yoga was celebrated all over the world on 21 June 2019, the main theme of this year - 'Yoga for Climate Action'.
176: 20 वीं पशुधन गणना के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक पशुधन संख्या पायी जाती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) पश्चिम बंगाल
हालांकि 2012 की तुलना में 2019 में उत्तर प्रदेश के पशुधन संख्या में गिरावट देखी गई है फिर भी 67.8 मिलियन के साथ उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक पशुधन पाया जाता है | उसके बाद क्रमशः राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार का स्थान है |
176: According to the 20th livestock census, which state has the highest livestock population?
(A) Uttar Pradesh
(B) Madhya Pradesh
(C) Punjab
(D) West Bengal
Although Uttar Pradesh has seen a decline in livestock numbers in 2019 as compared to 2012, yet Uttar Pradesh is found to have the highest livestock with 67.8 million. After that, Rajasthan, Madhya Pradesh, West Bengal and Bihar are ranked respectively.
177: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 12 अगस्त, 2019 को विश्व विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया ।
2. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य विषय- ’जल के नीचे जीवन’ था
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
12 अगस्त, 2019 को, विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । इस वर्ष का मुख्य विषय-’परिवर्तनकारी शिक्षा है’
177: Consider the following statements
1. International Youth Day was celebrated across the world on August 12, 2019.
2. The theme of International Youth Day- 'Life under water' was
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On August 12, 2019, International Youth Day was celebrated around the world. The main theme of this year is 'Transforming Education'.
178: 20 वीं पशुधन गणना के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से सही है/हैं-
1. उत्तर प्रदेश में मवेशियों की आबादी में सबसे ज़्यादा कमी देखी गई है।
2. पश्चिम बंगाल में मवेशियों की आबादी में सबसे अधिक 15% की वृद्धि देखी गई है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
20 वीं पशुधन गणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मवेशियों की आबादी में सबसे ज़्यादा कमी देखी गई है, हालाँकि राज्य ने मवेशियों को बचाने के लिये कई कदम उठाए हैं। पश्चिम बंगाल में मवेशियों की आबादी में सबसे अधिक 15% की वृद्धि देखी गई है।
178: With respect to the 20th livestock census, the following statements is/ are correct.
1. Uttar Pradesh has seen the biggest decrease in cattle population.
2. West Bengal has seen the largest increase in cattle population by 15%.
(A) Only 1
(B) Only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
According to the 20th Livestock Census, Uttar Pradesh has seen the largest decrease in the cattle population, although the state has taken several steps to save the cattle. West Bengal has seen the highest 15% increase in cattle population.
179: सम्पूर्ण विश्व में, 16 अक्तूबर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?
(A) विश्व शिक्षक दिवस
(B) विश्व हृदय दिवस
(C) विश्व खाद्य दिवस
(D) विश्व शौचालय दिवस
16 अक्तूबर, 2019 को सम्पूर्ण विश्व में, विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, इस वर्ष का मुख्य विषय-’हमारी कार्यवाही ही हमारा भविष्य है: एक भुखमरी रहित विश्व के लिए स्वास्थ्यप्रद भोजन,’ ।
179: Which day was celebrated all over the world on October 16, 2019?
(A) World teachers day
(B) World Heart Day
(C) world Food Day
(D) World Toilet Day
On October 16, 2019, World Food Day was celebrated all over the world, the main theme of this year - 'Our action is our future: the healthiest food for a starvation-free world'.
180: 20 वीं पशुधन गणना के अनुसार निम्नलिखित में से किसकी संख्या सर्वाधिक है ?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) भैंस
(D) सुअर
20 वीं पशुधन गणना के अनुसार भारत में उपरोक्त का प्रतिशत निम्नलिखित है-
1.मवेशी- 35.94 प्रतिशत
2.बकरी- 27.80 प्रतिशत
3.भैंस- 20.45 प्रतिशत
4.भेड़- 13.87 प्रतिशत
5.सुअर- 1.69 प्रतिशत
180: According to the 20th livestock census, which of the following is the highest number?
(A) Goat
(B) Sheep
(C) Buffalo
(D) Pig
According to the 20th livestock census, the percentage of the above in India is as follows-
1.Cattle- 35.94 percent
2. Goat- 27.80 percent
3. Buffalo- 20.45 percent
4. Sheep- 13.87 percent
5. Pig- 1.69 percent