• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 161: भारत में सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है?
  • (A) पीर पंजाल सुरंग
  • (B) महात्मा गांधी सुरंग
  • (C) चेनानी नाशरी सुरंग
  • (D) जवाहर सुरंग
  • 162: भारत का पहला हाथी पुनर्वास केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है ?
  • (A) कोट्टुर, तिरुवंतपुरम
  • (B) राजा गांव, उत्तर प्रदेश
  • (C) पटना, बिहार
  • (D) बीकानेर, राजस्थान
  • 163: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. प्रोजेक्ट SU.RE का संबंध स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देने हेतु फैशन इंडस्ट्री को आगे बढ़ने को प्रेरित करना है | 2. राष्ट्रीय मिशन निष्ठा द्वारा 42 लाख बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) केवल 1 और 2
  • (D) न तो 1 और न ही 2
  • 164: देश के पहले ई-वेस्ट क्लीनिक के निर्माण की घोषणा किस राज्य ने की-
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) राजस्थान
  • 165: बच्चों एवं महिलाओं के पोषण के विषय में जागरूकता का प्रसार करने के लिए 'टिक्की मौसी' नामक शुभंकर का आवरण किस राज्य सरकार द्वारा किया गया-
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) झारखंड
  • (D) उड़ीसा
  • 166: शासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए ‘मो सरकार’ कार्यक्रम किस प्रदेश द्वारा लांच किया गया ?
  • (A) उत्तर प्रदेश सरकार
  • (B) मध्य प्रदेश सरकार
  • (C) उड़ीसा सरकार
  • (D) कर्नाटक सरकार
  • 167: निम्नलिखित में से किस कम्पनी को महारत्न का दर्जा प्राप्त नहीं है-
  • (A) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • (B) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • (C) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
  • (D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  • 168: निम्नलिखित में से सुमेलित है/हैं- 1. द रायसीना माॅडल: इंडियन डेमोक्रेसी एट 70 -मेघनाद देसाई 2. द पैराडाॅक्सिकल प्राइम-मिनिस्टर: नरेन्द्र मोदी एंड हिज इंडिया -शशि थरूर 3. मूविंग आन मूविंग फारवर्ड, ए इयर इन ऑफिस' -वेकैंया नायडू 4. रीबूटिंग इंडिया: रियलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशन्स -नंदन नीलेकणि
  • (A) 1, 2 और 3
  • (B) 2, 3 और 4
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) 1, 2, 3 और 4
  • 169: वर्ष 2018-19 के चतुर्थ अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रहा है-
  • (A) 284.95 मिलियन टन
  • (B) 184.95 मिलियन टन
  • (C) 286.95 मिलियन टन
  • (D) 186.95 मिलियन टन
  • 170: निम्नलिखित में से सुमेलित है/हैं- पुस्तक लेखक 1. कागज की नाव - नासिरा शर्मा 2. 2019 : हाऊ मोदी वन इंडिया - राजदीप सर देसाई 3. द थर्ड पिलर : हाऊ मार्केट्स एंड द स्टेट लीव द कम्युनिटी बिहाइंड - रघुराम राजन 4. युग पुरुष, भारत रत्न, अटल जी - रमेश पोखरियाल 'निशंक'
  • (A) 1 और 2
  • (B) 3 और 4
  • (C) 1, 2 तथा 3
  • (D) 1, 2, 3 और 4