सही उत्तर पीर पंजाल सुरंग है।
• पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के माध्यम से भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग गुजरती है।
• यह जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-काजीगुंड रेलवे लाइन पर विशालकाय पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के पार एक 11 किलोमीटर लंबी सुरंग है।
• यह भारत में इस तरह का सबसे लंबा और एशिया में दूसरा सबसे लंबा परिवहन मार्ग है।
• त्रिवेंद्रम पोर्ट सुरंग (9,020 मीटर) केरल में स्थित है।
• सांगालदान सुरंग जम्मू और कश्मीर में स्थित दूसरी सबसे लंबी सुरंग (8,000 मीटर) है, जो पूर्ण रुप से तैयार हो गई है।
• भंवर टोंक सुरंग (1,024 मीटर) छत्तीसगढ़ में स्थित भारत की सबसे छोटी सुरंग है।
• 9.02 किलोमीटर की लंबाई वाली अटल सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो भारत के मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है।
• गोथर्ड बेस सुरंग सबसे लंबी और गहरी रेल सुरंग है जो आधिकारिक तौर पर स्विट्जरलैंड में खोली गई है।
o 57 किलोमीटर (35-मील) की यह सुरंग उत्तरी और दक्षिणी यूरोप के बीच स्विस आल्प्स के नीचे से एक उच्च गति का रेल लिंक प्रदान करेगी।
• भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग आंध्र प्रदेश के चेरलोपल्ली और रैपुरु स्टेशनों के मध्य बनाई गयी है |
161: Which is the longest railway tunnel in India?
(A) Pir Panjal Tunnel
(B) Mahatma Gandhi Tunnel
(C) Chenani Nashri Tunnel
(D) Jawahar Tunnel
The correct answer is Pir Panjal Tunnel.
• India's longest railway tunnel passes through the Pir Panjal mountain range.
• It is an 11-kilometer-long tunnel across the towering Pir Panjal mountain range on the Banihal-Qazigund railway line in Jammu and Kashmir.
• It is the longest such transport route in India and the second longest in Asia.
• Trivandrum Port Tunnel (9,020 m) is located in Kerala.
• The Sangaldan tunnel is the second longest tunnel (8,000 m) located in Jammu and Kashmir, which has been completed.
• The Bhanwar Tonk tunnel (1,024 m) located in Chhattisgarh is the shortest tunnel in India.
• The Atal Tunnel, with a length of 9.02 km, is the longest highway tunnel in the world, connecting India's Manali to the Lahaul-Spiti Valley.
• The Gotthard Base Tunnel is the longest and deepest rail tunnel officially opened in Switzerland.
o The 57-kilometer (35-mile) tunnel will provide a high-speed rail link between northern and southern Europe from under the Swiss Alps.
• India's longest electrified rail tunnel has been built between Cherlopalli and Rapuru stations in Andhra Pradesh.
162: भारत का पहला हाथी पुनर्वास केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है ?
(A) कोट्टुर, तिरुवंतपुरम
(B) राजा गांव, उत्तर प्रदेश
(C) पटना, बिहार
(D) बीकानेर, राजस्थान
भारत का पहला हाथी पुनर्वास केंद्र कोट्टुर, तिरुवंतपुरम में स्थापित किया जा रहा है |
162: Where is India's first elephant rehabilitation center being set up?
(A) Kottur, Thiruvananthapuram
(B) Raja Village, Uttar Pradesh
(C) Patna, Bihar
(D) Bikaner, Rajasthan
India's first elephant rehabilitation center is being set up at Kottur, Thiruvananthapuram.
163: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. प्रोजेक्ट SU.RE का संबंध स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देने हेतु फैशन इंडस्ट्री को आगे बढ़ने को प्रेरित करना है |
2. राष्ट्रीय मिशन निष्ठा द्वारा 42 लाख बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2
प्रोजेक्ट SU.RE का संबंध स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देने हेतु फैशन इंडस्ट्री को आगे बढ़ने को प्रेरित करना है |
राष्ट्रीय मिशन निष्ठा द्वारा 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा |
163: Consider the following statements
1. The relation of Project SU.RE is to inspire the fashion industry to move forward to contribute to a clean environment.
2. 42 lakh children will be trained by National Mission loyalty.
Which of the above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) 1 and 2 only
(D) Neither 1 nor 2
Project SU.RE is concerned with inspiring the fashion industry to move forward to contribute to a cleaner environment. 42 lakh teachers will be trained by National Mission Nishtha.
164: देश के पहले ई-वेस्ट क्लीनिक के निर्माण की घोषणा किस राज्य ने की-
(A) नई दिल्ली
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान
देश के पहले ई-वेस्ट क्लीनिक के निर्माण की घोषणा मध्य प्रदेश राज्य ने की | यह क्लीनिक भोपाल में स्थापित किया जाएगा और ऐसा करने वाला भोपाल देश का पहला नगर निगम होगा |
164: Which state announced the construction of the country's first e-waste clinic-
(A) new Delhi
(B) Madhya Pradesh
(C) Chhattisgarh
(D) Rajasthan
The state of Madhya Pradesh announced the construction of the country's first e-waste clinic. This clinic will be set up in Bhopal and Bhopal will be the first Municipal Corporation of the country to do so.
165: बच्चों एवं महिलाओं के पोषण के विषय में जागरूकता का प्रसार करने के लिए 'टिक्की मौसी' नामक शुभंकर का आवरण किस राज्य सरकार द्वारा किया गया-
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा
बच्चों एवं महिलाओं के पोषण के विषय में जागरूकता का प्रसार करने के लिए टिक्की मौसी नामक शुभंकर का आवरण उड़ीसा राज्य सरकार व यूनीसेफ द्वारा किया गया |
165: Which state government has covered the mascot named 'Tikki Mausi' to spread awareness about the nutrition of children and women?
(A) Uttar Pradesh
(B) Madhya Pradesh
(C) Jharkhand
(D) Orissa
To spread awareness about the nutrition of children and women, the mascot named Tikki Mausi was covered by the Odisha state government and UNICEF.
166: शासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए ‘मो सरकार’ कार्यक्रम किस प्रदेश द्वारा लांच किया गया ?
(A) उत्तर प्रदेश सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) उड़ीसा सरकार
(D) कर्नाटक सरकार
उड़ीसा सरकार द्वारा शासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने हैं देश में अपनी तरह के पहले मो सरकार अर्थात मेरी सरकार नामक कार्यक्रम का शुभारंभ 2 अक्टूबर, 2019 को किया गया यह कार्यक्रम गवर्नमेंट के 5T मॉडल टाइम ट्रांसफॉरमेशन पर आधारित है |
166: To promote transparency in governance, 'Mo Sarkar' program was launched by which state?
(A) Government of Uttar Pradesh
(B) Government of Madhya Pradesh
(C) Government of Odisha
(D) Government of Karnataka
Government of Odisha aims to promote transparency in governance; The first program of its kind in the country, called Mo Sarkar i.e.Meri Sarkar, was launched on October 2, 2019.The program is based on the 5T model time transformation of the government.
167: निम्नलिखित में से किस कम्पनी को महारत्न का दर्जा प्राप्त नहीं है-
(A) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(B) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
(C) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
वर्तमान में भारत में 10 महारत्न कम्पनियाँ,14 नवरत्न कम्पनियाँ हैं और 73 मिनीरत्न कंपनियों को श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में बांटा गया है |
महारत्न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
3. कोल इंडिया लिमिटेड
4. गेल (इंडिया) लिमिटेड
5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (2019)
6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
7. एनटीपीसी लिमिटेड
8. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
9. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (2019)
10. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
167: Which of the following companies does not have the status of Maharatna-
(A) Hindustan Petroleum Corporation Limited
(B) Power Grid Corporation of India Limited
(C) Bharat Heavy Electricals Limited
(D) Bharat Electronics Limited
Currently there are 10 Maharatna companies, 14 Navratna companies in India and 73 Miniratna companies divided into Category 1 and Category 2.
The names of Maharatna companies are as follows:
1. Bharat Heavy Electricals Limited
2. Bharat Petroleum Corporation Limited
3. Coal India Limited
4. GAIL (India) Limited
5. Hindustan Petroleum Corporation Limited (2019)
6. Indian Oil Corporation Limited
7. NTPC Limited
8. Oil and Natural Gas Corporation Limited
9. Power Grid Corporation of India Limited (2019)
10. Steel Authority of India Limited
168: निम्नलिखित में से सुमेलित है/हैं-
1. द रायसीना माॅडल: इंडियन डेमोक्रेसी एट 70 -मेघनाद देसाई
2. द पैराडाॅक्सिकल प्राइम-मिनिस्टर: नरेन्द्र मोदी एंड हिज इंडिया -शशि थरूर
3. मूविंग आन मूविंग फारवर्ड, ए इयर इन ऑफिस' -वेकैंया नायडू
4. रीबूटिंग इंडिया: रियलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशन्स -नंदन नीलेकणि
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1, 2, 3 और 4
1. द रायसीना माॅडल: इंडियन डेमोक्रेसी एट 70 -मेघनाद देसाई
2. द पैराडाॅक्सिकल प्राइम-मिनिस्टर: नरेन्द्र मोदी एंड हिज इंडिया -शशि थरूर
3. 'मूविंग आन मूविंग फारवर्ड, ए इयर इन ऑफिस' -वेकैंया नायडू
4. रीबूटिंग इंडिया: रियलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशन्स -नंदन नीलेकणि
168: Match the following /
1. The Raisina Model: Indian Democracy at 70 - Meghnad Desai
2. The Paradoxical Prime Minister: Narendra Modi and His India - Shashi Tharoor
3. moving on moving forward a year in office - Venkaiah Naidu
4. Rebooting India: Realizing a Billion Aspirations - Nandan Nilekani
(A) 1, 2 and 3
(B) 2, 3 and 4
(C) Both 1 and 2
(D) 1, 2, 3 and 4
1. The Raisina Model: Indian Democracy at 70 - Meghnad Desai
2. The Paradoxical Prime Minister: Narendra Modi and His India - Shashi Tharoor
3. 'Moving on moving forward a year in office' - Venkaiah Naidu
4. Rebooting India: Realizing a Billion Aspirations - Nandan Nilekani
169: वर्ष 2018-19 के चतुर्थ अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रहा है-
(A) 284.95 मिलियन टन
(B) 184.95 मिलियन टन
(C) 286.95 मिलियन टन
(D) 186.95 मिलियन टन
वर्ष 2018-19 के चतुर्थ अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 284.95 मिलियन टन रहा है | यह विगत 5 वर्षों के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 19.20 मिलियन टन अधिक है |
चावल का उत्पादन- 116.42 मिलियन टन
गेहूँ का उत्पादन- 102.19 मिलियन टन
169: According to the fourth advance estimate of the year 2018-19, the total food production in the country has been-
(A) 284.95 million tons
(B) 184.95 million tons
(C) 286.95 million tons
(D) 186.95 million tons
According to the fourth advance estimate for the year 2018-19, the total food grain production in the country has been 284.95 million tonnes. This is 19.20 million tonnes more than the average food production of the last 5 years.
Rice production - 116.42 million tonnes
wheat production - 102.19 million tonnes
170: निम्नलिखित में से सुमेलित है/हैं-
पुस्तक लेखक
1. कागज की नाव - नासिरा शर्मा
2. 2019 : हाऊ मोदी वन इंडिया - राजदीप सर देसाई
3. द थर्ड पिलर : हाऊ मार्केट्स
एंड द स्टेट लीव द कम्युनिटी
बिहाइंड - रघुराम राजन
4. युग पुरुष, भारत रत्न, अटल जी - रमेश पोखरियाल
'निशंक'
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 1, 2 तथा 3
(D) 1, 2, 3 और 4
पुस्तक लेखक
1. कागज की नाव - नासिरा शर्मा
2. 2019 : हाऊ मोदी वन इंडिया - राजदीप सर देसाई
3. द थर्ड पिलर : हाऊ मार्केट्स
एंड द स्टेट लीव द कम्युनिटी
बिहाइंड - रघुराम राजन
4. युग पुरुष, भारत रत्न, अटल जी - रमेश पोखरियाल
'निशंक'
170: Match the following /
Book writer
1. Paper Boat - Nasira Sharma
2. 2019: How Modi One India - Rajdeep Sir Desai
3. The Third Pillar: How Markets
And the state leave the community
Behind - Raghuram Rajan
4. Yuga Purush, Bharat
Ratna, Atal Ji - Ramesh Pokhriyal 'Nishank'
(A) 1 and 2
(B) 3 and 4
(C) 1, 2 and 3
(D) 1, 2, 3 and 4
Book writer
1. Kagaj ki nav - Nasira Sharma
2. 2019: How Modi One India - Rajdeep Sir Desai
3. The Third Pillar: How Markets
And the state leave the community
Behind - Raghuram Rajan
4. Yug Purush, Bharat Ratna, Atal Ji - Ramesh
Pokhriyal
'Nishank'