• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 151: वैज्ञानिकों को पहली बार सौरमंडल से बाहर स्थित किस ग्रह के वायुमंडल में जलवाष्प होने के प्रमाण मिले हैं ?
  • (A) K2-18a
  • (B) K2-18b
  • (C) K2-18c
  • (D) K2-18d
  • 152: हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा शनि के 20 नये उपग्रहों के खोज की घोषणा की गई | यह किस दूरबीन की मदद से खोजे गए हैं ?
  • (A) कैसिनी
  • (B) सुबारू
  • (C) गैलिलियो
  • (D) एक्सोनेट
  • 153: विश्व का पहला तैरता हुआ न्यूक्लियर पावर प्लांट को किस देश ने लांच किया है ?
  • (A) चीन
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) रूस
  • (D) भारत
  • 154: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 28-29 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर रहे | 2. भारत एवं सऊदी अरब की सेनाओं के मध्य प्रथम संयुक्त नौसैन्य अभ्यास वर्ष 2020 में आयोजित किया जाएगा | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 155: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 4 नवंबर 2019 के मध्य थाईलैंड की यात्रा पर रहे | 2.प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड यात्रा के दौरान तमिल कवि थिरुवल्लुवर के तमिल ग्रंथ तिरुक्कुरल का थाई अनुवाद का विमोचन किया | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 156: वर्ष 2018 में, सर्वाधिक विदेशी निवेश प्राप्त करने वाले देशों में शीर्ष स्थान पर है-
  • (A) चीन
  • (B) भारत
  • (C) अमेरिका
  • (D) सिंगापुर
  • 157: कच्चे इस्पात उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है -
  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चतुर्थ
  • 158: वर्ष 2019 में मात्रा की दृष्टि से सर्वाधिक यातायात वाला बंदरगाह कौन सा है ?
  • (A) हल्दिया
  • (B) कांडला
  • (C) चेन्नई
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 159: वर्ष 2019 -20 सीजन की, खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में, सही सुमेलित युग्म की पहचान करें- 1. धान (सामान्य)- 1835 2. धान (किस्म ए)- 1815 3. मक्का- 1760
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 3
  • (C) केवल 1 व 3
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 160: हाल में किस उच्च न्यायालय द्वारा सभी जानवरों को कानूनी व्यक्ति या संस्था का दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया गया ?
  • (A) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
  • (B) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
  • (C) देहरादून उच्च न्यायालय
  • (D) गुवाहाटी उच्च न्यायालय