151: वैज्ञानिकों को पहली बार सौरमंडल से बाहर स्थित किस ग्रह के वायुमंडल में जलवाष्प होने के प्रमाण मिले हैं ?
(A) K2-18a
(B) K2-18b
(C) K2-18c
(D) K2-18d
वैज्ञानिकों को पहली बार सौरमंडल से बाहर स्थित K2-18b ग्रह के वायुमंडल में जलवाष्प होने के प्रमाण मिले हैं |
151: For the first time, scientists have found evidence of which planet outside the solar system has water vapor in the atmosphere?
(A) K2-18a
(B) K2-18b
(C) K2-18c
(D) K2-18d
For the first time, scientists have found evidence of water vapor in the atmosphere of the planet K2-18b located outside the solar system.
152: हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा शनि के 20 नये उपग्रहों के खोज की घोषणा की गई | यह किस दूरबीन की मदद से खोजे गए हैं ?
(A) कैसिनी
(B) सुबारू
(C) गैलिलियो
(D) एक्सोनेट
हवाई द्वीप स्थित 'मोना की' नामक ज्वालामुखी के ऊपर स्थापित सुबारू दूरबीन की मदद से शनि के 20 नए उपग्रह खोजे गए हैं |
152: Recently, the discovery of 20 new satellites of Saturn was announced by the International Astronomical Union. With the help of which telescope has it been discovered?
(A) Cassini
(B) Subaru
(C) Galileo
(D) Exonate
20 new satellites of Saturn have been discovered with the help of a Subaru telescope installed above a volcano named 'Mona Key' on the Hawaiian Islands.
153: विश्व का पहला तैरता हुआ न्यूक्लियर पावर प्लांट को किस देश ने लांच किया है ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) रूस
(D) भारत
23 अगस्त, 2019 को रूस द्वारा आर्कटिक महासागर में विश्व का पहला तैरता हुआ न्यूक्लियर पावर प्लांट लांच किया गया इसका नाम एकेडेमिक लोमोनोसोव है |
153: Which country has launched the world's first floating nuclear power plant?
(A) China
(B) Pakistan
(C) Russia
(D) India
On August 23, 2019, Russia launched the world's first floating nuclear power plant in the Arctic Ocean, its name is Academic Lomonosov.
154: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 28-29 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर रहे |
2. भारत एवं सऊदी अरब की सेनाओं के मध्य प्रथम संयुक्त नौसैन्य अभ्यास वर्ष 2020 में आयोजित किया जाएगा |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
28-29 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर रहे | भारत एवं सऊदी अरब की सेनाओं के मध्य प्रथम संयुक्त नौसैन्य अभ्यास वर्ष 2020 में आयोजित किया जाएगा |
154: Consider the following statements
1. Indian Prime Minister Shri Narendra Modi paid a state visit to Saudi Arabia between 28-29 October, 2019.
2. The first joint naval exercise between the armies of India and Saudi Arabia will be held in the year 2020.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Indian Prime Minister Shri Narendra Modi paid a state visit to Saudi Arabia between 28-29 October 2019. The first joint naval exercise between the armies of India and Saudi Arabia will be held in the year 2020.
155: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 4 नवंबर 2019 के मध्य थाईलैंड की यात्रा पर रहे |
2.प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड यात्रा के दौरान तमिल कवि थिरुवल्लुवर के तमिल ग्रंथ तिरुक्कुरल का थाई अनुवाद का विमोचन किया |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 4 नवंबर 2019 के मध्य थाईलैंड की यात्रा पर रहे |
प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड यात्रा के दौरान तमिल कवि थिरुवल्लुवर के तमिल ग्रंथ तिरुक्कुरल के थाई अनुवाद का विमोचन किया, साथ ही उन्होंने गुरु नानक देव के 550 में प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्के भी जारी किए |
155: Consider the following statements:
1. Indian Prime Minister Narendra Modi visited Thailand from 2 to 4 November 2019.
2. Prime Minister Modi released the Thai translation of the Tamil book Tirukkural by Tamil poet Thiruvalluvar during his visit to Thailand.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Indian Prime Minister Narendra Modi visited Thailand from 2 to 4 November 2019. During his visit to Thailand, Prime Minister Modi released the Thai translation of the Tamil book Tirukkural by the Tamil poet Thiruvalluvar, and also issued commemorative coins to commemorate Guru Nanak Dev's 550 years of light.
156: वर्ष 2018 में, सर्वाधिक विदेशी निवेश प्राप्त करने वाले देशों में शीर्ष स्थान पर है-
(A) चीन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) सिंगापुर
2018 में सर्वाधिक विदेशी निवेश प्राप्त करने के मामले में 252 बिलियन डालर के साथ अमेरिका प्रथम स्थान पर रहा | वहीं चीन का दूसरा, हांगकांग का तीसरा तथा सिंगापुर का चौथा स्थान रहा |
156: In the year 2018, the countries receiving the highest foreign investment have topped -
(A) China
(B) India
(C) America
(D) Singapore
In 2018, America ranked first with the highest foreign investment of 252 billion dollars. China was second, Hong Kong third and Singapore fourth.
157: कच्चे इस्पात उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है -
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चतुर्थ
विश्व स्तर पर कच्चे स्टील के उत्पादन में भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है | चीन शीर्ष उत्पादक देश बना हुआ है जबकि जापान तीसरे स्थान पर पहुंच गया है |
157: India ranks in the world in terms of crude steel production -
(A) First
(B) Second
(C) Third
(D) Fourth
India has overtaken Japan to the second position in crude steel production globally. China remains the top producing country while Japan has reached the third position.
158: वर्ष 2019 में मात्रा की दृष्टि से सर्वाधिक यातायात वाला बंदरगाह कौन सा है ?
(A) हल्दिया
(B) कांडला
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं
अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 के दौरान दीनदयाल (कांडला) बंदरगाह में मात्रा की दृष्टि से सर्वाधिक यातायात अर्थात 94.55 मिलियन टन का संचालन किया |
158: Which is the most traffic port in terms of volume in the year 2019?
(A) Haldia
(B) Kandla
(C) Chennai
(D) None of these
During April 2018 to January 2019, Deendayal (Kandla) port handled the highest traffic ie 94.55 million tonnes in terms of volume.
159: वर्ष 2019 -20 सीजन की, खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में, सही सुमेलित युग्म की पहचान करें-
1. धान (सामान्य)- 1835
2. धान (किस्म ए)- 1815
3. मक्का- 1760
159: With regard to the minimum support price of the Kharif crops for the 2019-20 season, identify the correct matching pair.
1. Paddy (General) - 1835
2. Paddy (Variety A) - 1815
3. Maize - 1760